Download App

खर्चीली शादियां: सफल दांपत्य की गारंटी नहीं

Anant Ambani Pre Wedding: जितनी फीस मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में एक डांसर सिंगर रोबिन रिहाना फेंटी को दी उतने में 10-10 लाख रुपए वाली 540 शादियां हो जातीं और कुल जितनी दौलत इस खर्चीली शादी, जो इसी साल जूनजुलाई में कभी होगी, में खर्च होगी उतने में यह और वह हो जाता जैसी बातें करने वाले लोग दोटूक यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कि मुकेश अंबानी जो दिखावा अपनी दौलत का कर रहे हैं वह एक किस्म की कुंठा ही है जो अब से कोई 20 साल पहले विनिशा मित्तल की शादी में भी दिखी थी.

मुकेश अंबानी की ही तरह लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम किसी सुबूत का मुहताज नहीं जिन के नाम के मुताबिक लक्ष्मी उन पर मेहरबान रही, उन्होंने भी अपनी बेटी विनिशा की शादी में पैसा पानी की तरह बहाया था.

23 वर्षीया विनिशा की शादी दिल्ली के बिजनैसमैन अमित भाटिया से साल 2004 में फ्रांस में हुई थी. 6 दिनों तक चली इस शादी में अंदाजा है कि तब कोई 240 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. जिन की कीमत आज 720 करोड़ रुपए के लगभग है. इस ऐतिहासिक शादी में दुनियाभर की एक हजार हस्तियों ने हाजिरी दी थी जिन का पूरा खर्च लक्ष्मी निवास मित्तल ने ही उठाया था.

इस ऐतिहासिक और भव्य शादी के दिन पेरिस को दुलहन की तरह सजाया गया था. वहां के बोक्स ले वियोकोम्टे महल की रौनक पौराणिक शादियों की भव्यता को भी मात करती हुई थी. यह लक्ष्मी निवास मित्तल की शान और पहुंच की ही बानगी थी कि बेटी विनिशा की शादी से एक साल पहले हुई सगाई में फ्रांस की रौयल फैमिली ने भी शिरकत की थी. सगाई भी कोई ऐसी वैसी जगह पर नहीं, बल्कि रौयल पैलेस में संपन्न हुई थी जिसे पैलेस औफ वर्साइल कहा जाता है.

अनंत अंबानी की प्री-वैडिंग की तरह ही बौलीवुड की नामी हस्तियों ने विनिशा की शादी में शिरकत की थी. मशहूर अमेरिकन सिंगर काइली मिनाग ने करोड़ों रुपए की फीस ले कर परफौर्म किया था तो कोरियोग्राफी के लिए मुंबई से सरोज खान अपनी पूरी टीम ले कर पेरिस पहुंची थीं. अंबानीज की तरह ही पूरे फैमिली ड्रामे का भी इंतजाम था. संगीत सेरेमनी के लिए गीतकार जावेद अख्तर ने खासतौर से एक नाटक लिखा था जिस पर मित्तल फैमिली ने अभिनय किया था. ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, जूही चावला और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने तगड़ी फीस ले कर ठुमके लगाए थे यानी परफौर्म किया था. अनंत अंबानी की प्रीमैरिज सेरेमनी में एकता कपूर छाप धारावाहिकों सा माहौल था जिस में हंसीखुशी और नाचगाने के साथसाथ भावुकता भी इफरात से थी.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी, बस, कमी इतनी ही है कि ऊपर से देवीदेवता पुष्पवर्षा नहीं कर रहे हालांकि आजकल यह कमी हैलिकौप्टर से फूल बरसा कर पूरी कर ली जाती है. विनिशा और अमित की शादी में पेरिस सजाया गया था तो इस शादी में अंबानीज ने जामनगर को दुलहन की तरह सजा दिया. बाकी सब तामझाम इफरात से हैं जिन में तीनों खानों ने ठुमके लगाए, बच्चन और तेंदुलकर फैमिलीज पहुंचीं, इवांका ट्रंप और बिलगेट्स व फलांफलां भी तशरीफ लाए.

तलाक में तबदील हुई शादी

विनिशा-अमित की शादी की गिनती दुनिया की महंगी शादियों में शुमार की जाती है जो कुल 10 साल चली और दोनों में साल 2014 में तलाक हो गया. इस दरम्यान इन के 3 बच्चे हुए. अब दौलत के ढेर पर बैठी विनिशा के पास तनहाई है और अपनी खर्चीली शादी की यादें हैं, जो, तय है, उन्हें सालती भी होंगी. हालांकि अपने पिता और भाई आदित्य के कारोबार में वे हाथ बंटाती है लेकिन अब पैसे से वे वह सुख नहीं खरीद सकतीं जो हर महिला चाहती है.

उद्योगपति घरानों में हुई ऐसी कई शादियां हैं जो महंगी होने के बाद असफल रहीं. इन में से एक चर्चित नाम पंजाब के विक्रम चटवाल का भी है जिन की शादी प्रिया सचदेव से उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में 2006 में हुई थी. इस शादी पर कोई 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. खास बात यह भी कि इस शादी में प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अलावा लक्ष्मी निवास मित्तल जैसे दर्जनों उद्योगपति शामिल हुए थे. विक्रम के पिता संतसिंह चटवाल अमेरिका स्थित एक नामी होटल के मालिक हैं, उन्हें साल 2010 में पद्मभूषण से नवाजा गया था.

दौलत और रुतबा विक्रम की शादीशुदा जिंदगी को कामयाब नहीं बना पाया और उन का व प्रिया का भी 2011 में तलाक हो गया. इस के बाद प्रिया ने एक और नामी कारोबारी संजय कपूर से शादी कर ली जो अभिनेत्री करिश्मा कपूर के भूतपूर्व पति हैं.

मिडिल क्लास की भी त्रासदी

जो हश्र विनिशा, अमित और विक्रम, प्रिया की महंगी शादियों का हुआ, उस के छोटे संस्करण हर कहीं देखने मिल जाते हैं कि हम ने तो बेटे की शादी में 75 लाख रुपए का खर्च किया था जिस से वह सुखी रहे. कोई यह कहता भी मिल जाता है कि बेटी की शादी में हैसियत से ज्यादा खर्च कर हमें क्या मिला. उस की शादी में 25 तोला सोना और 18 लाख की कार दी थी लेकिन 2 साल भी वह पति और ग्रहस्थी का सुख नहीं भोग पाई और तलाक हो गया.

जाहिर है, महंगी शादियों के टूटने और असफल रहने के दुखदर्द में खर्च किया गया पैसा भी बड़ा फैक्टर होता है तो फिर शादियों में हैसियत से ज्यादा क्यों खर्च किया जाए, यह हर किसी के सोचने की बात है. झूठी शान अकसर फुजूलखर्ची को जन्म देती है और शादियों में तो यह देखते ही बनती है. लोग भीड़ इकट्ठा करने के लिए उन लोगों को भी आमंत्रित कर लेते हैं जिन्हें न बुलाने पर भी शादी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था. जिस शादी में 1000-500 लोग हों वही शादी शादी करार दी जाती है. जबकि एक अच्छी शादी में नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा पारिवारिक मित्रों की मौजूदगी ही काफी होती है.

बेकार का नाचगाना शादियों को फूहड़ बना देता है. भोज में दर्जनों किस्म के पकवान फिंकते ज्यादा हैं, खाए कम जाते हैं. और जरूरत से ज्यादा भीड़ तो खुद मेहमानों के लिए ही परेशानी का सबब बन जाती है. अब हर कोई तो अंबानी होता नहीं जो सैकड़ों एकड़ में पंडाल लगा पाए. होटलों और मैरिज हौल की शादियों में मेहमान भिखारियों की तरह हाथ में खाने की प्लेट लिए इस से उस स्टाल तक घूमते और खीझते नजर आते हैं तब वे पूरे दिल से मेजबान को कोस रहे होते हैं.

कौन सा आदर्श अंबानी का

अपने बेटे की शादी के पहले ही बेतहाशा पैसा बहा कर मुकेश अंबानी ने कोई आदर्श पेश नहीं किया है. यह ठीक है कि पैसा जिस के पास हो उसे अपने हिसाब से खर्च करने का हक भी हर किसी को होना चाहिए लेकिन अगर वह फुजूलखर्ची और बरबादी हो तो उस पर एतराज जताया जाना भी जरूरी है ठीक वैसे ही जब आप किसी भीड़भाड़ वाली शादी से निकलते यह कह रहे हों कि बेकार में ही इतना पैसा फूंका, काम तो इस से कम में भी चल सकता था.

अनंत-राधिका की शादी के इस समारोह में जो सैलिब्रिटीज थे उन के न होने से कोई पहाड़ न टूट पड़ता. यह सोचना भी बेमानी है कि इन में से एकाध को छोड़ कर सभी की आत्मीयता और हरदिल लगाव अंबानी परिवार से होगा. दरअसल, वे यह बताने व जताने आए थे चूंकि मैं नामी हस्ती हूं, इसलिए मुझे देश के सब से बड़े रईस ने बेटे की शादी में आमंत्रित किया है. यही मानसिकता मुकेश अंबानी की भी थी कि मैं सब से बड़ा अमीर और सैलिब्रेटी हूं, इसलिए मेरे बेटे की शादी में भी सब ऐसे ही होना चाहिए फिर भले ही उन्हें अभी या बाद में कभी ‘कैश या काइंड’ में उपकृत करना पड़े.

पररूपण : क्या था एसपी भंडारी का राज?

मैं और पत्नी पिक्चर देख कर घर लौटे तो मेरी माताजी ने बताया कि जोधपुर के एक महानुभाव मुझ से मिलने के लिए करीब 6 बजे आए थे. मैं ने माताजी से पूछा, ‘‘उस आदमी का क्या नाम था और किसलिए आया था?’’ माताजी ने कहा, ‘‘नाम तो हम ने पूछा नहीं लेकिन जीप में आया और बोला कि पंवार साहब से मिलना है.’’ मैं ने बहुत सोचा लेकिन मैं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा और सोचतेसोचते शाम का खाना खा कर सो गया. दूसरे दिन सवेरे 7 बजे निवृत्त हो कर मैं पत्नी से बातें कर रहा था कि एक जीप मेरे बंगले के सामने आ कर रुकी. मैं समझ गया कि वही महानुभाव आए होंगे. यही हुआ जीप में से एक अजनबी उतरा और पीछे के हिस्से में से एक सबइंस्पैक्टर वरदी पहने उतरा. जीप का ड्राइवर भी पुलिस की वरदी पहने हुए था. बंगले के ड्राइंगरूम में घुसते ही उस ने हाथ मिलाते हुए अपना परिचय दिया.

‘‘मैं उदयपुर का एसपी के एल भंडारी हूं. शायद आप डा. डी एस कोठारी, चेयरमैन, यूजीसी को जानते होंगे. मैं उन का जमाई हूं. मैं सीबीआई के एक केस की तहकीकात करने के लिए कोलकाता आया था. सोचा, इस बार इंफाल घूम कर आते हैं. मेरी पत्नी एक डाक्टर है. उस ने बताया कि यहां के नागा दोशाले और रजाइयां बहुत सुंदर बनती हैं. सोचा, उस के लिए कुछ खरीदारी भी कर लूंगा और इस क्षेत्र को देख भी लूंगा.’

‘‘आप कहां पर ठहरे हुए हैं?’’ मैं ने पूछा.

‘‘मैं सर्किट हाउस में कमरा नं. 7 में ठहरा हुआ हूं,’’ उस ने जवाब दिया.

‘‘आप से मिल कर बड़ी प्रसन्नता हुई. मैं आप के लिए क्या कर सकता हूं?’’ मैं ने प्रश्न किया. ‘‘मेरा आप से कोई विशेष काम नहीं है. मैं कल मारवाड़ी ढाबे में खाना खाने गया था. वहां पर बैठे हुए लोगों से पूछा कि इंफाल में कोई जोधपुर का रहने वाला है? उन्हीं लोगों ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल पंवार साहब जोधपुर के रहने वाले हैं. पंवार साहब, मैं भी नवचौकिया महल्ला, जोधपुर का रहने वाला हूं,’’ उस ने कहा और वह जोधपुर की मारवाड़ी भाषा में बातें करने लगा. मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि वह जोधपुर का ही रहने वाला था. थोड़ी देर बाद वह पूछने लगा, ‘‘आप इंफाल के एसपी साहब को तो जानते ही होंगे?’’

‘‘नहीं, मैं उन्हें नहीं जानता,’’ मैं ने जवाब दिया.

