सवाल
मेरे 2 जुड़वां बच्चे हैं. 4 साल के हो गए हैं. दोनों को आजकल मोबाइल देखने की लत लग गई है. बच्चों की देखभाल के लिए सुबह से ले कर शाम 6 बजे तक की मेड रखी हुई है क्योंकि वाइफ की पिछले साल कोरोना के कारण डैथ हो गई. मेरी मां बच्चों का ध्यान रखती हैं लेकिन उन की भी अब उम्र हो गई है. बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटाने के लिए मैं उन्हें पार्क ले जाता हूं, कार में घुमाने ले जाता हूं. तब तक तो ठीक रहता है लेकिन घर वापस आते ही फिर मोबाइल ले कर बैठ जाते हैं. बताइए, क्या करूं?
जवाब
बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए बड़ों को खुद भी मोबाइल से दूरी बनानी पड़ेगी. दरअसल, बच्चे अच्छी और बुरी सभी आदतें बड़ों से ही सीखते हैं. ऐसे में बच्चों के सामने मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें और बच्चों को भी इस से दूर रहने की सलाह दें.
यदि बच्चे मोबाइल पर गेम खेलते हैं तो तुरंत उन्हें फटकार लगाने या गुस्सा करने के बजाय पहले मोबाइल को साइड में रख कर बच्चों को प्यार से बैठा कर समझाने की कोशिश करें कि इस से उन की आंखों पर गलत असर पड़ेगा.
बच्चे बाहर से घूम कर आएं तो उन्हें घर में उन की फेवरिट एक्टिविटी में व्यस्त कर दें. बस, पूरी कोशिश करें कि अपनी बात मनवाने के लिए उन्हें मोबाइल नहीं पकड़ाना है. ये तरीके ट्राई कीजिए, कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा.