सवाल

इसी साल मैं 25 साल का हुआ हूं. मेरी एक गर्लफ्रैंड है जो 21 साल की है. बहुत प्यारी है और मैं उसे बहुत चाहता हूं. बसदिक्कत यह है कि वह मुझसे छोटीछोटी बातों पर नाराज हो जाती है और दोतीन दिनों तक बात तक नहीं करती. मैं परेशान हो जाता हूं. समझ नहीं आता कि उसे कैसे खुश रखा जाए ताकि नाराज होने की नौबत ही न आए.

जवाब

नयानया प्यार है. लड़की की उम्र सिर्फ 21 साल की है तो नखरे तो दिखाएगी. इस उम्र में ज्यादा मैच्यौर व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती और वैसे भी, अगर वह थोड़ाबहुत नाराज हो रही है तो इस में गलत नहीं.

बल्कि आप की समस्या पढ़ कर लगता है कि आप की गर्लफ्रैंड आप से अटैंशन पाना चाहती है. क्या आप उसे पूरा वक्त देते हैं? आप दोनों के बीच खुल कर बातचीत होती है या नहीं?

देखिए, आप अपनी गर्लफ्रैंड की भावनाओं को समझाने का प्रयास करें और उसे महसूस कराएं कि आप उस की परवा करते हैं. छोटीछोटी बातों पर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें. अपनी हर छोटी बात उस से शेयर करें. उसे फील कराएं कि आप उस के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं. अपने कामों में उस की राय लें.

दिन में टाइम मिले तो उसे ‘लव यू’, ‘आई मिस यू’, ‘यू आर सो ब्यूटीफुल’ का मैसेज भेजते रहा कीजिए, वह खुश रहा करेगी. लड़कियां ऐसी छोटीछोटी बातों से जल्दी खुश हो जाती हैं. हर रिश्ता टाइम मांगता है और गर्लफ्रैंड को खुश रखने के लिए तो यह सब बहुत जरूरी है, ध्यान रहे.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...