जियो मनी और सोडेक्सो किराने की दुकानों, रेस्तरां और कैफेटेरिया जैसे प्वाइंट्स पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देंगे. रिलायंस जियो और सोडेक्सो ने इस साझेदारी की घोषणा कर दी है. जियो और सोडेक्सो मिलकर भारतीयों के लिए एक अच्छा डिजिटल इको सिस्टम बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे. सोडेस्को अलग अलग कंपनियों में काम करने वाले लोगों को खाने के पास के जरिए फायदा पहुंचाने के मामले में सबसे आगे है.
जियो मनी अब सोडेक्सो मील कार्ड के साथ जुड़ गया है. जिससे अब सोडेक्सो कार्ड यूजर्स डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. इस साझेदारी की वजह से सोडेक्सो का इस्तेमाल करने वाले सोडेक्सो मर्चेंट्स जैसे किराने की दुकान, कियोस्क, होटल और कैफे अब डिजिटल पेमेंट ले सकेंगे. सोडेक्सो मील पास को जियोमनी ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे कभी भी, कहीं भी तुरंत भुगतान किया जा सकता है.
इससे पूरे भारत में जियोमनी के यूजर्स को एक अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन विकल्प हासिल होगा. उपभोक्ताओं को अब खाना, कोल्ड ड्रिंक आदि खरीदने के लिए सोडेक्सो का कार्ड रखने की जरुरत खत्म हो जाएगी. वे आसानी से सोडेक्सो मील कार्ड बैलेंस को जियोमनी ऐप में जोड़ सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. दोनों ब्रांडों द्वारा पेश की गई सर्विसेज को यूज के लिए जियो और सोडेक्सो एक साथ काम करना जारी रखेंगे.
जियो मनी के बिजनेस हेड, अनिरबन एस मुखर्जी ने कहा कि, “हर भारतीय को डिजिटल टेक्नोलौजी का लाभ मिले और साथ ही वे डिजिटल लाइफ का भरपूर मजा ले सकें इसीलिए जियो और सोडेक्सो ने हाथ मिलाया है. यह साझेदारी भारत में जियोमनी और सोडेक्सो दोनों के यूजर्स के लिए नए डिजिटल लेनदेन का विकल्प होगा. आगे जाकर दोनों ब्रांड सहयोग बढ़ाने और भारत के बढ़ते डिजिटल इको सिस्टम में अपनी पहुंच और उपस्थिति का विस्तार करेंगे.”
सोडेक्सो बेनिफिट्स एंड फायर्ड सर्विसेज इंडिया की सीईओ स्टेफेन मिशेलिन ने कहा कि, “सोडेक्सो में हम सोडेक्सो मील कार्ड का उपयोग करने के नए तरीकों का विस्तार करके यूजर्स के अनुभव को अच्छा करने के लिए लगातार कोशिश करते हैं. हमारा प्रयास हमारे 30 लाख यूजर्स के लिए खुदरा अनुभव को बेहतर बनाना है.” इसे मुंबई में लौन्च किया जा चुका है और उपभोक्ताओं प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है. कुछ ही समय में पूरे देश भर में सोडेक्सो स्वीकार करने वाले वेंडर जियोमनी सौल्युशन को स्वीकार करेंगे. जियोमनी और सोडेक्सो के बीच यह साझेदारी पूरे देश के भुगतान परिदृश्य में एक व्यापक बदलाव लाएगी.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जीमेल वेब सेवा को अब गूगल नये डिजाइन के साथ उतारने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में जीमेल ऐप्स में कुछ बदलाव किए गए, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल वेब इंटरफेस को जल्द ही एक नया रूप दिया जाएगा. इसके डिजाइन में बदलाव के साथ यूजर इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. जीमेल वेब में बदलाव के तहत इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो सभी जीमेल प्रयोगकर्ता के लिए होंगे.
गूगल ने वर्ज को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम जीमेल में कुछ बड़े अपडेट्स पर काम कर रहे हैं जो अभी ड्राफ्ट फेस में हैं. हमें थोड़े और समय की जरूरत है, इसलिए अभी कुछ शेयर नहीं कर सकते आने वाले समय में आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी’ रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने वादा किया है की जीमेल वेब यूजर्स को इसमें एक नया, फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगा जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल के साथ औफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे.
