Download App

खली का बदला पूरा, दो मिनट में तीन पहलवानों को हराया

उत्तराखंड के हल्द्वानी में द ग्रेट खली रिटर्न्स शो में रेसलिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए महाबली खली ने हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद खून का बदला खून से लेने का अपना वादा पूरा करते हुए तीनों विदेशी रेसलरों को पटखनी दी और हाईवोल्टेज फिनाले में शानदार जीत दर्ज कर ली.

दिलीप सिंह राणा उर्फ खली ने तीनों विदेशी रेसलरों ब्रॉडी स्टील, माइक नोक्स और अपोलो लियोन को रोमांचक फिनाले में करारी शिकस्त देकर न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि तीनों से अपनी हार का बदला भी चुकता किया. खली पर इन तीनों रेसलरों ने हल्द्वानी में हुए पिछले मुकाबले में एक साथ आक्रमण कर दिया था जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर हॉस्पिटल पहुंच गए थे.

राजीव गांधी स्टेडियम में हुए फिनाले में खली को देखने का उत्साह लोगों में साफ दिखाई दिया और सभी ने उनका जोरदार समर्थन किया. मुकाबले में पहले तीनों विदेशी रेसलरों ने खली को रिंग में चैलेंज किया. इसके बाद खली रिंग में उतरे. हालांकि इस दौरान रेफरी ने नोक्स और लियोन को रोके रखा ताकि तीनों फिर से एक साथ खली पर हमला न कर सकें.

शुरुआत में ब्रॉडी स्टील चोटिल खली पर कुछ हावी दिखे और उन्हें नीचे पटखनी दे दी. लेकिन बाद में बाकी के दो रेसलर नोक्स और लियोन भी रिंग में उतर आये और पिछले मैच की ही तरह उनपर हमला कर दिया. ब्रॉडी ने खली पर एक बार फिर कुर्सी से हमला किया. लेकिन उस समय मुकाबला पूरी तरह पलट गया जब खली उठ खड़े हुए और नोक्स और लियोन पर हमला कर उन्हें चित कर दिया.

44 वर्षीय खली ने फिर ब्राडी को रिंग में घसीट दिया और उन्हें लात मारते हुये जमीन पर गिरा दिया. इसके कुछ मिनट बाद ही खली को विजेता घोषित कर दिया गया. इस मुकाबले के क्रेज का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद यहां मौजूद थे.

 

इस बार ज्यादा गेहूं आयात करेगा भारत

 

भारत को इस बार बड़े पैमाने पर गेहूं का आयात करना पड़ सकता है. इस को ले कर पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं. ऐसे में आटा मिल इंडस्ट्री ने सरकार से मांग की है कि गेहूं पर लगने वाले 25 फीसदी आयात शुल्क को अप्रैल, 2016 से खत्म कर दिया जाए.

आटा मिल इंडस्ट्री को 2016-17 में गेहूं का उत्पादन कम रहने की चिंता सता रही है. सूखा पड़ने और तापमान में बढ़ोतरी के कारण इस बार भारत में गेहूं के उत्पादन में एक करोड़ टन तक की गिरावट का अनुमान है.

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन औफ  इंडिया की तरफ  से फूड और कामर्स मिनिस्ट्री को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि गेहूं के उत्पादन में गिरावट की आशंका और नैशनल फूड्स सिक्योरिटी ऐक्ट के तहत अनुमानित 6.12 करोड़ टन गेहूं की जरूरत के मद्देनजर केंद्रीय पूल के लिए बड़ा खरीद टारगेट तय करना होगा.

इस चिट्ठी में आगे कहा गया है कि गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी की न सिर्फ  समीक्षा की जानी चाहिए, बल्कि इसे हटाने के बारे में समय पर ऐलान किए जाने की जरूरत है, ताकि आटा मिल इंडस्ट्री जल्दी ही गेहूं की इंपोर्ट की प्लानिंग कर सके. उसे ग्लोबल लेवल पर कीमतों में तेजी का सामना नहीं करना पड़े.

