महा विकास अघाडी (एमबीए) के नेता संजय राऊत के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच तेज करने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से मुलाकात कर साफ साफ शब्दों में जो कहा गया है उसे आज समझना आवश्यक है.
देश के इन दो बड़े नेताओं की इस छोटी सी मुलाकात ने देश के प्रमुख टेलीविजन और अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरीं है.
दरअसल, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार न बन पाने के बाद शरद पवार रांकपा, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार गठबंधन के तहत चल रही है.
परंतु सच्चाई यह है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही सरकार केंद्र सरकार को फूटी आंख नहीं सुहा रही है. परिणाम स्वरूप देश के महत्वपूर्ण राज्य महाराष्ट्र के अलग-अलग कद्दावर नेताओं पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई और ईडी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
अब हालात यह है कि सत्तारूढ़ ठाकरे सरकार ने भी इशारा कर दिया है कि अगर यह सब नहीं रुकता है तो राज्य के भाजपा नेताओं पर ठाकरे सरकार अंकुश लगाने के लिए राज्य की पुलिस व अन्य जांच इकाइयों को छोड़ देगी.
अब आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में जो दंगल मचेगा उसका चित्र छाया प्रति छाया कैसे दिखाई देगा.
शरद पवार की दो बातें
देश की एक समय रक्षा मंत्री रहे शरद पवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा- संजय के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ इसलिए क्योंकि वे लिखते और आलोचना करते हैं.पवार ने कहा कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की संपत्ति को कुर्क करना उनके साथ अन्याय है. शरद पवार ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब बीस मिनट बातचीत हुई. दोनों नेताओं की बातचीत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कुछ भूमि सौदों से जुड़े धनशोधन जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके एक सहयोगी की 11.15 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क करने के एक दिन बाद हुई है.