अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल :
मैं एक गांव में रहता हूं और मेरी उम्र 21 साल है. यहां के लोग जाति में बहुत विश्वास करते हैं. मेरा परिवार गांव की उच्च जातियों में से एक है और हमारे परिवार में छोटी जाति के लोगों या दलितों से बात तक करने की इजाजत नहीं है. मुझे एक लड़की बहुत अच्छी लगती है और मैं उस के साथ कई बार खेतों में रोमांस भी कर चुका हूं. बात कुछ ऐसी है कि वह लड़की दलित है और उस की उम्र भी 17 साल है. मेरा उस लड़की के साथ सैक्स करने का बहुत मन करता है और वह भी तैय्यार है। पर मुझे बहुत डर लगता है कि अगर इस बात की जानकारी घर वालों को लग गई तो क्या होगा. मुझे क्या करना चाहिए ?
जवाब :
वैसे तो आजकल लोग काफी आधुनिक खयाल के हो चुके हैं और जातपात में विश्वास नहीं रखते पर जैसाकि आप ने बताया कि आप के समाज के लोगों के लिए इन सब बातों के काफी मायने हैं तो ऐसे में आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. पहली बात तो यह कि अभी वह लड़की बालिग तक नहीं हुई और दूसरी बात आप ऐसी लड़की के साथ संबंध बनाने की सोच रहे हैं जिस से कि आप का परिवार बात तक करने की इजाजत नहीं देता.
अगर आप उस लड़की के साथ संबंध बना लेते हैं तो इस में उस लड़की से ज्यादा आप का नुकसान हो सकता है. अगर आप ने उस लड़की के साथ सैक्स कर लिया और यह बात उस के घर में पता चल गई तो वे आप के ऊपर मुकदमा कर सकते हैं या फिर शादी के लिए दबाव डाल सकते हैं.
सैक्स करने के बाद अगर आप या आप का परिवार शादी से पीछे हटा तो ऐसे में लड़की के परिवार वाले आप के ऊपर पुलिस केस भी कर सकते हैं जिस से कि आप को जेल तक जाना पड़ सकता है क्योंकि आप तो बालिग हो चुके हैं पर वह लड़की अभी तक नाबालिग है.
अगर आप उस लड़की से सच में प्यार करते हैं तो कोई भी संबंध बनाने से पहले आप अपने घर वालों से बात करें और उन को अपने मन की बात बताएं. अगर आप के घर वाले मान जाते हैं तो ठीक वरना आप को उस लड़की के बारे में सोचना और उस से मिलना बंद करना होगा नहीं तो आप बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले लेंगे.
अगर आप दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं, तो फिलहाल दोनों पढ़ाई पर ध्यान दें और जब वह लड़की बालिग हो जाए तो एक बार फिर से घर वालों से शादी की बात करें. वे न मानें तो आप कोर्ट मैरिज कर सकते हैं. इस से आप को कानून का संरक्षण भी मिलेगा.
मगर फिलहाल तो अच्छा यही रहेगा कि अभी आप दोनों ही अपनी पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान दें . अपने पैरों पर खङे हो जाएंगे तो फिर आप को किसी का मुहताज नहीं होना पङेगा और फिर शादी कर अपनी जिंदगी आराम से बिता पाएंगे.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.