अमरीकी न्यूज पब्लिकेशन ‘फौरेन पौलिसी’ ने अनाम अमरीकी रक्षाधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है कि भारत ने 27 फरवरी को पाकिस्तान से हुए संघर्ष के दौरान अपने लड़ाकू विमान से पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने का जो दावा किया था, वह गलत है क्योंकि पाकिस्तानी की वायुसेना में मौजूद एफ-16 विमानों में कोई भी विमान मिसिंग नहीं है. चार अप्रैल को प्रकाशित रिपोर्ट में पब्लिकेशन ने कहा, "हालात की सीधी जानकारी रखने वाले अमरीका के दो वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने 'फौरेन पौलिसी' को बताया कि अमरीकी अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की है और वहां कोई भी विमान गायब नहीं पाया गया है." गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू विमान के इस्तेमाल से तभी इंकार किया था.

26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकवादी ट्रेनिंग कैम्प पर भारतीय वायुसेना द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक से अगले दिन भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था. कहा गया था कि यह पाकिस्तानी विमान भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की ताक में था. इस संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान का विमान भी क्षतिग्रस्त होकर गिरा और अभिनंदन वर्धमान नियंत्रण रेखा के पार जाकर उतरे. वह तीन दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहे और फिर अन्तरराष्ट्रीय दबाव में उन्हें भारत को लौटाया गया.

भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को सबूत के तौर पर AMRAAM मिसाइल के टुकड़े दिखाये थे, जिन्हें पाकिस्तानी एफ-16 विमान से दागा बताया गया था. लेकिन उससे इस बात के कोई सबूत नहीं मिलते कि अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था, जैसा भारत सरकार और भारतीय वायुसेना बार-बार दावा करती रही. पत्रिका 'फौरेन पौलिसी' के अनुसार, पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमरीका को खुद पाकिस्तान आकर एफ-16 विमानों की गिनती कर लेने की पेशकश की थी,  जैसा इस सैन्य बिक्री समझौते की शर्तों में दर्ज था. 'फौरेन पौलिसी' की लारा सैलिगमैन के मुताबिक, "पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की अमरीका द्वारा की गयी गिनती में सभी विमान मौजूद पाये गये, जो भारत के उस दावे से पूरी तरह विरोधाभासी है कि उसने फरवरी में हुए संघर्ष में एक लड़ाकू विमान मार गिराया था..."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...