Download App

Raksha Bandhan : बहन की गलतियों पर कहीं आप भी तो नहीं डालते परदा

रेखा हमेशा ऐसे ही फ्रैंड्स बनाती जो उस की हां में हां मिलाते, उस की गलतियों को उजागर नहीं करते और उस की तारीफ के पुल बांधे रहते. अगर कोई उस की कोई भी गलती पौइंटआउट करता तो वह उस से दूरी बना लेती. ऐसा सिर्फ रेखा ही नहीं बल्कि अधिकांश किशोर व युवा करते हैं. यही बात मुंहबोले भाईबहन के रिश्ते पर भी लागू होती है, क्योंकि जब मुंहबोले भाई को अपनी बहन की कोई बात बुरी लगती है तो वह यही सोच कर चुप रह जाता है कि अगर मैं ने इसे कुछ कहा तो बुरा मान जाएगी. हो सकता है कि मुझ से हमेशा के लिए रिश्ता ही तोड़ दे. ऐसे में वह चुप्पी साधने में ही भलाई समझता है, जो सही नहीं है. जब आप ने किसी से रिश्ता कायम किया है तो उस के प्रति आप की कुछ जिम्मेदारियां भी बनती हैं, जिन से आप का मुंह मोड़ना सही नहीं है. इसलिए जब बहन गलती कर रही हो तब उसे पूरे हक से समझाएं ताकि वह सही राह पर चल सके.

निम्न स्थितियों में ऐसे हैंडिल करें सिचुऐशन

जब बहन हो गलत फ्रैंड्स की संगति में

कई बार मुंहबोला भाई अपनी बहन को गलत फ्रैंड्स की संगति में रहने के कारण गलत राह पर जाते देखता है, जिस के कारण आएदिन डिस्क में जाना, सड़क चलते लोगों पर कमैंट्स करना, किसी से भी लिफ्ट ले लेना, पार्टी से लेटनाइट घर लौटना जैसी बातें उस की आदत में शुमार हो जाती हैं. भले ही उसे ये बातें काफी खटकती हैं, लेकिन फिर भी वह एक शब्द नहीं बोलता जिस कारण बहन गलत राह पर चलती रहती है. ऐसे में मुंहबोले भाई का फर्ज बनता है कि वह बहन को सहीगलत का आभास करवाए और अगर वह न माने तो थोड़ी सख्ती करने से भी न हिचके.

जब बहन करे नशा

यदि मुंहबोली बहन को स्मोकिंग करते या किसी रैस्टोरैंट में फ्रैंड्स के साथ शराब पीते देखते हैं तो उस समय भूल कर भी रिऐक्ट न करें, लेकिन बाद में उसे अकेले में प्यार से समझाएं कि ये सब तुम्हारे लिए सही नहीं है, इसलिए इसे छोड़ दो.

मुंहबोली बहन को बातोंबातों में यह भी समझाएं कि नशे की आड़ में कभी कोई तुम्हारा गलत इस्तेमाल भी कर सकता है, जिस से तुम्हारी पूरी जिंदगी ही तबाह हो जाएगी. यदि वह आप की बातों को लैक्चर समझे और कहे कि मेरी लाइफ में न तो इंटरफेयर और न ही जासूसी करें, तो उसे कड़े लहजे में समझा दें कि भले ही यह तुम्हारी जिंदगी है, लेकिन अब मैं भी इस से जुड़ा हुआ हूं, अगर तुम्हें तकलीफ होगी तो उस का असर मुझ पर भी होगा. इस से उस में आप का डर बना रहेगा और साथ ही उसे लगेगा कि आप यह बात उस के पेरैंट्स को भी बता सकते हैं.

सोशल साइट्स पर जब करे वल्गर डीपी अपलोड

सोशल साइट्स के बढ़ते वर्चस्व और स्मार्टफोन्स ने सैल्फी के क्रेज को काफी बढ़ा दिया है. वैसे सैल्फी क्लिक करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन सोशल साइट्स पर डीसैंट फोटोज ही अपलोड करने चाहिए ताकि कोई आप को ब्लेकमैल न कर सके.

लेकिन आज शोऔफ के चक्कर में यूथ डेली डीपी चेंज करने लगे हैं. अगर आप अपनी मुंहबोली बहन की डेली वल्गर डीपी विद बकवास स्टेटस जैसे ‘आई एम इन रिलेशनशिप’, ‘आई मिस यू’, ‘लव यू जानू’ देखें तो उसे टोकें और कहें कि आइंदा इस तरह की डीपी व स्टेटस लगाने की जरूरत नहीं है. जब उसे आप का इंटरफेयर दिखेगा तो वह अगली बार सोचसमझ कर ही डीपी अपलोड करेगी.

स्कूल में करे बातबात पर लड़ाईझगड़ा

हर कोई मेरी बात सुने व माने, इस सोच के कारण अगर आप की मुंहबोली बहन स्कूल में हर किसी से बातबात पर लड़ाईझगड़े पर उतारू हो जाती हो तो ऐेसे में मजा लेने के लिए उसे प्रोत्साहन न दें कि तुम ने बिलकुल सही किया है बल्कि उसे डांटें कि हर बात में खुद को ऊपर रखना सही नहीं होता, क्योंकि ऐसा व्यवहार लोगों को आप के करीब लाने के बजाय  आप से दूर ले जाएगा. इसलिए संयम से मिलजुल कर रहने की कोशिश करें तभी लोग आप के सपोर्ट में खड़े होंगे.

पार्टीज में जाएं झूठ बोल कर

अनेक बार किशोर अपने फ्रैंड्स को बचाने के लिए उन के झूठ पर परदा डालते हैं, लेकिन यह कभीकभार ही सही लगता है. अगर आप की बहन भी रोज घर में झूठ बोल कर पार्टीज या फ्रैंड्स के साथ मूवी देखने या फिर कहीं और जाती रहे और आप से कह दे कि अगर मेरे पेरैंट्स पूछें तो कह देना कि हां वह फ्रैंड के घर उस के साथ पढ़ने गई है, तो आप उस का साथ न दें. यदि आप उस की ऐसी बातों में उस का साथ देंगे तो इस से उस की हिम्मत बढे़गी, इसलिए साथ देने के बजाय उसे सही राह दिखाएं.

जब बंक करे क्लास

बौयफ्रैंड से मिलने जाने के कारण अगर आप की मुंहबोली बहन आएदिन क्लास बंक करे और आप के पूछने पर कि आज का दिन स्कूल में कैसा रहा, कहें कि काफी बिजी रहा. आप तभी उसे यह भी बता दें कि आप ने उसे देख लिया था और अगर यही सब चलता रहा तो तुम्हारा पास होना भी मुश्किल हो जाएगा. तब तुम्हारा बौयफ्रैंड भी काम नहीं आएगा. इसलिए समय रहते सुधर जाओ. इस से उसे लगेगा कि अगर फेल हो गई तो भाई सारी सचाई घर पर बता देगा. इस से वह दोबारा क्लास बंक करने की हिम्मत नहीं करेगी.

जब करे गंदे मजाक

बहन बनाने का मतलब यह नहीं कि आप उस की हर गलत हरकत सहते रहें, क्योंकि इस से असर आप पर भी पड़ेगा. इसलिए जब बहन गंदे मजाक या फिर व्हाट्सऐप पर नौनवेज जोक भेजे तो रिप्लाई में स्माइली या फिर वैसा ही मैसेज न भेजें बल्कि नाराजगी भरे चेहरे वाली इमोटिकोन्स भेजें और 1-2 दिन तक उसे कोई मैसेज न करें. इस से वह खुद ही गरिमा में रहने लगेगी.

इस तरह आप अपनी मुंहबोली बहन को सही राह पर ला सकते हैं.

Raksha Bandhan : घर में ऐसे बनाएं जलेबी

रक्षा बंधन के खास मौके पर आप चाहे तो अपने भाई कि फेवरेट डिश बना सकती हैं, ऐसे में इसे बनाने के लिए आप नीचे दिए गए रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

सामग्री :

– मैदा 2 कप
– ईस्ट 1/2 बड़ा चम्मच
– पानी 2 कप
– तलने के लिए घी
– चाशनी के लिए
– चीनी 4 कप
– पानी 2 कप
– दूध 1 बड़ा चम्मच
– केसर 8-10 धागे
– कड़ाही
– पैन
– चिमटा
– प्लास्टिक वाली सॉस बॉटल या जलेबी वाला कपड़ा

विधि : 

– यीस्ट में आधी कटोरी गुनगुना पानी डालकर फूलने के लिए छोड़ दें. – एक बड़े बर्तन में मैदा डालें.
– यीस्ट को अच्छी तरह से पानी में घोल लें.
– मैदे पर यीस्ट का पानी डालें और इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते जाएं घोल बनाते जाएं.
– पूरा डालकर ऐसा घोल बनाइए जो न ज्यादा गाढ़ा और न पतला.
– इस घोल को 5-6 घंटे के लिए ढककर छोड़ दीजिए.
– इतने में मैदे के घोल में अच्छी तरह से खमीर/ईस्ट उठ जाएगी.
– जलेबी बनाने के लिए घोल रेडी है.
– जलेबी तलने से पहले चाशनी बना लें.
– इसके लिए कड़ाही में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर उबलने के लिए रखें.
– इसे बीच-बीच में चलाते रहें. जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें दूध डाल दें.
– दूध डालने से चाशनी की गंदगी ऊपर आ जाएगी. इसे चम्मच से निकाल दीजिए.
– जलेबी के लिए एक तार की चाशनी जरूरत होती है.
– चाशनी में उबाल के बाद एक चम्मच से उठाकर देखें. अगर इसमें पतली सी तार बन रही है तो चाशनी रेडी है. इसमें केसर डालकर आंच एकदम धीमी कर दें.
– गैस के दूसरे चूल्हे पर पैन में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें.
– जब तक घी गर्म हो रहा है. मैदे के घोल को अच्छी तरह फेंट लें.
– इस पेस्ट को सॉस बॉटल या फिर जलेबी बनाने वाले बर्तन में डालें. आप चाहें तो दूध की थैली में भी घोल भरकर एक कोने को काटकर जलेबियां तल सकते हैं.
– जब घी से हल्का सा धुआं उठने लगे तो इसमें कपड़े या बॉटल से घोल डालते हुए जलेबी का आकार दें.
– पूरे घी में जलेबियां तोड़ लें.
– दोनों तरफ सुनहरे होने तक सेंकें फिर जलेबियों को चाशनी में डाल दें.
– इसी प्रोसेस से बाकी के घोल से जलेबियां बना लें.

क्या खाएं गर्भवती महिलाएं?

मां बनना एक अलग अनुभव और एहसास है. लेकिन इस के साथसाथ कई प्रकार के शारीरिक बदलाव भी दिखाई देते हैं, जिन में पांवों का फूलना, उलटियां आना, अच्छी नींद का न आना आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस समय त्वचा में भी परिवर्तन दिखाई देता है. त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में बच्चे के साथसाथ मां की सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है. प्रैगनैंसी से ले कर पोस्ट डिलिवरी तक ये बदलाव किसी न किसी रूप में दिखाई देते हैं. मां बनने के बाद अधिकतर महिलाएं अपनी देखभाल करना छोड़ देती हैं. ऐसे में कुछ सालों बाद वे कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘हिमालया’ ने ‘हिमालया फौर मौम्स’ लौंच किया. इस अवसर पर हिमालया की सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट पूर्णिमा शंकर ने कहा, ‘‘महिलाएं डिलिवरी के बाद बच्चे और परिवार में पूरी तरह खो जाती हैं और अपनेआप को भूल जाती हैं. ऐसे में हम एक अवेयरनैस महिलाओं में इस प्रोडक्ट के लौंच के साथ जगाने की कोशिश कर रहे हैं. मां का खुद का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. यह उत्पाद रिसर्च के द्वारा टैस्ट कर फिर बाजार में उतारा गया है. मां की इस समय की जरूरत का खास ध्यान रखा गया है. प्रैगनैंसी के दौरान महिला को अपने परिवार की हैल्प लेनी चाहिए, क्योंकि इस समय तनाव, डिप्रैशन, चिंता आदि बढ़ जाती है. कुछ खास खुशबुओं का प्रयोग करने पर ऐसी मनोदशा से उबरा जा सकता है. ऐलोवेरा, लैवेंडर, रोज आदि की सुगंध मां के मूड को बदल सकती है. पहले बच्चे के समय मां की चिंता बहुत अधिक बढ़ जाती है. यह साधारण समस्या है, जो हर मां को होती है. अत: निम्न टिप्स पर महिला का प्रैगनैंट होते ही अमल करना आवश्यक है :

संतुलित आहार को पर्याप्त व्यायाम के साथ लें. अगर आप का भोजन आप के शारीरिक काम से अधिक है तो वजन बढ़ेगा. इसी प्रकार अगर आप का आहार आप की शारीरिक ऐक्टिविटी से कम है तो वजन कम हो जाएगा. प्रैगनैंसी के दौरान डाइट के साथसाथ ऐक्टिव भी रहे. इस से जो वजन बढ़ा है उसे डिलिवरी के बाद कम करना आसान होगा.

– खाने में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन्स, फैट्स, विटामिन्स और मिनरल्स का भरपूर प्रयोग करें.

– प्लेट पर रेनबो बनाएं अर्थात प्लेट के आधे भाग में फल और आधे में सब्जियां रखें. अधिक तलेभुने पदार्थ, शुगर, सोडा आदि को अवाइड करें.

– सभी फैट्स खराब नहीं होते. कुछ अच्छे तो कुछ बुरे फैट्स होते हैं. मसलन ‘मोनो ऐंड पौलिअनसैचुरेटेड फैट्स’ जो अधिकतर लिक्विड फैट्स होते हैं, में तेल आता है जो शरीर के लिए जरूरी है, क्योंकि यह बैड कोलैस्ट्रौल को कम कर गुड कोलैस्ट्रौल को बढ़ाता है. सैचुरेटेड फैट्स जो कमरे के तापमान में जम जाएं, उन्हें अवाइड करें.

– अपने भोजन को छोटेछोटे मील्स में बांट लें और फिर 2-3 घंटे के बाद लेती रहें. 2 मुख्य भोजन और 2 हैल्दी स्नैक्स काफी होते हैं.

– नमक की मात्रा कम से कम लें, क्योंकि अधिक मात्रा में नमक लेने पर ब्लड प्रैशर बढ़ता है. प्रैगनैंट महिलाओं में नमक की मात्रा अधिक होने पर प्रैगनैंसी इन्ड्यूस्ड हाइपरटैंशन का खतरा रहता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रति व्यक्ति 5 ग्राम नमक हर दिन के लिए काफी होता है, क्योंकि हर खाने में नमक की मात्रा नैचुरली होती है.

– पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. रोज करीब 10-12 गिलास पानी पीएं. तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें. अधिक तरलपदार्थ लेने से ‘प्रीटर्म’ बेबी डिलिवरी की संभावना कम होती है.

– शारीरिक के अलावा मानसिक स्वास्थ्य का भी हमेशा खयाल रखना चाहिए. इस के लिए अपने आसपास के लोगों से घुलमिल कर बातचीत करें.

– अपने लिए व्यायाम का समय प्रैगनैंसी के

समय से ले कर डिलिवरी के बाद भी निकालें, लेकिन जो भी व्यायाम करें डाक्टर की सलाह से ही करें.

मां आनंदेश्वरी : भाग 3

“राधे ने शहर से दूर एक चाल में कमरा लिया और दोनों पतिपत्नी की तरह रहने लगे थे. वह दूध का काम करने के साथ एक हलवाई की दुकान में भी काम करने लगा था. वे लोग 3-4 महीने भी नहीं रह पाए थे कि स्वामीजी के आदमी उन लोगों का पता लगा कर आए और उन लोगों को अपने साथ ले गए. वह अपने कमरे में आ कर खुश हो गई थी लेकिन राधे को यहां आना अच्छा नहीं लगा था. उस ने सख्त ताकीद कर दी थी कि तुम स्वामीजी से दूरी बना कर रहना.

“मंदिर के पीछे कई सारे कमरे बने हुए थे जो प्रंबंध कमेटी ने पुजारियों के परिवारों के रहने के लिए बनाए हुए थे. उस के सिवा भी 8-10 कमरे थे जो यात्रियों के लिए बनाए गए थे लेकिन उन सब कमरों में अब स्वामीजी के चहेते रहते थे. गुरु जी की पत्नी भी वहीं पर रहती थीं. उन के कमरे में एसी लगा था, बड़ा टीवी और सारी सुखसुविधाएं थीं.

यह आश्रम बूआ के घर के पास ही था, इसलिए वह वहां पर उसे देख चौंकी थी. लेकिन उस ने इशारे से चुप रहने को कह दिया था.

“राधे, तुम्हारी बहू तो कमरे में ही घुसी रहती है, बाहर आ कर दर्शन तो कर लिया करे.”

जब वह सजधज कर आश्रम में पहुंची, तो स्वामीजी वहीं बाहर ही बैठे हुए थे. ‘आनंदी बहू, यहां पर तुम्हें कोई परेशानी या कुछ जरूरत हो, तो बता देना. राधे तो एकदम लापरवाह है और गैरजिम्मेदार लड़का है.’

“वे स्वयं उठ कर मंदिर में चढे हुए ढेर सारे फल और मिठाई उस की झोली में डाल कर बोले, ‘सब बच्चों को ही मत खिलाना, खुद भी खाना. कितनी कमजोर लग रही हो. मैं राधे से कहूंगा कि मेहरी का बड़ा सुख लेकिन खर्ची का बड़ा दुख.’ उन के चेहरे पर अनोखा तेज देख उस का मन उन के प्रति श्रद्धा से भर उठा था. वह उन के चमकते चेहरे और आकर्षक व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हो गई थी.

“स्वामी जी लगभग 40-45 साल के लंबे चौड़े स्वस्थ गठीले बदन के थे. उन का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक था. उन को सुंदरकांड कंठस्थ था. उन्हें संस्कृत के कई सारे श्लोक और मंत्र कंठस्थ थे, जिन्हें अपने मधुर स्वर में गा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते थे. उन के आश्रम में एक बड़ा सा वरांडा था जहां रोज कीर्तनभजन और प्रसाद वितरण होता था. वे समयसमय पर दूसरे कथावाचकों को आमंत्रित करते, जिस के कारण वहां भीड़ के साथसाथ चढ़ावा बढता जा रहा था, जिस पर स्वामीजी अपनी काग दृष्टि लगाए रखते थे.

“वहां एक कोने में उन का धार्मिक कार्य करने का एक छोटा सा कमरा था जहां के लिए यह कहा जाता था कि वे वहां पर ध्यान लगाया करते थे. उस कमरे में उन की आज्ञा के बिना कोई नहीं जा सकता था. वे केवल जोगिया कपड़ा पहनते थे.

“स्वामीजी की पत्नी कादंबरीजी को सब लोग माताजी कहते थे. एक दिन माताजी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और कहा, ‘बिटिया, अपना खाना अलग क्यों बनाती हो? यहां प्रसादी बनता ही है, वहीं पर तुम मदद कर दिया करो और सब लोग यहीं पर प्रसाद ग्रहण कर लिया करो.’ वह बहुत खुश हुई थी और उस ने माताजी के पैर पकड़ लिए थे, ‘आप तो मेरी अम्मा से भी बढ़ कर हैं.’  “सच था कि वहां किचेन में बढ़िया खाना देख कर उसे बहुत लालच आया करती था. अब वह वहां पर मदद करती और फिर ऱाजसी भोजन करती. कुछ दिनों में ही उस का शरीर गदबदा उठा और सौंदर्य निखर उठा था. वह गौर कर रही थी कि वह स्वामीजी की विशेष कृपा का पात्र बनती जा रही थी और उन की नजरें उस का पीछा करती रहती थीं.

“स्वामीजी झाड़फूंक भी करते थे. वे लोगों की परेशानियों का निदान करने के लिए धार्मिक कार्य के साथ अन्य उपाय भी बताया करते थे. वे बच्चों/बड़ों को एक काला डोरा के साथ भभूत, जिसे वे मंत्रसिक्त या सिद्ध कह कर, दिया करते थे. उस के एवज में लोग प्रसन्नतापूर्वक उन्हें दक्षिणा में रुपया आदि दिया करते.

“इस के सिवा आश्रम की व्यवस्था के नाम पर उस के नवनिर्माण के लिए लोगों की औकात व श्रद्धा देखपरख कर स्वामीजी रसीद काट दिया करते थे. वह व्यक्ति श्रद्धा के कारण मजबूरीवश दे दिया करता था. इसी कारण से उन का आश्रम दिनोंदिन विशाल और भव्य होता जा रहा था.

स्वामीजी के प्रति उस का भी श्रद्धाभाव बढता जा रहा था.

“उन के धार्मिक कार्य करने वाले कमरे से खूब सुगंधित धुआं बाहर निकलता था. माताजी बताया करतीं कि उन्हें देवीजी की सिद्धि है. वे प्रसाद में लौंग दिया करते और कपूर, गुगुर लोबान का धुआं या अज्ञारी करवाते.

“उस छोटे से कक्ष में महिलाएं अपनी समस्या ले कर जाया करतीं, उन से वहां पर विशेष कार्य करवाया जाता था. उन से विशेष रूप से चढ़ावा चढ़वाने के बाद उन की समस्या के समाधान हो जाने के लिए विशेष मंत्र जाप करने के लिए भी कहा जाता. वह झांक कर जानने की कोशिश करती कि वहां कुछ गलत काम तो नहीं हो रहा. लेकिन माताजी वहां बाहर बैठ कर निगरानी करतीं, इसलिए वह अंदर क्या होता है, कभी नहीं देख पाई थी. वैसे, यह तो उसे पक्का विश्वास था कि स्वामीजी के कमरे के अंदर अकेली महिला के साथ कुछ अनैतिक कार्य अवश्य किया जाता है. परंतु वह कभी न हीं देख पाई और न ही किसी से भी सुना.

“राधे, स्वामीजी और उन के सब संगीसाथी रात में इकट्ठा हो कर गांजे की चिलम लगाते और भी नशा किया करते थे. नशे का सामान राधे और गुरुजी का विश्वासपात्र अंगद चुपचाप लाया करता था. कई बार माताजी को भी उस ने चिलम लगाते देखा था. राधे ने उसे रात के समय जब सब चिलम से नशा करते, उस समय बाहर निकलने से बिलकुल मना कर दिया था. लेकिन धीरेधीरे राधे नशेड़ची बन कर आश्रम में रहने वाली माला के साथ खुल्लमखुल्ला इश्क लड़ाने लगा था. यहां तक कि वह रातें भी उस के कमरे में गुजारने लगा था.

“राधे एक दिन काम पर गया, फिर वह लौट कर ही नहीं आया. कई दिनों बाद उस की लावारिस लाश मिली थी. क्रौसिंग से जल्दबाजी में ट्रेन के साथ बाइक के साथ घिसटता चला गया था. वह तो बिलकुल बेसहारा हो गई थी. रोतेरोते वह बेहोश हो जाती. उस समय स्वामीजी ने उसे सहारा देते हुए कहा था- ‘राधे नहीं रहा, तो क्या हुआ? मैं तुम्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दूंगा.’

“स्वामीजी के सिवा उस के पास कोई सहारा नहीं था. चारों तरफ अंधकार ही अंधकार छाया हुआ था. वह पंखविहीन पक्षी की भांति स्वामीजी के चरणों पर अपना सिर रख सिसक पड़ी थी. स्वामीजी ने दिलासा देते हुए उसे अपना विशेष शिष्य बना लिया. लेकिन उन की वासनाभरी नजरें उस के शरीर के आरपार मानो देख रही थीं. कोई भी स्त्री किसी पुरुष की कामुक निगाहों को पलभर में परख लेती है, फिर, वह तो ऐसी निगाहों के धोखे से कई बार गुजर चुकी थी. अब वह स्वामीजी के सहारे अपने जीवन को नई दिशा दे सकती है, ऐसा वह मन ही मन सोचा करती थी.