‘‘बड़े भले आदमी हैं. मैं ने इंफाल में एअरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें फोन किया, तो उन्होंने मेरे लिए जीप भिजवा दी और सर्किट हाउस में ठहरने का बंदोबस्त करवा दिया. चलिए, आप को भी एसपी साहब से मिलवा दूंगा,’’ उस ने कहा. नाश्ते का समय था. मैं ने उन से नाश्ता करने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने और सबइंस्पैक्टर ने मेरे साथ नाश्ता किया और चाय पी. भंडारी साहब के अनुरोध पर मैं उन के साथ इंफाल के एसपी साहब से मिलने के लिए जीप में चला गया. दफ्तर में पहुंचे तो भंडारी ने मेरा परिचय इंफाल के एसपी से करवाया. मैं उन से हाथ मिला कर उन के सामने कुरसी पर बैठ गया. एसपी इंफाल ने कहा, ‘‘हम ने आप के गुमशुदा सूटकेस के लिए सिल्चर एअरपोर्ट पर वायरलैस मैसेज करवा दिया है लेकिन उस का कोई उत्तर अभी नहीं मिला है.’’ भंडारी धन्यवाद देते हुए उन से पुलिस विभाग की बातें करने लगे. एसपी इंफाल भी बातों में व्यस्त हो गए और मैं उन दोनों की बातों को सुनता रहा.

‘‘मैं आप के लिए एक टोपी और कुछ खाने के पैकेट को आप के कमरे में भेज दूंगा. मैं कभी उदयपुर जाऊंगा. सुना है उदयपुर बहुत सुंदर शहर है. हां, कोलकाता के लिए आप का एअर टिकट बुक करवा दिया है,’’ एसपी इंफाल ने बताया. मेरे स्कूल जाने का समय हो गया तो मैं ने उन लोगों से माफी मांगी और उठ कर जाने लगा तो भंडारी मेरे साथ हो लिए. जीप में बैठ कर मैं और भंडारी अपने स्कूल के कमरे में आ कर बैठ गए. मुझे दूसरे दिन तेजपुर में नया केंद्रीय विद्यालय शुरू करने जाना था. मैं ने अपने चपरासी को बुला कर चैकबुक से चैक काट कर दिया और चपरासी को बैंक से नकद पैसे ला कर इंफाल से गुवाहाटी का हवाई जहाज का टिकट खरीदने के लिए कहा. इतने में भंडारी बोल पड़े, ‘‘पंवार साहब, आप को तो पता है कि मेरा सूटकेस सिल्चर में खो गया है, उस में मेरे 4 हजार रुपए थे. अभी मेरे पास बहुत कम रुपए हैं जिन से मैं सामान नहीं खरीद सकता. क्या आप मुझे 400 रुपए उधार दे सकते हैं? सूटकेस मिलते ही मैं आप को 400 रुपए वापस लौटा दूंगा.’’

यह बात भंडारी ने बड़ी तकलीफ को दर्शाते हुए कही. मैं ने मजबूर हो कर 400 रुपए का एक चैक और काटा और चपरासी को नकद लाने के लिए बैंक भेज दिया. थोड़ी देर जोधपुर शहर की बातें मारवाड़ी भाषा में चलती रहीं. इस बीच चपरासी मेरा एअर टिकट इंफाल से गुवाहाटी तक का और 400 रुपए ले कर आ गया. मैं ने 400 रुपए भंडारी को दे दिए. भंडारी ने धन्यवाद देते हुए 400 रुपए ले लिए. थोड़ी देर बातों ही बातों में मैं ने भंडारी को डिनर का निमंत्रण दिया. बाद में भंडारी मुझे स्कूल में काम करने के लिए छोड़ कर डिनर पर आने का वादा कर के चले गए. मैं स्कूल के काम में लग गया. छुट्टी होने के बाद घर आ कर लंच किया और आराम करने के लिए सो गया. शाम को चाय पीने के थोड़ी देर बाद करीब 5 बजे जीप आई और भंडारी बहुत सारे दोशाले, रजाई और साडि़यां खरीद कर लाए. खरीदे हुए सामान के बारे में बातें होने लगीं. पत्नी भी ड्राइंगरूम में आ गई. पुलिस के सबइंस्पैक्टर के साथ होने से उन्हें कपड़े बहुत सस्ते भाव में मिल गए. बातों ही बातों में उन्होंने मेरी पत्नी को मुंहबोली बहन बना लिया. शाम को खूब छक कर डिनर खाया, अगले दिन जाने का प्रोग्राम बनाया. एअरपोर्ट जाते वक्त मुझे जीप में ले जाने का वादा कर के वे सर्किट हाउस चले गए.

अगले दिन सवेरे वे मेरे घर आए, चाय नाश्ता किया. फिर मुझे जीप में बैठा कर एअरपोर्ट की ओर रवाना हो गए. करीब 20 मिनट तक जीप से सफर करने के बाद हम ने देखा कि एअरपोर्ट से हवाई जहाज ने उड़ान भर ली थी. हम दोनों सोचने लगे यह हवाई जहाज कौन सा था? मैं ने कहा, ‘‘यहां से इस वक्त सिर्फ एक उड़ान कोलकाता ही जाती थी.’’ खैर, हम एअरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि जहाज ने मौसम खराब होने पर 10 मिनट पहले उड़ान भर ली. भंडारी और मैं दोनों बड़े असमंजस में पड़ गए कि समय के पहले कैसे हवाई जहाज उड़ सकता था. इंडियन एअरलाइंस वालों ने कहा कि आप अपने टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. 10 मिनट पहले उड़ान भरना मजबूरी थी क्योंकि मौसम ज्यादा खराब होने वाला था.

भंडारी गुस्से में आ कर चिल्लाने लगे, ‘‘अब मैं कैसे कोलकाता जाऊंगा. खैर, मेरा सूटकेस जो सिल्चर पर गुम हुआ, उस का क्या हुआ?’’ ‘‘आप का सूटकेस मिल गया है और यह रखा हुआ है,’’ इंडियन एअरलाइंस के कर्मचारी ने संकेत करते हुए कहा.

‘‘इस सूटकेस को मैं खोल कर लूंगा,’’ भंडारी ने कहा.

‘‘हम इस को तोल लेते हैं. इस का वजन आप के टिकट में बताए वजन के बराबर 11 किलोग्राम है. अंदर क्या है यह हम नहीं जानते,’’ इंडियन एअरलाइंस के कर्मचारी ने कहा. भंडारी के पास उस सूटकेस की चाबी थी. सूटकेस खोला और चिल्लाने लगे, ‘‘इस सूटकेस में मेरी पुलिस की वरदी नहीं है और उस वरदी में एसपी के सोने के पिप्स थे वे गायब हैं. सूटकेस में 1,200 रुपए थे, वे भी गायब हैं. मैं आप के अफसर से शिकायत करूंगा और जिस ने चोरी की है उसे जेल भिजवा कर रहूंगा.’’ ‘‘साहब, आप जो भी हैं, इस तरह गुस्सा मत करिए और अपने व्यवहार व गुस्से को काबू में रखिए वरना हम गवर्नर से आप की शिकायत करेंगे,’’ इंडियन एअरलाइंस के कर्मचारी ने सज्जनतापूर्वक कहा.

‘‘जाइएजाइए, आप किसी से शिकायत करिए. मैं सूटकेस नहीं लूंगा,’’ भंडारी बोले. झगड़ा करने के बाद भंडारी ने आखिरकार सूटकेस ले लिया और हम लोग वापस इंफाल शहर की तरफ लौटने लगे. रास्ते में भंडारी के जाने की व्यवस्था के बारे में सोचते रहे. उन्हें कोलकाता जाने की जल्दी थी और दूसरे दिन फ्लाइट नहीं थी. भंडारी सड़क के रास्ते से जाने की सोचने लगे. जीप हमें मेरे घर पर ले आई. करीब 1 बजे हम लोगों ने दिन का खाना खाया और थोड़ा आराम किया. शाम को करीब 8 बजे घूमतेघूमते डिप्टी सुपरिंटैंडैंट अशोक खन्ना (मेरे दोस्त) के घर चले गए. बातें होती रहीं, फिर उन्होंने भंडारी से पता लिखने के लिए कहा. भंडारी ने कागज पर अपना पता लिखा- ‘‘के एल भंडारी, आईएएस, एसपी उदयपुर.’’ खन्ना ने कहा कि उन्होंने आईएएस कैसे लिखा है. इस पर भंडारी ने अपनी गलती का एहसास कर के आईएएस को आईपीएस बना दिया. वहां से लौट कर मैं अपने पड़ोसी डीएसपी प्रवीण सरदाना के घर पर गपशप करने गए. वहां से बातें कर के शाम को 6 बजे घर लौटे और बातचीत करते रहे.

थोड़ी देर बाद डीएसपी सरदाना मेरे घर आए और मुझे अलग ले जा कर पूछा कि क्या मैं भंडारी को पर्सनली जानता था? मैं ने कहा कि मैं भंडारी को नहीं जानता था. इस पर सरदाना ने कहा कि उन्हें शक था कि भंडारी कोई पुलिस का अफसर था. खैर, मेरे साथ सरदाना, भंडारी के पास गए तो भंडारी कहने लगे कि क्या उन्हें कोई शक था? सरदाना ने कहा कि नहीं, ऐसी कोई बात नहीं. और वे चले गए. थोड़ी देर बाद पुलिस की जीप आई जिस में डीएसपी सरदाना थे. वे घर में आए और कहा, ‘‘भंडारी साहब, आप को एसपी इंफाल ने बुलाया है. पंवार साहब, आप भी साथ चलें.’’ हम तीनों जीप में बैठ कर एसपी इंफाल के दफ्तर में पहुंच गए. बातचीत होती रही. शक का वातावरण देख कर भंडारी घबराते हुए कहने लगे, ‘‘आप को अगर शक है तो आप उदयपुर ट्रंककौल कर के पूछ लीजिए. मैं एसपी भंडारी ही हूं.’’

‘‘आप एसपी हैं तो आप का आईडैंटिटी कार्ड कहां है?’’ एसपी इंफाल ने पूछा. ‘‘कार्ड तो मेरी वरदी में था और वरदी मेरे सोने के पिप्स के साथ सूटकेस में से गायब हो गई,’’ भंडारी ने जवाब दिया. ‘‘हम लोगों ने आईपीएस औफिसरों की लिस्ट में आप का नाम ढूंढ़ा लेकिन आप का नाम नहीं मिला. हम कैसे मान लें कि आप एसपी उदयपुर हैं?’’ एसपी इंफाल ने पूछा.

‘‘मुझे नहीं मालूम, मेरा नाम क्यों नहीं है? लेकिन मैं एसपी उदयपुर हूं,’’ भंडारी ने जवाब दिया.

‘‘आप के पास कोई सुबूत तो होगा. आप की पर्सनल डायरी तो होगी?’’ एसपी इंफाल ने पूछा. मैं ने भंडारी की पर्सनल डायरी उन के पास देखी थी. वह मेरे घर की मेज पर उन के ब्रीफकेस के पास रखी थी. मैं ने एसपी इंफाल से कहा, ‘‘इन की डायरी मेरे घर पर टेबल पर पड़ी थी, मंगवाइए.’’ फौरन पुलिस का आदमी भेजा गया और वह डायरी ले कर आया. एसपी इंफाल ने डायरी देखी. उस डायरी में कहीं भी भंडारी नाम नहीं था और उस से कुछ पता नहीं चला. एसपी साहब ने भंडारी की डायरी मुझे दे दी. मैं ने उन की डायरी को उलटपलट कर देखा. अंतिम तारीख को ध्यान में रखते हुए डायरी के पन्ने को ध्यान से देखने लगा. उस पन्ने पर लिखा था, ‘फेयर फ्रौम कोलकाता, टू इंफाल-रु. 375’ मैं ने फेयर की स्पैलिंग देखी और भंडारी से पूछा, ‘‘क्या ‘फेयर फ्रौम कोलकाता, टू इंफाल’ अपनी डायरी में आप ने लिखा है?’’

भंडारी ने कहा, ‘‘हां, मैं ने लिखा है.’’ मैं डायरी का पन्ना एसपी इंफाल के सामने रख कर बोला, ‘‘भंडारी अगर आईपीएस औफिसर हैं, फेयर की स्पैंलिग को गलत नहीं लिख सकते.’’ एसपी इंफाल को पूरा विश्वास हो गया और उन्होंने भंडारी को डांट कर कहा, ‘‘आप एसपी नहीं, फरेबी हैं, झूठे हैं. सैल्फस्टाइल एसपी बने हुए हैं.’’

