Download App

पुरुष लड़कियों को इसी तरह से जज करते रहे हैं : तापसी पन्नू

बौलीवुड में हर कलाकार को संघर्ष करना ही पड़ता है. फिर चाहे वह प्रतिभाशाली कलाकार हो अथवा हिंदी के अलावा अन्य भाषा की फिल्मों में अपनी प्रतिभा का जलवा ही क्यों न बिखेर चुका हो. ऐसे में यदि 40 दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा तापसी पन्नू को बौलीवुड के फिल्मकारों ने अनदेखा किया हो, तो इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं हैं.

बहरहाल, फिल्म ‘‘पिंक’’ के प्रदर्शन के बाद वह स्टार बन गयी हैं. ‘पिंक’ के प्रदर्शन के बाद उन्हे कई तरह के संदेश मिल रहे हैं. इतना ही नहीं ‘पिंक’ की सफलता के बाद अब दो साल से अटकी पड़ी उनकी फिल्म ‘‘रनिंग शादी डाट काम’’ के प्रदर्शन की राह बन गयी है. कैमरामैन से फिल्म निर्देशक बने अमित राय की तीन फरवरी को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘‘रनिंग शादी डाट काम’’ में तापसी पन्नू के साथ अमित साध भी नजर आएंगे.

प्रस्तुत है उनसे ‘‘सरिता’’ पत्रिका के लिए हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश.

फिल्म ‘‘पिंक’’ में वह मुद्दा था, जो पूरे विश्व का सबसे ज्वलंत मुद्दा है? ऐसे में फिल्म के प्रदर्शन के बाद लोगों से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिली?

– मेरे पास इतने संदेश आए हैं, कि मैं बयां नहीं कर सकती. लोगों ने फेसबुक, ट्वीटर, जहां भी मौका मिला, वहां अपने संदेश दिए हैं. कुछ लोग तो मुझसे सड़क पर मिले और अपने मन की बात कही. मेरे साथ अक्सर हो यह रहा है कि सड़क पर चलते चलते सिग्नल पर मेरी गाड़ी के बगल में दूसरी गाड़ी आकर रूकती है, उससे एक आंटी अपनी बेटी के साथ बाहर निकलती हैं और अपनी बेटी से मिलाते हुए कहती हैं कि, ‘मैंने इससे आप की तरह सशक्त बनने के लिए कहा है.’ लोग कई तरह के पत्र भेज रहे हैं. लोग बताते हैं कि किस तरह से इस फिल्म ने उनके दिल को छू लिया है. कुछ लोगों ने लिखा है कि, फिल्म देखते समय उन्हें लगा कि मेरी जगह वह कटघरे में खड़े हैं. लोग कहते हैं कि यह फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि मेरे करियर में बहुत बड़ा लैंडमार्क है. हर कलाकार के करियर में कुछ फिल्में लैंडमार्क बन जाती हैं, लेकिन ‘पिंक’ एक ऐसी फिल्म है, जो कि मेरी जिंदगी में लैंडमार्क बन गयी है. इस फिल्म की वजह से लोगों के दिलों में मुझे जो जगह मिली है, वह जगह तमाम कलाकारों को उनके पूरे करियर में नहीं मिल पाती है.

‘पिंक’ में उठाए गए मुद्दे को लेकर किसी ने आपसे कोई बात कही, जिसे आप भुला ना सके?

– सबसे बड़ी बात यह है कि एक भी नकारात्मक मैसेज नहीं आया. लोगों ने कहा कि वह इन बातों को महसूस कर रहे थे, पर बोल नहीं रहे थे. अब तक किसी भी फिल्मकार या लेखक ने इस मुद्दे को लेकर इस तरह से बात नहीं की. पर फिल्म ‘‘पिंक’’ में इसी मुद्दे पर खुलकर वार किया गया है. इस तरह से बोल्ड तरीके से किसी फिल्मकार ने किसी मुद्दे को अपनी फिल्म में नहीं उठाया. कुछ पुरुष मुझसे मिले और कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें अपने आप पर शर्म आयी. कुछ पुरुषों ने माना कि जाने अनजाने अनकांशियली वह लोग भी अपनी जिंदगी में इसी तरह से लड़कियों को जज करते रहे हैं. एक पुरुष ने संदेश भेजा कि वह एक माह के अंदर ही पिता बनने वाला है. उसकी पत्नी गर्भवती है. यदि उसका बेटा हुआ, तो यह सुनिश्चित करेगा कि उसका बेटा पहली फिल्म ‘पिंक’ देखे. इसलिए मैं कह रही हूं कि फिल्म ‘पिंक’ करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ी अचीवमेंट है.

जब आप इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त इस तरह की घटनाएं पढ़कर आपके दिमाग में क्या चल रहा था?

– फिल्म ‘पिंक’ करने से पहले भी लड़कियों से छेड़खानी व रेप की घटनाएं हो रही थीं. जब मैं शूटिंग कर रही थी, तब भी हो रही थी और अब फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है. पर  यह घटनाएं आज भी जारी हैं. उस वक्त हर दिन सुबह अखबार में इस तरह की घटनाएं पढ़कर जो मेरे अंदर गुस्सा आता था, उसका उपयोग मैं शूटिंग के दौरान अपने किरदार को निभाते समय कर रही थी. मैं शूटिंग के दौरान उस गुस्से को चैनलाइज कर रही थी. अब फिल्म के प्रदर्शन के छह माह बाद जब वही घटना घटित होती है, तो खुद को एक हारे हुए फौजी की तरह पाती हूं. हमें लगता है कि हमने फिल्म में इतना बड़ा मुद्दा उठाया, लोग हमारे साथ लड़े, युद्ध घोषित कर वह युद्ध जीत गयी. आप इस बात को बाक्स आफिस के कलेक्शन, आलोचकों की रिव्यू व दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर देख लें, हर जगह जीत हासिल हुई है. मगर अब जब उसी तरह की घटनाएं घटती हैं, तो लगता है कि हमारे ही पक्ष के किसी इंसान ने हमारी पीठ पर छुरा भौंक दिया. अब इस बात का अहसास होता है कि हमारे गैंग के किसी सैनिक ने हमें धोखा दे दिया.

पर यह स्थिति क्यों हैं? इस पर आपने कभी सोचा है?

– ‘पिंक’ जैसी फिल्म करने से पहले भी मैं इस तरह के मुद्दो पर गंभीरता से सोचती रही हूं. इसमें अभिनय करने के बाद तो कुछ ज्यादा ही सोचने लगी हूं. अब मुझे लगता है कि हम इंसानों की चमड़ी काफी मोटी हो गयी है. हम काफी आगे निकल गए हैं. इस तरह की घटनाएं हमें हमारी आत्मा को कचौटती नहीं है. इस कुकर्म को खत्म करने के लिए हमें एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी. हमें हार नही मानना है. कम से कम मैं तो हार नही मान रही हूं. मैं अपनी तरफ से समाज से इस बुरायी को खत्म करने की लड़ाई लड़ रही हूं. वास्तव में पुरुषों की जो मानसिकता, हजारों साल में सुदृढ़ हुई है, उस मानसिकता को बदलने में हमें समय तो लगाना ही पड़ेगा. पुरुषों के माइंड सेट/मानसिकता को बदलने की जरूरत है. यह काम महज एक इंसान या एक फिल्म से नहीं होगा. ‘पिंक’ के प्रदर्शन के बाद भी लड़कियों के शोषण, उनसे छेड़खानी व रेप की घटनाओं में कमी नहीं आयी है. यह बात दर्शाती है कि हमें कितनी बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

जब मैं इस मुद्दे पर सोचती हूं, तो पाती हूं कि हमारे देश में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है. महज मैं किताबी ज्ञान की बात नहीं कर रही हूं, बल्कि हर घर में शिक्षा व समझ का जो स्तर होना चाहिए, वह नहीं है. नारी स्वतंत्रता के आंदोलन से जुड़ी औरतों से भी मैं यही कहती हूं कि, ‘तुम कुछ करो या ना करो, पर अपने घर के पुरुषों/बेटों को औरत की इज्जत करना सिखा दो.’ मैं हर नारी से कहती हूं कि वह सिर्फ यह जिम्मेदारी लें कि उसका अपना बेटा इस तरह का गलत काम नहीं करेगा. यदि हर औरत अपने भाई, अपने बेटे की जिम्मेदारी ले ले, तो पूरे देश से इस बुराई का अंत हो जाएगा.

आपको लगता है कि नारी स्वतंत्रता के आंदोलन से जुड़ी महिलाएं भी इस मुद्दे पर उतनी सचेत नहीं है, जितना होना चाहिए?

– मैंने ऐसा नहीं कहा. जो इस तरह के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रही हैं. वह सचेत हैं. पर जो आगे आकर इस मुद्दे की लड़ाई नहीं लड़ रही हैं या किन्ही वजहों से नहीं लड़ सकती, मैं तो उनसे सीधे बात करती हूं कि वह अपने बेटे की जिम्मेदारी ले कि वह किसी भी लड़की या नारी के साथ गलत व्यवहार नहीं करेगा. मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई औरत होगी, जो इस तरह की हो रही घटनाओं को गलत नहीं मानती होगी. इसलिए मैं हर औरत से कहती हूं कि वह अपने घर की जिम्मेदारी ले.

फिल्म ‘‘पिंक’’ देखकर आपके माता पिता ने क्या कहा?

– मेरे माता पिता फिल्म देखने के शौकीन नहीं हैं. अब मैं उनकी बेटी हूं, तो वह मेरी फिल्में देखने जाते हैं. हर बार यही कहते हैं कि, तूने एक्टिंग कर ली. दूसरों की फिल्में देखते नहीं, इसलिए तुलना करते नहीं. उन्हें बेंच मार्क पता नहीं, तो वह तुलना कैसे करें? मेरी मां फिल्म देखकर यही कहती हैं कि अब तेरे को एक्टिंग आ गयी है.

पर ‘पिंक’ तो मुद्दों पर आधारित फिल्म है. ऐसे में उन्होंने कुछ तो कहा होगा?

– मेरे और मेरे पिता के बीच बहुत बड़ा जनरेशन गैप है. मेरे मम्मी पापा और उनके मम्मी पापा के बीच जो जनरेशन गैप रहा या मेरी हमउम्र के लोगों की नयी जनरेशन आएगी, उसके साथ जो जनरेशन गैप होगा, उसके मुकाबले भी मेरे व मेरे माता पिता का जनरेशन गैप बहुत बड़ा है. कुछ चीजें वह मान भी लेंगे, तो कुछ चीजें वह नही मानेंगे. यह पीढ़ीयों का टकराव है. यह जो लड़ाई है, वह मेरी मेरे माता पिता के साथ चलती रहेगी. पर इतना तय है कि भविष्य में मैं अपने बच्चों के साथ उतना अंतर नहीं आने दूंगी. जबकि मेरे व मेरे माता पिता में कुछ चीजों को लेकर बहुत बड़ा अंतर है. हां! फिल्म पिंक में जो दिखाया गया है, उसको लेकर सीधे तौर पर हमारे घर में कोई बातचीत नहीं हुई.

फिल्म ‘‘रनिंग शादी डाट काम’’ को लेकर क्या कहेंगी?

– मैंने इस फिल्म को ‘चश्मे बद़दूर’ के बाद अनुबंधित किया था, पर कुछ वजहों से इसका प्रदर्शन टलता रहा. अब यह तीन फरवरी को प्रदर्शित हो रही है. यह घर से भागकर शादी करने वाले युवा प्रेमियों की शादी कराने वाली वेबसाइट का नाम है. इसी के साथ इसमें एक प्रेम कहानी भी है. पर आम प्रेम कहानियों से अलग है. इस प्रेम कहानी के साथ इस वेबसाइट का क्या होता है, यह एक पहलू है. इस फिल्म में मैने एक सरदारनी निम्मी का किरदार निभाया है, जो कि अनप्रिडेक्टेबल है. वह काम पहले करती है, पर सोचती बाद में है. वह इतने भोलेपन से हरकत कर जाती है कि लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती है, पर कोई उसे बुरा नहीं कहेगा. फिल्म देखते समय भी आप निम्मी से नफरत नहीं करेंगे.

कविता कौशिक शादी रचाने कहां जाएंगी?

सीरियल “एफआईआर’’ में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर चर्चा में आयी अभिनेत्री कविता कौशिक कई सीरियलों व फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. पर वह हमेशा अपनी अभिनय क्षमता की बनिस्बत अपने रिश्तों को लेकर ही चर्चा में रहती हैं. एक वक्त वह था जब बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कविता कौशिक और अभिनेता करण ग्रोवर के प्रेम संबंधों की ही चर्चा हुआ करती थी. पर एक दिन दोनों अलग हो गए.

बहरहाल, लगभग एक वर्ष पहले कविता कौशिक को उनकी जिंदगी के लिए एक नया प्रेम मिल गया है, जिसका नाम रोनित बिस्वास है. रोनित बिस्वास ‘‘मैनगोरेंज प्रोडक्शन’’ में ब्रांड निदेशक हैं. दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को हर किसी से छिपाकर रखा था. पर लगभग तीन माह पहले कविता कौशिक ने स्वयं रोनित के संग अपनी तस्वीर डालते हुए अपने प्रेम को जग जाहिर किया था.

अब कविता कौशिक के नजदीकी सूत्र दावा करते हैं कि कविता कौशिक अपने इस नए प्रेमी रोनित बिस्वास के संग शादी करने की योजना बना रही हैं. पर वह अपनी शादी भीड़भाड़ से दूर बर्फ के बीच करने वाली हैं. जिसके लिए वह अपने प्रेमी के साथ अगले माह उत्तराखंड में केदारनाथ के मंदिर जाने वाली हैं और केदारनाथ के मंदिर में ही शादी करेंगी.

वैसे कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि कविता कौशिक व रोनित बिस्वास की शादी की धार्मिक रस्में 26 जनवरी के आसपास शुरू हो जाएंगी. सूत्र दावा कर रहे हैं कि कविता कौशिक व रोनित बिस्वास अपनी शादी को लेकर बहुत बड़ा तामझाम नहीं करना चाहते. केदारनाथ मंदिर में विवाह करने के बाद दोनों  हिमालय की वादियों में ही हनीमून मनाएंगे.

बेबस लाचार मुलायम डालेंगे असर

अखिलेश यादव की गणना कुछ समय पहले तक ऐसे सुसंस्कृत नेता की थी जो पिता का मान सम्मान करता था. सत्ता के 5 सालों ने इस चेहरे को इतना बदल दिया कि वह पिता को जबरन कुर्सी से उतार कर पार्टी को हथिया लिया. मुलायम सिंह लगातार इस बात को कह रहे है कि अखिलेश उनकी नहीं सुनते. अब सरकार और संगठन दोनों अखिलेश के पास हैं. चुनाव चिन्ह की लड़ाई भी वो जीत चुके हैं. इतनी सारी जीत के बाद अगर वह कुछ हारे हैं तो वह उनकी अपनी छवि है. यह बात और है कि पूरी कोशिश इस बात की है कि पिता मुलायम को बुरे लोगों से घिरा दिखा कर अपनी छवि को बचाया जाये. अखिलेश के करीबी लोग मानते हैं कि इस लड़ाई में वह निखर कर सामने आये हैं. राजनीति को जानने परखने वाले लोग समझते हैं कि यह सही आकलन नहीं है. चाटुकारिता में लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं.

चुनाव के मैदान में अखिलेश के सामने मुश्किलें अभी बाकी हैं. सबसे अहम लड़ाई सपा के खास यादव बिरादरी को एकजुट करने की है. मुलायम का हताश, निराश और बेबस चेहरा यादव बिरादरी भूल जायेगी, यह संभव नहीं लगता. कोई भी पिता यह नहीं चाहता कि पुत्र इस तरह से सत्ता के लिये पिता को बेबस कर दे. यादव बिरादरी में इस तरह की सोच और भी मजबूत है. मुलायम सिंह यादव के साथ पुरानी पीढ़ी का दिली रिश्ता है. सपा के कुछ वरिष्ठ नेता अपने बेटों के भविष्य के लिये भले ही अखिलेश को सही और मुलायम को गलत कह रहे हों, पर यादव वोट बैंक के लोगों को अखिलेश के साथ ऐसा कोई स्वार्थ नहीं है. वह एक पिता की तरह से सोचते हैं. उनका परिवार में दवाब है. ऐसे में उनकी युवा पीढ़ी अखिलेश के साथ खुलकर खड़ी होगी, ऐसा संभव नहीं लगता है.

सपा की लड़ाई चुनाव भर की नहीं है. यह आगे तक जायेगी. इसका सही आकलन चुनाव के बाद ही हो पायेगा. अखिलेश की जीत और हार दोनों ही पार्टी का भविष्य तय करेगी. असल में अभी अखिलेश और मुलायम के बीच सीधा मुकाबला नहीं था. अखिलेश सत्ता के शिखर पर थे तो मुलायम लाचार हथियार विहीन थे. चुनाव के बाद अखिलेश और मुलायम के बीच बराबर का मुकबला होगा. सत्ता के चलते जो लोग अखिलेश के साथ में अपना भविष्य देख रहे हैं, कल बदले हालात में वह कितना अखिलेश के करीब होंगे, यह समझने वाली बात है. भारत में लोकतंत्र जरूर है पर यहां जाति, बिरादरी, धर्म और भावनाओं पर वोट पडते हैं. यह बात अखिलेश भी समझते हैं. यही वजह है कि वह कांग्रेस और दूसरे दलों से तालमेल कर अपने दरकते जनाधार की कमी को पूरा करना चाहते हैं.

अगर मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश का विरोध किया, अपनी बेबसी दिखाई तो सपा का बड़ा वोटबैंक अखिलेश के खिलाफ खड़ा हो सकता है. यह समाज ऐसा है कि खुद चाहे कितनी भी गलती करे पर दिखावे में वह सबसे बड़ा ईमानदार बनता है. ऐसे में मुलायम के बयान अखिलेश की राह मुश्किल करेंगे और विरोधी दलों को हमले का एक अवसर देंगे. मुलायम का केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं, प्रदेश के बाहर भी बड़ा मान और सम्मान है. चुनावी समर ने अखिलेश के स्वभाव को बदल कर रख दिया है. पिता मुलायम की खिलाफत चुनाव के बाद उनको विलेन भी बना सकती है. अब जीत और हार ही अखिलेश की छवि को बदल सकती है. पिता मुलायम को बेबस लाचार चेहरा बारबार नये सवाल उठाता रहेगा. इससे निपटना सरल नहीं होगा.

मैदान पर हुआ ऐसा हादसा जिसे देखकर सन्न रह गया पूरा स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. शायद क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज के हाथ से बैट फिसलकर सीधे विकेटकीपर के मुंह पर लगा पर लगा हो. एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबोर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच में यह हादसा हुआ.

18वें ओवर में गेंदबाजी करने के थिसारा परेरा आए और स्ट्राइक पर हॉज थे. थिसारा की पहली गेंद पर हॉज ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और पीछे विकेटकीपिंग कर रहे नेविल के चेहरे में जाकर लगा. नेविल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, मेलबोर्न रेनेगेड्स ने इस मैच को छह रन से जरूर जीत लिया लेकिन चोट के वजह से नेविल आगे नहीं खेल पाएंगे.

