कभी मफलरमैन के खिताब से नवाजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दक्षिण कोरिया गए तो एकदम बदले हुए दिखे. उन्होंने न केवल शर्ट इन कर रखी थी, बल्कि जूते भी पहन रखे थे. उन के इस मनभावन रूप की खूब चर्चा हुई जो बताती है कि केजरीवाल वाकई लोकप्रिय नेता हैं जिन का पहनावा भी चर्चा में रहता है.

नेताओं का पहनावा हमेशा ही चर्चा में रहा है. नेहरू के सूट से ले कर नरेंद्र मोदी तक के, महंगे ही सही, सूट सुर्खियों में रहे हैं. कभी संजय गांधी का कुरतापजामा और गौगल्स फैशन बन गया था तो इंदिरा गांधी की साडि़यों का बौर्डर तक डिजाइन किया जाने लगा था. लोग चाहते हैं कि उन के नेता अब स्मार्ट दिखें. ऐसे में नेताओं को भी अपने चहेतों की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...