सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मायावती पूरी तरह से मुखर हैं और लगातार हमले कर लोकसभा चुनाव में हार के लिये सपा को जिम्मेदार ठहरा रही है. दूसरी तरफ सपा नेता अखिलेश यादव पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं. अखिलेश की चुप्पी समाजवादी पार्टी और नेताओं पर भारी पड़ रही है. उनको यह समझ नही आ रहा कि बसपा के साथ संबंधों को लेकर जमीनी स्तर पर कैसे निपटे. बसपा के साथ ऊहापोह की यह हालत अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवालिया निशान लगा रही है.

बसपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को सपा के संबंध में साफ जानकारी दे दी है. मायावती ने यह साफ कर दिया है कि बसपा आने वाले समय में सारे चुनाव अकेले लड़ेगी. मायावती ने यह भी बता दिया है कि सपा के गठबंधन से बसपा को लोकसभा चुनाव में कोई लाभ नहीं हुआ. मायावती ने इसके पूरे तर्क भी दिये हैं. मायावती ने कहा कि भाजपा को हराने के लिये बसपा ने सपा के साथ तमाम पुराने विवाद भुलाकर गठबंधन किया.

ये भी पढ़ें- बसपा चली परिवारवाद की ओर…

मायावती ने तर्क दिया कि 2012 में सपा सरकार के समय बसपा विरोधी, दलित विरोधी काम किये. प्रमोशन में आरक्षण बड़ा कारण था. इसके अलावा दलितों के साथ वैमनस्य पूर्ण कार्य हुये. इसके बाद भी बसपा ने अपने विरोध को दरकिनार करके देश हित में सपा के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा.

मायावती ने सपा-बसपा संबंधों के खत्म होने का जिम्मेदार भी सपा को ही ठहराया. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बदला हुआ है. सपा के इस व्यवहार से साफ है कि इस तरह के काम से भाजपा को हरा पाना संभव नहीं है. इसलिए पार्टी और मूवमेंट के हित में बसपा आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...