सवाल
मैं 16 वर्षीय युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती हूं. पर बहुत दुख हुआ जब उस ने अपने दोस्तों से मेरे बारे में सिर्फ टाइमपास की बात कही. अब एक और लड़के से मेरी दोस्ती हुई है. वह मुझ पर जान छिड़कता है. मेरी परवाह करता है, परंतु मैं अब भी अपने पहले बौयफ्रैंड को प्यार करती हूं. उसे भुला नहीं सकती. बताएं, मैं क्या करूं?
जवाब
अभी आप की उम्र बहुतकम है. इस उम्र में बुद्धि इतनी परिपक्व नहीं होती कि व्यक्ति को परख सके. इसलिए आप अभी प्यार मुहब्बत के चक्कर से दूर रहें. जिसे आप प्यार समझ रही हैं वह महज यौनाकर्षण है, जो जितनी जल्दी होता है उतनी ही जल्दी समाप्त भी हो जाता है. अत: किसी मुगालते में न रहें. कुछ सालों बाद आप को स्वयं अपनी इस नासमझी पर हंसी आएगी.
मैं एक युवती से प्यार करता हूं. वह भी मुझे दिल से चाहती है और हम शादी करना चाहते हैं, पर वह धनी है जबकि मैं उस के जितना पैसे वाला नहीं हूं. क्या उस के परिवार वाले हमारे रिश्ते के लिए हां कर देंगे और शादी करने के बाद क्या मैं उस का खर्च उठा पाऊंगा? कृपया सलाह दें.
जवाब
लवर्स के सामने पैसा मिट्टी है. प्रैक्टिकली सोचें कि बिन पैसे सब असंभव है. ऐसा नहीं है कि रिच लोग ही रिच लोगों से प्यार के हकदार हैं. दिल कमबख्त किसी के भी हाथों मजबूर हो सकता है. आप उस युवती को अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए अपने परिवार की वित्तीय स्थिति की भी जानकारी दे दें. यह सच बताने में न झिझकें कि आप उस की सारी जरूरतें संभवतया न पूरी कर पाएं.