मेलबोर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए और एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा. स्ट्राइकर्स ने 17 ओवर खत्म होने का बाद 129 रन पर पांच विकेट गवां दिए थे और आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए उसे 43 की जरुरत थी. तब ब्रैड हॉज 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

पिछले सप्ताह भी नेविल को मैदान पर चोट लग गई थी. उस समय वह सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेल रहे थे तब उन्हें सिर पर गेंद लगी थी.

बहन पर गुस्सा

भाई बहन के रिश्ते में बड़ा ही अपनापन होता है. इस अनमोल रिश्ते को संजोए रखना भाईबहन दोनों का ही कर्तव्य है, लेकिन कभीकभी इस रिश्ते में खटास उत्पन्न हो जाती है, जो दोनों के लिए जान देने को तैयार रहते थे वे एकदूसरे से ख्ंिचेख्ंिचे रहने लगते हैं. भाइयों का अपनी बहनों से खास लगाव होता है. अगर बहन छोटी है तो भाई जहां उस के हर नाजनखरे सहता है वहीं यह भी प्रयास करता है कि वह उस से रूठ न जाए. लेकिन कभीकभी जानेअनजाने ऐसी बात बन जाती है कि भाई को बहन पर गुस्सा आ जाता है. किशोर भाईबहनों में कुछ बातें हैं जिन के चलते भाई को बहन पर गुस्सा आता है.

परीक्षा की तैयारी में लापरवाही

अकसर लड़कियां पढ़ाई में लापरवाही करती हैं. सालभर तो वे सहेलियों के साथ मौजमस्ती करती रहती हैं और जब परीक्षा आने वाली होती है तो वे किताब उठाती हैं. ऐसे में पूरा कोर्स याद कर पाने में उन्हें परेशानी होती है और वे सिर पकड़ कर बैठ जाती हैं.

ऐसे में जब वे भाई से हैल्प करने को कहती हैं तो भाई को गुस्सा आना स्वाभाविक है. रश्मि की बोर्ड की परीक्षा थी. उस का भाई रमेश हमेशा उस से कहता रहता कि पढ़ ले, लेकिन रश्मि एक कान से सुनती, दूसरे से बाहर निकाल देती. यही नहीं वह भाई को कहती तू अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. मैं तो पास हो ही जाऊंगी.

परीक्षा में जब एक महीना बचा तो रश्मि भाई के पास साइंस की किताब ले कर आई और बोली, ‘‘भैया, बस तुम मुझे साइंस के कुछ चैप्टर्स समझा दो. मेरी समझ में नहीं आ रहे हैं.’’

इतना सुनना था कि रमेश का पारा चढ़ गया.  उस ने न केवल उस की किताब दूर फेंक दी बल्कि एक चांटा भी मार दिया.

मिसबिहेव करना

ज्यादातर लड़कियां अपनी ईगो में रहती हैं. कब, कहां और किस से कैसा व्यवहार करना चाहिए, इस का उन्हें ध्यान नहीं रहता. कुछ तो इतनी बिगड़ी होती हैं कि घर आए मेहमानों से भी बदतमीजी से पेश आती हैं. ऐसी लड़कियों को देख कर ऐसा लगता है जैसे उन के मातापिता ने उन्हें तमीज सिखाई ही नहीं.

मोनिका भी कुछ इसी तरह के स्वभाव की लड़की थी. अपनी सहलियों के साथ तो वह मिसबिहेव करती ही थी अपने कजिंस के साथ भी उस का व्यवहार ठीक नहीं था. बातबात में उन की खिंचाई करना उस की आदत थी. छोटीछोटी चीजों के लिए पेरैंट्स से जिद करती थी.

मोनिका का भाई दिनकर जो उस से 4 साल बड़ा था, उसे हमेशा समझाता कि वह अपनी यह आदत छोड़ दे, पर वह भाई से भी लड़ जाती और कहती कि तू कौन होता है मुझे तमीज सिखाने वाला.

एक दिन तो मोनिका ने हद ही पार कर दी. घर में चाचाजी आए हुए थे. उन्होंने मोनिका से बड़े प्यार से कहा कि बेटी, गरमियों की छुट्टियों में हमारे घर मम्मीपापा के साथ जरूर आना. मोनिका ने चाचाजी को टका सा जवाब देते हुए कहा, ‘‘चाचाजी, आप के घर एसी तो है नहीं, मैं एसी के बिना एक पल भी नहीं रह सकती इसलिए मैं आप के घर नहीं आऊंगी.’’

ऐसा मुंहफट जवाब सुन कर चाचाजी का मुंह उतर गया. उन्हें देख कर ऐसा लगा कि उन्हें मोनिका का व्यवहार पसंद नहीं आया. चाचाजी के जाने के बाद दिनकर ने मोनिका की जम कर क्लास ली. मम्मीपापा ने भी उसे बहुत फटकारा. दिनकर ने तो उस से बात तक करनी छोड़ दी.

लेटनाइट पार्टी में जाने की जिद

कोई भी भाई यह बरदाश्त नहीं कर सकता कि उस की बहन अपने फ्रैंड्स के साथ लेटनाइट पार्टी में जाए. अगर कोई बहन लेटनाइट पार्टी में जाने की जिद करती है तो भाई को गुस्सा आना स्वाभाविक है. आज जमाना कितना खराब है. लेटनाइट पार्टी में जाना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है. इन पार्टियों में अकसर फ्रैंड्स लड़कियों को नशीला पदार्थ खिला कर मनमानी कर सकते हैं. देर से आने पर रास्ते भर डर भी बना रहता है.

लेकिन कुछ लड़िकयां अपनेआप को इतना बोल्ड समझती हैं कि वे लेटनाइट पार्टी में जाने के लिए अपने मातापिता व भाई से लड़ जाती हैं. डेजी भी इसी तरह की बोल्ड लड़की थी. एक दिन वह भाई के  मना करने पर भी अपने बौयफ्रैंड और उस के दोस्तों के साथ डिस्कोथैक चली गई. वहां उस के साथ जो हुआ वह भूल नहीं पाती. जब वह घर आई तो रोरो कर उस ने सारा किस्सा घर वालों को सुनाया.

ऐसे में भाई को डेजी पर बहुत गुस्सा आया. कितना मना किया था वहां जाने को. डेजी ने भाई से माफी मांगते हुए कहा, ‘‘भैया, अब यह गलती कभी नहीं करूंगी.’’ भाई ने डेजी को माफ तो कर दिया लेकिन जो हादसा हो गया वह कैसे रिवर्स होता. लड़कियां जब ऐसी हरकत करती हैं तो भाई को गुस्सा आता है, क्योंकि वह बहन की बदनामी बरदाश्त नहीं कर सकता.

व्हाट्सऐप, फेसबुक पर दोस्ती

लड़कियों को व्हाट्सऐप औैर फेसबुक का चसका लग गया है. वे अपने सारे काम छोड़ कर चैटिंग में लगी रहती हैं. वे अनजान लोगों से भी चैट करती हैं. कभीकभी यह चैट दोस्ती में बदल जाती है, पर लड़कियों को इस बात का ध्यान नहीं रहता कि वे जिस से फ्रैंडशिप कर रही हैं, उस का पताठिकाना क्या है, क्योंकि अकसर लड़के बहुत सी बातें गुप्त रखते हैं या गलत जानकारी दे कर लड़कियों को इंप्रैस करते हैं.

वनीता को भी चैटिंग का शौक लग गया था. उस का भाई अकसर उसे टोक कर पूछता कि वह इतनी देरदेर तक किस से चैटिंग करती है? तो वह कोई न कोई बहाना बना देती कि वह किसी सहेली से पढ़ाई के बारे में चैट कर रही थी. एक दिन वनीता का मोबाइल उस के भाई के हाथ लग गया. मोबाइल पर किसी लड़के ने उसे बहुत गंदे मैसेज भेज रखे थे. भाई को वनीता पर बहुत गुस्सा आया और उस ने उस का मोबाइल तोड़ दिया.

ऊटपटांग फैशन करना

हर भाई चाहता है कि उस की बहन अच्छे कपड़े पहने और जहां भी जाए लोग उस की ड्रैस सैंस की तारीफ करें पर आज लड़कियां ऊटपटांग फैशन करने लगी हैं. वे ऐसे कपड़े पहनती हैं जिन में उस का पूरा शरीर झलकता है. ऐसे में मनचले उन पर फबतियां कसें तो कोई भाई बिलकुल बरदाश्त नहीं करेगा इसलिए भी भाईबहन में अकसर तकरार हो जाती है.

अकसर लड़कियों को अपने भाइयों से यह भी शिकायत रहती है कि वे उन की निजी जिंदगी में दखलंदाजी करते हैं और उन्हें अपनी मरजी से जीने नहीं देते, पर इस के पीछे भाई की जो मानसिकता होती है उस का अंदाजा शायद वे नहीं लगा पातीं. हर भाई को अपनी बहन से प्यार होता है और जब बहन उस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती तो भाई को गुस्सा आना स्वाभाविक है.

बहनों को भी चाहिए कि वे मर्यादा में रहें. भाईबहन के रिश्ते को अच्छी तरह निभाएं. ऐसा कोई काम न करें, जिस से भाई को गुस्सा आए और परिवार की बदनामी हो.             

