फ्री में बहुतकुछ देने के वादे सभी दल करते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की ब्रैंड बनती मुफ्त की राजनीति से सभी दल हलकान हैं. इन में नया नाम पंजाब के नएनवेले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का भी जुड़ गया है क्योंकि उन के लिए वहां अकाली दल से बड़ा खतरा ‘आप’ है. ?ाल्लाए चन्नी ने केजरीवाल को काला अंगरेज कह दिया तो जवाब में आस्तीन चढ़ाते हुए पूरी विनम्रता से केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सांवला हूं और सांवला आदमी कभी ?ाठे वादे नहीं करता.’

धर्मकर्म और जातपांत की राजनीति वाले देश में पहली दफा त्वचा के रंग पर श्रेष्ठ होने का दावा किया गया. केजरीवाल का इशारा सोनिया गांधी की तरफ था या नहीं, यह तो उन का उजला दिल ही जाने लेकिन भक्तिकाल के बाद बड़े पैमाने पर श्याम रंग की महिमा विष्णु के सांवले अवतारों पर की जा रही राजनीति को और भी गरमा सकती है.

रासलीला

महिलाएं एक पुरुष में क्याक्या देख कर री?ा जाती हैं, यह जानने के इच्छुकों को 65 वर्षीय  कांग्रेसी सांसद शशि थरूर की शागिर्दी हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए, जो केवल परफैक्ट और सैक्सी ही नहीं, बल्कि कुछकुछ बुद्धिजीवी भी हैं और जिन के अकसर महिलाओं से घिरे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

पिछले दिनों जाड़े में सियासी माहौल और गरमा उठा जब उन्होंने संसद के बाहर देश की खूबसूरत 6 युवा महिला सांसदों मिमी चक्रवर्ती, सुप्रिया सुले, नुसरत जहां, परनीत कौर, थमिजाची थंगापडियन और एस जेथिमनी से घिरी अपनी तसवीर शेयर करते लिखा कि, ‘कौन कहता है कि संसद काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...