भंडारी फिर भी कहे जा रहा था, ‘‘मैं पक्का एसपी हूं, आप कहीं से पता लगाइए.’’ एसपी इंफाल ने डीएसपी सरदाना से कहा कि उन्हें अंदर ले जा कर पूछताछ करें. थोड़ी देर बाद भंडारी, सरदाना के औफिस में आए. सरदाना ने कहा कि भंडारी एसपी उदयपुर नहीं है. भंडारी ने भी कहा कि वह एसपी नहीं है. एसपी इंफाल ने भंडारी को हिरासत में ले लिया. उन्हें 6 महीने की कैद की सजा हो गई. पता चला भंडारी का धंधा हेराफेरी करना है. बड़ौदा की पुलिस उन का पीछा कर रही थी. वे भागतेभागते कोलकाता पहुंचे और इंफाल आ गए. 3 महीने की सजा भुगतने के बाद उन्हें बड़ौदा की पुलिस को सौंप दिया गया. इंफाल की जेल में 3 महीने रहे और मेरे 400 रुपए बड़ी मुश्किल से लौटाए. जोधपुर के लोगों से पता लगाया तो पता चला कि भंडारी आदतन ‘श्री 420’ थे. वे भीनमाल के सरकारी कालेज में झूठे सर्टिफिकेट दिखा कर कैमिस्ट्री के लैक्चरर (टैम्परेरी) बन गए और उन्होंने 3 महीने तक बिना पढ़ाए तनख्वाह उठाई. वे कक्षा 7वीं पढ़े हुए थे लेकिन अंगरेजी फर्राटे से बोलते थे और किसी भी बड़े अधिकारी की ऐक्ंिटग बड़े आत्मविश्वास से कर लेते थे. सुना है वे अभी तक यही धंधा करते हैं, पकड़े जाते हैं, जेल काट कर बाहर आ जाते हैं. उन्होंने ‘श्री 420’ का धंधा जो अपना रखा था.

स्वीकृति: एक बहू को कैसे मिली ससुराल में उसकी सही जगह

‘आजकल धरम तो रहा ही नहीं. जातबिरादरी जैसी बातें भी भूल गए. अब क्या बिना नहाएधोए नौकर चौके में घुसेंगे?’

इस पर विभू का स्वर ऊंचा हो गया था, ‘अम्मां, दोनों भाभियां मुझ से उम्र में बड़ी हैं, इसलिए उन के बारे में कुछ नहीं कहता पर मीता तो थोड़ाबहुत घरगृहस्थी के कामों में हाथ बंटा सकती है. कभी आप ने सोचा है, आप के लाड़- प्यार से वह कितनी बिगड़ती जा रही है. इसे भी तो दूसरे घर जाना है. क्या यह ठीक है कि घर की सभी औरतें हाथ पर हाथ धरे बैठी रहें और बेचारी नीरा ही घर के कामों में जुटी रहे?’

‘तो किस ने कहा है इसे नौकरी करने के लिए. घर में इतना कुछ है कि आने वाली सात पुश्तें खा सकती हैं?’

‘वैसे मां, है तो यह छोटे मुंह बड़ी बात पर हम भी मीता को इसीलिए पढ़ा रहे हैं न कि वह स्वावलंबी बने. अगर उस की ससुराल के लोग भी उस के साथ  वैसा ही सलूक करें जैसा आप लोग नीरा के साथ करते हैं तो कैसा लगेगा आप को?’

‘मीता की तुलना नीरा से करने का अधिकार किस ने दे दिया तुझे. वह किसी छोटे घर की बेटी नहीं है,’ बेटे के सधे हुए आग्रह के स्वर को तिरस्कार की पैनी धार से काटती हुई अम्मां चीखीं.

विभू उस के बाद एक पल भी नहीं रुके थे. स्तंभित नीरा को लगभग घसीटते हुए घर से चले गए थे.

बैंक से कर्ज ले कर नया घर बनवाया और एक नई गृहस्थी बसा ली दोनों ने. एक मारुति जेन गाड़ी भी किस्तों पर ले ली. लेकिन नीरा खुश नहीं थी. बारबार यही कहती, ‘मेरी वजह से तुम्हारा घर छूटा.’

विभू उसे समझाते, ‘जहां तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं वहां अपनी जगह बनाने के लिए क्यों परेशान होती हो?’

6 महीने बीत गए. प्रसव पीड़ा से छटपटाती नीरा अस्पताल पहुंची. ससुराल से कोई नहीं आया. सहकर्मी डाक्टरों ने देखभाल में कोई कमी नहीं रखी थी. मां, पापा और रोहित एक पल के लिए भी वहां से नहीं हटे थे. फिर भी नीरा के मन में एक कसक सी थी कि कितना अच्छा  होता अगर विभू के घर से भी कोई आता, उस के सिरहाने खड़ा होता.

नामकरण वाले दिन उमा दीदी अपने दोनों बेटों के साथ आई थीं. उम्र में वह विभू से 10 साल बड़ी थीं फिर भी वह नीरा से हमउम्र सहेलियों की तरह ही मिलीं. पर जब अम्मां, भाभीभैया में से कोई नहीं आया तो नीरा की रुलाई का बांध फूट पड़ा. वह उमा दीदी के कंधे पर सिर रख बोली, ‘दीदी? मैं तो सोचती थी बच्चे के आने  के बाद सारी दूरियां अपनेआप मिटती चली जाएंगी पर ऐसा कुछ भी तो नहीं हुआ.’

सवा महीने बाद मुन्ने को ले कर उसी चौखट पर पहुंची नीरा, जहां से कभी अपमानित हो कर वह लौटी थी. विभू ने उसे रोकना चाहा पर वह नहीं मानी, ‘देरसवेर, बेटे के लिए तो मोह जाग सकता है. बहू तो पराए घर की होती है. उसे तो स्वयं ही परिवार में जगह बनानी होती है.’ यही विचार था मन में.

वह ससुराल पहुंची तो अम्मां घर  पर नहीं थीं. दरवाजे पर ही बड़ी भाभी की 6 साल की बिटिया सोनाली और  ननद मीता मिल गईं. देखते ही अपरिचय के भाव तिर आए थे. मीता तो अंदर चली गई, सोनाली वहीं खड़ी नीरा का चेहरा ताकने लगी.

‘पहचाना नहीं क्या, सोनू. मैं तुम्हारी चाची… नीरा.’

नाम सुनते ही वह डर कर और पीछे हट गई तो उस ने स्वयं मुन्ने को पलंग पर लिटा दिया और सोनाली को पुकारा, ‘नन्हे मुन्ने से नहीं खेलोगी?’

सोनाली अब सहज हो कर मुसकराने लगी थी. मुन्ने को सोनाली के पास लिटा कर नीरा पूरे घर का चक्कर लगा आई. पूरा घर बेतरतीब पड़ा था. भाभी पलंग पर लेटी कराह रही थीं. उन्हें तेज बुखार था. नीरा ने केमिस्ट को फोन कर दवाइयां मंगवाईं. फ्रिज से ठंडा पानी निकाल कर भाभी के माथे पर ठंडी पट्टियां रखने लगी. कुछ देर बाद भाभी का बुखार उतरने लगा. नीरा इस बीच चौके में जा कर दलिया बना लाई. घर के अन्य सदस्यों के लिए भी दालसब्जी छौंक दी. अब भी उसे याद था, महाराजिन के हाथ का पका खाना अम्मां नहीं खाती हैं.

12 बज चुके थे. भाभी की तबीयत थोड़ी सुधरने लगी थी. अम्मां अभी तक लौटी नहीं थीं. नीरा ने डोंगे में दलिया पलट कर उस में दूध डाला और भाभी के पास जा बैठी. भाभी की आंखों में स्नेह छलक आया था. मीता अब भी तुनकी हुई थी. नीरा ने कुरेदकुरेद कर उस की परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा तो वह सहज हो उठी  थी. सोनाली, मुन्ने के  साथ खेल रही थी. तनाव के बादल छंटते जा रहे थे. इतने में अम्मां आती दिखाई दीं.

अम्मां की बेरुखी अब भी पहले की तरह कायम थी. उन्होंने एक उड़ती सी नजर मुन्ने और नीरा पर डाली. नीरा ने खुद उन की गोद में मुन्ने को डाल दिया था. उसे अब भी विश्वास था कि स्नेह  की आंच से, मन  में  ठोस  हुई  भावनाओं को पिघलाया जा सकता है.

‘पोते को आशीर्वाद नहीं देंगी?’ उस ने अम्मां की आंखों में झांका.

उन्होंने सोने का सिक्का पोते की हथेली पर रख तो दिया पर वैसा अपनापन अम्मां ने नहीं दिखाया जैसा नीरा चाहती थी. घर लौटने के बाद भी नीरा बराबर बड़ी भाभी का हाल पूछती रही. परहेज और दवा के बारे में भी बताती रही. उस की सद्भावना के आगे बड़ी भाभी नतमस्तक हो उठी थीं. फोन पर ही सिसक उठीं और बोलीं, ‘नीरा हमें माफ कर दो. बड़ी ही बदसलूकी की मैं ने तुम से.’

भाभी बात कर ही रही थीं कि तभी मीता ने फोन छीन लिया था.

‘भाभी, मुन्ना कैसा है? भैया कैसे हैं?’

‘वहीं बैठीबैठी, सब के बारे में पूछती रहोगी या घर आ कर मिलोगी भी?’

उस दिन के बाद से मीता और सोनाली जब भी समय मिलता, मुन्ने से खेलने पहुंच जातीं. भाभी फोन पर ही मुन्ने की परवरिश की हिदायतें देती रहतीं. कभीकभी अम्मां से छिप कर, मुन्ने के लिए सौंफमिश्री की भुगनी और नीरा के लिए पिस्तेबादाम की कतली भी बच्चों के हाथ भिजवा देतीं.

धीरेधीरे विभू के परिजनों से नीरा की दूरियां सिमटने लगी थीं, पर उसे तो अम्मां के पास पहुंचना था. परिवार की धुरी तो वही थीं.

सचानक अम्मां की कराहट ने नीरा को अतीत के झरोखे से खींच कर वर्तमान में ला पटका. सामने ई.सी.जी. मशीन का मानिटर उन के हृदय की धड़कनों का संकेत दे रहा था. एकाएक अम्मां की सांस फूलने लगी. शरीर पसीनेपसीने हो गया. घर के सभी सदस्य घबरा गए थे. मीता जोरजोर से रोने लगी. तीनों भाई उसे सहारा दे रहे थे. मझली भाभी भी 2 दिन पहले ही पहुंची थीं.

डाक्टर ने नीरा को कमरे में बुला कर बताया, ‘‘स्थिति नाजुक है. फौरन आपरेशन करना पड़ेगा. पैसे जमा करवा दीजिए.’’

अगले कुछ पलों में नीरा डाक्टर शेरावत के साथ आपरेशन थिएटर में थी. विभू दोनों भाइयों के साथ बाहर चहलकदमी कर रहे थे. बड़ी भाभी मुन्ने को गोद में लिए हैरानपरेशान सी इधरउधर डोल रही थीं. मां के दूध पर पलने वाला बच्चा तीन घंटे से सिसक रहा था.

कुछ ही देर में तीनों भाई, दोनों भाभियां, उमा दीदी, मीता बाहर लगे पेड़ की छाया में बैठ गईं. भाभी गहरे मौन सागर में डूब सी गईं. मीता उन्हें सचेत करती हुई बोली, ‘‘क्या सोच रही हो, भाभी?’’

लंबी सांस ले कर भाभी बोलीं, ‘‘कहने को तो अम्मां की 3 बहुएं हैं, पर हर जगह, हर समय नीरा अपनी जगह खुद बना लेती है. बेचारी, बिना रुके, हर वक्त दौड़भाग करती रहती है. फिर भी उठतेबैठते अम्मां उसे कोसती रहती हैं. सच, हम सब ने उस के बारे में कितनी गलत धारणा बनाई हुई थी.’

आपरेशन थिएटर से जब अम्मां को स्पेशल वार्ड में लाया गया तब तक सांझ घिर आई थी. नीरा मुन्ने को ले कर घर चली गई थी. भूख से बिलबिलाता बच्चा रोरो कर हलकान हो उठा था.

संक्रमण की वजह से किसी को भी अम्मां से मिलने की अनुमति नहीं थी. गहरी नींद के नशे में भी, उन के जागते दिमाग में विचारों के बादल उमड़घुमड़ रहे थे. अम्मां ने लड़खड़ाती आवाज में नीरा का नाम लिया तो सभी उन के इर्दगिर्द सिमट आए थे.

टूटते स्वर में वह बोलीं, ‘‘नीरा कहां है?’’ कमजोरी से फिर आंखें मुंदने लगी थीं.

अगले दिन थोड़ी हालत सुधरी तो उन्होंने विभू से कहा, ‘‘मैं नीरा से मिलना चाहती हूं. मैं ने उस का बड़ा ही अनादर किया,’’ और उन की आंखों से टपटप आंसू गिरने लगे, ‘‘द्वार पर आई सुहागिन का निरादर किया,’’ अम्मां दुखी मन से कहने लगीं, ‘‘मैं ने तो उसे आशीर्वाद तक नहीं दिया और उस ने मुझे जीवनदान दे दिया.’’

‘‘मां की बातों का उस की संतान कभी बुरा नहीं मानती,’’ विभू बोला, ‘‘इन 3 सालों में मुझ से ज्यादा तो वह तुम्हारे लिए छटपटाती रही है, अम्मां.’’

उस रात अम्मां को बहुत अच्छी नींद आई. सुबह की किरण के साथ जब कमरे का परदा सरका तो पूरा कमरा, गुलाब की सुगंध से महक उठा. खिड़की के परदे सरका कर नीरा ने पूछा, ‘‘अम्मां, अब कैसी हैं?’’

आंखें मूंद कर उन्होंने गरदन को थोड़ा हिलाया. फिर इशारे से उसे अपने पास आ कर बैठने को कहा. दिन के उजाले में नीरा के ताजगी भरे चेहरे को अम्मां अपलक निहारती रह गईं, ‘सुंदर तो तू पहले से ही थी. मां बन कर और भी निखर गई.’

तभी मझली भाभी मुन्ने को ले कर कमरे में आईं और बोलीं, ‘‘दादी को प्रणाम करो.’’

अम्मां उसे आशीर्वाद देती रहीं, सहलाती रहीं, पुचकारती रहीं.

‘‘क्या नाम रखा है?’’

‘‘ऐसे कैसे नाम रखते, अम्मां. वह तो आप को ही रखना है,’’ नीरा ने आदर भरे भाव से कहा तो अम्मां खुद को अपराधिन समझने लगीं. हृदय की पीड़ा के तिनकों को आंसुओं से बुहारते हुए वह दृढ़ स्वर में बोलीं.

‘‘इस रविवार को मुन्ने का नामकरण समारोह हम सब मिल कर अपने घर पर मनाएंगे. जिस चौखट से तुम अपमानित हो कर निकली थीं वहीं पर आशीष पाने के लिए लौटोगी.’’

अम्मां की आंखें नम हो उठीं. न जाने कब आंसू के दो कतरे टपक कर नीरा की हथेली पर टपके आंसुओं से मिल गए. नीरा को महसूस हुआ कि ससुराल की देहरी पर उस ने आज पहला कदम रखा है.

किसकी कितनी गलती : नेहा बार-बार क्या सवाल पूछ रही थी

नेहा को अस्पताल में भरती हुए 3 दिन हो चुके थे. वह घर जाने के लिए परेशान थी. बारबार वह मम्मीपापा से एक ही सवाल पूछ रही थी, ‘‘डाक्टर अंकल मुझे कब डिस्चार्ज करेंगे? मेरी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. 15 सितंबर से मेरे इंटरनल शुरू हो जाएंगे. अभी मैं ने तैयारी भी नहीं की है. अस्पताल में भरती होने की वजह से मैं पूजा के साथ खेल भी नहीं पा रही हूं. मेरा मन उस के साथ खेलने को कर रहा है. यहां मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता, इसलिए मुझे जल्दी से घर ले चलो.’’

नेहा की इन बातों का कोई जवाब उस के मम्मीपापा के पास नहीं था. मम्मीपापा को चुप देख कर उस ने पूछा, ‘‘मम्मी पूजा आ गई क्या?’’

‘‘नहीं बेटा, अभी तो 7 बजने में 10 मिनट बाकी हैं, वह तो 7 बजे के बाद आती है. आप आराम से नाश्ता कर लीजिए.’’

‘‘जी मम्मी.’’ नेहा ने बडे़ ही इत्मीनान से कहा.

नेहा इंदौर में जीजीआईसी में 6वीं में पढ़ती थी. वह अपनी सहेली पूजा के साथ स्कूल जाती थी. पूजा उस के पड़ोस में ही रहती थी. दोनों में गहरी दोस्ती थी. कभी नेहा पूजा के घर जा कर होमवर्क करती तो कभी पूजा उस के घर आ जाती. होमवर्क के बाद दोनों साथसाथ खेलतीं.

उस दिन जब हिंदी के टीचर विनोद प्रसाद पढ़ा रहे थे तो उन की नजर नेहा पर चली गई. वह चुपचाप सिर झुकाए बैठी थी. उन्हें लगा कि नेहा को कोई परेशानी है तो उन्होंने पूछा, ‘‘क्या बात है नेहा?’’

विनोद प्रसाद के इस सवाल पर नेहा चौंकी. उस ने धीरे से कहा, ‘‘कुछ नहीं सर, थोड़ा पेट में दर्द है.’’

‘‘नेहा बेटा… आप को पहले बताना चाहिए था. अभी आप के लिए औफिस से दवा मंगवाता हूं.’’

विनोद प्रसाद ने औफिस से दवा मंगा कर खिलाई तो नेहा को थोड़ा आराम मिल गया. दोपहर एक बजे छुट्टी हुई तो वह पूजा के साथ घर आ गई. घर आ कर उस ने स्कूल बैग एक ओर फेंका और सोफे पर लेट गई. उस की मम्मी राधिका ने उस के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘‘बेटा, कपड़े बदल कर हाथमुंह धो लो, उस के बाद खाना खा कर आराम कर लेना.’’

‘‘मुझे भूख नहीं है मम्मी. अभी कुछ भी खाने का मन नहीं हो रहा है.’’ नेहा ने कहा.

‘‘बेटा, थोड़ा ही खा लो. आज मैं ने आप की पसंद का खाना बनाया है.’’

‘‘कहा न मम्मी मुझे भूख नहीं है, प्लीज मम्मी जिद मत कीजिए. मेरे पेट में दर्द हो रहा है, इसलिए खाने का मन नहीं हो रहा है.’’

‘‘बेटा, जब आप के पेट में दर्द हो रहा है तो आप को स्कूल नहीं जाना चाहिए था. पापा आते ही होंगे, उन से आप के लिए दवा मंगवाती हूं.’’

‘‘मम्मी, स्कूल में विनोद सर ने दवा दी थी. दवा खाने के बाद थोड़ा आराम मिल गया था. लेकिन अभी फिर दर्द होने लगा है. मम्मी मेरे पेट में कई दिनों से इसी तरह रुकरुक कर दर्द हो रहा है. कभी हल्का दर्द होता है तो कभी अचानक बहुत तेज दर्द होने लगता है.’’ नेहा ने पेट दबा कर कहा.

नेहा अपनी बात कह ही रही थी कि उस के पापा राकेश उस के पास आ कर खड़े हो गए, ‘‘हैलो नेहा बेटा, मेरी बच्ची कैसी है?’’

‘‘लो पापा का नाम लिया और वह आ गए.’’ राधिका ने नेहा के बाल सहलाते हुए कहा.

‘‘हैलो पापा.’’ नेहा ने धीमी आवाज में पापा का स्वागत किया.

‘‘राधिका नेहा को कुछ हुआ है क्या, जो इतनी सुस्त लग रही है? परेशान होने की कोई बात नहीं है, इस के पेट में थोड़ा दर्द है.’’

राकेश ने नेहा को गोद में बिठा कर प्यार से उस की नाक पकड़ कर हिलाई तो कुछ कहने के बजाय नेहा ने मुसकरा दिया. रात को होमवर्क करने के बाद वह सिर्फ एक गिलास दूध पी कर सो गई.

अगले दिन सुबह नेहा स्कूल जाने के लिए नहीं उठ सकी. राधिका उसे जगाने आई तो वह उदास लेटी छत को एकटक ताक रही थी. नेहा के मासूम चेहरे पर आंखों से बहे आंसू सूख कर अपने वजूद की गवाही दे रहे थे. मम्मी कब उस के पास आ कर बैठ गईं, नेहा को पता ही नहीं चला था.

राधिका ने प्यार से उस के सिर पर हाथ फेरते हुए उस के मासूम चेहरे को ध्यान से देखा. उन्हें लगा कि नेहा कुछ ज्यादा ही परेशान है तो उन्होंने पूछा, ‘‘बेटा मम्मा को बताओ ना क्या बात है? आप ने होमवर्क नहीं किया क्या या फिर स्कूल के टीचर आप को डांटते हैं?’’

‘‘मम्मी, ऐसी कोई बात नहीं है. मैं अपना सारा काम कम्पलीट रखती हूं. इसलिए मुझे कोई टीचर नहीं डांटता.’’ नेहा ने दबी आवाज में कहा.

‘‘तो फिर क्या बात है बेटा?’’

‘‘मम्मी, कुछ दिनों से मेरे पेट में दर्द रहता है. मेरा पेट भी पहले से बड़ा हो गया है.’’

राधिका ने नेहा की फ्रौक को ऊपर की ओर खिसका कर उस के पैर को गौर से देखा तो उन्हें लगा कि शायद नेहा के पेट में सूजन आ गई है. उन्होंने यह बात राकेश को बताई तो उन्होंने पत्नी को तसल्ली देते हुए कहा, ‘‘चलो, आज इसे डाक्टर को दिखा देते हैं. लापरवाही करना ठीक नहीं है. राधिका, तुम इसे नाश्ता कराओ, तब तक मैं नहाधो कर तैयार हो जाता हूं.’’

ठीक 11 बजे राकेश राधिका और नेहा को ले कर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने नंबर लिया और डा. राहुल जैन के चैम्बर के सामने पड़े सोफे पर बैठ गए. नंबर आने पर वह नेहा को ले कर अंदर गए, जबकि राधिका बाहर ही बैठी रही. डा. राहुल जैन ने नेहा से कई सवाल किए. इस के बाद उन्होंने कहा, ‘‘पहले आप बच्ची का सोनोग्राफी करा लीजिए. उस के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उस के अनुसार ही इलाज होगा.’’

डाक्टर की पर्ची और नेहा को साथ ले कर राकेश अस्पताल में उस ओर बढ़ गए, जिधर सोनोग्राफी होती थी.

सोनोग्राफी की रिपोर्ट 2 घंटे बाद मिल गई. राकेश राधिका और नेहा को सोफे पर बैठा कर अकेले ही डाक्टर की केबिन में दाखिल हो गए. रिपोर्ट देख कर डा. जैन सन्न रह गए. उन के चेहरे से लगा, जैसे रिपोर्ट पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ हो. उन्होंने एक बार फिर रिपोर्ट को गौर से देखा. उस के बाद दबे स्वर में कहा, ‘‘मि. राकेश, नेहा इज प्रेग्नेंट.’’

यह सुन कर राकेश अवाक रह गए. वह जिस तरह बैठे थे, उसी तरह बैठे रह गए. मानो कुछ सुना ही न हो. वह डा. जैन को बिना पलक झपकाए देखते रह गए. जबकि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. उन की आंखों के सामने अंधेरा छा गया था.

‘‘मिस्टर राकेश, खुद को संभालिए.’’ डा. जैन ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा.

राकेश पसीने से पूरी तरह तर हो चुके थे. एकबारगी उठ कर बाहर आ गए. उन का हाल देख कर राधिका सहम उठी. डरतेडरते उन्होंने पूछा, ‘‘रिपोर्ट देख कर क्या बताया डाक्टर ने.’’

राकेश किस तरह बताते कि उन की कली जैसी बेटी मां बनने वाली है. वह निढाल हो कर सोफे पर बैठ गए.

‘‘क्या बात है जी?’’ राधिका ने बेचैनी से पूछा, ‘‘आप बताइए न, क्या हुआ है मेरी बच्ची को, आप बताते क्यों नहीं हैं?’’

राकेश की खामोशी राधिका के दिल में नश्तर की तरह चुभ रही थी. पत्नी को बेचैन देख कर राकेश ने रुंधी आवाज में कहा, ‘‘घर चल कर बताता हूं.’’

2 किलोमीटर का सफर पूरा होने में जैसे युग लग गया. इस बीच राधिका के मन में न जाने कितने खयाल आए. तरहतरह की आशंकाएं उसे परेशान करती रहीं. घर पहुंच कर राकेश ने नेहा को बिस्तर पर लिटा कर आराम करने को कहा.

लेटने के बाद नेहा ने पूछा, ‘‘पापा, डाक्टर अंकल ने क्या बताया, मेरे पेट का दर्द कब ठीक होगा? मेरे टेस्ट होने वाले हैं. आप डाक्टर अंकल से कहिए कि मुझे जल्दी से ठीक कर दें, वरना पूजा के नंबर मुझ से ज्यादा आ जाएंगे.’’

राकेश ने नेहा के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘‘बेटा, आप जल्दी ठीक हो जाओगी. घबराने की कोई बात नहीं है.’’

राधिका बड़ी बेसब्री से राकेश का इंतजार कर रही थी. जैसे ही राकेश उन के पास आए, उन्होंने बेचैनी से पूछा, ‘‘डा. साहब ने क्या बताया है, क्या हुआ है मेरी बच्ची को?’’

राधिका की बांह पकड़ कर राकेश ने कहा, ‘‘आप को किस मुंह से अपनी बरबादी की कहानी सुनाऊं. हम लोग लुट गए राधिका. बर्बाद हो गए. हम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. डाक्टर ने बताया है कि नेहा 6 महीने की गर्भवती है.’’

राकेश का इतना कहना था कि राधिका को ऐसा लगा कि सब कुछ घूम रहा है. आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा है. वह गिरी और बेहोश हो गई.

राकेश उस के मुंह पर पानी के छींटे मारते हुए उसे होश में लाने की कोशिश करने लगे. कभी वह उन का मुंह पकड़ कर हिलाते तो कभी कहते, ‘‘उठो राधिका, उठो खुद को संभालो. वरना नेहा का क्या होगा?’’

कुछ देर में राधिका उठी और पति के गले लग कर फफकफफक कर रोने लगी, पतिपत्नी की समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हुआ, किस ने नेहा के साथ यह गंदा काम किया? रोतेरोते राधिका ने कहा, ‘‘हमारी बेटी के साथ यह नीच हरकत किस ने की, किस ने मासूम कली को बेरहमी से मसल दिया? उस कमीने को हमारी मासूम बेटी पर जरा भी तरस नहीं आया. उस ने हमें समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा.’’

इस के बाद आंचल से आंखें साफ कर के राधिका नेहा के पास आ गई. प्यार से उस के सिर हाथ फेरते हुए कहा, ‘‘बेटी नेहा, अब तबीयत कैसी है?’’

‘‘मम्मी अब थोड़ा ठीक है, लेकिन बीचबीच में दर्द होने लगता है.’’ नेहा ने मासूमियत से कहा.

‘‘डाक्टर अंकल ने कहा है कि नेहा बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी.’’ राकेश ने दिल पर पत्थर रख कर मुश्किल से बेटी को समझाया.

पतिपत्नी में से किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि नेहा से किस तरह से इस मुद्दे पर बात करें. लेकिन बात तो करनी ही थी. आखिर राधिका ने नेहा से बड़े प्यार से पूछा, ‘‘बेटा, आप के साथ स्कूल में किसी ने गलत काम किया है क्या?’’

‘‘नहीं मम्मी, किसी ने मेरे साथ कोई गलत काम नहीं किया है.’’

एक मांबाप के लिए शायद दुनिया में सब से बुरा सवाल यही होगा. खैर, काफी समझानेबुझाने पर नेहा ने बताया, ‘‘पवन भैया मेरे साथ गंदा काम करते थे.’’

पवन नेहा की बुआ यानी राकेश की बहन का बेटा था. इसलिए उस के घर आनेजाने में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. नेहा के इस जवाब से पतिपत्नी सिर थाम कर बैठ गए. घर का भेदी लंका ढाए. नेहा को गले लगा कर राधिका ने उस के कान के पास अपना मुंह ले जा कर लगभग फुसफुसाते हुए पूछा, ‘‘बेटा, आप के साथ पवन कब से यह गंदा काम कर रहा था? आप ने मम्मीपापा को यह बात पहले क्यों नहीं बताई.’’

नेहा के आंसू नाजुक गालों से होते हुए राधिका के कंधे को भिगो रहे थे. उस ने सिसकते हुए कहा, ‘‘मम्मी, आप को कैसे बताती. पवन भैया मुझे मार देते. वह मेरे साथ गलत काम करते थे. उस के बाद कहते थे कि किसी को कुछ बताया तो तेरा गला दबा कर जान ले लूंगा.’’

नेहा अभी भी उस वहशी को भइया कह रही थी. राधिका ने पूछा, ‘‘बेटा, आप के साथ यह गंदा काम कब से हो रहा था?’’

‘‘मम्मी जब आप घर का सामान लेने बाजार जाती थीं, उसी बीच भैया आ कर मेरे साथ जबरदस्ती करते थे. उस के बाद चौकलेट देते. मैं चौकलेट लेने से मना करती तो मुझे मारने की धमकी देते. किसी से कुछ बताने को भी मना करते थे. मम्मी, मैं बहुत डर गई थी, इसलिए आप लोगों को कुछ नहीं बता पाई.’’

‘‘कोई बात नहीं बेटा.’’ राकेश ने खुद को झूठी दिलासा देते हुए कहा.

‘‘सुनिए जी, अब क्या किया जाए?’’ राधिका ने पूछा.

‘‘अब क्या होगा. कुछ भी हो मैं इस वहशी को जिंदा नहीं छोड़ूंगा, इस के लिए चाहे मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े.’’ राकेश ने कहा.

‘‘नहीं, पहले आप नेहा के बारे में सोचिए. चलो डा. जैन को एक बार और दिखाएं और नेहा का अबौर्शन कराना जरूरी है. उस के बाद आगे की काररवाई करेंगे.’’

‘‘यह भी ठीक रहेगा,’’ राकेश ने मरजी के विपरीत हामी भरी.

इस के बाद अस्पताल जा कर डा. जैन से नेहा का गर्भ गिराने के लिए कहा तो डा. जैन ने कहा, ‘‘देखिए, मिस्टर राकेश, यह पुलिस केस है, इसलिए पहले आप एफआईआर कराएं, उस के बाद ही कुछ हो सकता है.’’

‘‘डाक्टर साहब, ऐसा अत्याचार मुझ पर मत कीजिए. मैं वैसे ही बहुत परेशान हूं, अब आप भी परेशान न करें.’’ राकेश ने गिड़गिड़ाते हुए कहा.

‘‘देखिए, आप समझने की कोशिश कीजिए राकेशजी. आप की बेटी 6 महीने की गर्भवती है. इसलिए उस का अबौर्शन नहीं किया जा सकता. उस की जान को खतरा हो सकता है.’’

‘‘डाक्टर साहब, अब हम इस पाप का क्या करें. हम तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे.’’

‘‘राकेशजी, आप समझने की कोशिश कीजिए. ऐसा करने से नेहा की जान जा सकती है. फिर यह गैरकानूनी भी है, सो आई एम सौरी.’’ डा. राहुल जैन ने हाथ खड़े कर दिए.

नेहा 3 दिनों से अस्पताल में भरती थी. वह मम्मीपापा से बारबार पूछ रही थी कि अस्पताल से उसे कब छुट्टी मिलेगी. उस की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. 15 तारीख से उस के इंटरनल शुरू होने वाले हैं. जबकि उस ने अभी तैयारी भी नहीं की है. उसे पूजा के साथ खेलना है.

राकेश ने कोर्ट से नेहा का गर्भपात कराने की इजाजत मांगी, लेकिन फिलहाल अभी उन्हें इस में कामयाबी नहीं मिली है. पवन के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, उस की धरपकड़ के लिए पुलिस जगहजगह छापे मार रही है. लेकिन अभी वह पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस ने उस की गिरफ्तारी के लिए उस का फोन नंबर ही नहीं, उस के दोस्तों, रिश्तेदारों और घर वालों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगा रखे हैं.

अब देखना यह है कि क्या कोर्ट राकेश की फरियाद पर नेहा का गर्भपात कराने की इजाजत देता है. इस के लिए कोर्ट पहले डाक्टरों के पैनल से रिपोर्ट मांगेगा कि गर्भपात कराने से 12 साल की बच्ची को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचेगा. इस रिपोर्ट के बाद कोर्ट कोई फैसला देगा. लेकिन फैसला आने तक राकेश और राधिका के लिए एकएक पल गुजारना वर्षों गुजारने के बराबर है, जो उन्हें हर एक पल बर्बादी का अहसास दिलाता है.

राधिका ने राकेश से उलाहना देते हुए कहा, ‘‘मैं आप से हमेशा कहती थी कि पवन पर आंख मूंद कर के इतना भरोसा मत करो, लेकिन आप को उस पर बड़ा नाज था. आप हमेशा मेरी बातों को नजरअंदाज करते थे.’’

‘‘राधिका अब बस भी करो, मैं वैसे ही बहुत परेशान हूं, मुझे क्या पता था कि वह मेरे भरोसे का इतना बुरा सिला देगा. चलो, मैं तुम्हारी बात मानता हूं कि अगर पवन को इतनी छूट न देता तो आज हमें यह दिन देखना न पड़ता.’’

इस के बाद एक लंबी सांस ले कर राकेश ने आगे कहा, ‘‘चलो, मान लिया मेरी गलती से यह हुआ, लेकिन तुम्हारी भी गलती कम नहीं है. नेहा को प्रैग्नेंट हुए आज पूरे 6 महीने हो गए हैं और तुम्हें इस की जरा भी भनक नहीं लग सकी. राधिका, मैं तो पूरा दिन औफिस में रहता हूं, लेकिन तुम भी तो नेहा का ध्यान नहीं रख पाईं. उस दरिंदे के भरोसे नेहा को अकेली छोड़ कर क्यों बाजार चली जाती थीं? तुम्हें नेहा से हर तरह की पूछताछ करनी चाहिए थी. तुम उस की मां होेने के साथ, उस की सखीसहेली भी हो, सुनो राधिका, होनी को कोई नहीं टाल सकता, लेकिन सावधानी जरूरी है. हर किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए चाहे कोई कितना ही सगा रिश्तेदार क्यों न हो.’’

घर वापसी- कहां गायब हो रही थीं नाबालिग लड़कियां?

नैशनल हाईवे 33 पटना को रांची से जोड़ता है. रांची से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर बसा एक गांव है सिकदिरी. इसी गांव में फूलन रहता था. उस के परिवार में पत्नी छमिया के अलावा 3 बच्चे थे. बड़ा लड़का पूरन और उस के बाद 2 बेटियां रीमा और सीमा.

फूलन के कुछ खेत थे. खेतों से तो परिवार का गुजारा मुश्किल था, इसलिए वह कुछ पैसा मजदूरी से कमा लेता था. कुछ कमाई उस की पत्नी छमिया की भी थी. वह भी कभी दूसरों के खेतों में मजदूरी करती, तो कभी अमीर लोगों के यहां बरतन मांजने का काम करती थी.

फूलन के तीनों बच्चे गांव के स्कूल में पढ़ते थे. बड़े बेटे पूरन का मन पढ़ने में नहीं लगता था. वह मिडिल पास कर के दिल्ली चला गया था. पड़ोसी गांव का एक आदमी उसे नौकरी का लालच दे कर अपने साथ ले गया था.

पूरन वहां छोटामोटा पार्टटाइम काम करता था. कभी स्कूटर मेकैनिक के साथ हैल्पर, तो कभी ट्रक ड्राइवर के साथ  क्लीनर का काम, पर इस काम में पूरन का मन लग गया था. ट्रक के साथ नएनए शहर घूमने को जो मिलता था.

इस बीच एक बार पूरन गांव भी आया था और घर में कुछ पैसे और एक मोबाइल फोन भी दे गया था.

ट्रक ड्राइवर अपना दिल बहलाने के लिए कभीकभी रंगरलियां भी मनाते थे, तो एकाध बार पूरन को भी मौका मिल जाता था. इस तरह धीरेधीरे वह बुरी संगत में फंस गया था.

इधर गांव में रीमा स्कूल में पढ़ रही थी. अपनी क्लास में अच्छे नंबर लाती थी. वह अब 10वीं जमात में पहुंच गई थी. उस की छोटी बहन सीमा भी उसी स्कूल में 7वीं जमात में थी.

इधर सिकदिरी और आसपास  के गांवों से कुछ नाबालिग लड़कियां गायब होने लगी थीं. गांव के ही कुछ मर्द और औरतें ऐसी लड़कियों को नौकरी का लालच दे कर दिल्ली, चंडीगढ़ वगैरह शहरों में ले जाते थे.

शुरू में तो लड़कियों के मातापिता को कुछ रुपए एडवांस में पकड़ा देते थे, पर बाद में कुछ महीने मनीऔर्डर भी आता था, पर उस के बाद उन का कुछ अतापता नहीं रहता था.

इधर शहर ला कर इन लड़कियों से बहुत कम पैसे में घर की नौकरानी बना कर उन का शोषण होता था. उन को ठीक से खानापीना, कपड़ेलत्ते भी नहीं मिलते थे. कुछ लड़कियों को जबरन देह धंधे में भेज दिया जाता था.

इन लोगों का एक बड़ा रैकेट था.  पूरन भी इस रैकेट में शामिल हो गया था. एक दिन अचानक गांव से एक लड़की गायब हो गई, पर इस बार उस के मातापिता को कोई रकम नहीं मिली और न ही किसी ने कहा कि उसे नौकरी के लिए शहर ले जाया गया है.

इस घटना के कुछ दिन बाद पूरन के पिता फूलन को फोन आया कि गायब हुई वह लड़की दिल्ली में देखी गई है.

2 दिन बाद फूलन को फिर फोन आया. उस ने कहा कि तुम्हारा बेटा पूरन आजकल लड़कियों का दलाल बन गया है. उसे इस धंधे से जल्दी ही निकालो, नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंसेगा.

यह सुन कर फूलन का सारा परिवार सकते में आ गया था. बड़ी बेटी रीमा ने सोचा कि इस उम्र में पिताजी से कुछ नहीं हो सकता, उसे खुद ही कुछ उपाय सोचना होगा.

रीमा ने अपने मातापिता को समझाया कि वह दिल्ली जा कर भाई को वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी. चंद दिनों के अंदर रीमा रांची से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली पहुंच गई थी. वह वहां अपने इलाके के एक नेता से मिली और सारी बात बताई.

नेताजी को पूरन की जानकारी उन के ड्राइवर ने दे रखी थी. वह ड्राइवर एक दिन नेताजी के किसी दोस्त को होटल छोड़ने गया था, तो वहां पूरन को किसी लड़की के साथ देखा था.

ड्राइवर भी पड़ोस के गांव से था, इसलिए वह पूरन को जानता था.

ड्राइवर ने रीमा से कहा, ‘‘मैं ने ही तुम्हारे घर पर फोन किया था. तुम घबराओ नहीं. तुम्हारा भाई जल्दी ही मिल जाएगा.

‘‘मैं कुछ होटलों और ऐसी जगहों को जानता हूं, जहां इस तरह के लोग मिलते हैं. मैं जैसा कहता हूं, वैसा करो.’’

रीमा बोली, ‘‘ठीक है, मैं वैसा ही करूंगी. पर मुझे करना क्या होगा?’’

‘‘वह मैं समय आने पर बता दूंगा. तुम साहब को बोलो कि यहां का एक एसपी भी हमारे गांव का है. जरूरत पड़ने पर वह तुम्हारी मदद करे.

‘‘वैसे, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि पुलिस की नजर में आने के पहले ही तुम अपने भाई को इस गंदे धंधे से निकाल कर अपने गांव चली जाओ.’’

इधर ड्राइवर ने भी काफी मशक्कत के बाद पूरन का ठिकाना ढूंढ़ लिया था. वह पूरन से बोला, ‘‘एक नईनवेली लड़की आई है. लगता है, वह तुम्हारे काम आएगी.’’

पूरन ने कहा, ‘‘तुम मुझे उस लड़की से मिलाओ.’’

ड्राइवर ने शाम को पूरन को एक जगह मिलने को कहा, इधर ड्राइवर रीमा को बुरका पहना कर शाम को उसी जगह ले गया.

चूंकि रीमा बुरके में थी, इसलिए पूरन उसे पहचान न सका था. ड्राइवर वहां से हट कर दूर से ही सारा नजारा देख रहा था.

पूरन ने रीमा से पूछा, ‘‘तो तुम मुसलिम हो?’’

‘‘हां, तो क्या मैं तुम्हारे काम की नहीं?’’ रीमा ने पूछा.

‘‘नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है. मेरे काम में कोई जातपांत, धर्म नहीं पूछता. पर तुम अपना चेहरा तो दिखाओ. इस से मुझे तुम्हारी उम्र और खूबसूरती का भी अंदाजा लग जाएगा.’’

‘‘ठीक है, लो देखो,’’ कह कर रीमा ने चेहरे से नकाब हटाया. उसे देखते ही पूरन के होश उड़ गए.

रीमा ने भाई पूरन से कहा, ‘‘तुम्हें शर्म नहीं आती, लड़कियों की दलाली करते हो. वे भी तो किसी की बहन होगी…’’

रीमा ने कहा, ‘‘तुम्हें पता है कि अगले हफ्ते ‘सरहुल’ का त्योहार है. पहले तुम इस त्योहार को दोस्तों के साथ खूब मौजमस्ती से मनाते थे. इस बार तुम्हारी घर वापसी पर हम सब मिल कर ‘सरहुल’ का त्योहार मनाएंगे.’’

तब तक ड्राइवर भी पास आ गया था. रीमा ने जब अपने गांव से लापता लड़की के बारे में पूछा, तो उस ने कहा कि उस में उस का कोई हाथ नहीं है. लेकिन वह लड़की एक घर में नौकरानी का काम कर रही है. ड्राइवर और पूरन के साथ जा कर रीमा ने उस लड़की को भी बचाया.

रीमा अपने भाई पूरन को ले कर गांव आ गई. सब ने उसे समझाया कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहा जाता.

पूरन को अपनी गलती पर पछतावा था. उस की घर वापसी पर पूरे परिवार ने गांव वालों के साथ मिल कर ‘सरहुल’ का त्योहार धूमधाम से मनाया.

अब पूरन गांव में ही रह कर परिवार के साथ मेहनतमजदूरी कर के रोजीरोटी कमा रहा था.      

भाजपा की पहली ही लिस्ट में ‘प्रथम ग्रासे मक्षिका पात’

जब तक इंडिया ब्लौक का आपसी गठबंधन नहीं हुआ था तो भाजपा रोज सवाल पूछती थी कि उस के गठबंधन और टिकट वितरण में सब ठीक नहीं चल रहा है. इंडिया गठबंधन ने अपना गठबंधन बना लिया तब दबाव भाजपा पर आ गया कि वह अपने गठबंधन में क्या कर रही है? उन के बीच टिकट कैसे बंट रहे हैं.

भाजपा ने इस बीच अपनी बढ़त दिखाने के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में सहयोगी दलों का कोई हिस्सा नहीं है. भाजपा ने यह कहा था कि जो 3 बार से सासंद है, जिन की उम्र 72 साल के ऊपर है और जो ठीक तरह से अपना काम नहीं कर रहे है उन के टिकट कट सकते हैं.

भाजपा ने अंदरखाने मीडिया के जरिए यह बात भी प्रचारित की कि 30 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के टिकट कटेंगे. राज्य सरकारों के मंत्री विधायकी छोड़ कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. जब भाजपा की लिस्ट सामने आई तो ये सारी बातें हवाहवाई हो गईं. उत्तर प्रदेश में 51 सीटों में से एक भी सीट पर जीते हुए सासंद का टिकट नहीं कटा. 72 साल के ऊपर वाले भी और जो सक्रिय नहीं हैं उन को भी टिकट दिया गया है.

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की उम्र 75 साल है. इस के बाद भी वे चुनाव लड़ेंगी. भाजपा को सब से अधिक उम्मीद उत्तर प्रदेश से है. यहां 6 सीटें सहयोगी दलों को दी हैं उस ने. इस प्रदेश में सभी पार्टी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य ले कर चल रही है. इस लक्ष्य के डर से भाजपा ने यहां कोई फेरबदल नहीं किया है.

योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता था. कोई मंत्री अपनी कुरसी छोड़ कर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुआ. इस की वजह यह बताई जा रही है कि मंत्रियों के सामने रीता बहुगुणा जोशी का उदाहरण मौजूद है.

2019 के लोकसभा चुनाव के समय वे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. मंत्री पद छोड़ कर लोकसभा का चुनाव लड़ा. सांसद बनीं. इस के बाद उन को कहीं पद नहीं मिला. वे सांसद बन कर रह गईं. सांसद बनने के चक्कर में मंत्री पद चला गया. इस कारण अब कोई मंत्री यह रिस्क लेने को तैयार नहीं.

उत्तर प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सीएम का नाम लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चर्चा में था. रीता बहुगुणा की हालत देख कर उन्होंने हिम्मत नहीं दिखाई. इस के अलावा एक और कारण है. कांग्रेस और सपा का गठजोड़ होने के बाद भाजपा पहले जैसी ताकतवर नहीं दिखाई दे रही. इस कारण मंत्री विधायकी छोड़ सांसदी लड़ने को तैयार नहीं हैं.

पहली लिस्ट में अपनों को ही टिकट

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में अपनी ही पार्टी के लोगों को टिकट दिया है. गठबंधन की सीटों को छोड़ दिया है. उस ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. 2019 में भाजपा ने कुल 303 सीटें जीती थीं. 2024 के लिए उस ने 370 सीटे जीतने की बात कही है. 195 सीटों में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. इस के अलावा केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए.

भाजपा ने दिल्ली की 5 सीटों, उत्तराखंड की 3 और जम्मूकश्मीर की 2 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन व दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं.

भाजपा की पहली सूची में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री सिंह समेत कुल 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं जिन में राज्यमंत्री भी शामिल हैं. इस के अलावा लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, बिप्लव देब और सर्वानंद सोनेवाल को भी टिकट दिया गया है.

भाजपा ने कुल 28 महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के 47 नेताओं को टिकट दिया है. पहली सूची में 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 ओबीसी को टिकट दिए हैं. जिन नेताओं का टिकट कटा उन में भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. दिल्ली के 4 मौजूदा सांसदों को टिकट भी नहीं दिया गया. आलोक शर्मा को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जगह भोपाल से टिकट दिया गया है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को मात दी थी.

भाजपा ने दिल्ली के सीनियर नेता हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी और परवेश वर्मा को टिकट नहीं दिया है. मध्य प्रदेश के गुना से के पी सिंह यादव को टिकट नहीं दिया गया. विदिशा, ग्वालियर और मुरैना में भी चेहरे बदल दिए गए हैं. राजस्थान में 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इन में से 5 सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं मिला है.

झारखंड के हजारीबाग से मनीष जायसवाल को टिकट दिया गया है. अभी यहां के सांसद जयंत सिन्हा हैं. जंयत सिन्हा ने राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है.पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विदिशा, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुजरात के पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे. 2019 में अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर से अमेठी से उम्मीदवार होंगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को फिर से उत्तर प्रदेश के मथुरा से टिकट दिया है. वहीं पूर्व मंत्री महेश शर्मा को गौतमबुद्धनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. इस के अलावा साक्षी महाराज और एस पी सिंह बघेल को भी टिकट दिया गया है. लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाया है. लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों पर हमले में 4 लोगों की मौत के बाद टेनी विवादों में फंस गए थे. भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा जताया है. किसान नेताओं ने टेनी को टिकट दिए जाने का विरोध किया है.

दिल्ली में नए चेहरों को टिकट दिया गया है. भाजपा की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी टिकट दिया गया है. उत्तरपूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. दिल्ली के भाजपा नेता हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि उन की ईएनटी यानी नाक कान गले वाली क्लीनिक अब खुलने लगेगी. यानी, अब राजनीति छोड़ कर वे अपनी क्लीनिक संभालेंगे.

मजेदार बात यह है कि गौतम गंभीर, हर्षवर्धन, जयंत सिन्हा ने राजनीति छोड़ने की बात कह दी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने असानसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इस की वजह यह है कि पवन सिंह ने बंगाली महिलाओं को ले कर भोजपुरी के ऐसे गाने गाए जिन को अश्लील माना जा सकता है.

टीएमसी ने पवन सिंह का विरोध कर दिया. पवन सिंह के सामने चिंता की दूसरी बात यह थी कि उन का मुकाबला अभिनेता शत्रुघन सिन्हा से है. ऐसे में हार के डर से पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. अभी सहयोगी दलों के साथ रार बाकी है. देखना है, भाजपा की दूसरी लिस्ट में क्या बवाल होता है. टिकट बंटवारे से 370 सीटों तक भाजपा का पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन दिख रहा है.

मन का दाग : सरोज को उसकी पड़ोसन किसके खिलाफ भड़का रही थी

‘‘अरे तेरी बहू अब तक सो रही है और तू रसोई में नाश्ता बना रही है. क्या सरोज, तू ने तो अपने को घर की मालकिन से नौकरानी बना लिया,’’ सरोज की पड़ोसिन सुबहसुबह चीनी लेने आई और सरोज को काम करता देख सहानुभूति दिखा कर चली गई. उस के जाने के बाद सरोज फिर से अपने काम में लग गई पर मन में कही पड़ोसिन की बात खटकने लगी. वह सोचने लगी कि पिछले 30 साल से यही तो कर रही है. सुबह का नाश्ता, दोपहर को क्या बनना है, बाजार से क्या लाना है, बच्चों को क्या पसंद है, इसी में सारा दिन निकल जाता है. घर के बाकी कामों के लिए तो बाई आती ही है. बस, बच्चों को अपने हाथ का खाना खिलाने का मजा ही कुछ और है. इतने में सोच में डूबी सरोज के हाथ से प्लेट गिर गई तो पति अशोक ने रसोई में आ कर कहा, ‘‘सरोज, जरा ध्यान से, बच्चे सो रहे हैं.’’

‘‘हांहां, गलती से गिर गई,’’ सरोज ने प्लेट उठा कर ऊपर रख दी. आज से पहले भी छुट्टी वाले दिन सुबह नाश्ता बनाते हुए कभी कोई बरतन गिरता तो अशोक यही कहते कि बच्चे सो रहे हैं. बस, फर्क इतना था तब मेरा बेटा और बेटी सो रहे होते थे और आज बेटा और बहू. आज रविवार था, इसलिए बच्चे इतनी देर तक सो रहे हैं. वरना रोज तो 8 बजे तक औफिस के लिए निकल जाते हैं.

‘‘तुम इतनी सुबहसुबह रसोई में कर क्या रही हो?’’ इन्होंने रसोई में मेरे पास आ कर पूछा.

‘‘कुछ नहीं जी, आज रविवार है. अमन और शिखा की छुट्टी है. सोचा कुछ अच्छा सा नाश्ता बना दूं. बस, उसी की तैयारी कर रही हूं.’’

‘‘ओ अच्छा, फिर तो ठीक है. सुनो, मेरे लिए चाय बना दो,’’ ये अखबार ले कर बैठ गए. इन को चाय दे कर मैं फिर रसोई में लग गई. 10.30 बजे अमन जगा तो चाय लेने रसोई में आया.

‘‘मां, 2 कप चाय बना दो, शिखा भी उठ गई है. बाथरूम गई है. और हां मां, जल्दी तैयार हो जाओ. हम सब फिल्म देखने जा रहे हैं.’’

मैं ने पूछना चाहा कि चाय लेने शिखा क्यों नहीं आई और फिल्म का प्रोग्राम कब बना पर तब तक अमन अपने कमरे में जा चुका था.

‘‘अरे वाह, फिल्म, मजा आ गया. आज की छुट्टी का तो अच्छा इस्तेमाल हो जाएगा. सरोज, मैं तो चला नहाने. तुम मेरी वह नीली वाली कमीज जरा इस्तिरी कर देना,’’ अशोक फिल्म की बात सुन कर खुश हो गए और गुनगुनाते हुए नहाने चले गए. मैं अभी रसोई में ही थी कि शिखा आ गई.

‘‘अरे मम्मी, आप अभी तक यहां ही हैं, 12 बजे का शो है. चलिए, जल्दी से तैयार हो जाइए. चाय मैं बनाती हूं. मम्मी आप वह गुलाबी साड़ी पहनना. वह रंग आप पर बहुत अच्छा लगता है.’’

अमन भी अब तक रसोई में आ गया था. ‘‘शिखा, यह फिल्म का प्रोग्राम कब बना? देखा, मैं ने नाश्ते की सारी तैयारी कर रखी थी…’’ मेरी बात पूरी होने से पहले ही शिखा की जगह अमन बोल पड़ा, ‘‘मम्मी, रात को शिखा ने प्रोग्राम बनाया और फिर इंटरनैट पर ही बुकिंग भी कर ली. अब प्लीज, जल्दी चलो न, मम्मी, नाश्ता हम डिनर में खा लेंगे,’’ अमन ने मेरा हाथ प्यार से पकड़ा और कमरे तक ले आया. बचपन से ही मैं अमन को कभी किसी बात के लिए मना नहीं कर पाती थी. यहां तक कि जब उस ने शिखा को पसंद किया था तब भी मेरी मरजी न होते हुए भी मैं ने हां की ताकि अमन खुश रह सके. अमन जितना चुलबुला और बातूनी था, शिखा उतनी ही शांत थी. मुझे शादी के कुछ ही दिनों में महसूस होने लगा था कि शिखा अमन के अधिकतर फैसले खुद लेती थी, चाहे वह किसी के घर डिनर का हो या कहीं घूमने जाने का. खैर, उस दिन हम चारों ने बहुत मजा किया. फिल्म ठीक थी. पर रात को किसी ने खाना नहीं खाया और मुझे सारा नाश्ता अगले दिन काम वाली को देना पड़ा. मेरी मेहनत खराब हुई और मुझे बहुत दुख हुआ. कुछ दिन के बाद पड़ोस में मेरी सहेली माधुरी के पोते का मुंडन था. मैं ने सोचा मैं ही चली जाती हूं. मैं ने अशोक को फोन कर के बता दिया कि घर पर ताला लगा हुआ है और मैं पड़ोस में जा रही हूं. बच्चे तो रात को लेट ही आते हैं, इसलिए उन्हें बताने की जरूरत नहीं समझी. कुछ ही देर बाद मेरे फोन पर शिखा का फोन आया, ‘‘मम्मी, आप कहां हो, घर पर ताला लगा है. मैं आज जल्दी आ गई.’’

‘‘शिखा, तुम रुको, मैं आती हूं,’’ मैं घर पहुंची तो देखा कि शिखा बुखार से तप रही थी. मैं ने जल्दी से ताला खोला और उसे उस के कमरे में लिटा दिया. बुखार तेज था तो मैं ने बर्फ की पट्टियां उस के माथे पर रख दीं. थोड़ी देर बाद शिखा दवा खा कर सो गई. इतने में दरवाजे की घंटी बजी, माधुरी, जिस का फंक्शन मैं अधूरा छोड़ कर आ गई थी, मुझे मेरा पर्स लौटाने आई थी जो मैं जल्दी में उस के घर भूल आई थी.

‘‘क्या हुआ, सरोजजी, आप जल्दीजल्दी में निकल आईं?’’ माधुरी, जिन्हें मैं दीदी कहती हूं, ने मुझ से पूछा तो मैं ने कहा, ‘‘बस दीदी, बहू घर आ गई थी, थोड़ी तबीयत ठीक नहीं थी उस की.’’

‘‘क्या बात है सरोज, तू भी कमाल करती है, बहू घर जल्दी आ गई तो तू सबकुछ बीच में छोड़ कर चली आई. अरे उस से कहती कि 2 घर छोड़ कर माधुरी के घर में हूं. आ कर चाबी ले जा. सरोज, तेरी बहू को आए अभी सिर्फ 2 महीने ही हुए हैं और तू ने तो उसे सिर पर बिठा लिया है. मुझे देख, 3-3 बहुएं हैं, उन की मजाल है कि कोई मुझे कुछ कह दे. सिर से पल्ला तक खिसकने नहीं देती मैं उन का. पर तू भी क्या करेगी? बेटे की पसंद है, सिर पर तो

बिठानी ही पड़ेगी,’’ माधुरी दीदी न जाने मुझे कौन सा ज्ञान बांट कर चली गईं. पर उन के जाते ही मैं सोच में पड़ गई कि उन्होंने जो कहा वह ठीक था. हर लड़की को शादी के बाद घर की जिम्मेदारियां भी समझनी होती हैं. यह क्या बात हुई, मुझे क्या समझ रखा है शिखा ने. पर अगर शिखा की जगह मेरी बेटी नीति (मेरी बेटी) होती तब भी तो मैं सब छोड़ कर आ जाती. लेकिन बहुओं को घर का काम तो करना ही होता है. शिखा के ठीक होते ही मैं उस से कहूंगी कि सुबह मेरे साथ रसोई में मदद करे. पर वह तो सुबह जल्दी जाती है और रात को देर से आती है और मैं सारा दिन घर पर होती हूं. बहू की मदद के बिना भी काम आराम से हो जाता है. फिर क्यों उस को परेशान करूं. इसी पसोपेश में विचारों को एक ओर झटक कर मैं रात के खाने की तैयारी में जुट गई. बहू की तबीयत ठीक नहीं है उस के लिए कुछ हलका बना देती हूं और अमन के लिए बैगन का भरता. उसे बहुत पसंद है. फिर दिमाग के किसी कोने से आवाज आई 2-2 चीजें क्यों बनानी, बहू इतनी भी बीमार नहीं कि भरता न खा सके. पर दिल ने दिमाग को डांट दिया-नहीं, तबीयत ठीक नहीं है तो हलका ही खाना बनाती हूं. रात को अमन शिखा के लिए खाना कमरे में ही ले गया. मुझे लगा तबीयत कहीं ज्यादा खराब न हो जाए, इसलिए मैं पीछेपीछे कमरे में चली गई. शिखा सोई हुई थी और खाना एक ओर रखा था. अमन लैपटौप पर कुछ काम कर रहा था.

‘‘क्या हुआ, अमन? शिखा ने खाना नहीं खाया?’’

‘‘नहीं, मम्मी, उस को नींद आ रही थी. मैं कुछ देर में खाना रखने आ रहा था. आप आ गई हो तो प्लीज, इसे ले जाओ.’’ अमन फिर लैपटौप पर काम करने लगा. मुझे बहुत गुस्सा आया, एक तो मैं ने उस की बीमारी देखते हुए अलग से खाना बनाया और शिखा बिना खाए सो गई. श्रीमती शर्मा ठीक ही कहती हैं, मैं कुछ ज्यादा ही कर रही हूं. मुझे शिखा की लगाम खींचनी ही पड़ेगी, वरना मेरी कद्र इस घर में खत्म हो जाएगी. अगले दिन मैं रसोई में थी तभी शिखा तैयार हो कर औफिस के लिए निकलने लगी, ‘‘मम्मी, मैं औफिस जा रही हूं.’’

‘‘शिखा, तुम्हारी तो तबीयत ठीक नहीं है, औफिस क्यों जा रही हो?’’ मैं ने पूछा.

‘‘मम्मी, बहुत जरूरी मीटिंग है, टाल नहीं सकती. कल भी जल्दी आ गई थी तो काम अधूरा होगा…’’ अपनी बात खत्म किए बिना ही शिखा औफिस चली गई. मुझे बहुत गुस्सा आया कि कैसी लड़की है, अपने आगे किसी को कुछसमझती ही नहीं. घर में हर किसी को अपने तरीके से चलाना चाहती है. घर की कोई जिम्मेदारी तो समझती नहीं, ऊपर से घर को होटल समझ रखा है…पता नहीं मैं क्याक्या सोचती रही. फिर अपने काम में लग गई. काम खत्म कर के मैं माधुरी दीदी के घर चली गई, जिन के पोते के मुंडन का कार्यक्रम मैं अधूरा छोड़ आई थी. सोचा एक बार जा कर शगुन भी दे आऊं. उन की बहू ने बताया कि माताजी की तबीयत ठीक नहीं है, वे अपने कमरे में हैं. मैं उन के कमरे में ही चली गई. माधुरी दीदी पलंग पर लेटी थीं और उन की दूसरी बहू उन के पैर दबा रही थी. मुझे देख कर उन्होंने अपनी बहू से कहा, ‘‘चल छुटकी, आंटी के लिए चाय बना ला.’’ उन की एक आवाज पर ही उन की बहू उठ कर रसोई में चली गई.

‘‘क्या हुआ, दीदी, आप की तबीयत खराब है क्या?’’ मैं ने पूछा.

‘‘अरे नहीं…कल की थकान है, बस. यों समझ लो कि आज आराम का मन है मेरा,’’ वह मुसकराते हुए बोलीं, ‘‘तेरी बहू की तबीयत कैसी है?’’

‘‘ठीक है, दीदी. औफिस गई है,’’ मैं ने कहा.

‘‘क्या, औफिस गई? देखो तो जरा, कल तक तो इतनी बीमार थी कि 2 घर छोड़ कर चाबी तक लेने नहीं आ पाई. अपनी सास को भगाया और आज औफिस चली गई. सब तेरी ही गलती है, सरोज. तू ने उसे बहुत ढील दे रखी है.

‘‘अरे देख, मेरी बहुओं को, मजाल है कि आवाज निकल जाए इन की मेरे सामने.’’

इतने में छोटी बहू चायपकोड़े रख गई. माधुरी दीदी ने बात आगे शुरू की, ‘‘देख सरोज, मैं ने दुनिया देखी है. इन बहुओं को सिर पर बैठाएगी तो पछताएगी एक दिन. तेरे बेटे को तुझ से दूर कर देगी.’’ तब से वे बोली जा रही थीं और मैं मूक श्रोता बन उन की बातें सुने जा रही थी. दर्द से सिर फटने लगा था. वे बोले जा रही थीं, ‘‘सरोज, मेरी बहन भी तेरी तरह ही बड़ी सीधी है. आज देख उस को, बहुओं ने पूरा घर अपने हाथ में ले लिया.’’ उन्होंने चाय पीनी शुरू कर दी. मुझे कुछ अजीब सा लगने लगा. सिर बहुत भारी हो गया. मैं ने जैसे ही कप उठाया वह छलक कर मेरे कपड़ों पर गिर गया.

‘‘अरे सरोज, आराम से. जा, जल्दी इस को पानी से धो ले वरना निशान पड़ जाएगा.’’