उस काली रात की दहशत अब भी

16 दिसंबर को निर्भया कांड की चौथी बरसी थी पर लगता नहीं है कि भारत की जनता ने इस कांड से कुछ सीखा हो. एक बेबस लड़की का चलती बस में जिस दरिंदगी से रेप किया गया और उस के साथी को पीटा गया वह कोई पहली बार नहीं हुआ पर पहले की दरिंदगियां इस तरह सुर्खियां नहीं बनी थीं पर अब लगता है यह अमानवीयता तो हमारे चरित्र का हिस्सा है, हमारी संस्कृति है, हमारा ढंग है.

शारीरिक अनाचार व अत्याचार पुरुषों को भी भोगना पड़ता है. हमारे दलितों, चोरों, आरोपियों, निचली जातियों वालों, मजदूरों, बच्चों को कभी किसी बहाने से तो कभी केवल पाश्विक आनंद के लिए सताया, मारापीटा, जख्मी करा जाता है पर उन पर सामाजिक ठप्पा नहीं लगता. निर्भया कांड ने यह साबित करा था कि रेप पीडि़ता को केवल शारीरिक जख्म ही नहीं सहने पड़ते, उस के चरित्र पर गुनहगार होने का दाग भी लग जाता है और तब और अब में कोई असर हुआ हो ऐसा नहीं लगता.

रेप आज भी ऐसा ही एक अपराध है, जिस में अपराधी शिकार होता है और उसे दंड भोगना होता है, जबकि बलात्कारी 4-5 साल या कई बार उस से भी कम समय की जेल काट कर मुक्त हो जाता है. यह तो नहीं मालूम कि बलात्कारी को परिवार वापस लेता है या नहीं पर उस के मन में कोई अपराधभाव होता होगा ऐसा कम लगता है, क्योंकि ज्यादातर बलात्कारी सीना चौड़ा कर के ही चलते हैं. वे तरहतरह की दलीलों से अपने अपराध या अपनी सजा को कम कराते हैं. पीडि़ता का दर्द सामाजिक ज्यादा होता है, शारीरिक कम. शारीरिक कष्ट जो उस ने बलात्कार के दौरान सहा कुछ दिनों का होता है. सैक्स संबंधों में पतिपत्नी, प्रेमीप्रेमिका या वेश्याओं के साथ परपीड़न सुख के लिए हिंसा आम है और कुछ हद तक उस में पीडि़ता को एतराज नहीं होता. ऐसा पोर्न बहुप्रचलित है, जिस में युवतियों के साथ जबरदस्ती दिखाई जाती है जबकि उसे शूट करते हुए सहमति होती है. दुख तो सामाजिक है कि पीडि़ता को दोषी मान लिया जाता है और बहुत सी युवतियों को यह बात छिपा कर रखनी होती है. समाज यह कहने से बाज नहीं आता कि पूरे किस्से में कहीं न कहीं गलती लड़की की ही होगी.

यही मानसिकता बदली जानी जरूरी है पर यह तब तक न होगा जब तक धर्म और कानून की सोच में व्यापक बदलाव नहीं आएगा. अविवाहिता के नाम के आगे कुमारी लिखने का अर्थ क्या है? उसे क्यों बारबार यह कहने को मजबूर किया जाए कि उस ने सैक्स संबंध नहीं बनाए? सैक्स संबंध बनाने के लिए शीलभंग शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? बलात्कार के मामले में सैक्स के आदी होने की बात क्यों परखी जाती है? टू फिंगर टैस्ट क्यों होता है?

इन सवालों को उठाने की जगह तथाकथित दोषी को फांसी पर लटकाने या उस का अंग काटने की मांग की जाती है जबकि दोनों अपराध होने के बाद ही हो सकते हैं, पहले नहीं. अगर युवती को यह भरोसा हो कि समाज उस के पीछे खड़ा है तो वह बलात्कारी का मुकाबला करेगी और अगर बलात्कार हो गया तो उसी तरह सिर उठा कर कानून का दरवाजा खटखटाएगी जैसा किसी भी मारपीट के मामले में पुरुष करता है. लोगों की सहानुभूति होगी पीडि़त के प्रति. उस से अनकंफर्टेबल सवाल नहीं पूछे जाएंगे. अगर समाज की सोच न बदले तो 16 दिसंबर को हर साल मनाने का कोई अर्थ नहीं.

डौनल्ड ट्रंप : बिजनैसमैन से राष्ट्रपति बनने तक का सफर

अमेरिकी चुनाव में जो पहले नहीं हुआ, वह 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के रूप में डौनल्ड ट्रंप के चयन के समय हुआ. दावा किया जाता है कि अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लगभग पूरे मीडिया ने चुनाव में किसी एक उम्मीदवार का न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि उस के पक्ष में वोट करने की अपील तक की थी. ज्यादातर पत्रपत्रिकाओं और टीवी चैनल्स ने डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डौनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं. हालत यह थी कि सीएनएन, न्यूयौर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट सहित 55 मीडिया संस्थानों ने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं से हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की थी. ट्रंप के समर्थन में सिर्फ 2 मीडिया संस्थान थे, लेकिन हैरानी की बात है कि 9 नवंबर, 2016 को जब चुनावी नतीजे सामने आए तो बाजी डौनल्ड ट्रंप के हाथ लगी. अमेरिकी इतिहास में पहली बार ओपीनियन पोल गलत साबित हुए. उल्लेखनीय है कि 95% ओपीनियन पोल हिलेरी क्लिंटन की जीत का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस तरह जनवरी, 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पद संभालने वाले ट्रंप अमेरिका के उम्रदराज व्यक्ति बन गए.

डौनल्ड ट्रंप 70 साल के हैं, जबकि उन से पहले रोनाल्ड रीगन 69 साल की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे. यह भी गौरतलब है कि हिलेरी क्लिंटन भी 69 साल की हैं, जबकि 2009 में व्हाइट हाउस के लिए चुने गए बराक ओबामा राष्ट्रपति पद पर आसीन होते समय सिर्फ 47 साल के थे. ओबामा अमेरिकी इतिहास के 5वें सब से युवा राष्ट्रपति थे. उन से पहले थियोडोर रूजवेल्ट सब से युवा अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जो 42 साल की उम्र में इस पद के लिए चुने गए थे.

कारोबारी और बिंदास ट्रंप

डौनल्ड ट्रंप की एक और खास बात है कि उन का संबंध किसी राजनीतिक घराने से नहीं है, इसलिए राजनीति में उन का अनुभव शून्य है. डौनल्ड ट्रंप राजनीति में उतरने से पहले एक सफल बिजनैसमैन रह चुके हैं, जिन के अमेरिका समेत कई देशों में कैसिनो और होटल हैं और उन का रियल एस्टेट का फलताफूलता कारोबार है. ट्रंप से पहले कोई भी बिजनैसमैन अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बना, हालांकि राजनीति से अलग अन्य क्षेत्रों से आए लोग इस पद को सुशोभित कर चुके हैं, जैसे 1929 से 1933 तक राष्ट्रपति रहे हरबर्ट हूवर जो पेशे से इंजीनियर थे. अमेरिकी इतिहास के पिछले 60 वर्ष में यह पहली बार है कि अमेरिका को ट्रंप के रूप में ऐसा राष्ट्रपति मिला है जो कभी कांग्रेस का सदस्य नहीं रहा और न ही किसी राज्य का गवर्नर रहा है. इस के अलावा 1944 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि न्यूयौर्क का कोई शख्स राष्ट्रपति बना है. ट्रंप ने साल 2000 में ही चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की कोशिश की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उन्होंने अपने नामांकन का परचा भरा था, लेकिन वोटिंग शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

विवादों से नाता

राष्ट्रपति चुने जाने से पहले डौनल्ड ट्रंप को तीखा विरोध भी झेलना पड़ा. उन के खिलाफ खुद राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा भी आए और उन्होंने देश की जनता से ट्रंप को खारिज करने की अपील की. ट्रंप के चुनावी अभियान में तमाम विवाद भी जुड़े, जिस में 2005 की एक औडियो रिकौर्डिंग सब से ज्यादा चर्चित रही, जिस में ट्रंप को यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने महिलाओं को जबरदस्ती अपनी तरफ खींचा और उन्हें चूमा. तमाम पीडि़त महिलाएं भी इस दौरान सामने आईं और उन्होंने ट्रंप की हरकतों का खुलासा किया. हालांकि चुनाव के दौरान बदनामी से बचने के लिए ट्रंप ने महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली. ट्रंप ने प्रवासियों और मुसलमानों के खिलाफ भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो ड्रग्स के धंधे को रोकने के लिए मैक्सिको बौर्डर पर दीवार खड़ी करवा देंगे. इस से प्रवासियों का आना रुक जाएगा. इसी तरह नवंबर, 2015 में पेरिस हमलों के बाद ट्रंप ने मुसलमानों के अमेरिका में इमीग्रेशन पर अस्थायी प्रतिबंध बैन की भी वकालत की थी, जिस के बाद दुनिया भर में उन की निंदा की गई. उन्होंने वीजा (एच1-बी) में कटौती की बात भी कही, जिस से भारतीय आईटी कंपनियों और आईटी पेशेवरों में चिंता फैल गई.

उल्लेखनीय है कि डौनल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में प्रवासी रोजगार पर अंकुश लगाते हुए अमेरिकी नागरिकों के लिए रोजगार पैदा करने की बात कही है. प्रवासियों को ले कर ट्रंप का यह रुख हैरान करने वाला है, खासतौर से यह देखते हुए कि खुद उन की मां मैरी ट्रंप प्रवासी थीं जो स्कौटलैंड से अमेरिका आई थीं. 14 जून, 1946 को न्यूयौर्क के क्वींस में पैदा हुए ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप न्यूयौर्क में रियल एस्टेट का कारोबार करते थे. ट्रंप 5 भाईबहनों में अपने मातापिता की चौथी संतान हैं. उन की एक बहन बैंकर और दूसरी जज हैं. उन के भाई रौबर्ट ट्रंप की कंपनी में अधिकारी हैं. उन के एक भाई फ्रेडी की 1981 में 43 साल की उम्र में ज्यादा शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी. ट्रंप खुद कहते हैं कि उन्होंने फ्रेडी का हश्र देखने के बाद ही शराब पीना छोड़ने का फैसला किया था. डौनल्ड ट्रंप को 13 साल की उम्र में न्यूयौर्क मिलिटरी अकादमी में पढ़ने के लिए भेजा गया था. वर्ष 1964 में वे अकादमी से पास हुए. हालांकि इस बीच एक बार गरम मिजाज के कारण उन्हें स्कूल से निकाला भी गया था. इस के बाद 1968 में उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल इकनौमिक्स से बैचलर्स की डिग्री हासिल की. ट्रंप ने अब तक 3 शादियां की हैं, इस से उन की रंगीनमिजाजी का पता चलता है. ट्रंप के 5 बच्चे और 8 पोतेपोतियां हैं.

पिता से मिली कारोबारी समझ

अपनी पढ़ाई के दौरान ट्रंप जब छुट्टियों में घर आते थे, तो पिता की कंपनी ‘एलिजाबेथ ट्रंप ऐंड संस’ में काम सीखते थे. कालेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वे पूरी तरह अपने पिता फ्रेड ट्रंप की कंपनी से जुड़ गए. उन्होंने 1971 में पिता का पूरा कारोबार संभाल लिया और कंपनी का नाम बदल कर ‘ट्रंप और्गेनाइजेशन कर दिया. इस के कुछ समय बाद ट्रंप ने क्वींस को अलविदा कह दिया और न्यूयौर्क के मैनहटन में अपना निवास बना लिया. मैनहटन आने के बाद ट्रंप ने कई प्रमुख लोगों से संपर्क बढ़ाया. 1971 में ट्रंप ने मैनहट्टन बिल्डिंग प्रोजैक्ट के लिए निर्माण कराना शुरू किया. 1973 में ट्रंप परिवार के कारोबार पर गंभीर सवाल उठे. अमेरिकी सरकार ने उन के पिता और उन की कंपनी पर लोगों को घर बेचने या किराए पर देने में नस्ली भेदभाव का मामला दर्ज किया. ट्रंप ने मामले को निराधार बताते हुए कहा था कि उन की कंपनी नस्ली आधार पर भेदभाव नहीं करती. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 1975 में समझौता हुआ, जिस के तहत उन्हें अपनी कंपनी के कर्मचारियों को नस्ली भेदभाव के कानून के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की हामी भरनी पड़ी.

वैसे तो कहा जाता है कि कारोबार खड़ा करने के लिए पिता ने ट्रंप को काफी दौलत दी थी (चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने दावा किया था कि ट्रंप ने 1.4 करोड़ डौलर से अपना कारोबार शुरू किया था और यह रकम उन के पिता ने उन्हें दी थी) लेकिन ट्रंप ने इस दावे को गलत बताया. उन्होंने कहा कि उन के पिता ने 1975 में उन्हें बहुत छोटा सा लोन दिया था. सच चाहे जो हो, ट्रंप के स्वामित्व में उन की कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ा और दुनिया के कई मुल्कों में फैला, जिन में भारत भी शामिल है. विश्वपटल पर ट्रंप 1996 में तब सामने आए जब उन्होंने मिस यूएसए प्रतियोगिता का आयोजन कराया. वर्ष 2015 तक उन्होंने इस तरह के कई आयोजन कराए. बिजनैस मैगजीन फोर्ब्स ने ट्रंप को 2016 में दुनियाभर के रईसों में 324वें स्थान पर और अमेरिकी रईसों में 156वें स्थान पर रखा था.

ताजमहल से नाता

वर्ष 1979 में ट्रंप ने कैसिनो में भी निवेश करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 1984 में हौलीडे इन होटल को खरीद कर ट्रंप प्लाजा और कैसिनो खोला. इस के बाद उन्होंने हिल्टन होटल कैसिनो भी खरीद लिया. 1980 में उन्होंने न्यूयौर्क में ग्रैंड हयात होटल का पुनर्निर्माण कराया था. वर्ष 1990 में उन्होंने अटलांटिक सिटी में ‘ताजमहल’ नाम का होटल कैसिनो खोला. इसे दुनिया का सब से बड़ा होटल कैसिनो माना जाता था. रियल एस्टेट और कैसिनो सैक्टर में ट्रंप ने कई दशकों तक अपना दबदबा बनाए रखा और अकूत दौलत कमाई. 1990 के दशक में उन्होंने एयरलाइन सैक्टर में भी हाथ आजमाए, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली. रियल एस्टेट और कैसिनो से अरबपति बन चुके ट्रंप 2004 में एनबीसी के रिएलिटी सीरीज ‘द अप्रैंटिस’ में शामिल हुए. वे इस शो के निर्माता भी थे. यह शो एनबीसी पर 2004 से 2015 तक सफलतापूर्वक चला और काफी लोकप्रिय हुआ. वर्ष 2012 में ट्रंप ने संकेत दिया कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं. 2015 में अमेरिका काराष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की. जुलाई 2016 में वे अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर आधिकारिक रिपब्लिकन उम्मीदवार बने और आखिरकार चुनाव जीतने में सफल रहे.

अमेरिकी चुनाव में भारतीयों की जीत

पिछले कुछ समय से अमेरिकी और ब्रिटिश राजनीति में भारतीय मूल के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में यह परंपरा जारी रही और कई भारतवंशियों ने 2016 के अमेरिकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इस बार के चुनाव के जरिए अमेरिकी सीनेट में पहुंचने वालों में सब से उल्लेखनीय जीत कैलिफोर्निया से 2 बार अटौर्नी जनरल रह चुकीं कमला हैरिस की रही, जिन्होंने कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट की सीट जीती. इसी तरह 51 साल की प्रमिला जयपाल ने प्रतिनिधि सभा में प्रवेश के लिए सिएटल से कांग्रेस की सीट जीती. प्रमिला इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं. इस के अलावा राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस से प्रतिनिधि सभा की सीट जीतकर कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए, जबकि कैलिफोर्निया के 17वें डिस्ट्रिक्ट से डैमोक्रेटिक उम्मीदवार रो खन्ना ने अपनी पार्टी के सहयोगी माइक होंडा को हरा दिया.

कमाल कमला हैरिस का

भारतीय मूल की 51 वर्षीय, 2 बार अटौर्नी जनरल रह चुकीं कमला हैरिस ने जो सफलता हासिल की है, वह किसी भारतअमेरिकी द्वारा अर्जित पहली कामयाबी है. कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया राज्य से अमेरिकी सीनेट की सीट जीत कर इतिहास रचा है. वे अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली छठी अश्वेत महिला हैं. यही नहीं, पिछले 20 साल से भी ज्यादा अरसे में उच्च सदन में पहुंचने वाली वे पहली अश्वेत महिला हैं. उन से पहले 5वें अश्वेत के रूप में खुद बराक ओबामा का नाम दर्ज है. कमला ने अपनी ही पार्टी की डैमोक्रेट लौरेटा सांचेज को हरा कर यह उपलब्धि पाई है. उल्लेखनीय है कि कमला की हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1960 में चैन्नई से अमेरिका विज्ञान की पढ़ाई करने गई थीं, जबकि उन के पिता जमैका में पलेबढ़े हैं. कमला का जन्म कैलिफोर्निया के औकलैंड में हुआ था. कमला हैरिस ने बारबरा बौक्सर की जगह ली है, जो करीब 2 दशक तक सीनेट में रहीं. बारबरा ने 2014 में रिटायरमैंट ले ली था. माना जा रहा है कि कमला अमेरिकी सीनेट में रह कर भारतअमेरिका संबंधों में मजबूती के लिए काम करेंगी.

प्रतिनिधित्व करेंगी प्रमिला जयपाल

कमला हैरिस की तरह प्रमिला जयपाल की उपलब्धि भी अनोखी है. प्रमिला अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुनी जाने वाली पहली भारतअमेरिकी महिला हैं. उन्होंने वाशिंगटन राज्य की सीनेट सीट जीती है. वाशिंगटन से 51 साल की प्रमिला जयपाल को 57% वोट मिले, जबकि उन के प्रतिद्वंद्वी ब्रेडी वौकिनशौ को 43% वोट मिले. उन की जीत का श्रेय उन की प्रगतिशील विचारधारा को दिया जाता है. प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन स्टेट के 7वें जिले से चुनाव लड़ा था. इस जिले के तहत सिएटल और आसपास के इलाके आते हैं.

रोहित ‘रो’ खन्ना

भारतीय मूल के अमेरिकी रोहित ‘रो’ खन्ना कैलिफोर्निया के 17वें डिस्ट्रिक्ट से डैमोक्रेटिक उम्मीदवार थे. उन्होंने अपनी ही पार्टी यानी डैमोक्रेटिक पार्टी के सहयोगी माइक होंडा को करीब 19% वोटों से हराया. उल्लेखनीय है कि प्राइमरी चुनाव में ‘रो’ खन्ना को होंडा से अधिक वोट मिले थे. यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि कैलिफोर्निया की चुनाव प्रणाली के तहत प्राइमरी चुनावों के 2 शीर्ष विजेताओं को आम चुनाव में खड़े होने की अनुमति दी जाती है, भले ही दोनों एक ही पार्टी से जुड़े हुए क्यों न हों.

डाक्टर एमी बेरा

एमी बेरा अमेरिका में डाक्टर हैं. वे डैमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं. प्रतिनिधि सभा के लिए बेरा का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के स्कौट जोंस से था. 2012 और 2014 में बेरा ने बहुत कम अंतर से जीत दर्ज की थी. वे 2012 में 9,191 वोटों के अंतर से और 2014 में 1,455 वोट से जीते थे.

राजा कृष्णामूर्ति

राजधानी दिल्ली में जन्मे और पेशे से वकील भारतअमेरिकी डैमोक्रेट राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइसशिकागो के जिस इलाके में जीत दर्ज की, उसे डैमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के पीटर डिकियानी को शिकस्त दे कर अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव जीता. डैमोक्रेटिक पार्टी के कृष्णमूर्ति एट्थ कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से निर्वाचित घोषित किए गए थे, जिस में शिकागो के आसपास के कुछ उपनगर शामिल हैं. राजा कृष्णमूर्ति को भ्रष्टाचार से संघर्ष करने वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाता है. राज्य सहायक अटार्नी जनरल के रूप में और बतौर राज्य उप कोषाध्यक्ष सेवा करते हुए उन्होंने यह जंग छेड़ी थी. कृष्णमर्ति की जड़ें भी चैन्नई से जुड़ती हैं. उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और हार्वर्ड से कानून की डिग्री हासिल की.

जमीन खरीद : अपने ही जाल में फंसी भाजपा

बिहार के 22 जिलों समेत देश के सभी राज्यों के कुल 678 जिलों में नोटबंदी से पहले जमीनें खरीद कर काले धन के खिलाफ शोर मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी खुद ही काले धन के मकड़जाल में फंस चुकी है. भाजपा के जिला दफ्तरों के लिए जमीन खरीदने में भाजपा चारों ओर से घिर चुकी है. भाजपा के इस फर्जीवाड़े का खुलासा बिहार में हुआ और अब देश के दूसरे राज्यों में भी इस की परत दर परत खुलने लगी है.  जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि जमीन खरीद में न केवल फर्जीवाड़ा किया गया है, बल्कि 6 जिलों में नकद भुगतान किया गया है.

जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि इस जमीन खरीद ने साफ कर दिया है कि भाजपा ने काले धन को सफेद करने का काम किया है. जद (यू) के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं कि जमीन खरीदने के लिए भाजपा नेता संजीव चौरसिया के 2-2 पैन कार्ड के नंबरों को इस्तेमाल किया गया है. एक पैन नंबर- एकेईपीके4734एच और दूसरा नंबर है एएएबीबी0157एफ. भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने भी ऐसा ही किया है. हैरत की बात तो यह है कि पार्टी के लिए नेताओं के नाम पर जमीन को खरीदा गया है. संजीव चौरसिया, दिलीप जायसवाल और लालबाबू प्रसाद के नाम से पैसे का भुगतान किया गया है.

यह पूरी तरह से गैरकानूनी है

अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में भाजपा विधायक संजीव चौरसिया कहते हैं कि जद (यू) नेता जिस पैन कार्ड को उन का बता रहे हैं, वह भाजपा का है. जमीन खरीद में उसी का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए कभी जद (यू) नेता पैन कार्ड को मेरा, तो कभी दिलीप जायसवाल का बता कर अंधेरे में तीर मार रहे हैं. जद (यू) नेता बगैर किसी पुख्ता सुबूत के ही आरोप लगा रहे हैं. उन्हें यह भी समझ नहीं है कि एक आदमी के 2 पैन नंबर नहीं हो सकते हैं और न ही किसी के पैन कार्ड को कोई दूसरा इस्तेमाल कर सकता है. सारी खरीद आरटीजीएस के जरीए की गई है और उस के पूरे सुबूत मौजूद हैं.

संजीव चौरसिया कबूल करते हैं कि 8 नवंबर, 2016 से पहले भाजपा के दफ्तरों के लिए राज्य में 22 जगहों पर जमीन खरीदी गई. सभी जमीनों का भुगतान चैक और आरटीजीएस के जरीए ही हुआ है. सारी जमीन सर्किल रेट के हिसाब से खरीदी गई है और उस का भुगतान पार्टी फंड से किया गया है.

जद (यू) का कहना है कि भाजपा ने अररिया में 20 सितंबर, 2016 को 4 लाख, 95 हजार रुपए में, अरवल में 19 सितंबर, 2016 को 25 लाख, 7 हजार रुपए में, बगहा में 5 अक्तूबर, 2016 को 66 लाख रुपए में, कैमूर में 7 सितंबर, 2016 को 45 लाख, 75 हजार रुपए में, शेखपुरा में 23 अक्तूबर, 2016 को 4 लाख, 90 हजार रुपए में और सीतामढ़ी में 18 अक्तूबर, 2016 को 17 लाख, 80 हजार रुपए में नकद पैसे से जमीन खरीदी है. इस के साथ ही भाजपा ने औरंगाबाद में 3 सितंबर, 2016 को 84 लाख,  10 हजार रुपए में, लखीसराय में 6 सितंबर, 2016 को 60 लाख, 13 हजार रुपए में, मधेपुरा में 14 सितंबर, 2016 को 49 लाख रुपए में, सहरसा में 10 अगस्त, 2016 को 43 लाख रुपए में, मुजफ्फरपुर में 4 मई, 2016 को 75 लाख रुपए में, सारण में 9 जून, 2016 को 48 लाख रुपए में, शेखपुरा में 8 सितंबर, 2016 को 19 लाख, 80 हजार रुपए में, सिवान में 30 सितंबर, 2016 को 5 लाख, 20 हजार रुपए में और सुपौल में 22 अप्रैल, 2016 को 66 लाख, 20 रुपए में जमीन खरीदी गई है.

भाजपा को यह बताना चाहिए कि दिल्ली के किस बैंक से रुपयों को ट्रांसफर किया गया है? किस खाते से बिहार में जमीन खरीदी गई है? उन रुपयों का स्रोत क्या है? जद (यू) ने इस फर्जीवाड़े की जांच संसदीय समिति से कराने की मांग की है. उस का मानना है कि नोटबंदी से पहले काले धन को खपाने के लिए भाजपा ने बहुत बड़ी साजिश रची थी. जद (यू) के संजय सिंह कहते हैं कि जमीन रजिस्ट्री के कागजात से यह साबित हो जाता है कि जमीन खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर नकद भुगतान किया गया है. इस से यह भी साफ हो जाता है कि नोटबंदी के बारे में भाजपा के नेताओं को भी जानकारी थी, इसलिए नोटबंदी से पहले ही जमीन खरीद मामले को निबटाने की कवायद की गई. सर्किल रेट से कम कीमत का बताया जाना यह साबित करता है कि गुप्त भुगतान भी किया गया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे मंगल पांडे कहते हैं कि जद (यू) जमीन खरीद के नाम पर गलत आरोप लगाने और छाती पीटने के बजाय निबंधन महकमे से पूरे मामले की जांच करा सकती है, क्योंकि उन्हीं की सरकार है. मंगल पांडे का दावा है कि भाजपा पिछले डेढ़ 2 साल से जमीन खरीद में लगी हुई थी. जैसेजैसे जमीन पसंद आती गई, वैसेवैसे उसे खरीदा गया. सारी जमीनों की रजिस्ट्री दिल्ली के भाजपा हैडक्वार्टर से हुई है और कागजात में पते की जगह 11, अशोका रोड, नई दिल्ली लिखा हुआ है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि नोटबंदी की जानकारी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेताओं और बड़े पूंजीपतियों को थी. नोटबंदी के 3 दिन पहले 5 नवंबर, 2016 को भाजपा द्वारा जमीनों की रजिस्ट्री कराना उसे कठघरे में खड़ा कर रहा है. आम आदमी से ढाई लाख रुपए जमा कराने पर पूरा ब्योरा मांगा जा रहा है और भाजपा ने चोरीछिपे करोड़ोंअरबों रुपयों की डील कर ली. मंगल पांडे अशोक चौधरी पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि नोटबंदी की जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली तक को नहीं थी और बिहार कांग्रेस के नेता चिल्ला रहे हैं कि भाजपा के कई बड़े नेताओं को नोटबंदी की जानकारी थी. कांग्रेस को पहले यह तय कर लेना चाहिए कि भाजपा नेताओं को नोटबंदी की जानकारी थी या नहीं, उस के बाद ही किसी पर आरोप लगाना चाहिए. कुछ भी हो, बिहार से शुरू हुआ भाजपा के बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इस मसले पर विरोधी दल गोलबंद होने लगे हैं. सभी एक सुर में भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं कि स्थापना के 36वें साल में भाजपा को पूरे देश में जमीन खरीदने की क्या जरूरत पड़ गई? वह भी नोटबंदी के पहले?             

स्टेज डांसर : जान पर खेल कर करती हैं मनोरंजन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की बात है. शादी का दावत समारोह चल रहा था. एक तरफ दावत में आए लोग लजीज खाने का स्वाद ले रहे थे, तो दूसरी तरफ मस्त अदाओं का जादू बिखेरती एक स्टेज डांसर अपने डांस से सब के दिल खुश कर रही थी. कई लोग शराब के नशे में स्टेज के नीचे डांस कर रहे थे. पूरी तरह से मस्ती भरा माहौल था. डांस के लिए अलगअलग गानों की फरमाइश भी हो रही थी. इस बीच ‘नथनियां पे गोली मारे सैयां हमार…’ गाना बजने लगा. स्टेज पर अपने दिलकश अंदाज दिखाती वह डांसर गाने की धुन पर लहराने लगी. उस की मस्त अदाओं का जादू नीचे डांस कर रहे लोगों पर छाने लगा. एक नौजवान पर यह नशा कुछ इस कदर छाया कि वह अपने साथ लाई बंदूक लहराते हुए डांस करने लगा और डांस करतेकरते डांसर के करीब जाने लगा.  डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी और वह नौजवान नीचे था. नाचतेनाचते उस की बंदूक का ऊपरी नली वाला हिस्सा डांसर की स्कर्ट के नीचे पहुंच जाता था.

