मुसलमानों के प्रति अन्याय न हो लेकिन अगर उन के पूर्वजों ने कहीं अन्याय किया है तो वे उस अन्याय के समर्थक न बन कर भक्तराज प्रह्लाद की भूमिका पेश करें, यह नई नसीहत पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने देशभर के मुसलमानों को देते साल 2025 के अंत तक देश के हिंदू राष्ट्र बनने की आकाशवाणी भी की है. इस बाबत हवाला उन्होंने बदलते हालात का दिया है जिन के तहत रोज दंगेफसाद होते हैं और मुसलमानों को इतना परेशान किया जाता है कि वे खुद के हिंदू न होने पर अफसोस करने लगें.

भविष्यवाणी कोई भी कर सकता है लेकिन बात हिंदू राष्ट्र की हो तो बोलने का कौपीराइट इन्हीं मठाधीशों के पास है जो देश के प्रधान स्वामी हैं. बकौल निश्चलानंद, जल्द ही सभी मुसलमान जन्मना हों न हों, कर्मणा हिंदू हो जाएंगे, यानी नमाज पढ़ना छोड़ कर घंटा बजाना शुरू कर देंगे. उन की ?ि?ाक मिटाने के लिए मसजिदों पर केसरिया लहराने की शुरुआत हो ही चुकी है.

डिनर विद केजरीवाल

राजनेता अरविंद केजरीवाल तिरंगे से बेइंतहा प्यार करते हैं. जो लोग मुद्दत बाद दिल्ली जाते हैं उन्हें यह देख सुखद अनुभूति होती है कि वहां जगहजगह शान से तिरंगा लहरा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक नई घोषणा पूरे ब्योरे के साथ पेश की है कि 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 तिरंगे कमेटियों के जरिए फहराए जाएंगे. कुछ वर्षों बाद हर हाथ तिरंगा होगा और हम विश्वगुरु बन जाएंगे.

जाहिर है उन के साथ डिनर के लालच में नए वौलंटियर्स पूरे जोश से काम करेंगे. इन का एक बड़ा काम समाज कल्याण से जुड़े कामों की निगरानी का भी रहेगा. सम?ाने वाले ही उन की मंशा सम?ा पा रहे हैं कि यह केसरिया ?ांडे और भगवा गमछे वाले हुड़दंगियों पर नकेल कसने की चाल है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने क्लब कल्चर को अपना कर ही भगवा गैंग को मात दी थी. वैसे योजना इस लिहाज से भी अच्छी है कि युवा प्रोत्साहित हो कर देशप्रेम धर्मनिरपेक्ष ढंग से जताएं.

यह कैसी प्रज्ञा

प्रज्ञा का शाब्दिक अर्थ बुद्धि होता है जो सभी की अच्छी हो तो कहने क्या, लेकिन भगवा गैंग के कुछ सदस्यों की बुद्धि भ्रष्ट हुए एक जमाना हो गया है. ये वे लोग हैं जो अभद्र और अपशब्दों के इस्तेमाल को अपनी उपलब्धि मानते हैं. यह इन की पहचान है, वजूद है, रोजगार है, कारोबार है.

ये लोग कड़वा बोल कर मन का आपा खोने में भरोसा रखते हैं. बीते दिनों भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कथित तौर पर दुबई के एक मुसलमान ने जान से मारने की धमकी फोन पर दी तो वे बिफर पड़ीं और भूल गईं कि वे सांसद हैं और उन में व एक सड़कछाप गुंडे में क्या फर्क होना चाहिए.

माफिया और गैंगस्टर्स की ऐसी धमकियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन सांसद महोदया ने वायरल हो रहे वीडियो में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है उस से नूपुर शर्मा भी शरमा सकती हैं. उन्होंने धमकी का मुंहतोड़ जवाब देते कहा, ‘‘अबे चुप साले… मियां की औलाद…’’ और इस के आगे का शब्द यहां लिखे जाने के काबिल नहीं क्योंकि इस से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं.

शतकवीर खेल मंत्री

आईपीएल, टी20 और वनडे क्रिकेट की कारोबारी चमकदमक कभी का सब से बड़ी घरेलू प्रतिस्पर्धा रही रणजी ट्रौफी को निगल गई है जो भरतीय क्रिकेट टीम में दाखिले के लिए एंट्रैंस टैस्ट हुआ करती थी. सालों बाद क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी रणजी में पिछले दिनों बढ़ी जब पश्चिम बंगाल के 36 वर्षीय खेल मंत्री मनोज तिवारी ने इस प्रतिस्पर्धा में लगातार 2 शतक जड़ डाले. लोगों के मुंह से बरबस ही निकला कि खेल मंत्री हो तो ऐसा जो अपने मंत्रालय के नाम को सार्थक कर सके.

टीएमसी जौइन करने के बाद मनोज ने हावड़ा की शिवपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रतिंद्रनाथ को 32 हजार वोटों से धूल चटाने के पहले भी क्रिकेट में ?ांडे गाढ़े हैं. वे भारतीय टीम की तरफ से वनडे और टी20 भी खेल चुके हैं. यानी, सियासत से खेल पर फर्क नहीं पड़ता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...