सवाल
मेरी उम्र 18 साल है. मेरे चेहरे पर छोटेछोटे दाने निकल आए हैं. उन्हें हटाने के लिए मुझे कोई घरेलू उपाय बताएं?

जवाब
दानों को बिलकुल न छीलें, वरना भद्दे निशान पड़ सकते हैं. दानों को सुखाने के लिए यह पैक बना लें- 1 चम्मच मुलतान मिट्टी और थोड़ी सी सूखी व पिसी नीम की पत्तियों को गुलाबजल में मिक्स कर के इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से दानें कुछ ही दिनों में सूख जाएंगे, साथ ही निकलने भी कम हो जाएंगे. इस के अलावा आप निशानों को कम करने के लिए कौस्मैटिक क्लीनिक से माइक्रोडर्मा ऐब्रेजर या फिर लेजर थेरैपी भी करवा सकती हैं. इस थेरैपी में लेजर किरणों से त्वचा को रिजनरेट कर के नया रूप दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- मेरी दोस्त बहुत कंजूस है, अक्सर पैसे मांगती है और वापस भी नहीं करती. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें...

चेहरे पर लगाती हैं नींबू तो..

अपनी त्वचा को दमकाने के लिए आपने कई तरह के घरेलू उपायों को अपनाया होगा. कभी बेसन और हल्दी से बना फेसपैक, तो कभी एलोवेरा जेल का प्रयोग तो कभी कच्चे दूध से चेहरा धुला होगा. लेकिन क्या आपने कभी नींबू का इस्तेमाल, त्वचा को सुंदर बनाने के लिए किया है. अगर नहीं तो आप कर सकती हैं.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि नींबू के इस्तेमाल से कुछ लोगों में रैशेज पड़ने और जलन होने की समस्या भी देखी गई है और इसके पीछे मुख्य वजह, लोगों की अलग-अलग प्रकार की त्वचा का होना होता है. चूंकि, नीबू की प्रकृति अम्लीय होती है, ऐसे में यह त्वचा पर विपरीत प्रभाव भी डाल देता है. अगर आपको नींबू के रस से एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...