अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) में दो प्रभावी सांसदों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में प्रस्ताव पेश किया गया. सांसदों ने कहा कि समय आ गया है कि बढ़ती वैश्विक समद्धि में भारत की भूमिका को स्वीकारा जाए.

प्रस्ताव को सदन की विदेश मामलों की समिति के वाइस रैंकिंग सदस्य और सांसद अमी बेरा और भारत तथा भारतीय अमेरिकियों पर बने संसदीय कॉकश के संस्थापक सांसद फ्रैंक पेलोन ने पेश किया. इसके जरिए सदन आधिकारिक रिकॉर्ड में भारत की दावेदारी का समर्थक करने वाला बन जाएगा.

बेरा ने कहा, ‘विश्व का प्राचीनतम और सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते अमेरिका और भारत समान मूल्यों को साझा करते हैं और कई क्षेत्रों में उनकी साझेदारी बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के लिए रणनीतिक साथी के तौर पर महत्त्वूपर्ण भूमिका निभाता है. वह मजबूत स्तंभ है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य विश्व को उस प्रकार प्रतिबिंबित करते हैं जैसा वह 60 साल पहले था. समय आ गया है कि वैश्विक समद्धि में भारत की भूमिका को स्वीकार किया जाए.

दुष्प्रचार के लिए फर्जी तस्वीर पेश करने पर यूएन सख्त

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान द्वारा फर्जी तस्वीर दिखाए जाने की घटना पर इस वैश्विक संस्था ने भी चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लजाक ने स्पष्ट किया कि निश्चित तौर पर इसे रोकने के सुझावों पर विचार किया जाएगा. कुछ ही दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने फलस्तीन के गाजा शहर की एक घायल लड़की की तस्वीर को कश्मीर की पीड़िता के रूप में पेश किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...