करण जोहर अपनी 2012 की सफलतम फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की सिक्वअल फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा करेंगे. जब से इस फिल्म के निर्माण की खबरें गर्म हुई थीं, तभी से फिल्म के कलाकारों को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म रहा.
पर अब सूत्र बता रहे हैं कि इस फिल्म में दो लड़के यानी कि दो छात्र की बजाय एक छात्र और एक छात्रा की बजाय दो छात्राएं होंगी.इतना ही नहीं फिल्म के हीरो टाइगर श्रौफ होंगे, पर उनकी निजी जिंदगी की प्रेमिका दिशा पाटनी को इस फिल्म में जगह नही मिल पायी. अब यह तय हो चुका है कि फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’’ में अब टाइगर श्रौफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनय करेंगी.
अनन्या पांडे की बतौर अदाकारा यह पहली फिल्म होगी. वह मशहूर बौलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. जबकि तारा सुतारिया मशहूर वी जे, मौडल और टीवी कलाकार हैं. इतना ही नही ‘गुजारिश’ और ‘तारे जमीं पर’ जैसी फिल्मों में कुछ किरदारों को अपनी आवाज दे चुकी हैं.
VIDEO : सर्दी के मौसम में ऐसे बनाएं जायकेदार पनीर तवा मसाला…नीचे देखिए ये वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.