सवाल
मेरी उम्र 45 वर्ष है, मेरा एक 12 वर्षीय बेटा है. जिम्मेदारियों के बोझ से मेरी सैक्स में रुचि काफी कम हो गई है. जब भी मेरी पत्नी मेरे पास आती है तो मैं उसे दूर भगा देता हूं जिस से अब वह उदासउदास रहने लगी है. कैसे मैं उसे अपने मन का हाल बताऊं?

जवाब
यह सच है कि जैसेजैसे जिम्मेदारियां व उम्र बढ़ती है, सैक्स के प्रति रुचि घटती जाती है, लेकिन जरूरत है हर उम्र में खुद को ऊर्जावान बनाए रखने की वरना जीवन में नीरसता आ जाएगी. इसलिए, जरूरी है कि सैक्स से खुद को खुश रखें. अनेक सर्वे में साबित हुआ है कि सैक्स करने से इंसान को अच्छा फील होता है.

सोचिए, जैसे आप अपनी पत्नी को इग्नोर करते हैं यदि आप की पत्नी आप को इग्नोर करती तब आप को कैसा लगता. आप की ऐसी हरकत उन्हें यह भी सोचने पर मजबूर कर सकती है कि कहीं आप किसी और को तो पसंद नहीं करने लगे हैं. इसलिए समय रहते उन्हें अपनी स्थिति से वाकिफ कराते हुए स्थिति को बिगड़ने से बचाएं.

ये भी पढ़ें...

सैक्स को गंभीरता से लेना है बेहद जरूरी

कालेज में पढ़ने वाले युवाओं को सैक्स संबंध बनाना हो या फिर लिव इन रिलेशनशिप में रहना हो, उन्हें इस बारे में अधिक सोचविचार की आवश्यकता नहीं होती. एक समय था जब विवाहपूर्व सैक्स के बारे में सोचना गलत माना जाता था, लेकिन आज तमाम सर्वे पर नजर डालें तो न सिर्फ युवा बल्कि किशोरकिशोरियों को भी सैक्स से कोई परहेज नहीं है. यह बात सही हो सकती है, लेकिन बिना सोचेसमझे सैक्स और इसे गंभीरता से लिए बिना कोई कदम उठाना सही नहीं है. इस से खुद को ही नुकसान हो सकता है. इसलिए सैक्स को मजाक न समझें, बल्कि गंभीरता से लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...