डांसर ने जब यह देखा, तो वह स्टेज पर पीछे की तरफ खिसक गई. उस के संकेत पर गाने के बोल बदल गए, पर वह नौजवान उसी गाने को फिर से बजाने की बात करने लगा. उस की जिद पर ‘नथनियां पे गोली मारे सैयां हमार…’ गाना दोबारा बजने लगा. डांसर अनमनी सी डांस करने लगी. अब वह नौजवान स्टेज पर चढ़ कर उस डांसर के साथ डांस करने लगा. इस से परेशान हो कर वह स्टेज से वापस जाने लगी, तो उस नौजवान ने बंदूक लहराते हुए उसे रोका. जब वह नहीं रुकी, तो उस पर गोली चला दी.

इस कांड में अच्छी बात यह रही कि गोली डीजे के स्पीकर पर जा लगी. हां, गोली चलने से शादी समारोह में हंगामा जरूर मच गया.

लेकिन एक डांसर…

गोली चले और डांसर को न लगे, ऐसा हर बार नहीं होता है. 3 नवंबर, 2016 को पंजाब के भटिंडा में मैरिज पैलेस हाल में एक शादी समारोह में डांसर कुलविंदर कौर 3 लड़कियों के साथ स्टेज पर डांस कर रही थी. डांस पंजाबी गानों पर हो रहा था. डांस करने वाली लड़कियों ने शालीन कपड़े पहन रखे थे. इस के बाद भी समारोह में हिस्सा ले रहे बहुत से लोग उन डांसरों को देखदेख कर मस्त हो रहे थे. कई तो ऐसे थे, जो डांसरों के ग्रीनरूम में घुसे जा रहे थे. उन में से एक लक्की उर्फ बिल्ला भी था. वह डांसर कुलविंदर कौर के ग्रीनरूम में घुस कर उस से अपने साथ डांस करने को कहने लगा. कुलविंदर कौर ने उसे समझाया, पर वह माना नहीं. थोड़ी देर बाद बिल्ला ग्रीनरूम से बाहर चला आया और जब कुलविंदर कौर डांस करने आई, तो वह अपनी बंदूक लहरा कर डांस करने लगा. वह बीचबीच में बंदूक दिखा कर कुलविंदर कौर को डराने की कोशिश कर रहा था. कुलविंदर ने जब उस की ओर ध्यान नहीं दिया, तो बिल्ला ने डांस करतेकरते अपनी बंदूक से गोली चला दी. गोली सीधी कुलविंदर कौर को जा लगी और वह वहीं स्टेज पर गिर गई.

गोली की आवाज गाने की तेज आवाज में तुरंत समझ में नहीं आई. स्टेज के पास खड़े लोगों ने कुलविंदर के शरीर को घसीट कर स्टेज से नीचे किया. इसी बीच चारों तरफ अफरातफरी मच गई. बिल्ला भाग गया. कुलविंदर कौर की एक साथी डांसर पूजा ने बताया कि बिल्ला कुलविंदर को पहले से परेशान कर रहा था. डीजे वालों ने उसे मना कर दिया था, इस के बाद भी वह माना नहीं. डीजे वालों ने आयोजकों से भी शिकायत की, पर वे लोग कुछ कर नहीं सके. पुलिस ने 3 दिन बाद बिल्ला को पकड़ लिया और जेल भेज दिया.

दर्ज न करा सकी मुकदमा

मुंबई की एक डांसर रेखा को डीजे चलाने वाले कई लोग बुलाते थे. उसे एक डांस के 10 हजार रुपए मिलते थे. वह मुंबई से बाहर भी डांस करने जाती थी. एक बार में वह हफ्तेभर के लिए अपने कार्यक्रम बनाती थी और 70 से 80 हजार रुपए कमा कर वापस मुंबई चली जाती थी. एक बार रेखा समस्तीपुर, बिहार में शादी में डांस करने गई, तो कुछ लोग उस से मिले और पैसे दे कर सैक्स करने का औफर दिया. रेखा को यह सब पसंद नहीं था. उस ने मना कर दिया. इस के बाद वह स्टेज पर डांस करने लगी. रात में 2 बजे उस का काम खत्म हुआ, तो वह डीजे वालों की कार से वापस अपने होटल जाने लगी. रास्ते में 5 लोग आए और उस की गाड़ी को रोक लिया. उन्होंने डीजे वालों को जान से मारने की धमकी दे कर रेखा को उठा कर अपनी कार में डाल लिया. जातेजाते वे लोग डीजे वालों से कह गए, ‘अगर किसी को बताया, तो रेखा को मार देंगे. अगर चुप रहे, तो रेखा को यहीं छोड़ जाएंगे.’

रेखा भी कुछ नहीं कर सकी. उन लोगों ने रेखा को 2 दिन तक अपने पास रखा और उस के साथ रेप किया. 2 दिन बाद रात को रेखा को वहीं छोड़ दिया गया, जहां से उसे उठाया था. रेखा होटल गई. वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराना चाहती थी, पर डीजे वालों ने उसे मना किया. तब मजबूरी में वह चुप हो गई. रेखा अब बिहार ही नहीं, उत्तर प्रदेश के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाती है.

डांसर को दी धमकी

भोजपुरी फिल्मों में डांस करने वाली एक लड़की शादी के समारोह में गैस्ट बन कर डांस करने गई थी. वहां उसे कुछ खास लोगों के सामने ही डांस करने को कहा गया था. गैस्ट हाउस के कमरे में एक जगह डांस हो रहा था. कई लोग डांसर से चिपकचिपक कर डांस करने लगे. डांस करते समय एक नौजवान डांसर के बेहद करीब आ कर डांस करने लगा. डांसर ने उस को अपने से दूर करने की कोशिश की, इस के बाद भी वह नहीं माना और डांसर के अंगों को यहांवहां छूने लगा. डांसर ने उसे मना किया, तो रिवौल्वर निकाल कर उस की कनपटी पर लगा दी. यह बात आयोजक आर गैस्ट हाउस के मालिक तक पहुंच गई. वे लोग भाग कर आए, तो डांसर की जान बच सकी.

डांसर रेखा कहती है, ‘‘डांसर भले ही सब के मनोरंजन का ध्यान रख कर स्टेज पर अपनी कला दिखाती हो, पर नशे में चूर देखने वालों की नजर में उस की कीमत देह बेचने वाली जैसी होती है. उन्हें लगता है कि डांसर का परिवार नहीं होता. वह अच्छे चालचलन वाली नहीं होती है. ऐसे लोग डांसर की तुलना धंधे वाली से करते हैं. ‘‘इस के उलट डांसर अपनी मेहनत से पैसे कमाती है. उस का भी पसीना निकलता है. डांस करना उस का पेशा होता है. उस के पास सरकारी नौकरी नहीं होती. उसे समाज से भी सिक्योरिटी नहीं मिलती. ‘‘स्टेज डांस से लोगों का मनोरंजन होता है, पर डांसर की जान पर बनी रहती है. लोग यह नहीं सोचते कि अपने घरपरिवार को पालने के लिए डांसर ऐसा करती है.’’

शर्म से झुक गया शहर

लखनऊ के एक रिसोर्ट में पार्टी चल रही थी. पार्टी में डांस और खाना परोसने के लिए कुछ लड़कियों को इवैंट मैनेजर ने बुलाया था. पार्टी के लिए हाल के साथ 3 कमरे भी किराए पर लिए गए थे. पार्टी के समय ही कुछ लोगों ने नशे में डांस कर रही लड़कियों और खाना परोस रही लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब लड़कियों ने विरोध किया, तो उन को एक कमरे में जबरन बंद कर उन के साथ जोरजबरदस्ती शुरू कर दी. लड़कियों ने किसी तरह से इस बात की जानकारी इवैंट मैनेजर को दी, तब जा कर वे अपनी जान बचा सकीं. इस बात की शिकायत लखनऊ पुलिस से की गई. पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर और पार्टी के आयोजकों समेत वहां मौजूद कई लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया.

पुलिस की तेजीके चलते लड़कियों की इज्जत बच गई. इस के बाद भी घटना की जानकारी जब लोगों के सामने आई, तो अदब के शहर में रहने वालों का सिर शर्म से झुक गया. लखनऊ भी ऐसे शहरों की लाइन में खड़ा हो गया, जिस में बाकी शहर खड़े थे. लखनऊ में डांस शो का आयोजन करने वाले एक इवेंट मैनेजर कहते हैं, ‘‘डांस करने वाली लड़कियों को ले कर समाज की सोच में बदलाव आने के साथ ही साथ ऐसे लोगों में कानून का डर होना चाहिए. डांसर के साथ इस तरह की घटनाएं ज्यादातर ऐसे प्रदेशों में होती हैं, जहां की कानून व्यवस्था खराब है. जहां शिकायत करने पर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है. ‘‘महाराष्ट्र और दूसरी जगहों पर उत्तजेक डांस होने के बाद भी कोई घटना नहीं होती, वहीं दूसरी तरफ पंजाब में शालीन कपड़े पहन कर डांस करने वाली डांसर पर गोली चल जाती है. इस की चर्चा एक  महीने के बाद तब होती है, जब घटना का वीडियो वायरल होता है.’’

