सवाल
मेरी उम्र 26 साल है. मेरी शादी होने वाली है. मैं जानना चाहती हूं कि क्या स्किन टोन से मैच न करता फाउंडेशन लगाने से मेकअप खराब हो सकता है?
जवाब
केवल मेकअप करना ही एक कला नहीं, बल्कि मेकअप के लिए प्रोडक्ट्स चुनना भी एक कला है. इस कला में जरा सी चूक मेकअप के जादू को खराब कर देती है. चेहरे से मेकअप के लिए स्किन टोन से मैच न करता फाउंडेशन लगा देना एक बहुत बड़ी मिस्टेक है, जिस के कारण चेहरे पर लुक चौकी या ग्रे सा नजर आता है. हमारी नैचुरल स्किन टोन ज्यादातर 4 रंगों में होती है- यलो, पिंक, औलिव या पीच कलर. इसलिए यह जरूरी है कि बेस भी स्किन टोन से मैच करता ही हो.
ये भी पढ़ें...
‘वेडिंग डे’ पर जब करना पड़े खुद से मेकअप
शादी के दिन कई बार ऐसा भी होता है कि सब कुछ पहले से ठीक करने के बावजूद कुछ समस्या आ जाती है. इसमें मुख्य होता है सही मेकअप आर्टिस्ट का मिलना, जिसे खोजकर निकलना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप अपनी शादी पर खुद ही मेकअप करने के बारें में सोचें, तो कोई गलत बात नहीं, क्योंकि आप अपने चेहरे को जानती हैं और अगर आप थोड़ी सी भी मेकअप में रूचि रखती हैं तो क्या कहने. आप अपने अनुसार अपने आप को खूबसूरत बना सकती है
इस बारें में मेकअप आर्टिस्ट अन्नपूर्णा गोकन कहती हैं कि मेकअप करना कोई कठिन काम नहीं, अगर किसी को रंगों की पहचान, रूचि और अपना स्किन टोन पता है, तो आसानी से वह शादी में अपना मेकअप खुद कर सकती है. ‘वेडिंग डे’ पर अगर आप खुद ही मेकअप करना चाहती हैं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें.