गुजरात में एक विधायक है अरविन्द रैयाणी. यह राजकोट ईस्ट से भाजपा विधायक है. इन्होने एक वीडियो में काफी सुर्खियाँ बटोर ली है. हांलाकि वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. मामला कुछ यूं है कि इन का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिस में विधायक जी थूकते नजर आ रहे हैं. अब थूकना कोई बड़ा क्राइम तो नहीं है, लेकिन जिस जगह यह थूक रहे हैं वह सरकार द्वारा चलाए जाने वाला कम्युनिटी किचन है जहां जरुरतमंदो के लिए खाना बनाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि उन के आसपास लोग खड़े हैं और ठीक पीछे ही खाद्य सामग्रियों के बोरे रखे हुए है, और वहीँ खाना बनाने वाले बर्तन हैं. विधायक जी अपने मुह से मास्क हटाते हैं और थूक देते हैं.

मामला सोशल मीडिया में परवान चढ़ता देख उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, और 500 रूपए जुर्माना भरकर, पर्ची के साथ एक फोटो साझा कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने अपने बचाव में कहा कि “मैं अपनी जमीन पर खड़ा था, यह कोई सरकारी जगह या सड़क नहीं थी.”

ये भी पढ़ें-इवेंट्स के जरिये जनता को जोड़ने में लगे है प्रधानमंत्री मोदी

किन्तु मामला सिर्फ सरकारी जगह या जमीन का नहीं है मामला है उन के पद का. उन्हें लोगों ने चुन कर विधायक बनाया है. उन्हें लोगों के लिए आदर्श बनना चाहिए. वह खुद पब्लिक फिगर है, जिस जगह वह थूक रहे थे वह खुद जरुरतमंदो यानि पब्लिक के लिए खाना बनाने की जगह है. तो उन का यह कहना अपनी गलती पर पर्दा डालने जैंसा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...