सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है. सरकार इसकी वजह नहीं समझ पा रही है. पी चिदंबरम ने यशवंत सिन्हा के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठाती रही है.
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा आम लोग इस सरकार की नीतियों से परेशान हो गए हैं. वह यह कहने लगे हैं कि अच्छे दिन तो आए नहीं, ये बुरे दिन कब जाएंगे. अब वक्त आ गया है कि अर्थव्यवस्था को समझने वाले लोग और उद्योगपति डर छोड़ सच्चाई बताएं. उन्होंने कहा, दबी जुबान में भाजपा के नेता व सांसद यह बात कहते रहे हैं, पर खुलकर विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखा पाते.
अब करिश्मे का इंतजार
पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि सरकार दूसरी तिमाही में 5.7 जीडीपी का दावा कर रही है. पर इस विकास दर के साथ रोजगार के अवसर पैदा नहीं किए जा सकते. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए कम से आठ फीसदी की दर से विकास करना बेहद जरूरी है.
मुश्किल में देश की अर्थव्यवस्था: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है, क्योंकि भाजपा सरकार आम लोगों की बात नहीं सुनती है. गुजरात के सुंदरनगर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के एक आलेख का भी हवाला दिया, जिसमें ने सिन्हा कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था का विनाश कर दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, युवाओं, श्रमिकों, कारोबारियों और महिलाओं की कभी सुनी ही नहीं, जो इस देश को चलाते हैं.