सवाल
हमारी शादी हुए 4 साल हो गए हैं. अभी हमारा कोई बच्चा नहीं है. वाइफ मुझ से संतुष्ट है. सैक्स को ले कर उस ने मुझसे कोई शिकायत नहीं की. अब वह बच्चा चाहती है. पता नहीं क्यों कभीकभी मुझे ऐसा लगता है कि मुझमें में ही कमी है, तभी हमारा बच्चा नहीं हुआ अभी तक. क्या मुझे अपना टैस्ट करवाना चाहिए?
जवाब
आप को क्यों लगता है कि कमी आप में है? खैर, अब तकनीक आ गई है कि आदमी नामर्द है या मर्द, इस का सौ प्रतिशत टैस्ट हो सकता है. एक मशीन आती है जो पोर्टेबल फर्टिलिटी किट है. यह मर्दों को फैसिलिटी देती है कि वे गोपनीय तरीके से अपने स्पर्म क्वालिटी को मौनीटर कर सकते हैं. ऐसे ही हर मर्द को रात में दोतीन बार इरैक्शन होता है. इरैक्शन की स्ट्रैंग्थ और कितने समय तक वह रहा, मशीन में यह ब्योरा दर्ज हो जाता है. इस से यह पता चल जाता है कि नामर्दगी की वजह शारीरिक है कि नहीं. आप चाहें तो यह टैस्ट करवा सकते हैं.