“विशेष शिष्य बनने के बाद अब वह स्वामीजी की मंडली के साथ दूसरे गांवगांव सत्संग और कथा में जाने लगी थी. उन की समृद्धि और संपन्नता देख वह गुरुजी के प्रति आकर्षित होती जा रही थी. सार्वजनिक रूप से वह आश्रम की विशेष प्रबंधक कही जाती थी. लेकिन वह जानती थी कि गुरुजी के जीवन में उस का क्या स्थान था. जब वह फौर्चुनर गाड़ी में बैठती तो इस सपने के साथ बैठती कि जल्द ही वह भी ऐसी ही गाड़ी और आश्रम की मालकिन बन कर रहेगी. वह गुरुजी का राजसी ठाटबाट देख वह स्वयं भी मन ही मन उसी तरह की रईसी से रहने की अभिलाषा पाल बैठी थी.

“वह अपनी जद्दोजहेद में लगी हुई थी, इधर बेटी लक्ष्मी 12 वर्ष की हो चुकी थी और स्कूल के नाम पर वह गुरुजी के ही एक चेले मलंग के साथ आंखें लड़ा रही थी. बेटा बलराम सब की नजर बचा कर चिलम के सुट्टे लगाया करता. उस के सामने दोनों इस तरह से कौपीकिताब के पेज पलटते मानो पढ़ाई के सिवा कुछ जानते ही नहीं. वह बच्चों की तरफ से निश्चिंत थी. वे दोनों स्वामीजी से ट्यूशन और हाथ खर्च के लिये रकम लेते रहते. दोनों के पास बड़ेबड़े मोबाइल देख वह खुश होती थी कि उस के बच्चे उस की तरह गरीबी में नहीं बड़े हो रहे हैं.

“अब वह अपने को शातिर समझ कर अपने लिए नई राह बनाने चल पड़ी थी.

“उस का प्रोमोशन हो गया था. माताजी वाला कक्ष उस के लिए आवंटित हो गया था. वह स्वामीजी की मुख्य शिष्या के रूप में जानी जाने लगी थी. परंतु वह जानसमझ रही थी कि वह गुरुजी के लिए एक खिलौने की तरह थी, जब तक चाहेंगे उस के शरीर के साथ अपनी भूख मिटाएंगें, फिर उन को जैसे ही कोई नया शिकार पसंद आया, वह किनारे कर दी जाएगी क्योंकि वह उन की तथाकथित पत्नी का हश्र देख रही थी. उस के देखतेदेखते वे पदच्युत हो कर टूटी टांग के साथ आश्रम के एक छोटे से कोने में आंसू बहाती हुई पर अपने दिन काट रही थीं.

इसलिए कुछ कथाप्रसंगों को उस ने कंठस्थ कर लिया और उसे अकेले में अभ्यास किया करती. चूंकि वह पढ़ना जानती थी, इसलिए वह रोज कथाप्रसंगों को पढ़ती, सुनती और बोलने का अभ्यास करती थी.

“उस ने जब एक दिन मोबाइल पर अपनी आवाज में कथा रिकौर्ड कर के चुपचाप रिकौर्डिंग चला दी तो स्वामीजी सुन कर दंग रह गए. वे नाराज हो कर बोल पड़े, ‘तुम तो जल्दी ही मेरी रोजीरोटी ही बंद करवा दोगी. बंद करो.” उन के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही थीं. वे आगे बोले, ‘अब तुम ऐसी हिम्मत मत करना.’

“स्वामीजी की संपन्नता दिन दूनी रात चौगुनी बढती जा रही थी. वे भागवत कथा सुनाया करते थे. उन के नाम पर लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. उन का अंदाज बहुत चुटीला और संगीत व नृत्य से भरपूर रहता था, जिस में कथा कम होती थी, मनोरंजन ज्यादा होता था. इसीलिए, भीड़ बेतहाशा उमड़ पड़ती थी.

“उन का कथा सुनाने का रेट बढ़ता जा रहा था. बुकिंग करवाते समय उन्हें लंबी रकम मिलती, फिर कथा में लोग श्रद्धा से भरपूर चढ़ावा चढ़ाते. गुरुजी मालामाल होते जा रहे थे. अब उन के पास एक नहीं, दो बड़ी गाड़ियां थीं. वे रेशमी जोगिया कपड़े धारण करने लगे थे. उन के हाथ में महंगी स्मार्ट वाच और बड़ा वाला आइफोन रहने लगा था. उन्होंने विनय नाम के एक पढ़ेलिखे भक्त को मैनेजर बना कर अपौइंट कर लिया था, जो उन की बुकिंग की तारीख तय करता. उन के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग जाती. उन की सुरक्षा के लिए उन के साथ 2 गनर रहने लगे थे. उन के पास नेताओं का जमावड़ा रहने लगा था.

“उस की रिकौर्डिंग सुनने के बाद उस के सुंदर रूप और मीठे स्वर से स्वामीजी घबराने लगे तो उन्होंने उस के रंगीन कपड़ों पर, साजश्रंगार पर प्रतिबंध लगा कर सफेद साड़ी पहनने के लिए मजबूर कर दिया. वह बहुत रोई थी क्योंकि रंगबिरंगी साड़ियों, विशेषकर चुनरी, में उस की जान बसती थी. मजबूर हो कर उसे अपनी मांग से सिंदूर मिटा कर विधवा का वेष धारण करना पड़ा.  अति तो तब हो गई थी जब उन्होंने उस के लंबे बालों पर कैंची चलवा दी थी. उस दिन वह फूटफूट कर रोई थी. लेकिन वह सबकुछ अपने बच्चों के भविष्य के लिए सह रही थी.

“उस ने मन ही मन योजना बना रखी थी कि जब उस की ख्याति बढ़ जाएगी तो वह कथावाचक बन कर अपना अलग आश्रम बना लेगी. परंतु स्वामीजी के गुप्तचर उस की हर क्रियाकलाप पर नजर रखते थे. उन्होंने उसे आगाह किया था- ‘ज्यादा उड़ने की कोशिश मत करना वरना बरबाद हो जाओगी.’

“वह गुरुजी के साथ बहराइच में भागवत कथा के लिए उन की मंडली के साथ गई हुई थी. वह छोटा शहर था, अपार जनसमूह उमड़ पड़ा था क्योंकि आयोजनकर्ता ने कथावाचक के पोस्टर में उस की तसवीर भी छपवा रखी थी और वे लगातार पर्चा बांट कर कथा का प्रचार भी कर रहे थे. वह अपनी कथा में व्यस्त थी. लगातार उसे एक महीने तक बाहर रहना पड़ा था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था. वह अकसर कथामंडली के साथ गांवगांव जाती रहती थी क्योंकि ग्रामीण श्रद्धापूर्वक कथा सुनते थे और जीभर कर दान भी देते थे.

“अब तो गुरुजी की ख्याति बढ़ती जा रही थी, इसलिअर बड़ेबड़े शहरों में भी लंबे प्रवास के लिए जाना पड़ता था. वह मना तो कर ही नहीं सकती थी क्योंकि वह उन की मंडली के साथसाथ उन के आनंद के लिए वह आवश्यक सामग्री की तरह थी. उन के लिए वह एक पंथ दो काज थी. वह लगभग 2 महीने के व्यस्त कार्यक्रम के बाद कुछ दिनों के लिए ही लौट कर आई थी.

“घर पर बेटी रूपा को न पा कर जब बेटे से पूछा तो वह बोला, ‘वह तो लगभग एक महीने पहले माताजी की आज्ञा से उन के किसी रिश्तेदार के साथ कुछ पढ़ाई करने गई है.’

“वह समझ नहीं पा रही थी कि बेटी रूपा कहां गई. माताजी से पूछा तो वे गोलमोल जवाब दे कर बोलीं, ‘मुझ से कही थी कि वह कल लौट कर आ जाएगी, तो मैं ने हां कर दी थी. वह कहां गई, उन्हें नहीं मालूम.’ इतना कह कर उन्होंने मुंह फेर लिया था.

“स्वामीजी से पूछा तो वे लापरवाही से बोले थे, ‘वह बड़ी हो गई है, अपना भलाबुरा जानती है. तुम नाहक परेशान हो. अपने अगले प्रोग्राम पर ध्यान दो. इस बार तुम्हारे नाम से अलग से बुकिंग ली है, इसलिए अच्छे से अभ्यास करो और कलपरसों से यहां आश्रम में तुम्हें कथा सुनानी होगी.’

“इस अप्रत्याशित घटना ने उस के सारे सपनों को धूलधूसरित कर दिया था. वह रातभर सिसकती रही थी. वह गुस्से के कारण तमतमा उठी थी.

“एक ओर उस का अपना सपना पूरा होने वाला था, वह स्वतंत्ररूप से कथावाचक बन कर मंच पर बैठ कर कथा सुनाने वाली थी, दूसरी ओर जिन बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के जो सपने वह देख रही थी वे सब टूटते दिखाई पड़ रहे थे. लेकिन अपने मन का दर्द कहे भी तो किस से, इस दुनिया में कोई भी तो ऐसा नहीं था जो उस के मन की पीड़ा बांट सके. वह बिलख उठी थी. उसे अपने चारों तरफ अंधकार ही अंधकार दिखाई पड़ रहा था. वह समझ तो गई कि माताजी ने उस के साथ बदला लेने के लिए रूपा को कहीं गायब किया है. वह यह भी जान रही थी कि स्वामीजी को भी सबकुछ अवश्य मालूम है. उन्होंने उस के पर काटने के लिए बेटी को अपना हथियार बनाया है.

“स्वामीजी के पैरों पर गिर कर वह घंटों तक सिसकती रही थी, ‘स्वामीजी. मैं आजीवन आप की गुलाम बनी रहूंगी, बस, आप मेरी बेटी रूपा को बुला कर दिखा दीजिए. बेटे रामू को यहां से हटा कर होस्टल में पढ़ने के लिए उस का एडमिशन करवा दीजिए.’

“वे नाराज हो कर बोले, ‘मैं तो बराबर तुम्हारे साथ था. मुझे स्वयं नहीं मालूम. आप माताजी से पूछिए, वे सब बता देंगी.’

“जब स्वामीजी ने माताजी को पुलिस का डर दिखाया तो उन्होंने कबूला, ‘रूपा ने मलंग के साथ शादी कर ली है. वह डर के मारे नहीं आ रही है. वह उन के संपर्क में है.’

“मलंग कथा में कृष्ण का रूप धारण करता था और माताजी का करीबी था. वह लगभग 35 साल का आकर्षक रंगरूप का आदमी था. सब से बड़ी खासीयत उस की चिकनीचुपड़ी, मीठीमीठी बातें… बस, रूपा को उस ने अपनी बातों में ही फंसा लिया होगा, वह अपनी बेबसी पर सिसकती रही थी. माताजी ने उस के साथ खूब बदला लिया था.

“अब वह बेटे को इन सब से दूर करना चाहती थी जहां इस की परछाई भी न पड़े. अभी वह 10 वर्ष का पूरा हुआ था और कक्षा 4 में था. वह पढ़ने के बजाय मोबाइल पर वीडियो देखता या गेम खेलता था. पहले तो वे नाराज हो कर बोले, ‘इस की फीस कौन भरेगा?’

लेकिन जब वह ज्यादा रोईगिड़गिड़ाई तो वे पिघल गए.

“उन के अपना कोई बेटा नहीं था, इसलिए गुरुजी बलराम को अपना बेटा कहा करते थे. उन्होंने किसी भक्त से कह कर तुरंत उस का एक बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन करवा दिया. सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि वह विश्वास नहीं कर पा रही थी कि उस के जीवन में इतना कुछ घटित हो चुका है.

‘बोर्डिंग में जाते समय बलराम उस से लिपट कर रोता रहा था. उस की आंखों से भी अश्रुधारा बह निकली थी, यहां तक कि गुरुजी की भी आंखें भीग उठीं तो वे अंदर चले गए थे.

“‘बलराम बेटा, तुम पढ़लिख कर अपने पैरों पर खड़े होना.’ आज उस की ममता बिलख उठी थी परंतु वह उस के भविष्य की सुनिश्चितता के लिए सबकुछ सहने को तैयार थी.”

बूआ उस आश्रम में दर्शन करने अकसर जाया करती थीं. आनंदी के चेहरे पर छाई उदासी को देख वे पूछ बैठीं, “आनंदी, आज तुम्हें बहुत दिनों के बाद देख रही हूं. तुम्हारा चेहरा बुझा हुआ दिखाई पड़ रहा है?” उस की आंखें भीग उठी थीं. उस ने आंखों से अपने कमरे की ओर आने का इशारा किया था. वहां सभी लोग उन दोनों के आपसी संबंधों के बारे जानते थे, इसलिए कुछ नया नहीं था. जब वह कमरे में आई तो उन के कंधे पर सिर रख कर पहले खूब रोई, फिर बोली, “दीदी, मैं ने स्वामीजी की शरण ली कि यहां पर मुझे भगवान मिलेंगे और मैं शांति से जी सकूंगी. कम से कम अगला जन्म तो सुधर जाएगा लेकिन दीदी, यहां का जीवन देख कर तो मन वितृष्णा से व्यथित हो उठा है. सोचा था कि भगवान की शरण में रह कर किसी तरह से बच्चों को पढ़ालिखा कर अपने पैरों पर खड़ा कर दूंगी. लेकिन यहां पर तो धर्म की आड़ में वही धन की लिप्सा, भोगलिप्सा, सामदामदंडभेद से येनकेन प्रकारेण समाज में अपने को श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगी रहती है. दूसरों की जमीन, धन और स्त्री पर गिद्ध दृष्टि रहती है. ये स्वामीजी, दूसरे कथावाचक, जो समाज में भगवान के समान पूजे जाते हैं, अंदर से सब खोखले होते हैं. इन के अंदर भी वही मानवीय अवगुण भरे हुए हैं जो सामान्य इंसान में होते हैं. ये अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए दान करो, दान करो का गान करते रहते हैं ताकि ये संपन्न हो कर अपने लिए सुखसुविधा जुटा कर बड़ेबड़े आश्रम बना कर समाज में अपना वैभव दिखा कर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आसीन हो सकें.

“समस्या निदान के नाम पर ये लोगों की भावनाओं से खेल कर, उन्हें ठग कर अपना खजाना भरते हैं. ये नशा भी करते हैं, साथ में अन्य असामाजिक कृत्यों में भी संलग्न रहते हैं. जो भी इन के जाल में फंस जाता है, उस का निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि य़े कभी भविष्य का डर दिखाते हैं तो कभी भविष्य की सपनीली दुनिया.

“दीदी, आप तो लिखती हैं, मेरे जीवन की कहानी जरूर लिखना, कम से कम यहां की असलियत तो बाहर की दुनिया जाने.

“दीदी, अब मुझे अपनी परीक्षा की तैयारी करनी है क्योंकि कल से ही मेरी फाइनल परीक्षा शुरू है,” कहती हुई व अपने आंसू पोंछती हुई मुझे बाहर जाने का इशारा किया लेकिन उस की बेबसी देख कर मुझे बहुत दर्द हुआ.

वह अपनी कथा के रिहर्सल में जुट गई थी. आखिर, उस के लिए भी तो परीक्षा की घड़ी थी, जिस में उसे जरूर से पास हो कर खरा उतरना जरूरी था. आखिर, उस के भी तो भविष्य का सवाल था.

सुनतेसुनते उसे कब झपकी आ गई थी, पता ही नहीं लगा था. जब सूर्य की रश्मियों ने कमरे में उजाला भर दिया तब वह हड़बड़ा कर उठ बैठी थी.

मामी विशेष कमरे में घंटी बजा रही थीं और मधुर स्वर में गा रही थीं, ‘जागो मोहन प्यारे…’

वह अभी भी आनंदी के फर्श से अर्श के संघर्ष की कहानी में खोई हुई थी. तभी मामी की आवाज से तंद्रा टूटी थी, “नलिनी दी, मासूम आनंदी से मां आनंदेश्वरी बनने की कहानी तो वास्तव में बहुत संघर्षभरी जीवन गाथा है. प्रसन्नता इस बात की है कि वह अपने प्रयास में सफल हुई.

वी आर प्राउड औफ यू अम्मा : भाग 3

‘‘हांहां अम्मा वही न, जो हमेशा नौकरों, मेहमानों और अपने बरतन सब अलग रखती थीं और अंकल ब्राह्मïण के अलावा अन्य निम्न जाति के लोगों को हेयदृष्टि से देखते थे. और तो और वे अपने घर में दलितों को तो न केवल जमीन पर बैठाते थे, बल्कि उन से स्पर्श होने पर नहाते भी थे. तुम दोनों सहेलियां बिलकुल एकजैसी विचारधारा वाली ही तो थी. एकदूसरे की पूरक, कट्टर जातिवादी. इसीलिए तो अचरच है अम्मा कि तुम्हें अचानक क्या हो गया इतना बड़ा परिवर्तन. बाबूजी बता रहे थे कि तुम ने अपनी विचारधारा बिलकुल पलट ली है,’’ दोनों बहनें एक स्वर में बोल उठीं.

‘‘हांहां वही मेरी पक्की सहेली तनुजा, पिछले साल तनुजा के पति दीनदयाल भयंकर रूप से बीमार हो गए. पीलिया से हुई बीमारी की शुरुआत कब गंभीर हेपेटाइटिस बी हो गया कि उन की जान पर ही बन आई थी. केजीएमसी अस्पताल में वे एक माह तक भरती रहे. बच्चों के आने तक उन की देखभाल घर के नौकरों ने ही की. शरीर में खून की बहुत कमी हो गई थी. डाक्टरों ने तुरंत खून का इंतजाम करने को कहा. लाख कोशिश करने पर भी खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. तब उन के ड्राइवर ने ही उन्हें सहर्ष 3 यूनिट खून दिया था, जिस की बदौलत किसी तरह पंडितजी की जान बच पाई थी. जो तनुजा हमेशा नौकरों के बरतन अलग रखती थी. उस समय वही हाथ जोड़ कर अपने घर के ड्राइवर कैलाश से कह रही थी, ‘‘बेटा किसी तरह अंकल की जान बचा लो.” क्योंकि सभी परिचितों में केवल कैलाश ही था, जिस का ब्लड ग्रुप पंडितजी से मैच किया था और वह अपने मालिक के लिए सबकुछ करने को तैयार हो गया. अब उसी का खून उन की रगों में दौड़ रहा है. उस समय मैं और तेरे बाबूजी अस्पताल में ही थे. जो बात तुम्हारे बाबूजी के बरसों से समझाने से भी मुझे समझ नहीं आई, वह पंडितजी की दशा देख कर झट से समझ में आ गई.

“सच बेटा, उस दिन अस्पताल में यह सब देख कर मानों मैं तो नींद से जाग गई और मुझे लगा कि ये हम इनसानों के बनाए चोचले हैं. वास्तव में जन्म लेते समय तो इनसान का कोई धर्म होता ही नहीं. इस संसार में आ कर हम इनसान ही इनसानों को अलगअलग धर्म और जातियों में विभाजित कर देते हैं. और तो और हम बूढ़ों का तो ये हाल है कि शरीर चलता नहीं, फिर भी दकियानूसी बातों को दिल से लगाए रहते हैं. पर, उस घटना ने मेरी आंखें खोल दीं. मुझे लगा कि इस संसार में केवल एक ही धर्म और जाति है इनसानियत. बस उस दिन से बेटा मैं ने स्वयं को इन जातपांत के बंधनों से मुक्त कर लिया.’’

‘‘अरे वाह अम्मा, हमें आप पर और आप की उन्नत सोच पर गर्व है. काश, सब लोग आप दोनों की तरह समझदार हो पाते,’’ कह कर दोनों बेटियां अपनी अम्मा के गले लग गईं.

‘‘पर अम्मा, एक बात बताओ, तुम तो सुधर गईं, पर तनुजा आंटी के क्या हाल हैं. उन में कुछ परिवर्तन आया कि नहीं,’’ छोटी ने अचरच से पूछा.

‘‘यही तो दुख है बेटा कि जिन के शरीर से खून ही किसी और का दौड़ रहा है, वे खुद को रत्तीभर भी नहीं बदल पाए हैं. आज भी वे जस के तस ही हैं. उन के हालचाल जानने के लिए तुम दोनों सुबह उन के घर चली जाना तो मिलना भी हो जाएगा और हालचाल भी पता चल जाएगा,’’ कह कर अम्मा शाम के खाने की तैयारी के लिए महाराजिन को निर्देश देने लगीं. देर रात तक गप्पें लगाते हुए दोनों बहनें कब सो गईं, उन्हें ही पता न चला. सुबह जब तक दोनों बहनें सो कर उठीं, तो टेबल पर नाश्ता तैयार था.

‘‘अरे वाह अम्मा, पोहा, जलेबी, बेड़ई और आलू की सब्जी,’’ डायनिंग टेबल पर मनपसंद नाश्ता देख कर दोनों बेटियां खुशी से एकसाथ बोल उठी. नाश्ता कर के दोनों तनुजा आंटी के यहां जा पहुंची. उन्हें देखते ही तनुजा और उन के पति पंडितजी के चेहरे खिल उठे. दोनों बेटियों को गले लगाते हुए तनुजा आंटी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वे भावविभोर होते हुए बोलीं, ‘‘अरे बेटा, तुम दोनों कब आईं? कितने बरस हो गए तुम्हें देखे? मुझे तो लगा कि बेटियां आंटी को भूल ही गई हैं. बैठोबैठो मैं पानी ले कर आती हूं,’’ कह कर वे किचन में चलीं गईं.

‘‘दी, आंटीअंकल कितने कमजोर और बूढ़े से हो गए हैं न. ऐसा लगता है कि दोनों उम्र से पहले ही बूढ़ा गए हैं,’’ तनुजा और उन के पति पंडितजी को देख कर छोटी ने फुसफुसाते हुए अंशू से कहा.

तभी अपने कमजोर शरीर और लंगड़ाते कदमों से हाथ में ट्रे थामे तनुजा आंटी पानी ले कर आ गईं और बड़े ही प्यार से बोलीं, ‘‘बताओ बेटा क्या खाओगी,’’ कह कर वे वहीं पास पड़ी आरामकुरसी पर बैठ गईं.

‘‘आंटी कुछ नहीं हम नाश्ता कर के आए हैं. आंटी अभी भी सारा काम आप खुद ही करती हैं,’’ छोटी से चुप नहीं रहा गया और पूछ बैठी.

‘‘हां बेटी, पहले तो दो जनों का काम ही क्या होता है. दूसरे किसे लगाएं. यहां जितनी भी कामवालियां आती हैं, किसी का भी जातिधर्म कुछ पता नहीं होता. उन से काम करवा के क्या अपना धर्मभ्रष्ट करना है,‘‘ आंटी ने अपने तर्क देते हुए कहा.

‘‘ये लोग तो नीची जाति की होते हुए भी झूठ बोल कर काम करने लग जाती हैं. अरे, हम पंडित आदमी हैं भाई,’’ हंसते हुए पंडित अंकल ने भी तनुजा आंटी की हां में हां मिलाते हुए कहा.

‘‘पर अंकल…’’ छोटी आगे कुछ बोल कर उन की बातों को काटती उस से पहले ही अंशू ने उस के हाथ को हौले से दबा दिया, जिस से वह चुप हो गई.

‘‘अच्छा आंटी, हम चलते हैं, फिर आएंगे…’’ कुछ देर बाद दोनों उठ खड़ी हुईं.

घर आईं तो अम्मा ने डायनिंग टेबल पर लंच लगा रखा था. खाना खा कर दोनों ने फिर अम्मा को घेर लिया.

‘‘अम्मा, आंटीअंकल की तो बहुत ही बुरा दशा है. इस अवस्था में तो उन से अपना काम ही नहीं होता, पूरा घर भी अस्तव्यस्त हो रखा है. दोनों बहुत ही कमजोर हो गए हैं. अमन भइया अपने पास क्यों नहीं बुला लेते इन्हें?’’ अंशू बोली.

