8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव को ले कर सभी पार्टी जहां कमर कस चुके हैं, वहीं एकदूसरे पर कटाक्ष और आरोप लगाने का काम भी जोरों पर चल रहा है.
आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के दावे पर चुटकी लेते हुए तिवारी से कहा, ‘‘तुम से न हो पाएगा.’’
दरअसल, मनोज तिवारी ने दावा किया था कि अगर दिल्ली में भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली के लोगों को 5 गुना ज्यादा फायदा मिलेगा.
फिल्म का लोकप्रिय संवाद है
‘तुमसे न हो पाएगा’ फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-भाग 2 के मुख्य किरदारों में शुमार एक किरदार का लोकप्रिय संवाद है. फिल्म के इस किरदार को जब यह पता चलता है कि उस का बेटा रोमांटिक फिल्में देख रहा है और वह उस की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने के लिए अब तक तैयार नहीं है, तो इस से निराश होकर वह अपने बेटे से कहता है, ‘‘बेटा, तुम से न हो पाएगा.’’
ये भी पढ़ें- ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंका से भारत के व्यापार पर संकट
संजय सिंह ने चुटकी ली
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के गठबंधन सहयोगी दुष्यंत चौटाला के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए भी चुटकी ली. इस ट्वीट में वह अपने कार्यालय में बिजली के बगैर काम करते दिख रहे हैं.
आप नेता संजय सिंह ने तिवारी से कहा कि दिल्ली में 1,000 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने से पहले अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों को बिजली दें.
संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भाई मनोज तिवारीजी, हरियाणा में उपमुख्यमंत्री को बिना बिजली के काम करना पड़ता है, दिल्ली में आप 1000 यूनिट फ्री देने की क्यों फेंक रहे हैं? कम से कम अपने राज्यों में तो बिजली पूरी दे दो. भाजपाईयों फ्री का सपना मत देखो 'तुमसे न हो पायेगा'".