पिछले दिनों डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इलिनौइस में शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में डैमोक्रेटिक नैशनल कन्वेन्शन में भाग लिया और राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार किया. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर है. इस दौरान उन्होंने ट्रम्प पर निशाना साधा और कहा कि वे वह धीर गम्भीर व्यक्ति नहीं हैं और उन का फिर से एक बार राष्ट्रपति बनने के परिणाम गंभीर होंगे.
View this post on Instagram
रास्ता नहीं आसान
कमला हैरिस के जबरदस्त भाषण ने बता दिया है कि रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प का दोबारा राष्ट्रपति बनने का सपना इतना आसान नहीं होगा, जितना उन्होंने सोचा था, क्योंकि कमला हैरिस चुनावी दौड़ में अब उन से आगे निकल गई हैं. उन्होंने अपने भाषण में अमेरिका की नेतृत्व, सुरक्षा और महिलाओं के अधिकारों पर अधिक जोर दिया है. फलस्वरूप कमला हैरिस की ये रणनीति अमेरिका की जनता को काफी रास आ रही है जिस की वजह से ट्रम्प की दावेदारी कमजोर पड़ती हुई दिखाई पड़ रही है और वे ट्रम्प को छोड़ कर कमला हैरिस को अपना राष्ट्रपति बनाने में बेहतर महसूस कर रहे हैं.
जो बाइडेन के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रम्प की जीत शक के दायरे में आ गई थी इसलिए अब वे घबरा कर कमला हैरिस के चरित्र को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो परवान नहीं चढ़ पा रही है. 18 अगस्त को हैरिस पर नस्लीय कमेंट करने के बाद 28 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफौर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हैरिस ने शारीरिक संबंधों का इस्तेमाल कर राजनीति में अपने कैरियर को आगे बढ़ाया है. दरअसल में अब से कोई 23 साल पहले कमला हैरिस सैन फ्रांसिस्को के पूर्व मेयर विली ब्राउन के साथ रिलेशनशिप में थीं तब ब्राउन कैलिफोर्निया स्टेट असैम्बली के स्पीकर थे. गौरतलब यह भी है कि ब्राउन उम्र में कमला हैरिस से 30 साल बड़े हैं.