कृष्णा आटा मिल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि अगर गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं होती, तो हम इसी वित्तीय वर्ष में एडवांस में इंपोर्ट कर लेते. इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक, 2015-16 के दौरान गेहूं का प्राइवेट ट्रेड इंपोर्ट 6 लाख टन रहा. आमतौर पर प्राइवेट मिलें मध्य प्रदेश के गेहूं की वैरायटी का इस्तेमाल करती हैं. पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की क्वालिटी पर बहुत ही बुरा असर पड़ा था. इस बार गेहूं की क्वालिटी और प्रोडक्शन दोनों को ले कर चिंता है. गेहूं की ट्रेडिंग से जुड़ी एमएनसी नोबल ऐग्री के वाइस प्रेसीडैंट ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल की मौजूदा स्थिति तो उत्पादन में गिरावट की तरफ  इशारा कर रही है और भारत को डिमांड और सप्लाई के अंतर की भरपाई के लिए कम से कम 20 लाख टन गेहूं की जरूरत पड़ सकती है.

VIDEO: पाक फैन ने कहा, इंडिया को तहस-नहस कर दूंगा

टीम इंडिया ने एशिया कप में शनिवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. इस हार से पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को बहुत निराशा हुई लेकिन एक फैन ने अपनी निराशा ऐसे व्यक्त की कि आप भी लोटपोट हो जाएंगे.

पाकिस्तान की पूरी पारी 83 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने भी एक समय 8 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने 49 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

पाकिस्तान का एक फैन दुबई में यह मैच देख रहा था और इतना निराश हो गया कि एक वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया है. इस वीडियो में उसने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुजारिश की है कि उसे टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की ओर से खेलने का मौका मिला.

आप भी देखिए ये वीडियो…

 

 

 

Yeh bhai ne tou mujhe bhi rula diya :'(

Posted by Sarcasmistan on Saturday, 27 February 2016

पाक खिलाड़ियों की जिम्मेदारी भारत सरकार पर: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि विश्व टी20 में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारत सरकार दोनों की जिम्मेदारी है.

खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पीसीबी विश्व टी20 की सभी घटनाओं और पाकिस्तान की इसमें भागीदारी पर करीब से निगाह रख रहा है.

भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछने पर खान ने कहा, हमारी सरकार ने इस शर्त पर टीम को भारत भेजने की अनुमति दी है कि वहां हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा की चिंता नहीं है. पाकिस्तान को विश्व टी20 में धर्मशाला में भारत के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन भारत के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि वे इस पहाड़ी क्षेत्र में इस मैच को कराने की अनुमति नहीं देंगे.

 

किसी को गे बोलने में तकलीफ होती है: मनोज बाजपेयी

फिल्म ‘‘अलीगढ़’’ में होमोसेक्सुअल/‘गे’ प्रोफेसर सिरास का किरदार निभा चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी को यह पसंद नही कि वह किसी भी ‘गे’ इंसान को होमो सेक्सुअल कहे. खुद मनोज बाजपेयी कहते हैं-‘‘बचपन से भी मेरे कई समलैंगिक/ गे मेरे दोस्त रहे हैं. मैंने कभी भी ऐसे लोगों को अपने से अलग नहीं माना. सच कहूं तो मुझे होमोसेक्सुअल बोलते हुए भी परेशानी होती है. मेरी राय में हम सभी एक ही समाज में रहने वाले हैं. पर हमारी चाहते अलग अलग हैं. हमारे दुख अलग अलग हैं. अफसोस की बात यह है कि ‘गे’ लोगों के प्रति हर सरकार का रवैया एक जैसा ही रहा है. प्रजातंत्र में सबसे बड़ी गलत बात यह है कि हम वोट की राजनीति करते हैं. हम न्याय की राजनीति कभी नहीं करते. इसके अलावा हमारे देश में ‘होमोसेक्सुआलिटी’ को लेकर जो टैबू बना हुआ है, वह गलत है.

समलैंगिकता को लेकर जो भरतीय समाज मे जो ‘टैबू’ बना हुआ है,उसके लिए वह समाज को दोषी ठहराते हुए कहते हैं-‘‘पूरी तरह से समाज दोषी है. अब सती प्रथा के लिए कौन दोषी था? बाद में लोगों ने माना कि सती प्रता गलत थी. धीरे धीरे लोग समलैंगिकता को भी स्वीकार करने लगे हैं. अब ‘गे’ लोगों के समर्थन में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. हम सभी अलग तरह के लोग हैं. मेरे कई समलैंगिक/होमोसेक्सुअल दोस्त हैं. आपके भी हो सकते हैं और हम इन दोस्तों के साथ बैठकर पार्टियां भी करते हैं. हमारे कई शिक्षक समलैंगिक रहे हैं, जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. मैंने तो उनसे अभिनय के बहुत बडे़ गुण सीखे हैं. इनके साथ समाज में जब भेदभाव होता है, तो मुझे बहुत तकलीफ होती है.’

सनी-रजनीश की हॉट केमिस्ट्री परदे पर लगा देगी आग

बौलीवुड में सनी लियोनी और रजनीश दुग्गल की हॉट केमिस्ट्री की जबरदस्त चर्चा है. मजेदार बात यह है कि यह चर्चा फिल्म ‘‘बेईमान लव’’ में सनी लियोनी ने रजनीश दुग्गल के साथ जिस तरह के हॉट लव मेकिंग सीन किए हैं, उसको लेकर हो रही है. जबकि फिल्मकार राजीव चैधरी की फिल्म ‘‘बेइमान लव’’ में सनी लियोनी के पति डेनियल भी अभिनय कर रहे हैं.

फिल्म ‘बेइमान लव’ रोमांस और धोखा युक्त डार्क प्रेम कहानी वाली फिल्म है. इस फिल्म में रजनीश दुग्गल के साथ सनी लियोनी के छह लव मेकिंग सीन हैं और यह सभी छह लव मेकिंग सीन फिल्म के अंदर एक ‘‘प्रेम गीत’’ में मोंटाज के तौर पर हैं.

सनी व रजनीश की केमिस्ट्री की सबसे ज्यादा चर्चा है. इस बारे में फिल्म के निर्देशक राजीव चौधरी कहते हैं-‘‘अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा किसी भी फिल्म में नहीं हुआ कि एक ही फिल्म के अंदर और वह भी एक ही गाने के अंदर छह लव मेकिंग सीन हो. मैने यह पहला प्रयास किया है. इस गाने को देखकर लोगों को अहसास होगा कि रजनीश व सनी वास्तव में एक दूसरे के प्यार में हैं.गाने की स्प्रिट शुद्ध पावन प्यार है. इसके अलावा मेरा दावा है कि यह पहली फिल्म होगी, जिसमें सनी लियोनी सबसे ज्यादा खूबसूरत, सेंसुअल व हॉट नजर आयी हैं.’’ इतना ही नहीं यह पहली बार होगा, जब सनी लियोनी व रजनीश दुग्गल किसी स्वीमिंग पुल के अंदर नहीं, बल्कि गार्डेन में रखे एक ‘बाथटब’ के अंदर प्यार करते हुए नजर आएंगे.

क्या दीपिका ने की रणबीर के पास लौटने की तैयारी…?

शायद 2015 व 2016 का साल बौलीवुड में ‘‘ब्रेकअप’’ के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. 2015 में प्रेमी जोडि़यों के अलगाव व शादीशुदा रिश्ते टूटने की जो शुरूआत हुई थी, वह सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बौलीवुड से जुड़े सूत्र दावा कर रहे हैं कि दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह की युगल जोड़ी भी अलग हो चुकी है. सूत्र बताते हैं कि इनके सिर से प्रेम का भूत उतर चुका है. इसी वजह से दीपिका पादुकोण ने सबसे पहले हालीवुड के एक्शन स्टार विन डीजल के साथ फिल्म करने का आफर स्वीकार करने के साथ साथ कनाडा में इस फिल्म की शूटिंग करना शुरू कर चुकी हैं. तो वहीं अभी से दीपिका पादुकोण ने हालीवुड स्टार ब्राड पिट के साथ भी फिल्म करने के लिए हामी भर दी है. इस तरह वह कुछ दिन बौलीवुड, खासकर रणवीर सिंह से दूर रहना चाहती हैं.

दीपिका पादुकोण के नजदीकी सूत्रों की माने तो फिल्म ‘‘तमाशा’’ की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण ने महसूस किया कि उन्होने अपने पहले प्रेमी रणबीर कपूर का साथ छोड़कर गलती की है और उन्हे लगा कि यदि रणबीर कपूर के  साथ वह रहतीं, तो उनकी और रणबीर कपूर की जिंदगी ज्यादा बेहतर होती. उसके बाद फिल्म ‘‘तमाशा’’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण जिस तरह से रणबीर कपूर के साथ गर्मजोशी दिखा रही थी, उससे घबराकर दीपिका पादुकोण के तथाकथित वर्तमान प्रेमी रणवीर सिंह ने ऐलान कर दिया था कि उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सबसे ज्यादा हाट है.

