सवाल

मेरी उम्र 21 वर्ष है. मैं एक युवती से पिछले 2 साल से प्रेम करता हूं. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन एक तो वह युवती मुझ से एक साल बड़ी है दूसरा हमारी जाति अलग है. मैं तो अपने पेरैंट्स को मना भी लूं, लेकिन युवती के पापा हृदयरोगी हैं. युवती कहती है अगर हमारी वजह से उन्हें कोई तकलीफ हुई तो वह रिलेशन तोड़ देगी. मैं क्या करूं?

जवाब

कमाल की बात है कि आप पिछले 2 साल से रिलेशन में हैं और अब जाति अलग होने की बात सोच रहे हैं. क्या प्रेम करते वक्त जाति का पता नहीं था? दूसरा, युवती अगर एक वर्ष बड़ी है तो क्या हुआ, आप तो एकदूसरे से प्रेम करते हैं न. अब रही पेरैंट्स की बात तो पहले अपने पैरों पर खड़े होइए और कुछ बन कर दिखाइए, क्योंकि उस युवती के पेरैंट्स तो यही चाहेंगे कि लड़का अच्छा कमाता हो ताकि हमारी बेटी को सुखी रख सके. बाकी रही जाति की बात आप किसी अन्य के जरिए उस के मातापिता को समझाएं कि जातिधर्म से बड़ा इंसानी धर्म है.

यकीन मानिए उन के किसी जानकार को माध्यम बना कर अपनी बात प्यार से रखी जाएगी तो हार्ट अटैक भी नहीं आने का. हां, उस के मातापिता को यह समझ आ जाना चाहिए कि हमारी लड़की भी इसे चाहती है और यह होनहार भी है. बस और क्या चाहिए.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...