अमेरिकी चुनाव में जो पहले नहीं हुआ, वह 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के रूप में डौनल्ड ट्रंप के चयन के समय हुआ. दावा किया जाता है कि अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लगभग पूरे मीडिया ने चुनाव में किसी एक उम्मीदवार का न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि उस के पक्ष में वोट करने की अपील तक की थी. ज्यादातर पत्रपत्रिकाओं और टीवी चैनल्स ने डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डौनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं. हालत यह थी कि सीएनएन, न्यूयौर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट सहित 55 मीडिया संस्थानों ने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं से हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की थी. ट्रंप के समर्थन में सिर्फ 2 मीडिया संस्थान थे, लेकिन हैरानी की बात है कि 9 नवंबर, 2016 को जब चुनावी नतीजे सामने आए तो बाजी डौनल्ड ट्रंप के हाथ लगी. अमेरिकी इतिहास में पहली बार ओपीनियन पोल गलत साबित हुए. उल्लेखनीय है कि 95% ओपीनियन पोल हिलेरी क्लिंटन की जीत का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस तरह जनवरी, 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पद संभालने वाले ट्रंप अमेरिका के उम्रदराज व्यक्ति बन गए.
डौनल्ड ट्रंप 70 साल के हैं, जबकि उन से पहले रोनाल्ड रीगन 69 साल की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे. यह भी गौरतलब है कि हिलेरी क्लिंटन भी 69 साल की हैं, जबकि 2009 में व्हाइट हाउस के लिए चुने गए बराक ओबामा राष्ट्रपति पद पर आसीन होते समय सिर्फ 47 साल के थे. ओबामा अमेरिकी इतिहास के 5वें सब से युवा राष्ट्रपति थे. उन से पहले थियोडोर रूजवेल्ट सब से युवा अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जो 42 साल की उम्र में इस पद के लिए चुने गए थे.