पर रणवीर सिंह के इस बयान पर दीपिका पादुकोण ने एक खास मुलाकात में इस प्रतिनिधि से कहा था-‘‘यह उनका अपना कथन है. मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती. मेरी राय में कुछ लोग मेरी जोड़ी दोनों रणबीर के साथ पसंद करते हैं. रणवीर सिंह मेरे दोस्त हैं .मैं अपने करियर के दौर को इंज्वाय कर रही हूं.’’ पर उसी दौरान दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के संग एक नाटक देखने भी गयी थीं. इतना ही नहीं रणबीर कपूर को लेकर दीपिका पादुकोण ने इस प्रतिनिधि से कहा था-‘‘मैं रणबीर कपूर को लेकर प्रोटेक्टिब हूं. पजेसिब भी हूं. मुझे बुरा लगता है जब कोई रणबीर कपूर के करियर को लेकर कुछ कहता है. हमारे बीच अच्छी दोस्ती, बांडिंग, इज्जत हैं. इसमें पूरी पवित्रता है. जो कभी नहीं बदलेगी. हम लोगों से कहते हैं कि वह हमारे अतीत के रिश्तों की नगेटीविटी की बजाय हमारे काम की चर्चा करें. हम अच्छा काम करना चाहते हैं. हमारी स्क्रीन की जोड़ी स्पेशल जोड़ी है. रणबीर कपूर में मैच्योरिटी आ गयी है. जिंदगी को लेकर एक समझ है. इसे लेकर मैं बहुत खुश हॅूं.’’

‘‘तमाशा’’ के प्रमोशन के ही दौरान दीपिका पादुकोण को लेकर पूछे गए सवाल पर रणबीर कपूर ने कहा था-‘‘हमारे बीच अलगाव भले हो गया है, पर प्यार थोड़े ही खत्म हुआ है. पर हमारे बीच का प्यार खत्म नहीं हुआ है. प्यार के कई लेअर होते हैं, सभी लेअर कैसे खत्म हो सकते हैं. मैं आज भी उसकी कद्र करता हूं. मुझे आज भी उस पर गर्व है. जब हम कोई फिल्म एक साथ करते हैं, तो हम आपस में उस फिल्म को लेकर हर बारीक से बारीक बात पर विचार विमर्श करते हैं. हम दोनों अपनी अपनी जिंदगी में सकारात्मक रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. समय व उम्र के साथ हम मैच्योर भी हो रहे हैं.’’

बहरहाल, ‘‘तमाशा’’ के रिलीज के बाद फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ के प्रमोशन में दीपिका पादुकोण कम नजर आयी. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से जुड़े सवालों से बचने के लिए ही फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए मीडिया से ज्यादा बात नहीं की थी. सूत्रों की माने तो इससे घबराकर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसे दीपिका पादुकोण ने अपरोक्ष रूप से यह कह कर इंकार कर दिया कि वह फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. और उसके बाद उन्होने हौलीवुड की फिल्में साइन कर ली, तो कुछ लोगो को उनकी बातों पर यकीन भी हो गया. मगर धीरे धीरे यह बात उजागर होने लगी है कि दीपिका पादुकोण अब रणवीर सिंह से दूरी बरकरार रखना चाहती हैं. सूत्रों की माने तो दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के बीच बढ़ती दूरियों का खामियाजा फिल्मकार संजय लीला भंसाली को भुगतना पड़ सकता है. वास्तव में ‘‘रामलीलाःगोलियों की रासलीला’’ और‘‘बाजीराव मस्तानी’’के हिट होने की वजह से संजय लीला भंसाली ने इन फिल्मों की हिट जोड़ी रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण को लेकर एक प्रेम कहानी प्रधान फिल्म बनाने की सोची. फिल्म की पटकथा सुनकर रणवीर सिंह ने फिल्म करने के लिए हामी भर दी है. मगर दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली को कोई जवाब देने की बजाय पूरी पटकथा सुने बगैर ही वापस लौट आयीं.

