समाजवादी पार्टी ग्रामीण मतदातओं के साथ अब शहरी मतदाताओं को भी अपने साथ जोडने में जुटी है.1 मई से 10 मई के बीच पूरे प्रदेश में आयोजित ‘साइकिल संदेश यात्रा’ में पार्टी नेताओं ने समाजवादी सरकारी द्वारा किये गये कामों को जनता तक पहुचाने का काम किया गया.सपा के सभी छोटे बडे नेताआंें ने साइकिल यात्रा को सफल बनाने का काम किया.समाजवादी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों के लिये अपने ज्यादातर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.जिन प्रत्याशियों की मेहनत में पार्टी को कमी नजर आयेगी उनके टिकट बदले भी जा सकते है.ऐसे में सभी टिकट पा चुके प्रत्याशी और टिकट के दावेदार प्रत्याशियों ने मई की झुलसा देने वाली गरमी में साइकिल चला कर खूब पसीना बहाया.पार्टी ने सभी संगठनों को भी ‘साइकिल संदेश यात्रा’सफल बनाने का काम सौंप दिया था.‘साइकिल संदेश यात्रा’ के साथ सपा ने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी.

समाजवादी पार्टी के लिये सबसे अच्छी बात यह है कि उसका चुनाव चिन्ह साइकिल है. अखिलेश सरकार ने जहां शहरों में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया वही अब उसकी योजना आगरा से इटावा तक देश का पहला साइकिल हाइवे ट्रैक बनाने की है.आज शहरों में पार्किग और प्रदूषण की परेशानी के चलते साइकिल चलाने का बढावा दिया जा रहा है.शहरी लोगों में हेल्थ के नजरिये से भी साइकिल बेहतर उपाय है.ऐसे में अखिलेश सरकार ने साइकिल को शहरी लोगों की लाइफ स्टाइल से जोडने का काम किया है.पार्टी की दंबग और गंवई मतदाताओं वाली छवि को तोडने के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शहरी पढेलिखे लोगों खासकर महिलाओं को पार्टी में जोडने में जुटे है. ‘साइकिल संदेश यात्रा’ में इन महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया.यह बात और है कि तमाम महिलाओं ने बिना अदात के साइकिल चलाई तो कमर दर्द का शिकार हो गई.

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने 2 विधानसभा सीट लखनऊ कैंट और लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से क्रमशः अपर्णा यादव और डाक्टर श्वेता सिंह को टिकट दिया है.दोनो ही पाटी का प्रमुख चेहरा है.अपर्णा यादव मुलायम सिंह की छोटी बहु है और डाक्टर श्वेता सिंह समाजवादी महिलासभा की प्रदेष अध्यक्ष है. डाक्टर श्वेता सिंह कहती है ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि का लाभ होगा.शहरी मतदाताओं में पार्टी के प्रति रूझान बढ रहा है.प्रदेश में किसी भी विरोधी दल के साथ ऐसा साफ सुथरी छवि का मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है.पार्टी ने इस कार्यकाल में अपने चुनावी वादे पूरे किये है.शहरी क्षेत्रों के लिये लखनऊ मेट्रो के साथ प्रदेश के दूसरे बडे शहरों में मेट्रो रेल येाजना पर काम किया जा रहा है.आईटी सिटी और दूसरी योजनाओं से विकास की गति को तेजी से बढाया गया है.’     
         
                            
 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...