लेनदेन पर मनमानी

केवल डांस देखते समय ही मनमानी नहीं होती है, बल्कि डांस के बदले पैसा देते समय भी इवैंट मैनेजर और डांस ग्रुप चलाने वालों को तरहतरह से परेशान किया जाता है. आगरा की रहने वाली सरिता डांस ग्रुप चलाती हैं. उन के ग्रुप में 4 लड़कियां और 3 लड़के होते हैं. वे अपने शो के लिए 35 से 50 हजार रुपए लेती हैं. सरिता कहती हैं, ‘‘डांस ग्रुप को बुक कराते समय लोग पूरा पैसा नहीं देते. कई बार कुछ पैसे दे कर बाकी का चैक दे देते हैं, जो बाउंस हो जाता है. ऐसे में पैसा लेने के लिए हमें कईकई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ‘‘कई बार लोग पैसा देने के नाम पर डांसर लड़कियों के साथ सैक्स संबंध बनाने का दबाव डालते हैं. परेशानी की बात यह है कि कई डांस ग्रुप वाले ज्यादा पैसा लेने के लिए ऐसे समझौते कर जाते हैं, जिस से दूसरों पर भी ऐसा करने का दबाव बनता है.’’ डांस ग्रुप में डांस करने वाली एक लड़की विशाखा बताती है, ‘‘स्टेज पर डांस करते समय या पार्टी में डांस के समय लोग चाहते हैं कि डांसर कम से कम कपड़े पहने. कई बार तो ऐसे कपड़ों को पहनने की डिमांड करते हैं, जिन को पहन कर डांस करना मुनासिब नहीं होता है.

‘‘डांस ग्रुप चलाने वाले लोग पैसा कमाने के लिए हर तरह के समझौते करते हैं. हमें तो कम पैसे मिलते हैं, पर सब से ज्यादा मुसीबत हमें ही झेलनी पड़ती है. डांस करने वाली ज्यादातर लड़कियां कम उम्र की होती हैं. उन में उतना अनुभव भी नहीं होता. इस वजह से वे हालात को संभाल नहीं पाती हैं.’’ किसी डांसर को तमाम तरह के समझौते करने पड़ते हैं, तब कहीं उस को चार पैसे मिलते हैं. डांस ग्रुप के लोग भी उसे तब तक ही बुलाते हैं, जब तक वह नई रहती है. डांस ग्रुप चलाने वाले लोग कई बार डांसर को बंधुआ मजदूर की तरह रखना चाहते हैं. वे यह कोशिश करते हैं कि डांसर केवल उन के ग्रुप के साथ ही डांस करे. जब डांसर ज्यादा पैसे देने वाले दूसरे ग्रुप के साथ जाना चाहती है, तो वे लोग उस का विरोध करते हैं.

विशाखा बताती है कि डांसर के सामने भी तमाम परेशानियां होती हैं, इस के बाद भी वह खुल कर अपनी बात कह नहीं पाती है. अगर कोई डांसर अपने साथ हुई वारदात की शिकायत करती है, तो डीजे चलानेवाले और डांस ग्रुप चलाने वाले उसे झगड़ा करने वाली मान कर उस के साथ काम नहीं करते. ऐसे में डांसर भी छोटीछोटी वारदातों में चुप रह जाती है.

(जिन डांसरों से बात हुई है, उन के नाम बदल दिए गए हैं)     

सस्ते मोबाइल फोन की खातिर ली महंगी जान

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना इलाके का केसरई गांव. वहां के एक बाशिंदे रमेश यादव ने 30 अक्तूबर, 2016 की सुबह के तकरीबन 11 बजे थानाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह को यह सूचना दी कि उस का भाई राजेश कुमार यादव हंसवर गांव में सफाई मुलाजिम था. किसी ने आज सुबह ड्यूटी जाते समय हर्दिया के प्राइमरी स्कूल के पास खड़ंजे पर उस की हत्या कर लाश वहीं फेक दी है. हत्या की सूचना पा कर इंस्पैक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने इस वारदात की सूचना अपने से बड़े अफसरों को दी और खुद अपने दलबल के साथ मौका ए वारदात की ओर चल दिए. वहां एक नौजवान की लाश पड़ी हुई थी और उस के सिर से काफी खून बह कर जमीन पर पड़ा हुआ था.

लाश को देखने से ही लग रहा था कि मारे गए उस नौजवान के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उस की हत्या की है. पुलिस ने लोगों और परिवार वालों से किसी पर हत्या का शक होने की बात पूछी, लेकिन सभी ने इनकार कर दिया.

पुलिस को वहां ऐसा कोई सुबूत भी नहीं मिला, जिस से हत्या करने वाले या हत्या की वजह का पता किया जा सके. इसी बीच परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि राजेश के पास एक मोबाइल फोन भी था, जो लाश के पास बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने परिवार वालों की सूचना के आधार पर राजेश कुमार की हत्या का मुकदमा दर्ज कर व लाश का पंचनामा कर 1 नवंबर, 2016 को ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को राजेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दूसरे दिन ही मिल गई थी, जिस में मौत की वजह सिर पर चोट लगना ही बताया गया था. अभी तक पुलिस को राजेश की हत्या करने का कोई भी मकसद नजर नहीं आ रहा था, फिर भी पुलिस गायब मोबाइल फोन को आधार बना कर छानबीन करती रही.

इस दौरान गायब मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया था. पुलिसिया छानबीन में शक की सूई एक शख्स पर जा कर टिक गई, क्योंकि किसी ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि राजेश का मोबाइल फोन कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हर्दिया गांव के रवीश कुमार मिश्र के पास है. पुलिस सतर्क हो गई. रवीश कुमार मिश्र को पकड़ने के लिए उस के गांव में दबिश दी गई और उसे मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की पूछताछ में रवीश पहले तो इधरउधर की बातों में उलझाता रहा, पर बाद में जब कड़ाई की गई, तो उस ने राजेश कुमार की हत्या करने की जो मामूली वजह बताई, वह उस की सनक का ही नतीजा निकला.

कहानी पिल्ले की

रवीश कुमार मिश्र ने राजेश कुमार की हत्या की जो वजह बताई, वह उस की सनक के चलते हुई थी. उस ने पुलिस को बताया कि उस का कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दुधौरा तिलकपुर में ननिहाल है और वह अपने मामा के पास एक पालूत पिल्ले को एक हफ्ते के लिए छोड़ कर आया था. एक हफ्ते बाद जब वह मामा के पास पिल्ला लेने पहुंचा, तो पिल्ले को न देख उस ने अपने मामा से पूछा. मामा ने बताया कि उस के पिल्ले ने बहुत परेशान कर रखा था, इसलिए गांव में ही एक आदमी को उस की देखभाल के लिए छोड़ दिया. इस बात से रवीश आगबबूला हो गया और वह मामा के पास न रुक कर सीधे उस आदमी के पास पहुंच गया और बिना गलती के ही उस के साथ हाथापाई करने लगा. इसी हाथापाई के दौरान उस का मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया. जब रवीश पिल्ले को ले कर अपने गांव हर्दिया आया, तो उस की बहन ने उस से अपना मोबाइल फोन मांगा.

रवीश ने मोबाइल खोजा, पर नहीं मिला. उस ने अपनी बहन से बहाना किया कि उस का मोबाइल किसी को फोन करने के लिए दिया है.  इस के बाद उस ने मोबाइल बहुत खोजा, लेकिन वह नहीं मिला. रवीश ने घर आ कर बताया कि मोबाइल गायब हो गया है, तो उस की बहन रोने लगी. घर वाले रवीश को ताना मारने लगे. रवीश परेशान हो कर घर से बाहर निकल गया. इसी उधेड़बुन में वह गांव से बाहर जाने वाले खड़ंजे की सड़क पर जा ही रहा था कि उसे एक आदमी मोबाइल पर बात करते हुए आता दिखाई दिया. उस को लगा कि उस आदमी का मोबाइल छीन कर वह अपनी बहन को दे सकता है. इस के बाद उस ने राजेश कुमार के पास जा कर उस का मोबाइल छीनने की कोशिश की.

अचानक हुई इस छीनाझपटी से राजेश कुछ नहीं समझ पाया और दोनों में हाथापाई होने लगी. तभी रवीश कुमार के हाथ में एक डंडा आ गया और उस ने डंडे से राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

राजेश वहीं गिर कर तड़पने लगा और जल्द ही उस की मौत हो गई. रवीश ने मोबाइल उठाया और जिस डंडे से राजेश की हत्या की थी, उसे पास के ही एक गन्ने के खेत के बीच में जा कर गाड़ दिया. रवीश जब घर आया और उस ने वह मोबाइल फोन अपनी बहन को देने की कोशिश की, तो उस की बहन ने लेने से इनकार कर दिया. लिहाजा, उस ने वह मोबाइल अपने पास ही रख लिया.

स्टेशन उड़ाने की धमकी

रवीश कुमार की सनक का एक मामला 30 जुलाई, 2015 को भी सामने आया था, जब उस ने अपने घर में पड़े एक झोले पर पंजाब के भटिंडा के एक दुकानदार का मोबाइल नंबर देखा, तो उस ने उस दुकानदार को फोन कर भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. यह धमकी सुन कर उस दुकानदार ने पंजाब पुलिस को सूचना दी, तो पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई.

जिस मोबाइल नंबर से उस दुकानदार को रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी, उस का सर्विलांस के जरीए रवीश की लोकेशन ढूंढ़ ली. इस के बाद पंजाब पुलिस ने इस की सूचना बस्ती पुलिस को दी, जिस के बाद वहां की पुलिस भी सक्रिय हो गई और आननफानन रवीश कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.                 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें