अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल :

मेरी उम्र 28 साल है और 25 साल की उम्र में ही मेरे घर वालों ने मेरी शादी करवा दी थी. मेरी पत्नी की उम्र लगभग मेरी जितनी ही है लेकिन उस का स्वभाव बेहद शरमीला है. वे अभी तक मुझ से ठीक से नहीं खुल पाई है. मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं लेकिन जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ सैक्स करता हूं तब वह बहुत शरमाती है. यहां तक कि जब तक कमरे की बत्ती बुझ नहीं जाती वह सैक्स तक नहीं करती. मुझे पोर्न देखने का बहुत शौक है और पोर्न देख कर मेरा मन करता है कि मैं अपनी पत्नी के साथ नईनई चीजें ट्राई करूं पर उस के शरमीले स्वभाव के कारण मैं उसे नहीं बोल पाता. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब :

सैक्स में नईनई चीजें ऐक्सपीरियंस करने की आप की इच्छा प्राकृतिक ही है. हर इंसान चाहता है कि उस की सैक्स लाइफ बेहद रंगीन और रोमांच से भरपूर हो. जैसाकि आप ने बताया कि आप की पत्नी का स्वभाव थोड़ा शरमीला है जिस कारण आप उन से नई चीजें ऐक्सपीरियंस करने के लिए नहीं बोल पाते, तो इस में उन की भी कोई गलती नहीं है.

कुछ लोग सैक्स की बातें करने से या सैक्स में नई चीजें ट्राई करने में शर्म करते कहै और घबराते भी हैं. आप उन्हें खुल कर बोलें कि आप उन के साथ क्या ट्राई करना चाहते हैं.

आप उन्हें 2-3 दिनों के लिए कहीं बाहर घूमाने ले जा सकते हैं, जहां आप उन्हें यह बात समझाएं कि उन्हें आप से शरमाने की कोई जरूरत नहीं है और वे अपने दिल की बात आप को बता सकती हैं.

इस दौरान आप उन्हें यह बात भी समझाएं कि अगर वे ऐसे ही शरमाती रहीं तो आप दोनों की सैक्स लाइफ कुछ समय बात बिलकुल बोरिंग हो जाएगी. सब से पहले आप उन्हें अपने साथ पोर्न देखने के लिए मनाएं और उसवमें जो कुछ भी आप को पसंद आता है और आप उन के साथ ट्राई करना चाहते हैं, तो उन्हें बताएं.

ऐसे में आप को उन के साथ पोर्न देखने का भी ऐक्सपीरियंस मिलेगा और आप पोर्न देखते समय उन से भी पूछ सकते हैं कि उन्हें इस में क्या पसंद आया.

आप दोनों सैक्स में एकदूसरे की पसंदनापसंद का खयाल रखेंगे तो जिंदगी हमेशा मुसकराते रहेगी.

हां, एक बात का आप को खास खयाल रखना होगा कि आप कभी भी कुछ भी ऐसा मत कीजिएगा जिस से कि आप की पत्नी को तकलीफ हो. अकसर ऐसा देखा गया है कि पोर्न देखते समय लोग ऐसी चीजें ट्राई करने लग जाते हैं जोकि उन के पार्टनर को दर्द और तकलीफ देती हैं. आप को सैक्स करते समय अपने पार्टनर का अच्छे से खयाल रखना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...