अब विष्णु के एक और अवतार का नया उद्घोष हुआ है. महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु का 11वां अवतार बताया तो विपक्ष की ओर से मजाक उड़ना ही था. एकदूसरे को पौैराणिक नायक और खलनायक बताया जाने लगा. महिषासुर, बाणासुर जैसे तमाम असुरों के नामों से नवाजा जाने लगा.

दरअसल भाजपा प्रवक्ता अवधूत वाघ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु का 11वां अवतार बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी विष्णु का 11वां अवतार हैं. देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी के रूप में भगवान जैसा नेता मिला है.

इस बयान के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि यह देवताओं का अपमान है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विष्णु अवतार की जगह महिषासुर बता दिया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने तो भाजपा प्रवक्ता अवधूत वाघ की इंजीनियरिंग डिग्री की असलियत पर ही सवाल उठा दिया और डिग्री की जांच की मांग कर डाली.

वाघ वीरमाता जीजाबाई टैक्नोलौजी इंस्टीट्यूट [वीजेटीआई] से इंजीनियरिंग स्नातक हैं. यह  एशिया में सब से पुराना इंजीनियरिंग संस्थान बताया जाता है जो 1887 में स्थापित हुआ था. यह पहले विक्टोरिया जुबली टैक्नोलौजिकल इंस्टीट्यूट कहलाता था.

अवतारों की मानसिकता से देश उबर नहीं पाया है. देश में अवतारों को अवतरित कराने का ढोंग सदियों से चल रहा है. इस तरह के काम भाजपा और संघ की सत्ता में अधिक होते देखे गए हैं. केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में पौराणिक पात्रों को ले कर जितना प्रचारप्रसार हुआ है उतना शायद किसी अन्य काम का नहीं हुआ होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...