सवाल
मैं 20 वर्षीय छात्र हूं. फेसबुक पर मेरी एक क्लासफैलो से फ्रैंडशिप हुई. वह कालेज में तो मुझ से बात भी नहीं करती पर फेसबुक पर चैट करती है. मैं उसे कैसे बताऊं कि मुझे उस से प्यार हो गया है?
जवाब
फेसबुक पर बातचीत होती है तो फेसबुक पर ही लिख डालिए ‘आई लव यू’. फिर उस से बातोंबातों में जानिए कि क्या वह आप को प्यार करती है. अगर वह सिर्फ फ्रैंड रिक्वैस्ट कुबूल करने के कारण फेसबुक पर बात करती है तो रहने दें वरना कालेज में भी बात करने की कोशिश करें. हो सकता है बातों का सिलसिला ऐसा चले कि कहने की जरूरत ही न पड़े और प्रेम के तार उधर भी झनझना उठें.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.