‘‘वह बेचारा तो बुलाबुला कर थक गया. ये दोनों जाते ही नहीं, वह अपनी नौकरी संभाले या बारबार यहां आए. फिर भी हर शनिवार को दिल्ली से यहां आने की कोशिश करता है.’’

‘‘पर, यहां अकेले पड़े रहते हैं. इस से तो अमन के पास जा कर रहना चाहिए,’’ अंशिका ने कहा.

‘‘बहू विजातीय और दलित वर्ग से है न, इसलिए वहां जाने से साफ मना कर देते हैं. अमन ने अपनी मरजी से विवाह किया था. कुछ समय तो उस से नाराज रहे, पर पुत्र मोह के कारण बेटे से तो अलग नहीं रह पाए, पर हां, बहू से कोई मतलब नहीं रखते.

“आज विवाह के 8 वर्ष बाद भी उसे नहीं अपना पाए हैं. कहते हैं कि नीची जाति की बहू के हाथ का पानी पी कर क्या हम अपना धर्म भ्रष्ट कर दें? इन के जातपांत के चक्कर में अमन बेचारा परेशान रहता है, जबकि पंडितजी के बीमार पड़ने पर बहू ने ही पूरे एक माह तक यहां रह कर घर और अस्पताल एक कर दिया था. पर, तब भी इन की सोच में कोई अंतर नहीं आया. यही सब कारण है बेटा, जिन के चलते दोनों अपना अहंकार और ब्राह्मïणत्व पाल कर यहीं पड़े हैं, जिस से बच्चे परेशान रहते हैं सो अलग.’’

अब तुम दोनों तनुजा आंटी में ही लगी रहोगी या कुछ और भी करोगी. ये कुछ रुपए हैं, बाजार जा कर अपनी पसंद का कुछ ले आओ,’’ कहते हुए अम्मा ने दोनों बहनों को 2-2 हजार रुपए पकड़ा दिए.

‘‘अरे अम्मा, ये पैसे वैसे हमें नहीं चाहिए. हमें तो गर्व है कि हमें तुम्हारे जैसी समझदार और सुलझी हुई अम्मा मिली हैं, जिस ने समय की मांग को देखते हुए खुद को ऐसे बदल लिया जैसे इनसान अपने तन के कपड़े बदलता है.’’

‘‘बेटा परिवर्तन प्रकृति का नियम है. समय के अनुसार चल कर ही हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं. अकड़ और अहंकार त्याग कर वक्त और परिस्थितियों के अनुसार जो खुद को ढाल ले, वही इनसान है.’’

‘‘वी आर प्राउड औफ यू अम्मा,’’ कह कर छोटी और अंशिका दोनों ही अम्मा के गले लग गईं.

प्रेम की उदास गाथा : भाग 3

काकाजी गांव वापस आ गए और नए सिरे से अपनी दिनचर्या को बनाने में जुट गए। कहानी सुनातेसुनाते कई बार काकाजी फूटफूट कर रोए थे। मैं ने उन को बच्चों जैसा रोते देखा था। शायद वे बहुत दिनों से अपने दर्द को अपने सीने में समेटे थे। मैं ने उन को जी भर कर रोने दिया था। इस के बाद हमारे बीच इस विषय को ले कर फिर कभी कोई बात नहीं हुई।

मैं उन के पास नियमित गणित पढ़ने जाता और वे पूरी मेहनत के साथ मुझे पढ़ाते भी। उन की पढ़ाई के कारण मेरी गणित बहुत अच्छी हो गई थी। उन्होंने मुझे अंगरेजी विषय की पढ़ाई भी कराई।

काकाजी की मदद से मेरा इंजीनियर बनने का स्वप्न पूरा हो गया था। पर मैं ज्यादा दिन इंजीनियर न रह कर आईएएस में सिलैक्ट हो गया और कलैक्टर बन कर यहां पदस्थ हो गया था। लगभग 10 सालों का समय यों ही व्यतीत हो गया था। इन सालों में मैं काकाजी से फिर नहीं मिल पाया था। मैं 1-2 बार जब भी गांव गया काकाजी से मिलने का प्रयास किया पर काकाजी गांव में नहीं मिले।

कलैक्टर का पदभार ग्रहण करने के पहले भी मैं गांव गया था तब ही पता चला था कि काकाजी तो कहीं गए हैं जब से यहां लौटे ही नहीं। उन के घर पर ताला पड़ा है। गांव के लोग नहीं जानते थे कि आखिर काकाजी चले कहां गए। आज जब अचानक उन की स्लिप चपरासी ले कर आया तो गुम हो चुका पूरा परिदृश्य सामने आ खड़ा हुआ। औफिस के बाहर मिलने आने वालों के लिए लगी बैंच पर वे बैठे थे, सिर झुकाए और कुछ सोचते हुए से।

मैं पूरी तरह तय नहीं कर पा रहा था पर मुझे लग रहा था कि वे ही हैं। बैंच पर और भी कुछ लोग बैठे थे जो मुझ से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मुझे इस तरह भाग कर आता देख सभी चौंक गए थे। बैंच पर बैठे लोग उठ खङे हुए पर काकाजी यों ही बैठे रहे। उन का ध्यान इस ओर नहीं था।

मैं ने ही आवाज लगाई थी,”काकाजी…’’ वे चौंक गए। उन्होंने यहांवहां देखा भी पर समझ नहीं पाए कि आवाज कौन लगा रहा है। बाकी लोगों को खड़ा हुआ देख कर वे भी खड़े हो गए। उन्होंने मुझे देखा अवश्य पर वे पहचान नहीं पाए थे।

मैं ने फिर से आवाज लगाई,”काकाजी…’’ उन की निगाह सीधे मुझ से जा टकराई। यह तो तय हो चुका था कि वे काकाजी ही थे। मैं ने दौड़ कर उन को अपनी बांहों में भर लिया था।

‘‘काकाजी…नहीं पहचाना? मैं मनसुखजी का बेटा…आप ने मुझे गणित पढ़ाई थी,”काकाजी के चेहरे पर पहचान के भाव उभर आए थे।

‘‘अरे अक्षत…’’ अबकी बार उन्होंने मुझे सीने से लगा लिया था।

औफिस के रिटायररूम के सोफे पर वे इत्मीनान के साथ बैठे थे और मैं  सामने वाली कुरसी पर बैठा हुआ उन के चेहरे के भावों को पढ़ने का प्रयास कर रहा था। चपरासी के हाथों से पानी ले कर वे एक ही घूंट में पी गए थे।

‘‘आप यहां कैसे, काकाजी…’’

“तुम…यहां के कलैक्टर हो? जब नाम सुना था तब कुछ पहचाना सा जरूर लगा था. पर तुम तो इंजीनियर…”

‘‘हां…बन गया था। आप ने ही तो मुझे बनवाया था. फिर आइएएस में सिलैक्शन हो गया और मैं कलैक्टर बन गया।’’ उन्होंने मेरा चेहरा अपने हाथों में ले लिया।

‘‘आप यहां कैसे…मैं ने तो आप को गांव में कितना ढूंढ़ा?’’

‘‘मैं यहां आ गया था. रेणू को मेरी जरूरत थी,’’ उन्होंने कुछ सकुचाते हुए बोला था।

मेरे दिमाग में काकाजी की कहानी की नायिका ‘रेणू’ सामने आ गई। उन्होंने ही बोला,”रेणू को उस के पिरवार के लोग सता रहे थे. मैं ने बताया था न?’’

‘‘हां, पर यह तो बहुत पुरानी बात है।’’

‘‘वह अकेली पड़ गई थी. उसे एक सहारा चाहिए था।’’

‘‘उन्होंने आप को बुलाया था?’’

‘‘नहीं, मैं खुद ही आ गया था…’’

‘‘यों इस तरह गांव में किसी को बताए बगैर?’’

‘‘सोचा था कि उस की समस्या दूर कर के जल्दी लोैट जाउंगा पर…”

‘‘क्या आप उस के साथ ही रह रहे हैं?’’

‘‘नहीं, मैं ने यहां एक कमरा ले लिया है।’’

‘‘और…वो…उन्हें भी तो घर से निकाल दिया था…’’

दरअसल, मेरे दिमगा में ढेरों प्रश्न आजा रहे थे।

‘‘हां…वे वृद्धाश्रम में रह रही हैं।’’

‘‘अच्छा…’’

“यहां अदालत में उन का केस चल रहा है।’’

वे मुझे आप कहने लगे थे, शायद उन्हें याद आया कि मैं यहां का कलैक्टर हूं।

‘‘काकाजी, यह ‘आप’ क्यों लगा रहे हैं आप…’’

‘‘वह…बेटा, अब तुम इतने बड़े पद पर हो…’’

‘‘तो…’’

‘‘देखो अक्षत, रेणू का केस सुलझा दो। यह मेरे ऊपर तुम्हार बड़ा एहसान होगा…’’ कहतेकहते काकाजी ने मेरे सामने हाथ जोड़ लिए।

कमरे में पूरी तरह निस्तब्धता छा चुकी थी। काकाजी की आंखों से आंसू बह रहे थे। वे रेणू के लिए दुखी थे। वह रेणू जिस के कारण काकाजी ने विवाह तक नहीं किया था और सारी उम्र यों ही अकेले गुजार दी थी। मैं ने काकाजी को ध्यान से देखा। वे इन 10 सालों में कुछ ज्यादा ही बूढ़े हो गए थे। चेहरे की लालिमा जा चुकी थी, उस पर उदासी ने स्थायी डेरा जमा लिया था, बाल सफेद हो चुके थे और बोलने में हांफने भी लगे थे।

औफिस के कोने में लगे कैक्टस के पौधे को वे बड़े ध्यान से देख रहे थे और मैं उन्हें। उन का सारा जीवन रेणू के लिए समर्पित हो चुका था। आज भी वे रेणू के लिए ही संघर्ष कर रहे थे।

‘‘काकाजी, मैं केस की फाइल पढ़ूंगा और जल्दी ही फैसला दे दूंगा,’’ मैं उन्हें झूठा आश्वासन नहीं देना चाह रहा था।

‘‘केस तो तुम को मालूम ही है न, मैं ने बताया था, ’’काकाजी ने आशाभरी निगाहों से मुझे देखा।

‘‘हां, आप ने बताया था पर फाइल देखनी पड़ेगी तब ही तो कुछ समझ पाऊंगा न,’’ मैं उन के चेहरे की बेबसी को पढ़ रहा था पर मैं भी मजबूर था। यों बगैर केस को पढ़े कुछ कह भी नहीं पा रहा था।

ककाजी के चेहरे पर भाव आजा रहे थे। मुझ से मिलने के बाद उन्हें उम्मीद हो गई थी कि रेणू के केस का फैसला आज ही हो जाएगा और वह उन के पक्ष में ही रहेगा। पर मेरी ओर से ऐसा कोई आश्वासन न मिल पाने से वे फिर से हताश नजर आने लगे थे।

‘‘काकाजी, आप भरोसा रखें, मैं बहुत जल्दी फाइल देख लूंगा…’’ मैं उन्हें आश्वस्त करना चाह रहा था।

काकाजी थके कदमों से बाहर चले गए थे। वे 2-3 दिन बाद मुझे मेरे औफिस के सामने बैठे दिखे थे। चपरासी को भेज कर मैं ने उन्हें अंदर बुला लिया था. उन के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। काम की व्यस्त फाइल नहीं देख पाया था। मैं मौन रहा। चपरासी ने चाय का प्याला उन की ओर बढ़ा दिया, “काकाजी, कुछ खाएंगे क्या?” मैं  उन से बोल नहीं पा रहा था कि मैं फाइल नहीं देख पाया हूं पर काकाजी समझ गए थे।

वे बगैर कुछ बोले औफिस से निकल गए थे। फाइल का पूरा अध्ययन कर लिया था। यह तो समझ में आ ही गया था कि रेणूजी के साथ अन्याय हुआ है पर फाइल में लगे कागज रेणूजी के खिलाफ थे। दरअसल, रेणू को उन के पिताजी ने एक मकान शादी के समय दिया था। शादी के बाद जब तक हालात अच्छे रहते आए तब तक रेणू ने कभी उस मकान के बारे में जानने और समझने की जरूरत नहीं समझी. उन के पति यह बता देते कि उसे किराए पर उठा रखा है. पर जब रेणू की अपने ससुराल में अनबन हो गई और उन्हें अपने पति का घर छोड़ना पड़ा तब अपने पिताजी द्वारा दिए गए मकान का ध्यान आया। उन्होंने अपने पति से अपना मकान मांगा ताकि वे रह सकें पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। रेणू ने मकान में कब्जा दिलाए जाने के लिए एक आवेदन कलैक्टर की कोर्ट में लगा दिया. रेणू को नहीं मालूम था कि उन के पति ने वह मकान अपने नाम करा लिया है। कागजों और दस्तावेजों के विपरीत जा कर मैं फैसला दे नहीं सकता था.

मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं काकाजी को क्या बोलूंगा।

वृद्धाश्राम के एक कार्यक्रम में मैं ने पहली बार रेणूजी को देखा था। आश्रम की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट किया था उन्होंने मुझे। तब तक तो मैं  समझ नहीं पाया था कि यही रेणूजी हैं पर कार्यक्रम के बाद जब मैं लौटने लगा था तो गेट पर काकाजी ने हाथ दे कर मेरी गाड़ी को रोका था। उन के साथ रेणूजी भी थीं,”अक्षत, मैं और रेणू गांव जा रहे हैं. हम ने फैसला कर लिया है कि हम दोनो वहीं साथ में रहेंगे,” काकाजी के बूढ़े चेहरे पर लालिमा नजर आ रही थी। मैं ने रेणूजी को पहली बार नख से सिर तक देखा था। बुजुर्नियत से ज्यादा उन के चेहरे पर परेशानी के निशान थे पर वे बहुत खूबसूरत रही होंगी यह साफ झलका रहा था।

“सुनो बेटा, अब हमें तुम्हारे फैसले से भी कुछ लेनादेना नहीं है, जो लगे वह कर देना। उन्होंने रेणू का हाथ अपने हाथों में ले लिया था।

“तुम ने मेरी अधूरी कहानी पढ़ी थी न. वह आज पूरी हुई,” काकाजी के कदमों में नौजवानों जैसी फुरती दिखाई दे रही थी। काकाजी के ओझल होते ही मेरी निगाह आश्रम के गेट पर कांटों के बीच खिले गुलाब पर जा टिकी।

शिकायतनामा : भाग 3

कंजूसी की भी हद होती है. रात अनुष्का, पिता विश्वनाथ को फोन कर के सुबकने लगी, “पापा, आप ने कैसे आदमी से मेरी शादी कर दी. एकदम जड़बुद्वि के हैं. मेरी सुनते ही नहीं.’’ फिर एक के बाद उस ने सारा किस्सा बयां कर दिया. सब सुन कर विश्वनाथ को भी तीव्र क्रोध आया. मगर चुप रहे यह सोच कर कि बेटी दिया है.

‘‘तुम से जितना बन पड़ता है, करो,’’ पिता विश्वनाथ का स्वर तिक्त था.

‘‘सास को यहां लाने की क्या जरूरत थी? 3 बेटे अच्छी नौकरियों में हैं. सब अपनेअपने बेटेबेटियों की शादी कर के मुक्त हैं. क्या अपनी मां को नहीं रख सकते थे? यहां कितनी दिक्कत हो रही है. किराए का मकान. वह भी जरूरत के हिसाब से लिए गए कमरे. जबकि उन तीनों बेटों के निजी मकान हैं. आराम से रह सकती थीं वहां.’’

‘‘अब मैं उन की बुद्वि के लिए क्या कहूं’’ विश्वनाथ ने उसांस ली.

गरमी की छुट्टियां हुईं. अनुष्का अपने बेटे को ले कर मायके आई. कृष्णा उसे मायके पहुंचा कर अपने भाईयों से मिलने चला गया. ससुराल में रुकने को वह अपनी तौहीन समझता. भाईयों का यह हाल था कि वे सिर्फ कहने के भाई थे, कभी दुख में झांकने तक नहीं आते. इतनी ही संवेदनशीलता होती तो जरूर अपनी मां की खोजखबर लेते. वे सब इसी में खुश थे कि अच्छा हुआ, कृष्णा ने मां को अपने पास रख लिया. अब आराम से अपनीअपनी बीवियों के साथ सैरसपाटे कर सकेंगे.

दो दिनों बाद कृष्णा अनुष्का को छोड़ कर इंदौर अपनी नौकरी पर चला गया. मां को दूसरे के भरोसे छोड़ कर आया था, इसलिए उस का वापस जाना जरूरी था. बातचीत का दौर चलता, तो जब भी समय मिलता अनुष्का अपना दुखड़ा ले कर विश्वनाथ के पास बैठ जाती.

एक दिन विश्वनाथ से रहा न गया, बोले, ‘‘तुम यहीं रह जाओ. कोई जरूरत नहीं है उस के पास जाने की.”

अनुष्का ने कोई जवाब नहीं दिया. बगल में खड़ी अनुष्का की मां कौशल्या से रहा न गया, “आप भी बिनासोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं.’’ अनुष्का की चुप्पी बता रही थी कि यह न तो संभव था न ही व्यावहारिक. भावावेश में आ कर भले ही पिता विश्वनाथ ने कह दिया हो मगर वे भी अच्छी तरह जानते थे कि बेटी को मायके में रहना आसान नहीं है. फिर पतिपत्नी के रिश्ते का क्या होगा? अगर ऐसा हुआ तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ेंगी जिसे बाद में पाट पाना आसान न होगा.

अनुष्का की आंखें भर आईं. उसे लग रहा था वह ऐसे दलदल में फंस गई है जहां से निकल पाना आसान न होगा. आज उसे लग रहा था कि रुपयापैसा ही महत्त्वपूर्ण नहीं, बल्कि आदमी का व्यावहारिक व सुलझा हुआ होना भी जरूरी है. पिता विश्वनाथ को आदर्श मानने वाली अनुष्का को लगा, पापा का सुलझापन ही था जो तमाम आर्थिक परेशानियों के बाद भी उन्होंने हम सब भाईबहनेां को पढ़ालिखा कर इस लायक बनाया कि समाज में सम्मान के साथ जी सकें. वहीं, कृष्णा के पास रुपयों के आगमन की कोई कमी नहीं तिस पर उन की सोच हकीकत से कोसों दूर है.

पिता विश्वनाथ की जिंदगी आसान न थी. सीमित आमदनी, उस पर 3 बेटियों ओैर एक बेटे की परवरिश. वे अपने परिवार को ले कर हमेशा चिंतित रहते. मगर जाहिर होने न देते. उन के लिए औलाद ही सबकुछ थे. पत्नी कौशल्या जब तब अपनी बेटियों को डांटतीफटकारती रहती जिस को ले कर पतिपत्नी में अकसर विवाद होता. बेटियों का कभी भी उन्होंने तिरस्कार नहीं किया. उन का लाड़प्यार उन पर हमेशा बरसता रहता. इसलिए बेटियां उन के ज्यादा करीब थीं. यही वजह थी कि बेटियां आज भी अपने पिता को अपना आदर्श मानतीं. जब बेटा हुआ तो मां कौशल्या का सारा प्यार उसी पर उमड़ने लगा. यह अलग बात थी कि जब उन की तीनों बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो गईं तो उन की नजर उन के प्रति सीधी हो गई.

एक महीना रहने के बाद अनुष्का कृष्णा के पास वापस इंदौर जाने की तैयारी करने लगी तो अचानक एक शाम विश्वनाथ को क्या सूझा, कहने लगे, ‘‘क्या तुम्हारी मां मुझ से खुश थीं?” सुन कर क्षणांश वह किंकर्तव्यविमूढ हो गई. अनुष्का मां की तरफ देखी. उन की आंखें सजल थीं. मानो अतीत का सारा दृश्य उन के सामने तैर गया हो. वे आगे बोले, ‘‘जब वह मुझ से खुश नहीं थी तो तुम कैसे अपने पति से अपेक्षा कर सकती हो वह हमेशा तुम्हें खुश रखेगा?’’

पिता की बेबाक टिप्पणी पर अनुष्का को कुछ कहते नहीं बन पड़ा. वह तो अपने पिता को आदर्श मानती थी. वह तो यही मान कर चलती थी कि उस के पिता समान कोई हो ही नहीं सकता. बेशक पिता के रूप में वे सफल थे मगर क्या पति के रूप में भी वे उतने ही सफल थे? क्या उन्होंने हमेशा वही किया जो कौशल्या को पसंद था? शायद नहीं. वे आगे बोलते रहे, ‘‘यह लगभग सभी के साथ होता है. पत्नी अपने पति से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा करती है. पर खुशी का पैमाना क्या है? क्या कृष्णा शराबी या जुआरी है? कामधाम नहीं करता या मारतापीटता है? सिर्फ विचारों और आदतों की भिन्नता के कारण हम किसी को नापंसद नहीं कर सकते? जब एक गर्भ से पैदा भाईयों में मतभेद हो सकते हैं तो पतिपत्नी में क्यों नहीं.’’

अनुष्का को अपने पिता से यह उम्मीद न थी. उन के व्यवहार में आए परिवर्तन ने उसे असहज बना दिया. अभी तक उसे यही लग रहा था कि कृष्णा जो कुछ कर रहा है वह एक तरह से उस पर मनोवैज्ञानिक अत्याचार था. उन के कथन ने एक तरह से उसे भी कुसूरवार बना दिया. आहत मन से बोली, “पापा, जब ऐसी बात थी तो फिर आप ने मुझे क्यों मायके में ही रहने की सलाह दी?’’

वे किंचिंत भावुक स्वर में बोले, ‘‘एक पिता के नाते तुम्हारा दुख मेरा था. पुत्रीमोह के चलते मैं ने तुम्हें यहां रहने की सलाह दी. मगर यह व्यावहारिक न था. काफी सोचविचार कर मुझे लगा कि शायद मैं तुम्हें गलत रास्ते पर चलने की नसीहत दे रहा हूं. बड़ेबुजर्ग का कर्तव्य है कि पतिपत्नी के बीच की गलतफहमियां अपने अनुभव से दूर करें, न कि आवेश में आ कर दूरियां बढ़ा दें, जो बाद में आत्मघाती सिद्व हो.’’

अनुष्का पर पिता विश्वनाथ की बातों का असर पड़ा. उस ने मन बना लिया कि अब से वह कृष्णा को भी समझने का कोशिश करेगी.

‘‘शादी में प्यार और सम्मान होना जरूरी’’- कंगना रनौत

सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कंगना रनौत की बतौर निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ जियो सिनेमा पर हाल ही में प्रदर्शित हुई. कंगना की पिछली हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की तर्ज पर बनी ‘टीकू वेड्स शेरू’ में शादी के माने अलग हैं. यहां पर अरेंज मैरिज की सफलता और खट्टीमीठी नोकझोक दिखाई गई है.

रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला में हुआ था. उन का गांव, जिसे सूरजपुर के नाम से भी जाना जाता है, का नाम उन के परदादा सूरज सिंह रनौत के नाम पर है, जो कांग्रेस के पूर्व विधायक थे. रनौत की अपने स्कूल दिनों से ही मौडलिंग और फिल्मों में रुचि थी, जिस से उन के परिवार को काफी परेशानी थी. वे चाहते थे कि वह डाक्टर बने, लेकिन अभिनेत्री बनने का सफर उन्होंने चुना.

