3 दिसंबर 2018, उत्तरप्रदेश राज्य के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हिन्दू कट्टरवादी भीड़ ने कर दी थी. जिसमें कथित तौर पर इस घटना को अंजाम देने वाले बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् और भाजपायुमो से सम्बंधित आरोपी थे. घटना के बाद से ही इस मामले में भाजपा विपक्ष के निशाने में थी. एक बड़ा कारण यह कि गोकशी के मामले में महज शक पर मोब लिंचिंग के मामले भाजपा कार्यकाल में लगातार बढ़ने लगे, दूसरा, यह कि आरोपियों का संबंध सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ता दिख रहा था.

भाजपा उस दौरान खुद पर लगे आरोपों को मीडिया में आ आकर नकार रही थी. आज घटना के लगभग डेढ़ साल बाद फिर से इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या चर्चा में है. वजह, सोशल मीडिया में वायरल होती एक तस्वीर. इस तस्वीर में भाजपा के बुलंदशहर के जिले अध्यक्ष अनिल सिसोदिया की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में उनके साथ शिखर अग्रवाल सख्स नजर आ रहा है. यह शिखर अग्रवाल वही सख्स है जिस पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या की साजिश रचने का मुख्य आरोप है.

यह तस्वीर 14 जुलाई की है. अनिल सिसोदिया ‘प्रधानमंत्री जन कल्याण योगी जागरूकता अभियान’ संगठन द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह अभियान भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री के कार्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए बनाया गया था. संभवत इसमें भाजपा के बड़े नेताओं की स्वीकार्यता रही होगी. अनिल का कहना है कि “इस पर भाजपा का कोई लेना देना नहीं है उन्हें बस मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...