सवाल
मैं यह जानना चाहता हूं कि शादीशुदा होते हुए भी एक पुरुष लिवइन रिलेशनशिप में बिना तलाक लिए रह सकता है? पत्नी उस पर कोई कानूनी कार्यवाही कर सकती है क्या?
जवाब
जहां तक कानून की बात है तो पति व पत्नी के रहते हुए भी कोई पार्टनर किसी और साथी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में बिना तलाक हुए रह सकता है. नए दौर में स्वतंत्रता से जीवन जीने का अधिकार के कानून का यह फैसला है पर अगर कोई अपनी पत्नी या पति को छोड़ कर लिवइन में रहने चला ही गया है तो उस के साथ फिर रिश्ते किस बात के. किसी गैर के साथ रहना अब गुनाह की श्रेणी में नहीं है पर उस के साथ रहने का कोई मतलब बनता नहीं है. इसलिए तलाक लिया जाना कानूनी कार्यवाही हो सकती है ताकि आप भी चैन से रहें और दूसरा भी.
आप भी अपनी समस्या भेजें
पता : कंचन, सरिता, ई-8, झंडेवाला एस्टेट, नई दिल्ली-55.
आप समस्या हमें एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज/औडियो भी कर सकते हैं. 08588843415