बौलीवुड के पंडितों की माने तो अब दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह की प्रेम कहानी का अंत हो चुका है. दीपिका पादुकोण ने पुनः रणबीर कपूर के वापस लौटने का मन बना लिया है. सूत्र यहां तक दावा करते हैं कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही अपने मन की बात एक दूसरे को बता चुके हैं. पर दोनों एक दूसरे को थोड़ा समय देना चाहते हैं.

सूत्रों की माने तो रणबीर कपूर को भी ‘तमाशा’ की शूटिंग के दौरान अहसास हो गया था कि उनकी निजी जिंदगी के लिए कैटरीना कैफ की बजाय दीपिका का साथ ही जरूरी है. इसीलिए ‘तमाशा’ के रिलीज होते ही कटरीना व रणबीर कपूर अलग हो गए. रणबीर कपूर पुनः अपने घर लौट चुके हैं. इतना ही नहीं अब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ दोनो फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. उधर सूत्र दावा करते हैं कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक दूसरे के संपर्क में हैं.

दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर के बयानों पर गौर करने के साथ साथ पल पल बदल रही परिस्थितियों पर गौर करते हुए कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर फिर एक हो सकते हें..पर सच के लिए समय का इंतजार करना ही श्रेष्ठ है.

भारत vs पाकिस्तान, अभी भी नहीं टूटे ये 4 पुराने रिकॉर्ड

एशिया कप 2016 के चौथे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत-पाक मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच से पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि शायद भारत-पाक मैच में ये 5 पुराने रिकॉर्ड्स इस मैच में टूट जाएंगे. लेकिन नतीजा यह निकला कि पांच में से केवल एक ही रिकॉर्ड्स टूटा बाकी 4 रिकॉर्ड्स अभी ज्यों की त्यों बरकरार हैं.

जानिए वो चार रिकॉर्ड्स जो इस मैच में भी नहीं टूटे…

नहीं टूटा युवराज का ये रिकॉर्ड
भारत-पाक के बीच अब तक टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवी ने दोनों देशों के बीच अब तब खेले गए 6 टी 20 मैचो में सबसे ज्यादा आठ गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक पांच-पांच छक्के लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. शोएब मलिक चार छक्के लगाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ये रिकॉर्ड आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है.

नहीं ले पाया कोई चार विकेट
अब तक एक भी भारतीय गेंदबाज ने टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेने का कमाल नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान के दो गेंदबाजों (मो. आसिफ और उमर गुल) ने एक-एक बार भारत के खिलाफ टी-20 की एक पारी में चार विकेट चटकाए हैं. ये रिकॉर्ड आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है.

फिर भारत से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम कई देशों के बीच हुए टी-20 टूर्नामेंटों में अब तक भारत को एक बार भी मात नहीं दे सकी है. पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार भारत के खिलाफ टी-20 मैच द्विपक्षीय सीरीज में जीता. इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी अपनी टीम के इस बदनुमा रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.

हफीज नहीं तोड़ पाए विराट का ये रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने बाजी मारी है. उन्होंने अब तक पाक के खिलाफ 150 रन बनाए थे. वह मो. हफीज से महज तीन रन आगे थे लेकिन इस मैच में विराट ने शानदार 49 रनों की पारी खेली वहीं हफीज केवल 4 रन ही बना सके. इस तरह हफीज इस मैच के बाद भी विराट कोहली के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. वही अब विराट कोहली का स्कोर बढ़कर 199 रन हो गया. शोएब मलिक 138 रन के साथ तीसरे और युवराज सिंह 131 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं.

जब युवराज ने विराट के आगे मैदान में जोड़े हाथ

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए मुकाबले में युवराज सिंह ने अपने पहले ही ओवर में कमाल करते हुए पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज कामरान अकमल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. विकेट लेने के बाद युवराज सिंह ने विराट के आगे हाथ जोड़े और विराट ने उन्हें आर्शीवाद दिया.

दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इस जीत में युवराज सिंह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. टीम इंडिया के लिए 14 रनों की संकटमोचक पारी खेलने के साथ ही युवी नें गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और कामरान अकमल का बहुमूल्य विकेट भी लिया.

युवराज और विराट की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. ये कोई पहला मौका नहीं था जब दोनों को मस्ती करते हुए देखा गया हो इससे पहले भी दोनों मैदान में जमकर मजाक करते हैं. इन दोनों बल्लेबाजों में काफी समानता भी है. ये दोनों दुनिया भर में अग्रेसिव और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें