उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में कांग्रेस के रोड शो में ‘राहुल भैया’ और ‘प्रियंका दीदी’ के नारों में कांग्रेस का उत्साह देखने वाला था. कांग्रेस के समर्थन के बीच ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भाजपा को परेशानी में डालने वाले थे. आमौसी एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय तक 100 से अधिक स्वागत द्वार बनाये गये थे. बस को रथ बनाकर पंजाब से लखनऊ लाया गया था. कांग्रेस के रोड शो में बहुत दिनों के बाद ऐसा उत्साह देखने को मिला. उत्साह केवल पुराने कांग्रेसियों में ही नहीं था उनके परिवारों में भी देखा गया. कांग्रेस कार्यकर्ता बारबार यह नारा लगा रहे थे कि राहुल गांधी देश के प्रधनमंत्री और प्रियंका गांधी प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी.

जिस कांग्रेस के कार्यक्रमों में कभी पंडाल की पूरी कुर्सियां भी न भरती हो उसके रोडशो में जुटी भीड़ बता रही है कि अगर कांग्रेस ने मेहनत की तो उत्तर प्रदेश उसके लिये उम्मीदों का प्रदेश हो सकता है. लोकसभा चुनाव की नजर से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है. ‘गांधी-नेहरू परिवार’ की जडों से जुडा प्रदेश है. रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, इलाहाबाद और फूलपुर की लोकसभा सीटों से ‘गांधी-नेहरू परिवार’ का करीबी रिश्ता रहा है. कांग्रेस के पक्ष में सबसे बडी बात यह है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर हुये उसको 30 साल से अधिक का समय बीत गया है. बीतें 30 सालों में प्रदेश की जनता ने सपा-बसपा और भाजपा को बारीबारी से खूब आजमा कर देख लिया है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश की जनता के लिये उम्मीदों वाली पार्टी हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...