उन की शुरुआती फिल्मों में उन्हें उन की वर्साटाइल ऐक्ंिटग को ले कर खूब तारीफें मिलीं. साल 2006 में उन की पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ आई. इस फिल्म में उन की अदाकारी को सराहा गया. फिर ‘फैशन’, ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्हें मेनस्ट्रीम पहचान मिली. लेकिन जैसेजैसे वे अपने फिल्मी कैरियर में आगे बढ़ती गईं, उन के भाजपा और भगवा कट्टरता के समर्थन में पौलिटिकल ?ाकाव ने आम लोगों को उन से दूर भी कर दिया. इस का परिणाम हुआ कि उन्हें एक विशेष खांचे में देखा जाता है. उन की बातों में पहली जैसी गंभीरता भी खत्म हो गई है. जैसे पहले उन के नैपोटिज्म की बहस को ले कर लोगों का समर्थन उन्हें हासिल होता था, वह धीरेधीरे गायब होने लगा है.

उन की फिल्मों में अतिराष्ट्रवाद और खास एजेंडे को धकेलने वाले कंटैंट से भी लोग उकता चुके हैं. यही कारण भी है कि उन की हालिया कई फिल्में फ्लौप होती गईं. हालांकि वे अपनी आगामी फिल्म के साथ फिर से दस्तक दे चुकी हैं, जिस में वे अभिनेत्री के तौर पर नहीं, बल्कि निर्माता के तौर पर हैं. इसी को ले कर उन से कई सवाल पूछे गए, जिन के अंश यहां हैं.

जब उन से पूछा गया कि फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में क्या हीरोइन का किरदार निभाने का खयाल नहीं आया तो वे कहती हैं, ‘‘नहीं. फिलहाल तो मैं बतौर निर्माता ही इस फिल्म को बनाना चाह रही थी क्योंकि हीरोइन के किरदार के लिए अवनीत कौर ही सूटेबल थी. दरअसल यही फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ के नाम से करीबन 7-8 साल पहले लौंच हुई थी जिस में मैं और इरफान खान मुख्य भूमिका में थे, कुछ कारणों से फिल्म अटक गई और बाद में इरफान साहब हमारे बीच नहीं रहे.

‘‘लिहाजा, जब हम ने फिर से इस फिल्म को बनाने की सोची तो हीरोइन के किरदार के लिए हम ने नए चेहरे को फिल्म में लाने की सोची और हीरो के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था. सो, हम ने उन को साइन किया.’’

कंगना बताती हैं कि नवाजुद्दीन के पास फिल्म के लिए डेट्स नहीं थीं. वे कहती हैं, ‘‘हां, जब मैं ने नवाज को फिल्म साइन करने के लिए सोचा तो मैं ने कुछ लोगों से बात की. मु?ो पता चला कि नवाज के पास अगले 5 सालों तक डेट नहीं हैं. फिर भी मैं ने उन को मैसेज किया और मिलने की बात की तो उन्होंने बताया, वे बेंगलुरु में शूटिंग कर रहे हैं. मैं बेंगलुरु पहुंच गई. मु?ो देख कर नवाज आश्चर्यचकित हो गए. नवाज ने भी फिल्म साइन करने में देरी नहीं लगाई.

‘‘जहां तक अवनीत का सवाल है तो मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री में अब और नए चेहरे भी आएं. लिहाजा, अवनीत मुझे इस रोल के लिए परफैक्ट लगी, इसलिए उस को मैं ने इस फिल्म के लिए साइन कर लिया.’’

कंगना पेशे से ऐक्ट्रैस हैं और अब निर्मात्री भी बन चुकी हैं. निर्माता और ऐक्ट्रैस के बीच अंतर के बारे में वे कहती हैं, ‘‘अब मैं निर्माताओं के दर्द को बहुत अच्छे से महसूस कर रही हूं. अब मुझे एहसास हो रहा है कि निर्माताओं को एक फिल्म बनाने के दौरान कितनी सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है. कितने सारे टैंशन होते हैं लेकिन साथ ही, यह भी कहूंगी कि मुझे मेरी टीम ने पूरा सहयोग दिया.

‘‘मुझे परेशानी नहीं झेलनी पड़ी. साथ ही, मैं ने यह भी महसूस किया कि निर्माता बनने का अपना अलग मजा भी है. खुशी भी होती है बतौर निर्माता काम कर के. यही वजह है कि मु?ो निर्माता और निर्देशक के तौर पर काम करना पसंद है. मेरी नजर में कुछ ऐसे निर्माता भी हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है, जैसे रौनी स्क्रूवाला. मेरी भी यही कोशिश रहेगी कि बतौर निर्मात्री, मैं अच्छी फिल्में बना सकूं और लोगों का मनोरंजन कर सकूं.’’

फिल्म की थीम शादी के बंधन पर है. आज शादी से ज्यादा तलाक के केस सामने आ रहे हैं. खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कई पुरानी शादियां भी टूट रही हैं और शादी से ज्यादा लिवइन रिलेशनशिप फलफूल रही है. ऐसे में अच्छी शादी को डिफाइन करते हुए कंगना कहती हैं, ‘‘जैसेजैसे वक्त बदलता है, हमारी अपेक्षाएं भी बदलने लगती हैं. लव मैरिज में अपेक्षाएं भी ज्यादा होती हैं. अरेंज मैरिज में सम?ाते की गुंजाइश ज्यादा होती है. शादी से पहले हर इंसान अलग होता है. उस का लाइफस्टाइल, उस की अपेक्षाएं और वह खुद. लेकिन शादी के बाद हमें अपने पार्टनर के हिसाब से अपनेआप को बनाना पड़ता है. यह तभी होता है जब हमारी शादी में प्यार और सम्मान व अपनापन हो.

‘‘आज शादी को ले कर लोग जो रोमांटिक इमेज बनाते हैं वह शादी के बाद जब पूरी नहीं होती तो बात तलाक तक पहुंच जाती है. यही वजह है कि जहां आज के समय में लव मैरिज में

90 फीसदी तलाक हो रहे हैं तो अरेंज मैरिज में 10 परसैंट ही तलाक हो रहे हैं. ‘टीकू वेड्स शेरू’ में हम ने इसी प्यार, सम्मान, समझाता और अपनेपन को दर्शाया है. कहने का मतलब यह है शादी भले ही एक सम?ाता है लेकिन उस में प्यार और सम्मान अगर न हो तो वह नहीं टिकती और अगर प्यार और सम्मान हो तो अरेंज मैरिज भी टिक जाती है.’’

जब उन से पूछा गया कि शादी को ले कर उन का क्या इरादा है तो वे कहती हैं, ‘‘सिंगल लोगों की तरह मुझे भी लगता है कि शादी रोमांटिक होती है और मेरी भी शादी करने की इच्छा है. लेकिन शादी मैं तभी करूंगी जब मुझे कोई ऐसा मिल जाएगा जो मेरे जीवन में कम से कम

5 परसैंट खुशियां ला सके. क्योंकि 95 फीसदी तो मैं सिंगल में खुश हूं.

शादी होने के बाद 5 परसैंट ही खुशी बढ़ेगी. अगर मेरा होने वाला हस्बैंड मेरी शादी को ?ांड करने वाला है और मेरी खुशनुमा जिंदगी को 95 फीसदी से बदल कर 40, 50 या 20 परसैंट बनाने वाला है तो ऐसे बंदे से मु?ो शादी नहीं करनी. मैं सिंगल ही खुश हूं. मैं शादी तभी करूंगी जब मु?ो ऐसा लगेगा कि सामने वाला बंदा मेरे लिए फिट है और वह मु?ो खुश रख सकेगा.’’

वे आगे कहती हैं, ‘‘मेरी मां तो मुझे से हर समय बोलती रहती थीं कि शादी कर लो. शादी कब करोगी. जब मैं

17-18 साल की थी तब से ही मेरी मां मेरी शादी के पीछे पड़ी हैं. मेरा तो बचपन से ही हाल बुरा है. उन को लग रहा था इस की मुश्किल ही है शादी होना. पहले मैं सोचती थी कि मनपसंद जीवनसाथी मिलना मुश्किल ही है. लेकिन अब मुझे लगता है कि इतना भी मुश्किल नहीं है. आप की कोई न कोई खूबी सामने वाले को पसंद आएगी ही.

‘‘अगर आप को मनपसंद जीवनसाथी नहीं भी मिलता तो भी कोई टैंशन की बात नहीं है. आप अपनी जिंदगी अकेले भी मजे से गुजार सकते हैं. लेकिन अगर आप ने गलत आदमी चुन लिया तो आप की जिंदगी नरक बन जाएगी. शादी को ले कर मेरा यही मानना है कि आप को उसी आदमी से शादी करनी चाहिए जो आप को खुश रख सके.’’

फिल्म ‘इमरजैंसी’ में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. इस किरदार को निभाने के लिए की गई तैयारी को ले कर वे कहती हैं, ‘‘इंदिरा गांधीजी का किरदार निभाना मेरे लिए चैलेंज है क्योंकि वे भारत की सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं थीं बल्कि सशक्त नारी का चेहरा भी थीं. ऐसे में इस किरदार को निभाने के लिए मु?ो बहुत सारी तैयारी करनी पड़ी.

‘?‘मानसिक तौर पर मु?ो उस किरदार को जीना था लेकिन इस फिल्म के बारे में फिलहाल हम बातचीत नहीं करेंगे. जब यह फिल्म रिलीज होने वाली होगी, तभी इस फिल्म के बारे में मैं ज्यादा बता पाऊंगी.’’

आप ने 17 साल के कैरियर में अभिनय से ले कर निर्मातानिर्देशक बनने तक का सफर तय किया. इस दौरान अपने अनुभवों को ले कर आप क्या कहती हैं, ‘‘हमारी सोसाइटी में सफलता को कुछ ज्यादा ही अहमियत दी जाती है और असफलता को दुखी दिखाया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है. असफलता के चलते लंबे संघर्ष के बाद जब सफलता मिलती है तब एहसास होता है कि संघर्ष ही सफलता की मंजिल है. अगर कोई सफल नहीं है तो इस का मतलब यह नहीं कि वह बेकार है.

‘‘मेरा विश्वास समय पर भी बहुत है. मैं ने इस मैजिक को महसूस किया है. जब लाखों लड़कियों में से अनुराग बसु ने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुना था उस वक्त मैं आश्चर्य के साथ खुश हुई थी. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेहनत के साथ समय का माफिक होना भी जरूरी है. मैं 7 सालों से संघर्ष कर रही थी, काफी कुछ कहनेसुनने को मिला. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि तुम अच्छी ऐक्ंिटग करती हो, इसीलिए तुम बाहर हो, क्या तुम को एक्सपैरिमैंटल फिल्मों की हीरोइन कहला कर घर बैठना है. तुम स्टार किड्स की तरह ठीकठीक ऐक्ंटिग करोगी तो ही इंडस्ट्री में टिक पाओगी. ऐसे ही कई सारे अनुभव मु?ो हुए और आज मैं आप के सामने हूं. यही मेरी सफलता है.’’

हाल की लगातार फ्लौप फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो कंगना सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. जब उन से पूछा गया कि उन की नजर में सफलता क्या है तो वे कहती हैं, ‘‘जब हमें अपने किरदार, अपने मेकर अपनी मरजी के अनुसार चुनने का मौका मिले, जब आप अपने काम के लिए आजाद हों, जब आप को मन मार कर जबरदस्ती में काम न करना पड़े, अच्छे किरदारों के चुनाव के लिए आप को पूरी आजादी हो, तभी आप सही माने में सफल कहलाते हैं.’’

जब बारबार पेशाब आए

यूरिनरी इनकंटिनैंस या ब्लैडर पर से नियंत्रण खत्म हो जाना एक प्रकार का न्यूरोलौजिकल डिसऔर्डर है जिस कारण शर्मसार होना पड़ सकता है. इस का समाधान बोटुलिनम टौक्सिन ए (बीओएमटी) के इस्तेमाल से हो जाता है.

55 वर्षीया सविता ने अपनी बाकी बची जिंदगी देशभर की यात्रा करने और अपने ट्रैवलौग को पूरा करने के लिए 50 वर्ष की उम्र में ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. लेकिन न्यूरोलौजिकल स्थिति में गड़बड़ी से उपजी पेशाब करने की न्यूरोलौजिकल डिसऔर्डर की समस्या ने उन की योजनाओं और सपनों को चूरचूर कर दिया.

