अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल अंतिम दौर में हैं. ओबामा को अब तक आपने तेज़ तर्रार, सुलझे हुए और गंभीर नेता के तौर पर देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने उन्हें ऐसे मज़ाकिया अंदाज़ में देखा है जो आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दे.
दरअसल, ओबामा का राष्ट्रपति कार्यकाल ख़त्म होने के ठीक पहले व्हाइट हाउस ने 'काउच कमांडर' नाम से एक कॉमेडी वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ओबामा सभी को गुदगुदाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में ओबामा के अलावा अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन और अन्य परिचित चहरे नज़र आ रहे हैं.
इस कॉमेडी वीडियो की पटकथा ओबामा के राष्ट्रपति पद से रिटायरमेंट के बाद उनके खाली समय में बिताए जाने वाले पलों को दिखाने पर केंद्रित है.
हालांकि यह वीडियो अंग्रेजी में बनाया गया है, लेकिन इसे आप हिन्दी में भी देख सकते हैं. तो लिंक पर क्लिक कर देखिए ये मजेदार वीडियो…