दीदी के कहने पर मैं खुद को संभाल कर बाथरूम की ओर चल पड़ी. बाथरूम की दीवार रसोई के एकदम साथ थी. बाथरूम में खड़े हुए मुझे रसोई में काम कर रही दीदी की बहुओं की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं. ‘‘देखा बुढि़या को, कल सारा वक्त पसर के बैठी थी और फिर भी थक गई,’’ यह आवाज शायद छोटी बहू की थी.

‘‘और नहीं तो क्या, पता नहीं कब यह बुढि़या हमारा पीछा छोड़ेगी. पूरे घर पर कब्जा कर के बैठी है. जल्दी ये मरे और हम घर का बंटवारा कर लें.’’

‘‘हां दीदी, आप के देवर भी यही कहते हैं. कम से कम अपनी मरजी से जी तो पाएंगे. इस के रहते तो हम खुल कर सांस तक नहीं ले सकते.’’

‘‘चल, धीरे बोल. और काम खत्म कर. अगर इस बुढि़या ने सुन लिया तो बस,’’ दोनों दबी आवाज में हंस दीं.

उन दोनों की बात सुन कर मुझे मानो एक धक्का सा लगा, यह कैसी सोच थी उन दोनों की अपनी सास के लिए. पर ठीक ही था, दीदी ने कभी इन दोनों को अपने परिवार का हिस्सा नहीं माना. हाय, मैं भी तो यही करने की सोच रही थी. घर पर अपना ऐसा भी क्या कब्जा कर के रखना कि सामने वाला तुम्हारे मरने का इंतजार करता रहे. अगर मैं दीदी की बातों में आ कर शिखा को बंधन में रखने की कोशिश करती तो घर की शांति ही खत्म हो जाती और कहीं शिखा भी तो मेरे लिए ऐसा ही नहीं सोचने लगती. न न, बिलकुल नहीं, शिखा तो बहुत समझदार है.’’

‘‘क्या हुआ, सरोज, दाग गया या नहीं?’’ बाहर से दीदी की आवाज ने मुझे विचारों से बाहर निकाल दिया.

मैं ने तुरंत बाहर आ कर कहा, ‘‘हां दीदी, सब दाग निकल गए,’’ मैं ने मन में सोचा, ‘साड़ी के भी और मन के भी.’

मैं ने तुरंत घर आ कर शिखा को फोन किया. उस का हालचाल पूछा और उस से जल्दी घर आ कर आराम करने को कहा. फिर मैं रसोई में चली गई रात का खाना बनाने.

आज शिखा के लिए अलग से खाना बनाते हुए मैं ने एक बार भी नहीं सोचा. ऐसा लगा मानो कि अपनी बेटी की बीमारी से परेशान एक मां उस के औफिस से घर आने का इंतजार कर रही हो ताकि वह घर आ कर आराम कर सके.

हवा का झोंका

मेरे माता पिता मुझ पर ऐसे चिल्लाते हैं मानो मैं छोटा बच्चा हूं, समझ नहीं आ रहा है क्या करूं?

सवाल

मेरे पिता ऐसी नौकरी नहीं करते जिसे वे घर बैठे जारी रख सकें. सो, घर का सारा खर्च मेरे कंधों पर है. मेरी तनख्वाह से जो पैसा आता है वह मैं घर में दे देता हूं. लेकिन मुझे लगता है जैसे मेरे इतना सब करने पर भी मेरे माता-पिता को मेरी बिलकुल कद्र नहीं है. वे मुझ पर किसी भी बात के लिए ऐसे चीख पड़ते हैं जैसे मैं अब भी छोटा बच्चा हूं. कभी-कभी तो इतना गुस्सा आता है कि मन करता है नौकरी छोड़ कर बैठ जाऊं, शायद तब उन्हें समझ आए कि उन्हें कम से कम अब मुझ से इस तरह पेश नहीं आना चाहिए.

जवाब

आप जानते हैं कि इस समय आप के माता-पिता को आप की जरूरत है और इस समय आप का इस तरह बातें करना बेहद दुखी करता है.माना आप के माता-पिता का आप पर इस तरह चिल्लाना सही नहीं लेकिन आप का भी इस तरह की बात करना सही नहीं है. आखिर वे आप के मातापिता हैं और उन्हें आप की इस समय सब से ज्यादा जरूरत है. आप उन से कह दीजिए कि उन का इस तरह पेश आना आप को पसंद नहीं व इस से आप को गुस्सा आता है, यकीनन वे समझेंगे. लौकडाउन में आज जहां देश आर्थिक संकट की तरफ अग्रसर है वहां यदि आप नौकरी छोड़ देंगे तो यह अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा. किसी भी स्थिति में गुस्से में कोई फैसला मत लीजिए.

गृहस्थी की डोर

लेखक- एन. के. सोमानी 

मनीष उस समय 27 साल का था. उस ने अपनी शिक्षा पूरी कर मुंबई के उपनगर शिवड़ी स्थित एक काल सेंटर से अपने कैरियर की शुरुआत की, जहां का ज्यादातर काम रात को ही होता था. अमेरिका के ग्राहकों का जब दिन होता तो भारत की रात, अत: दिनचर्या अब रातचर्या में बदल गई.

मनीष एक खातेपीते परिवार का बेटा था. सातरस्ते पर उस का परिवार एक ऊंची इमारत में रहता था. पिता का मंगलदास मार्केट में कपड़े का थोक व्यापार था. मनीष की उस पुरानी गंदी गलियों में स्थित मार्केट में पुश्तैनी काम करने में कोई रुचि नहीं थी. परिवार के मना करने पर भी आई.टी. क्षेत्र में नौकरी शुरू की, जो रात को 9 बजे से सुबह 8 बजे तक की ड्यूटी के रूप में करनी पड़ती. खानापीना, सोनाउठना सभी उलटे हो गए थे.

जवानी व नई नौकरी का जोश, सभी साथी लड़केलड़कियां उसी की उम्र के थे. दफ्तर में ही कैंटीन का खाना, व्यायाम का जिमनेजियम व आराम करने के लिए रूम थे. उस कमरे में जोरजोर से पश्चिमी तर्ज व ताल पर संगीत चीखता रहता. सभी युवा काम से ऊबने पर थोड़ी देर आ कर नाच लेते. साथ ही सिगरेट के साथ एक्स्टेसी की गोली का भी बियर के साथ प्रचलन था, जिस से होश, बदहोश, मदहोश का सिलसिला चलता रहता.

शोभना एक आम मध्यम आय वाले परिवार की लड़की थी. हैदराबाद से शिक्षा पूरी कर मुंबई आई थी और मनीष के ही काल सेंटर में काम करती थी. वह 3 अन्य सहेलियों के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहती थी. फ्लैट का किराया व बिजलीपानी का जो भी खर्च आता वे तीनों सहेलियां आपस में बांट लेतीं. भोजन दोनों समय बाहर ही होता. एक समय तो कंपनी की कैंटीन में और दिन में कहीं भी सुविधानुसार.

रात को 2-3 बजे के बीच मनीष व शोभना को डिनर बे्रक व आराम का समय मिलता. डिनर तो पिज्जा या बर्गर के रूप में होता, बाकी समय डांस में गुजरता. थोड़े ही दिनों में दफ्तर के एक छोटे बूथ में दोनों का यौन संबंध हो गया. मित्रों के बीच उन के प्रेम के चर्चे आम होने लगे तो साल भर बीतने पर दोनों का विवाह भी हो गया, जिस में उन के काल सेंटर के अधिकांश सहकर्मी व स्टाफ आया था. विवाह उपनगर के एक हालीडे रिजोर्ट में हुआ. उस दिन सभी वहां से नशे में धुत हो कर निकले थे.

दूसरे साल मनीष ने काल सेंटर की नौकरी से इस्तीफा दे कर अपने एक मित्र के छोटे से दफ्तर में एक मेज लगवा कर एक्सपोर्ट का काम शुरू किया. उन दिनों रेडीमेड कपड़ों की पश्चिमी देशों में काफी मांग थी. अत: नियमित आर्डर के मुताबिक वह कंटेनर से कोच्चि से माल भिजवाने लगा. उधर शोभना उसी जगह काम करती रही थी. अब उन दोनों की दिनचर्या में इतना अंतराल आ गया कि वे एक जगह रहते हुए भी हफ्तों तक अपने दुखसुख की बात नहीं कर पाते, गपशप की तो बात ही क्या थी. दोनों ही को फिलहाल बच्चे नहीं चाहिए थे, अत: शोभना इस की व्यवस्था स्वयं रखती. इस के अलावा घर की साफसफाई तो दूर, फ्लैट में कपड़े भी ठीक से नहीं रखे जाते और वे चारों ओर बिखरे रहते. मनीष शोभना के भरोसे रहता और उसे काम से आने के बाद बिलकुल भी सुध न रहती. पलंग पर आ कर धम्म से पड़ जाती थी.

मनीष का रहनसहन व संगत अब ऐसी हो गई थी कि उसे हर दूसरे दिन पार्टियों में जाना पड़ता था जहां रात भर पी कर नाचना और उस पर से ड्रग लेना पड़ता था. इन सब में और दूसरी औरतों के संग शारीरिक संबंध बनाने में इतना समय व रुपए खर्च होने लगे कि उस के अच्छेभले व्यवसाय से अब खर्च पूरा नहीं पड़ता.

किसी विशेष दिन शोभना छुट्टी ले कर मनीष के साथ रहना चाहती तो वह उस से रूखा व्यवहार करता. साथ में रहना या रेस्तरां में जाना उसे गवारा न होता. शोभना मन मार कर अपने काम में लगी रहती.

यद्यपि शोभना ने कई बार मनीष को बातोंबातों में सावधान रहने व पीने, ड्रग  आदि से दूर रहने के संकेत दिए थे पर वह झुंझला कर सुनीअनसुनी कर देता, ‘‘तुम क्या जानो कमाई कैसे की जाती है. नेटवर्क तो बनाना ही पड़ता है.’’

एक बार मनीष ने एक कंटेनर में फटेपुराने चिथड़े भर कर रेडीमेड के नाम से दस्तावेज बना कर बैंक से रकम ले ली, लेकिन जब पोर्ट के एक जूनियर अधिकारी ने कंटेनर खोल कर तलाशी ली तो मनीष के होश उड़ गए. कोर्ट में केस न दर्ज हो इस के लिए उस ने 15 लाख में मामला तय कर अपना पीछा छुड़ाया, लेकिन उस के लिए उसे कोच्चि का अपना फ्लैट बेचना पड़ा था. वहां से बैंक को बिना बताए वापस मुंबई शोभना के साथ आ कर रहने लगा. बैंक का अकाउंट भी गलत बयानी के आधार पर खोला था. अत: उन लोगों ने एफ.आई.आर. दर्ज करा कर फाइल बंद कर दी.

इस बीच मनीष की जीवनशैली के कारण उस के लिवर ने धीरेधीरे काम करना बंद कर दिया. खानापीना व किडनी के ठीक न चलने से डाक्टरों ने उसे सलाह दी कि लिवर ट्रांसप्लांट के बिना अब कुछ नहीं हो सकता. इस बीच 4-6 महीने मनीष आयुर्वेदिक दवाआें के चक्कर में भी पड़ा रहा. लेकिन कोई फायदा न होता देख कर आखिर शोभना से उसे बात करनी पड़ी कि लिवर नया लगा कर पूरी प्रक्रिया में 3-4 महीने लगेंगे, 12-15 लाख का खर्च है. पर सब से बड़ी दुविधा है नया लिवर मिलने की.

‘‘मैं ने आप से कितनी बार मना किया था कि खानेपीने व ड्रग के मामले में सावधानी बरतो पर आप मेरी सुनें तब न.’’

‘‘अब सुनासुना कर छलनी करने से क्या मैं ठीक हो जाऊंगा?’’

सारी परिस्थिति समझ कर शोभना ने मुंबई के जे.जे. अस्पताल में जा कर अपने लिवर की जांच कराई. उस का लिवर ऐसा निकला जिसे मनीष के शरीर ने मंजूर कर लिया. अपने गहनेजेवर व फ्लैट को गिरवी रख एवं बाकी राशि मनीष के परिवार से जुटा कर दोनों अस्पताल में इस बड़ी शल्यक्रिया के लिए भरती हो गए.

मनीष को 6 महीने लगे पूरी तरह ठीक होने में. उस ने अब अपनी जीवन पद्धति को पूरी तरह से बदलने व शोभना के साथ संतोषपूर्वक जीवन बिताने का निश्चय कर लिया है. दोनों अब बच्चे की सोचने लगे हैं, ताकि उनकी गलती की सजा बच्चों को न मिले.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें