सवाल
सर्दी का मौसम आते ही मेरी त्वचा शुष्क हो जाती है, जो देखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती. मौइश्चराइजर लगाती हूं लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर रूखी सी हो जाती है. ऐसा क्या करूं कि स्किन सौफ्ट नजर आए?
जवाब
सर्दी के मौसम में यह एक आम समस्या है. स्किन में इस कदर रूखापन आ जाता है कि ध्यान न दिया जाए तो स्किन डैड हो कर ?ाड़ने लगती है और त्वचा एकदम सफेद नजर आने लगती है. इस के कई कारण हैं. ठंडी हवा द्वारा त्वचा की नमी को सोख लेना, त्वचा में सीबम का कम बनना, गरम पानी से नहाना, नहाने के बाद त्वचा पर तेल या लोशन न लगाना.
आप के सामने भी यह समस्या है, सो, नहाते वक्त गुनगुने पानी की बाल्टी में डेढ़ कप सेब का सिरका मिलाएं, फिर उस से स्नान करें. हो सके तो नहाने के बाद त्वचा को पोंछें नहीं बल्कि सूखने दें और हलका सूखने पर ही त्वचा पर लोशन या औयल लगाना शुरू कर दें.
सर्दी के मौसम में त्वचा पर लगाने के लिए सरसों का तेल सब से अधिक उपयोगी होता है. चेहरे और गरदन को छोड़ कर आप पूरे शरीर पर इस तेल से मालिश करें. सरसों का तेल त्वचा पर देर तक टिका रहता है. यदि आप रात को सोने से पहले इस तेल को शरीर पर लोशन की तरह लगा कर हलकी मसाज करते हैं तो अगले दिन नहाने के बाद भी आप की त्वचा रूखी नहीं होगी. यही कारण है कि जब आप सर्दी के मौसम में दिन में एक बार भी सरसों का तेल लगा लेते हैं तो पूरे दिन स्किन पर ड्राइनैस का असर नहीं होता. ?-कंचन द्य