सवाल

मैं 28 वर्षीया विधवा हूं. डेढ़ वर्ष पहले मेरे पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मृत्यु को हुए 3 दिन ही हुए थे कि ससुराल वालों ने मेरी बेहोशी की हालत का लाभ उठा कर पति की दुकान के कागजों पर मुझ से हस्ताक्षर करवा लिए. उन्होंने यह दुकान अपने नाम करवा ली है. अब मेरे बच्चे मुझे तंग करते हैं. मैं ससुराल वालों से यह दुकान लेना चाहती हूं पर कैसे लूं?

ये भी पढ़ें- कई बार तो ऐसा लगता है जैसे मेरा माइंड रेस्ट मोड में जा रहा है…

जवाब

पति की मृत्यु के बाद पति की संपत्ति पर उस की पत्नी व उस के बच्चों का अधिकार होता है. यदि पति की संपत्ति उस की निजी कमाई हुई. न भी हो और वह पैतृक संपत्ति हो तो भी पत्नी व उस के बच्चों को जीवनयापन के लिए उस का हिस्सा मिलता है.आप ने खुद कहा है कि आप से बेहोशी की हालत में उन्होंने दस्तखत करा लिए थे. इस के लिए आप समाचारपत्र में नोटिस दे दें कि आप से धोखे से हस्ताक्षर करवाए गए हैं.आमतौर पर अदालत आप का साथ देगी क्योंकि पति की मृत्यु के तुरंत बाद के हस्ताक्षर हमेशा संदेह के दायरे में रहेंगे. इस बारे में आप को पूरी सलाह किसी वकील से लेनी होगी.

ये भी पढ़ें- मैं अपने हसबैंड और प्रेमी दोनों को चाहती हूं. इस वजह से मैं डिप्रैशन में आ गई हूं…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...