सवाल

देखने में मैं साधारण हूं, रंग भी थोड़ा दबा हुआ है. मेरे पति 6 फुट, गोरे, दिखने में काफी स्मार्ट हैं. हमारी अरेंज्ड मैरिज है. एक साल हो चुका है शादी हुए. मैं अच्छी पढ़ीलिखी हूं.

जब मेरे पति ने शादी के लिए हां की थी तब मुझे काफी हैरानी हुई थी. बस, 15 दिनों के भीतर सगाई हुई और फिर शादी. कारण बताया गया कि इन की पोस्टिंग बेंगलुरु हो गई है, 15 दिनों बाद ही वहां जौइनिंग करनी है. लड़का शादी कर के पत्नी को साथ ले कर ही बेंगलुरु जाना चाहता है.

मैं इन से पूछना चाहती थी कि मुझे पसंद करने का कारण क्या है लेकिन शादी की तैयारी की जल्दबाजी में पूछ न सकी. शादी की पहली रात इन्होंने बताया कि इन की गर्लफ्रैंड थी, बहुत सुंदर थी लेकिन उस ने इन्हें धोखा दे दिया था और किसी और बहुत अमीर लड़के से शादी कर ली थी. इन्होंने कहा कि वे अब ऐसी लड़की चाहते थे जो घर बसा सके और शांति से जीवन चलते रहे.

ये मुझे प्यार करते हैं, खयाल भी रखते हैं लेकिन अंदर ही अंदर मुझे ऐसा लगता है जैसे इन्होंने मुझे से शादी कर के लाइफ में समझौता किया है. मन ही मन ये अपनी गर्लफ्रैंड से अभी भी प्यार करते हैं. जबतब यह खयाल आता रहता है और मेरा मन खिन्न हो जाता है. यह भी डर रहता है कहीं मुझे छोड़ दिया तो? आप मुझे इस दुविधा से निकलने में मदद कीजिए.

जवाब

ऐसा लग रहा है कि आप बेवजह अपने मन में तरहतरह की आशंकाएं पाल रही हैं. आप के पति के साथ धोखा हुआ है लेकिन इस के बावजूद वे समझदारी से काम लेते हुए अपनी जिंदगी सुकून से जीना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने शादी का फैसला लिया और आप में उन्हें वे गुण दिखाई दिए जो आदमी एक पत्नी में चाहता है. रंगरूप पर आदमी रीझाता जरूर है लेकिन उस रंगरूप में गुण न हो, प्यार न हो, तहजीब न हो तो वह रंगरूप किसी काम का नहीं रह जाता. घरगृहस्थी चलाने के लिए सलीका, सम?ादारी, प्यार की जरूरत होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...