यूरिनरी इनकंटिनैंस से ग्रसित होने का मतलब है कि उन का अपने ब्लैडर से नियंत्रण खत्म हो चुका था और उन्हें बारबार पेशाब करने की नौबत आ जाती थी. लिहाजा, सविता को ज्यादातर वक्त अपने घर में ही बिताना पड़ गया. दवाइयों से उन की इस स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया. अपनी जिंदगी से निराश हो चुकीं सविता अवसाद की स्थिति से गुजरने लग गईं.

सविता जैसे लोगों को अब अपनी जिंदगी में आश्चर्यजनक सुधार लाने की उम्मीद जग गई है. कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिन से उन्हें ऐसी न्यूरोलौजिकल स्थिति पर काबू पाने में मदद मिल सकती है और उन की जिंदगी फिर से सामान्य हो सकती है. हालांकि इस उपाय से समस्या जड़ से तो खत्म नहीं होती लेकिन इस इलाज से मरीजों को सामान्य जिंदगी जीने के लिए 10 महीनों तक राहत मिल सकती है.

कमजोर न्यूरोलौजिकल डिसऔर्डर यानी यूरिनरी इनकंटिनैंस से देश के बहुत सारे लोग पीडि़त हैं. इस समस्या से उन की जिंदगी पूरी तरह अस्तव्यस्त हो सकती है. इस समस्या से न सिर्फ लोगों को शर्मिंदगी? झेलनी पड़ सकती है बल्कि उन्हें लंबी यात्रा पर जाने में हिचकिचाहट भी होती है और इसलिए इस से पीडि़त व्यक्ति ज्यादातर समय घर की चारदीवारियों में ही बिताना पसंद करते हैं. कुछ लोगों में तो इस से होने वाली असुविधा और शर्मिंदगी हद से ज्यादा स्तर तक पहुंच जाती है.

यूरिनरी इनकंटिनैंस की कई वजहें होती हैं और यह स्थिति मिक्चुरिशन (बारबार पेशाब लगने की प्रवृत्ति) पर से ज्यादातर नियंत्रण खत्म हो जाने के कारण उभरती है. यह समस्या स्पाइनल कौर्ड इंजरी (एससीआई), मल्टीपल सेलेरोसिस (एमएस) और न्यूरोजेनिक डेट्रूसर ओवर एक्टिविटी (एनडीओ) जैसी न्यूरोलौजिक स्थितियों के कारण भी पनप सकती है.

आमतौर पर ब्लैडर में कम दबाव के साथ पेशाब एकत्रित रहता है. जब यह ब्लैडर भरा रहता है तो यूरेथ्रा ड्रौप (मूत्रनली) पर दबाव पड़ने से ब्लैडर की स्पिंचटर मांसपेशी तनावमुक्त हो जाती हैं और ब्लैडर मांसपेशी के सिकुड़ने से पेशाब बाहर निकल आता है. मांसपेशियों के सिकुड़ने और फूलने की यह प्रक्रिया नर्वस सिस्टम से संचालित होती है.

किसी स्वस्थ व्यक्ति में मस्तिष्क के जरिए पेशाब प्रवाहित करने या रोकने का संदेश ब्लैडर तक पहुंचता है. कुछ मामलों में यह व्यवस्था गड़बड़ा जाती है और इसलिए ब्लैडर पर से नियंत्रण खत्म हो जाने की समस्या खड़ी हो जाती है. कई बार यह समस्या दुर्घटनाग्रस्त ऐसे व्यक्तियों में भी उभर आती है जिन के स्पाइनल कौर्ड में चोट पहुंची हो.

विशेषज्ञों का कहना है कि यूरिनरी इनकंटिनैंस एक ऐसी स्थिति है जहां व्यक्ति का ब्लैडर नियंत्रण खत्म हो जाता है, जिस वजह से उसे न चाहते हुए भी बारबार पेशाब करने की नौबत आती है और यह प्रवृत्ति पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है.

प्रैग्नैंसी के दौरान समस्या

कई बार गर्भावस्था के दौरान जब महिला मानसिक और शारीरिक तनाव के दौर से गुजर रही होती है तो यूरेथ्रा का सहयोग खत्म हो जाने के कारण उस के खांसने, छींकने या कोई चीज उठाने के दौरान पेशाब की थोड़ी मात्रा का रिसाव हो जाता है. इसे स्ट्रैस इनकंटिनैंस की स्थिति भी कहा जाता है. अचानक तेज पेशाब लगने की नौबत जहां न्यूरोलौजिकल स्थितियों से जुड़े डेट्रूसर स्नायु के अवांछित सिकुड़ने के कारण आती है, वहीं व्यक्ति को शौचालय का इस्तेमाल करने का वक्त देने की पर्याप्त चेतावनी दिए बगैर बहुत ज्यादा पेशाब का रिसाव हो जाता है.

यूरिनरी इनकंटिनैंस का संबंध ब्लैडर की मल्टीपल सेरोसिस (एमएस) और स्पाइनल कौर्ड इंजरी (एससीआई) जैसी न्यूरोलौजिक स्थिति से होता है जिस के परिणामस्वरूप स्पाइनल कौर्ड और ब्लैडर प्रभावी रूप से संदेश प्रसारित नहीं कर पाते. मल्टीपल सेरोसिस से पीडि़त व्यक्तियों में यह स्थिति उन के स्पाइनल कौर्ड में चोट के कारण विकसित होती है जबकि स्पाइनल कौर्ड इंजरी से पीडि़त व्यक्तियों का स्नायु स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है जिस के परिणामस्वरूप स्पाइनल कौर्ड और ब्लैडर प्रभावी रूप से संदेश प्रवाहित करने में अक्षम हो जाते हैं.

इस वजह से ब्लैडर की मांसपेशियां अनिच्छा से सिकुड़ जाती हैं और ब्लैडर पर दबाव बनाते हुए वे ब्लैडर में जमे हुए पेशाब को बाहर निकाल देती हैं. यही कारण है कि इस से पीडि़त व्यक्ति बारबार और अनिच्छा से मूत्रस्राव के लिए मजबूर हो जाता है.

ब्लैडर की मांसपशियों में बोटुलिनम टौक्सिन ए का इंजैक्शन देने पर यह विशुद्ध प्रोटीन की तरह काम करता है जिस से मांसपेशियों के अत्यधिक सिकुड़न के लिए जिम्मेदार अतिसक्रिय स्नायु उत्तेजना अवरूद्ध हो जाती है. हालांकि इस का प्रभाव स्थायी नहीं रहता लेकिन बोटौक्स का एक इंजैक्शन कम से कम 10 महीनों तक राहत दे सकता है और पीडि़त व्यक्ति को बड़ी राहत मिल जाती है.

नियमित देखरेख की जरूरत

इस से उन लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है जो अपनी स्थिति में सुधार के लिए मदद चाहते हैं. इस से डाक्टरों को भी अपने मरीजों के ऐसे लक्षणों के इलाज के लिए एक कारगर विकल्प मिल गया है. ब्लैडर पर से नियंत्रण खत्म होना एक गंभीर बीमारी हो सकती है और इस से पीडि़त व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह अस्तव्यस्त हो जाती है.

डाक्टरों को उम्मीद है कि बोटुलिनम टौक्सिन ए मरीजों की जिंदगी में पर्याप्त राहत प्रदान करेगा. बोटौक्स का इंजैक्शन एंडोस्कोपी के जरिए यूरिनरी ब्लैडर की मांसपेशियों में लगाया जाता है और यह प्रक्रिया किसी यूरोलौजिस्ट की देखरेख में अपनाई जाती है.

इस इलाज से अतिसक्रिय अवस्था वाले यूरिनरी ब्लैडर की कार्यप्रणाली फिर से सामान्य हो जाती है और कम से कम 10 महीनों तक रिकवरी अंतराल में मरीजों को किसी तरह की चिकित्सकीय सहायता की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि जब किसी मरीज को यूरिनरी के आसपास वाले क्षेत्र में किसी तरह का संक्रमण होता है तो यह पद्धति उस पर नहीं अपनाई जाती है.

सविता के लिए यह एक बेहद कारगर इलाज है. नौकरी छोड़ने के 5 वर्षों के बाद वे एक बार फिर अपने सपने को साकार करने में जुट गई हैं. अब वे नए सिरे से योजना बना सकती हैं और अपनी महत्त्वाकांक्षा को पूरा कर सकती हैं. उन की तरह कई अन्य लोग भी अपनी नौकरी जारी रख सकते हैं क्योंकि इस नए इलाज से उन का जीवन और उन की दिनचर्या काफी बेहतर हो गई है. इस से उन की जिंदगी आसान हो जाएगी और कभी शर्मिंदगी भी नहीं उठानी पड़ेगी.

इस का सैल्फ मैडिकेशन तो नहीं किया जाना चाहिए पर जानकारी के लिए बता दें कि बौक्सन फार्मा की 50 मिली ली की बौटल 265 रुपए की है. उत्पादकों का दावा है कि यह इस्तेमाल करने में सेफ है. यह प्रौढ़ों और वृद्धों के लिए ही नहीं, युवा गर्भवतियों के लिए भी फायदेमंद है जो पेशाब पर नियंत्रण नहीं कर पातीं.

बहन की घरेलू दिक्कतें मन बेचैन करती हैं, क्या करूं?

सवाल

मेरी बहन की शादी हुए 18 साल हो गए हैं. उस के पति का व्यवहार उस के प्रति शुरू से रूखा रहा है. ऊपर से दिखाता है कि वह उस की परवा करता है लेकिन असलियत में उसे मूर्ख बनाता है. सारा रुपयापैसा अपने कंट्रोल में रखता है. उसे बस इतना खर्चा देता है जिस से घर का राशनपानी आ सके जबकि अच्छाखासा कमाता है.

भाई होने के नाते मैं बहन का पूरा साथ देता हूं. उस की पूरी जिम्मेदारी तक उठाने को तैयार हूं अगर वह अपने पति से तलाक लेती है. लेकिन पता नहीं क्यों वह बारबार पति के झूठे प्यार के दिखावे में आ जाती है और तलाक लेने का विचार छोड़ देती है.

बहन के बच्चे भी उस से बदसुलूकी करने लगे हैं. उस की इज्जत करनी छोड़ दी है. इस बार वह अपने पति और बच्चों के व्यवहार से परेशान हो हमारे यहां आई तो मैं ने और मम्मी ने बहुत कहा कि अब तो उस से तलाक ले ले. मैं ने वकीलों तक से बात कर ली लेकिन इस बार फिर अपने पति की मीठीमीठी बातों में आ कर वापस उस के साथ लौट गई. पति को तो एक नौकरानी चाहिए और जब वह नहीं होती तो उसे और बच्चों को मुश्किल हो जाती है.

मैंने बहन से इस बार कह दिया था कि अगर अब की बार वह वापस गई तो मैं आगे से उस के लिए कुछ नहीं करूंगा. मैं थक गया हूं. अब जब से वह वापस गई हैन उस ने मुझे फोन किया न मैंने उसे. मेरे भी बच्चे हैं. मां है. नौकरी करूं या इन सब झमेलों में पड़ा रहूं. आप ही बताए क्या करूं?

जवाब

आप क्या कर सकते हैं. जितना कर सकते हैंआप ने वह सब किया. फैसला तो आप की बहन को लेना है. जब तक वह अपने लिए स्टैंड नहीं लेगीकुछ नहीं हो सकता. वह अपने पति के व्यवहार को अच्छी तरह समझाती है लेकिन सालों से उस के गलत बिहेवियर को सहती आ रही है. कुछ हिम्मत उठाने की सोचती भी है तो पति उस वक्त प्यार की दो बातें बोल कर उस के कदम वापस खींच लेता है. आप की बहन ने शादी के 18 साल बिता दिए हैं.

ऐसा लगता है उसे ऐसा जीवन जीने की आदत हो गई है या फिर सोचती है कि इतना जीवन तो निकल गयाआगे भी निकल जाएगा.

देखिएअब आप कुछ मत कीजिए. बहन को खुद अपनेआप फैसला लेने दीजिए. आप परेशान होना छोड़ दें. अपने घरपरिवार पर ध्यान दें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें