लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले केदारनाथ धाम की जिस गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय साधना की थी. इसमे जाकर साधना करने के ख्वाहिशमंद लोगों की तादाद इतनी बढ़ती जा रही है कि उसे एक लग्जरी रूम बना दिया गया है. अब तक हालांकि कोई 25 श्रद्धालु ही इसमे गए हैं  लेकिन बढ़ती भीड़ देखकर गढ़वाल विकास निगम के महाप्रबंधक बीएल राणा ने इसकी आनलाइन बुकिंग शुरू करवा दी है. जिसे खासा रिस्पौंस भी मिल रहा है. बकौल राणा अभी तक कुल 20 लोग ही इस गुफा में रुके हैं लेकिन इस चुनाव को जिताऊ और पीएम बनाऊ गुफा की डिमांड इतनी बढ़ रही है कि हम और मोदी गुफाएं बनाने जा रहे हैं. लेकिन चूंकि यह पूरी तरह कृत्रिम गुफा नहीं है इसलिए दूसरी ऐसी गुफाएं बनाने में वक्त लगेगा.

अगर आप भी मोदी गुफा में रुककर पीएम न सही पार्षद या पंच सरपंच बनने साधना करना चाहते हैं तो इस मनोकामना की पूर्ति के लिए आपको महज 1500 रु अदा करने होंगे लेकिन नंबर कब आएगा यह अभी नहीं बताया जा सकता क्योंकि गुफा एक ही है और एक दिन में एक ही आदमी इसमें ठहर सकता है. 1500 रु देने पर आप एक दिन मोदी की तरह साधना के जरिया भोले को खुश कर सकते हैं. सहूलियत के लिए इस मोदी गुफा में जरूरी बुनियादी सहूलियतें मुहैया करा दी गईं हैं. गुफा के बाहर एक अटेंडेंट तैनात कर दिया गया है अगर आपको शंकर के दर्शन न होने के अलावा और किसी भी किस्म की दिक्कत या शिकायत होती है तो यह अटेंडेंटनुमा बैरा घंटी बजते ही सेवा में हाजिर हो जाएगा. जो आपको आपका पसंदीदा खाना नानवेज छोड़कर देगा और चाय नाश्ता लाकर भी देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...