नरेंद्र दामोदरदास मोदी उनकी सरकार, उनकी सहयोगी संस्थाएं उनकी मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं संघ हर हमेशा राष्ट्रवाद की बात करते हैं. उनके लिए राष्ट्र सबसे आगे है. अब अदाणी की सारी कहानी आज हमारे देश भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक सबक बन गया है कि किस तरह राजनीति और उद्योगपति मिलकर देश को चौराहे पर ला सकते हैं .ऐसे में उनसे राष्ट्रवाद के नाम पर ही कांग्रेस और अन्य पार्टियों को लोकसभा में इस्तीफा मांगना चाहिए.

जिस तरह तलवार से तलवार और कलम से कलम ही सवाल-जवाब कर सकती है उसी तरह आज जब देश को क्षति पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की सरकार में काम हुआ है दुनिया भर में किरकिरी हुई है और अरबों रुपए के वारे न्यारे हो गए हैं और इसके बावजूद संसद में मोदी सरकार इस पर चर्चा नहीं कराना चाहती और उल्टे विपक्ष को ही गलत ठहरा रही है इससे सिद्ध हो जाता है कि नरेंद्र मोदी सरकार का अदाणी और अंबानी दोनों को ही पूरा संरक्षण है. आज अदाणी अगर 209 से दूसरे नंबर के अमीर बन गए तो यह कोई अपने खून पसीने को बहाकर दुनिया के अमीर नहीं बने थे बल्कि यह सीधा-सीधा एक बड़ा फर्जीवाड़ा था जो अब उनकी कंपनी के शेयर धराशाई होने के बाद देश के सामने है. ऐसे में नरेंद्र दामोदरदास मोदी को राष्ट्रवाद के नाम पर ही इस्तीफा दे देना चाहिए अगर वह सच्चे भारतीय हैं सच्चे देशभक्त हैं तो उन्हें यह कुर्बानी हंसते-हंसते देनी चाहिए.

कल्पना कीजिए कि अगर यह सब कुछ कांग्रेस के राज में हुआ होता तो राष्ट्र और देश के नाम पर भाजपा के नेता लोग सारे देश में माइक लेकर के कांग्रेस को देश के कटघरे में खड़ा कर देते. मगर आज का विपक्ष भाजपा की रणनीति के सामने बौना हो गया है यही कारण है कि इतने बड़े मसले पर भी नरेंद्र मोदी से इस्तीफा नहीं लिया जा सका. ———————–

राहुल के संसद में बेबाक बोल _________

केरल से कश्मीर तक यात्रा करके संसद में पहुंचे राहुल गांधी ने संसद में जिस तरह हमला बोला है वह अद्भुत है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा , लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा पश्चात राहुल गांधी ने कहा – केरल से कश्मीर तक 3600 किलोमीटर की यात्रा में एक ही सवाल था, अडाणी, अडाणी अडाणी. इस पर विपक्षी दलों ने ‘शेम-शेम-शेम’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए और केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी कहा – केंद्र सरकार ने अडाणी को ये हवाई अड्डे देने के लिए नियमों को बदल दिया और छह हवाईअड्डे अडाणी को उपलब्ध कराए.

राहुल गांधी ने कहा यही नहीं वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के दिल्ली आने के बाद असली जादू यह हुआ है कि बीते आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा – हार्वर्ड (अमेरिकी संस्थान) को अध्ययन करना चाहिए कि राजनीति और कारोबार का क्या रिश्ता होता है? इसमें प्रधानमंत्री को स्वर्णपदक मिलेगा.

राहुल गांधी ने बेबाकी से कहा कहा 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की सूची में अडानी 609 वें नंबर पर थे, पता नहीं, जादू हुआ और वह दूसरे नंबर पर आ गए. राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई और भारत के प्रधानमंत्री के साथ अडाणी का क्या रिश्ता है ?
गांधी ने अपने लंबे भाषण में नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार की बेहद प्रभावी ढंग से घेराबंदी की मगध नरेंद्र मोदी अब मौन हो गए हैं आप आजकल नरसिम्हा राव जो एक समय मौनी प्रधानमंत्री के नाम से जाने जाते थे, जैसा व्यवहार करने लगे हैं. मगर सवाल देश का है और अगर देश के नाम पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी मौन होंगे तो क्या देश उन्हें माफ करेगा, इतिहास माफ करेगा.

राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण तरीके से पांच मुद्दों पर सरकार को घेरा यह है –
पहला- प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के बाद अडाणी को मिला लाभ.
दूसरा- ग्रीन इन्सेंटिव’ के नाम पर अडाणी समूह को सहयोग .
तीसरा- जांच एजेंसियों ईडी व सीबीआइ के दुरुपयोग .
चौथा- अग्निवीर योजना से युवा खुश नहीं, योजना को आरएसएस ने बनाया.
पांचवां- राष्ट्रपति के अभिभाषण में महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र नहीं किया गया .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...