Anant Ambani Pre Wedding: जितनी फीस मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में एक डांसर सिंगर रोबिन रिहाना फेंटी को दी उतने में 10-10 लाख रुपए वाली 540 शादियां हो जातीं और कुल जितनी दौलत इस खर्चीली शादी, जो इसी साल जूनजुलाई में कभी होगी, में खर्च होगी उतने में यह और वह हो जाता जैसी बातें करने वाले लोग दोटूक यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कि मुकेश अंबानी जो दिखावा अपनी दौलत का कर रहे हैं वह एक किस्म की कुंठा ही है जो अब से कोई 20 साल पहले विनिशा मित्तल की शादी में भी दिखी थी.
मुकेश अंबानी की ही तरह लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम किसी सुबूत का मुहताज नहीं जिन के नाम के मुताबिक लक्ष्मी उन पर मेहरबान रही, उन्होंने भी अपनी बेटी विनिशा की शादी में पैसा पानी की तरह बहाया था.
23 वर्षीया विनिशा की शादी दिल्ली के बिजनैसमैन अमित भाटिया से साल 2004 में फ्रांस में हुई थी. 6 दिनों तक चली इस शादी में अंदाजा है कि तब कोई 240 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. जिन की कीमत आज 720 करोड़ रुपए के लगभग है. इस ऐतिहासिक शादी में दुनियाभर की एक हजार हस्तियों ने हाजिरी दी थी जिन का पूरा खर्च लक्ष्मी निवास मित्तल ने ही उठाया था.
इस ऐतिहासिक और भव्य शादी के दिन पेरिस को दुलहन की तरह सजाया गया था. वहां के बोक्स ले वियोकोम्टे महल की रौनक पौराणिक शादियों की भव्यता को भी मात करती हुई थी. यह लक्ष्मी निवास मित्तल की शान और पहुंच की ही बानगी थी कि बेटी विनिशा की शादी से एक साल पहले हुई सगाई में फ्रांस की रौयल फैमिली ने भी शिरकत की थी. सगाई भी कोई ऐसी वैसी जगह पर नहीं, बल्कि रौयल पैलेस में संपन्न हुई थी जिसे पैलेस औफ वर्साइल कहा जाता है.