स्मार्ट रिप्लाई फीचर पहले से ही जीमेल ऐप में मौजूद है. इसमें कस्टम रिप्लाई टेस्क्ट होते हैं और ईमेल के कौन्टेंट के आधार पर खुद से इसके सजेशन मिलते हैं जिसे आप ईमेल के रिप्लाई के तौर पर सेंड कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि जीमेल का औफलाइन ऐक्सेस कंप्यूटर के लिए होगा जिसके तहत ईमेल को कंप्यूटर में औफलाइन स्टोर कर सकेंगे.
हालांकि, गूगल ने अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं किया है कि जीमेल का नया डिजाइन किस तरह का होगा, लेकिन उम्मीद है कि नये वेब डिजाइन को मोबाइल ऐप के तर्ज पर बदला जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने 2014 में Inbox ऐप को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया था.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
टेलीकौम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब रिलायंस जियो एक और बड़ा धमाल करने जा रही है. अब कंपनी की तैयारी सिम कार्ड वाला लैपटौप लौन्च करने की है. दरअसल, कंपनी अपना ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि सिम कार्ड वाले लैपटौप से जियो को अपना ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी. रिलायंस जियो ने पिछले साल ही अपना 4जी फीचर फोन लौन्च किया था. जियो के लौन्च से ही रिलायंस को तीसरी तिमाही में 500 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
क्वालकौम के साथ बनाएगी लैपटौप
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी जियो अमेरिका की बड़ी चिप निर्माता कंपनी क्वालकौम के साथ बातचीत कर रही है. रिलायंस जियो के ये लैपटौप विंडोज 10 औपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाजार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लौन्च किया जाएगा. क्वालकौम पहले ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही है.
सेल्युलर कनेक्टिविटी मिलेगी
क्वालकौम टेक्नौलजीज के प्रौडक्ट मैनेजमेंट, सीनियर डायरेक्टर Miguel Nunes ने एक खबर के माध्यम से बताया कि, ‘हम जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं. वो हमसे डिवाइस लेकर इसे डेटा और कौन्टेंट के साथ जोड़ सकते हैं.’ इसके अलावा, चिपनिर्माता Internet of Things (IoT) ब्रैंड स्मार्ट्रोन के साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी वाले स्नैपड्रैगन 835 वाले लैपटौप लाने पर भी बात कर रही है. स्मार्ट्रोन ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.
दुनिया भर में टेक्नोलौजी की मांग
क्वालकौम पहले ही दुनिया की दिग्गज कंपनियां एचपी, आसुस और लेनोवो जैसे लैपटौप बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा दुनिया के 14 बड़े औपरेटर्स ने भी इस नई पहल के साथ जुड़ने में रुचि दिखाई है. इसमें वेरिजोन, AT&T और स्प्रिन्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा जर्मनी, इटली, यूके, फ्रांस और औस्ट्रेलिया जैसे देशों के औपरेटर भी इस तकनीक को चाहते हैं.
जियो ने नहीं की पुष्टि
हालांकि, जियो ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें, जियो पहले ही देशभर में रिलायंस रिटेल के जरिए वाईफाई डौंगल्स, लाइफ स्मार्टफोन्स और 4जी फीचर फोन बेचती है. काउंटरपौइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह के मुताबिक, सिम कार्ड वाले लैपटौप से औपरेटर्स को ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी. काउंटरपौइंट के डेटा के मुताबिक, भारत में करीब पचास लाख लैपटौप हर साल बेचे जाते हैं. इनमें से अधिकतर को होम या पब्लिक वाई-फाई के जरिए कनेक्ट किया जाता है.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
शिशु की गर्भनाल को कैसे सुरक्षित करें और क्यों. यह सवाल आजकल हर तरफ पूछा जाता है. कुछ को इसका जवाब मिलता है कुछ को नहीं. तो आखिर क्या है ये गर्भनाल और क्या हैं गर्भनाल बैंक. सरल शब्दों में, यह एक लचीली, ट्यूब जैसी संरचना है जो मां को गर्भस्थ शिशु से जोड़ती है. जिसके द्वारा मां के रक्त से शिशु को आपूर्ति होती है .
आपके शिशु की गर्भनाल स्टेम सेल का समृद्ध स्रोत है जो कई बीमारियों का इलाज कर सकती हैं. शिशु के जन्म लेते ही इन स्टेम कोशिकाओं को संरक्षित करने से भविष्य में इनका उपयोग कर अपने बच्चे और परिवार को गंभीर बिमारियों से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.
शिशु के जन्म लेते ही इस गर्भनाल के रक्त को सावधानी से संरक्षित कर लिया जाता है| जिसके लिए ब्लड बैंक की तरह ही गर्भनाल बैंक होते हैं. कुछ मूल्य देकर आप अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए इसे सरंक्षित कर सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाली गंभीर बिमारियों से लड़ने में ये आपकी सहायता करेगा.
गर्भनाल में ऑक्सीजन युक्त रक्त और पोषक तत्व पेट के माध्यम से गर्भ को जाता है . यह भ्रूण से प्लेसेंटा तक डीओक्सेनेटेड रक्त और अपशिष्ट उत्पादों को भी ले जाता है. जन्म के तुरंत बाद इसे शिशु के शरीर से काट के हटा दिया जाता है| गर्भनाल प्रेगनेंसी के पांचवे हफ्ते में अस्तित्व में आती है और यह 20 इंच तक लम्बी हो सकती है .
संरचना: चिकनी मांसपेशियों की एक बाहरी परत, और एक आंतरिक परत जिसमें व्हार्टन जेली नामक एक जिलेटिनस तरल पदार्थ होते हैं. इस पदार्थ के भीतर आमतौर पर एक शिरा और दो धमनियां होती हैं . शिरा ऑक्सीजन और पोषक तत्व युक्त रक्त को प्लेसेंटा से भ्रूण तक ले जाती है, और धमनियों में भ्रूण से डीओक्सीजनित और पोषक तत्व-रहित रक्त दूर होता है.
नाभिरज्जु रक्त या गर्भनाल रक्त का महत्व :
गर्भनाल रक्त शिशु के जन्म के बाद गर्भनाल में बचा अवशिष्ट रक्त होता है. यह रक्त एक प्रकार की स्टेम कोशिकाओं में समृद्ध होता है जो कि थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, मायलोमा सहित 80 से अधिक रक्त संबंधित बीमारियों का इलाज कर सकते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में 30,000 से अधिक प्रत्यारोपण में से अधिक में गर्भनाल रक्त स्टेम सेल का इस्तेमाल किया गया है.
नाभि गर्भनाल रक्त स्टेम कोशिकाओं का लाभ:
प्रत्यारोपण के दौरान, गर्भनाल रक्त स्टेम कोशिकाओं के अस्वीकृति होने का जोखिम ना के बराबर है.
गर्भनाल रक्त स्टेम सेल immunologically अपरिपक्व हैं और इस प्रकार अन्य स्टेम कोशिकाओं की तुलना में इनके रोगी के शरीर से आसानी से मिल जाने की सम्भावना अधिक होती है .
अन्य स्रोतों से स्टेम कोशिकाओं के लिए 6/6 मैच की आवश्यकता होती है, जबकि एक 4/6 मैच गर्भनाल रक्त स्टेम कोशिकाओं के उपयोग के लिए पर्याप्त होता है और अपनी इसी विशिष्टता के कारण गर्भनाल रक्त स्टेम सेल शिशु के भाई बहनों के उपचार के लिए भी उपयुक्त साबित हो सकता है.
वयस्क स्टेम कोशिकाओं की तुलना में, नाभि गर्भनाल रक्त स्टेम कोशिका को भ्रूण स्टेम कोशिकाओं की तरह प्रयोग करना आसान होता है, जिससे उनकी पुनर्योजी क्षमता बढ़ जाती है.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
17 जनवरी, 2018 का दिन था. दोपहर के करीब पौने एक बजे का समय रहा होगा. अजय जैतपुरा अपने कुछ साथियों के साथ राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर शहर की मुंसिफ अदालत में अपनी तारीख पर आया था. उस दिन जज साहब नहीं आए थे. उन के न आने की वजह से पेशकार मोहर सिंह राठौर ही पेशी पर आने वालों को अगली तारीख दे रहे थे.
अजय जैतपुरा भी अपने वकील के साथ पेशकार के सामने खड़ा था. उस के वकील रतनलाल प्रजापति ने पेशकार से अगली तारीख मांगी. पेशकार ने अजय जैतपुरा की फाइल निकाली. वह फाइल के पन्ने पलट ही रहे थे, तभी 4-5 युवक अदालत के कमरे में आए. पेशकार ने उन पर उड़ती हुई सी एक नजर डाली. तभी वे युवक अचानक अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
कोर्ट रूम में फायरिंग होने से भगदड़ मच गई. फायरिंग होते देख वह भाग कर बगल में बने जज साहब के चैंबर में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया.
जब फायरिंग की आवाज बंद हो गई तो कोर्टरूम में शोर होने लगा. पेशकार को जब यह यकीन हो गया कि बदमाश जा चुके हैं तो वह जज साहब के चैंबर का दरवाजा खोल कर कोर्ट रूम में आए. कोर्ट रूम का दृश्य देख कर उन की आंखें फटी रह गईं. अजय जैतपुरा लहूलुहान पड़ा था. उस के साथ आए वकील रतनलाल प्रजापति और 2 अन्य लोग प्रदीप व संदीप भी घायल पड़े थे. चारों के गोलियां लगी थीं.
क्रिमिनल ने क्रिमिनल को बनाया निशाना
जिन 4 लोगों को गोलियां लगी थीं, उन में से अजय की हालत सब से ज्यादा गंभीर थी. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरियाणा में हिसार के अस्पताल रैफर कर दिया गया.
अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने अजय जैतपुरा को मृत घोषित कर दिया. चूंकि यह पुलिस केस था, इसलिए पोस्टमार्टम के लिए उस का शव हिसार से सादुलपुर भेज दिया गया. बाकी तीनों घायलों को आईसीयू में भरती कर के इलाज शुरू कर दिया गया.
अजय एक हार्डकोर अपराधी था. 12 दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटा था. उस के खिलाफ जघन्य अपराधों के 40 से ज्यादा मामले चल रहे थे. अजय ने 23 सितंबर, 2015 को बैरासर गांव में हमीरवास थाने के थानेदार व सिपाहियों को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था.
सादुलपुर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अदालत ने अजय को इस मामले में 14 नवंबर, 2017 को 7 साल की सजा सुनाई थी. इसी साल 5 जनवरी को ही हाईकोर्ट से उस की जमानत हुई थी. इस के 12 दिन बाद ही उस की हत्या हो गई थी.
हरियाणा के अनिल जाट गैंग ने 2 दिन पहले ही अजय जैतपुरा को धमकी दी थी. दरअसल, हरियाणा के 2 लाख रुपए के इनामी बदमाश अनिल जाट को हरियाणा पुलिस ने 25 जून, 2015 को एनकाउंटर में मार गिराया था. यह एनकाउंटर हरियाणा के ईशरवाल गांव में हुआ था.
अनिल जाट के गिरोह के सदस्यों को शक था कि उन के बौस का एनकाउंटर कराने में अजय जैतपुरा और चूरू जिले के थाना राजगढ़ के सिपाही नरेंद्र का हाथ था. अजय ने ही फोन कर के अनिल को बुलाया था. उस की मुखबिरी पर ही पुलिस ने अनिल को घेर कर मार दिया.
10 हजार रुपए के इनामी बदमाश अजय जैतपुरा को सादुलपुर के तत्कालीन थानाप्रभारी ने अपनी टीम के साथ 12 फरवरी, 2016 को जयपुर के जवाहर सर्किल से गिरफ्तार किया था. वह हमीरवास के थानेदार और सिपाहियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के बाद फरार हो गया था. तब 23 अक्तूबर, 2015 को बीकानेर के तत्कालीन आईजी ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
कहा जाता है कि सन 2006 में मारपीट के मामले में नामजद होने के बाद अजय अपराध की दलदल में फंसता चला गया. इस के बाद उस ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वह अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए एक के बाद एक अपराध करता चला गया. सन 2007 में उस की हिस्ट्रीशीट खुली थी.
चुरू जिले के हमीरवास थाना इलाके के गांव जैतपुरा के रहने वाले साधारण परिवार के विद्याधर जाट का बेटा अजय जैतपुरा 2 भाइयों में बड़ा था. उस के छोटे भाई का नाम विजय जैतपुरा है. शादीशुदा अजय का एक बेटा भी है.
कोर्ट रूम में अंधाधुंध गोलीबारी कर के हार्डकोर अपराधी की हत्या करने की वारदात से चुरू जिला मुख्यालय से ले कर जयपुर तक हड़कंप मच गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने खोजबीन में लगाया पूरा जोर
लोगों से पूछताछ में सामने आया कि हमलावरों के दोनों हाथों में पिस्टल थीं. कोर्ट रूम में फायरिंग के बाद वे हवाई फायर करते हुए मंडी की तरफ के गेट से निकल कर भाग गए.
फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने करीब 50 फायर किए थे. भागते समय उन्होंने अदालत परिसर में खड़ी अजय जैतपुरा की स्कौर्पियो गाड़ी पर भी गोलियां चलाई थीं.
पुलिस ने कोर्ट परिसर से एक दरजन से ज्यादा कारतूस के खोखे बरामद किए. ये सभी कारतूस 9 एमएम के थे. मौके पर एक जिंदा कारतूस और एक मैगजीन भी मिली.
पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. थानाप्रभारी भगवान सहाय मीणा ने हिसार जा कर घायलों के बयान लिए.
फायरिंग में घायल हुए जैतपुरा गांव के प्रदीप कुमार स्वामी ने पुलिस को बताया कि उस की और अजय की अदालत में पेशी थी. वे लोग अपने साथियों के साथ स्कौर्पियो व फार्च्युनर गाड़ी से आए थे.
मुंसिफ न्यायालय में जब वे पेशकार के पास खड़े थे, उसी दौरान संपत नेहरा, मिंटू मोडासिया, राजेश, प्रवीण, अक्षय, विपिन, कुलदीप, नवीन, संदीप आदि अपने हाथों में पिस्टल ले कर कोर्ट रूम में घुस आए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस अप्रत्याशित हमले में उस के अलावा अजय जैतपुरा, संदीप गुर्जर व वकील रतन प्रजापति को गोली लगी. बाद में हमलावर हवाई फायर करते हुए भाग गए.
अदालत में मौकामुआयना करने पहुंचे एसपी राहुल बारहठ के समक्ष वकीलों ने वारदात पर आक्रोश जताते हुए अदालत परिसर में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की.
वकीलों ने एसपी को बताया कि घटना के दौरान अदालत में चालानी गार्ड मौजूद थे, लेकिन वे निहत्थे होने के कारण हमलावरों का मुकाबला नहीं कर सके.
अजय जैतपुरा की हत्या के दूसरे दिन सादुलपुर के सरकारी अस्पताल में 5 डाक्टरों के मैडिकल बोर्ड ने उस के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम में पता चला कि अजय के शरीर में कुल 7 गोलियां लगी थीं. इन में 5 गोलियां उस के शरीर के आरपार निकल गई थीं और 2 गोलियां उस के शरीर में ही फंसी हुई मिलीं.
इस से पहले अजय के परिजनों ने उस के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. बाद में एसपी राहुल बारहठ को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दे कर पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए.
इस में अजय के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, उस की पत्नी को सरकारी नौकरी व भाई विजय को शस्त्र लाइसैंस, अजय के परिवार और उस के साथी प्रदीप जांदू के घर पर सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने, अजय की हत्या की जांच पुलिस के स्पैशल औपरेशन ग्रुप से कराने तथा मामले के सभी गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग शामिल थी. एसपी ने इन मांगों पर यथासंभव काररवाई करने का आश्वासन दिया.
पोस्टमार्टम के बाद अजय का शव उस के घर वालों को सौंप दिया गया. वे लोग शव को जैतपुरा गांव की ढाणी ले गए. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसपी ने शव के साथ राजगढ़ के थानाप्रभारी को भारी पुलिस बल के साथ जैतपुरा भेज दिया, जिस की मौजूदगी में अजय का अंतिम संस्कार किया गया.
वकील भी उतरे हड़ताल पर
दूसरी ओर सादुलपुर के वकीलों ने अदालत परिसर में घुस कर गोलीबारी करने और अजय के साथ वकील रतनलाल प्रजापति को गोली लगने के विरोध में मिनी सचिवालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़तान शुरू कर दी.
वकीलों का कहना था कि जब अदालत परिसर में ही वकील सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इस गोलीबारी के विरोध में चुरू जिला मुख्यालय और कई अन्य शहरों में भी वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित रखा.
पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय की हत्या करने में पंजाब के वांटेड गैंगस्टर संपत नेहरा का हाथ था. चुरू जिले के कालोड़ी गांव के रहने वाले रामचंद्र का बेटा संपत नेहरा पंजाब के कुख्यात लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ था. उसे लारेंस का दाहिना हाथ माना जाता था.
लारेंस आजकल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है. जेल में रहते हुए वह राजस्थान और पंजाब में कई बड़ी वारदातें करवा चुका है. लारेंस और संपत का मकसद एनकाउंटर में आनंदपाल की मौत के बाद राजस्थान में अपना वर्चस्व कायम करना था.
वकीलों के आंदोलन से पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ रहा था, इसलिए एसपी राहुल बारहठ ने अभियुक्तों की तलाश में कई टीमें विभिन्न जगहों पर भेजीं. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में हरियाणा पुलिस की मदद ली.
हरियाणा पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स ने सादुलपुर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय भी दूसरे दिन सादुलपुर आए. उन्होंने न्यायिक अधिकारियों व एसपी के साथ मिल कर वकीलों से भी बात की.
आईजी ने वकीलों को आश्वासन दिया कि कोर्ट परिसर में सशस्त्र गार्ड तैनात किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अजय जैतपुरा के घर पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.
तीसरे दिन भी कई जगह दबिश देने के बावजूद पुलिस को अजय के हत्यारों का सुराग नहीं लगा. इस के बाद चुरू के एसपी ने नामजद 9 आरोपियों में से हरेक पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया.
20 जनवरी को सादुलपुर में बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने मौन जुलूस निकाला. उन्होंने उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन दे कर न्यायालय परिसर को संवेदनशील घोषित करने, घायल वकील रतनलाल प्रजापति को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, अदालत परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने आदि की मांग की.
पूर्व मंत्री नटवर सिंह की निकली कार
फायरिंग की घटना के पांचवें दिन 21 जनवरी को पुलिस ने हमलावरों की फार्च्युनर गाड़ी हरियाणा में बरामद कर ली. हमलावर इस गाड़ी से सादुलपुर आए थे और इसी गाड़ी से भागे थे. बदमाश इस गाड़ी को हरियाणा के मौजा लाडावास एवं काकडोली के बीच रोही में छोड़ कर भाग गए थे.
जांच में पता चला कि यह गाड़ी पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की है. 25 दिसंबर, 2017 की शाम को यह गाड़ी उन के चालक से गन पौइंट पर गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके से लूटी गई थी. इस गाड़ी को उन का विधायक बेटा जगत सिंह रखता था.
चालक सेवा सिंह जगत सिंह के यहां पिछले 15 सालों से नौकरी कर रहा है. 25 दिसंबर की शाम को सेवा सिंह व माली रामप्रसाद इस गाड़ी से गुरुग्राम के सुशांत लोक गोल्फ चौक गए थे. इसी दौरान लाल रंग की बोलेरो में सवार 2 युवकों ने गन पौइंट पर उन से मारपीट कर के गाड़ी छीन ली थी. इस की रिपोर्ट सुशांत लोक थाने में दर्ज थी.
24 जनवरी को जिला एवं सैशन जज योगेंद्र पुरोहित सादुलपुर पहुंचे. उन्होंने पिछले 7 दिनों से हड़ताल, धरना व अनशन कर रहे वकीलों की बातें सुनीं. जिला जज ने कहा कि उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया है. वे पूरी सुरक्षाव्यवस्था को चाकचौबंद करवाने में लगे हैं. फायरिंग में घायल हुए एडवोकेट रतनलाल प्रजापति को पीडि़त पक्षकार स्कीम के तहत अधिकतम राशि दिलवाई जाएगी.
आखिर पुलिस की कोशिश रंग लाई
आखिर 29 जनवरी को पुलिस को इस मामले में नामजद आरोपी संदीप कुमार जाट को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. वह हरियाणा के लोहारू थानाक्षेत्र के गांव सिंघाणी का रहने वाला था. संदीप के खिलाफ बहल, पिलानी सहित कई अन्य थानों में अनेक मामले दर्ज थे. वह हरियाणा में हुए जाट आंदोलन का भी आरोपी था. उसे हरियाणा की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. संदीप अजय जैतपुरा हत्याकांड में नामजद आरोपी मिंटू मोडासिया का साथी था.
संदीप ने बताया कि सादुलपुर में अजय जैतपुरा की हत्या के बाद सभी आरोपी हरियाणा चले गए और वहां से अलगअलग हो गए. संदीप इस वारदात के बाद बेंगलुरु चला गया था. वह इस से पहले बेंगलुरु में काम कर चुका था.
संदीप हवाईजहाज से बेंगलुरु से दिल्ली आ कर अपने साथी प्रवीण व राजेश के गांव कैर की ढाणी जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे रास्ते में धर दबोचा था.
पुलिस की जांच में इस मामले में शार्पशूटर अंकित भादू का नाम और सामने आया. पंजाब के शेरावाला बहाववाला, फाजिल्का निवासी अंकित भादू पर 31 जनवरी, 2018 को चुरू एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. अजय की हत्या के मुख्य आरोपी संपत नेहरा पर 1 फरवरी को बीकानेर आईजी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. कथा लिखे जाने तक अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे.
पुलिस कांस्टेबल सीताराम की जयपुर की सी स्कीम के रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में ड्यूटी थी. 5 फरवरी की रात करीब 2 बजे वह बैंक की चेस्ट ब्रांच पर पहुंच गया. सीताराम जब पहुंचा तो बैंक का निजी सुरक्षा गार्ड प्रमोद मेनगेट पर तैनात था. सीताराम को आया देख कर प्रमोद ने उसे नमस्कार किया. सीताराम ने भी उस के अभिवादन का जवाब देते हुए पूछा, ‘‘प्रमोदजी, बैंक के अंदर आज ड्यूटी पर कौनकौन हैं?’’
कड़ाके की ठंड में रात में बैंक के बाहर ड्यूटी दे रहे प्रमोद ने जवाब में कहा, ‘‘साहब, रतिराम और मानसिंह ड्यूटी पर हैं.’’
‘‘ठीक है प्रमोदजी, उन दोनों से मेरी अच्छी पटरी बैठती है.’’ सीताराम ने अपनी टोपी सिर पर लगाते हुए कहा, ‘‘दोनों से बात करते हुए पता ही नहीं लगता कि कब रात गुजर गई.’’
कह कर कांस्टेबल सीताराम बैंक के अंदर जाने लगा, तभी जैसे उसे कुछ याद आया. उस ने पलट कर प्रमोद से कहा, ‘‘भैयाजी, ठंड ज्यादा पड़ रही है. रात का समय है. संभल कर होशियारी से ड्यूटी करना.’’
सीताराम की इस बात पर प्रमोद ने हंसते हुए कहा, ‘‘भाईसाहब, आप देखते ही हो कि मैं अपनी ड्यूटी पर किस तरह मुस्तैद रहता हूं.’’
प्रमोद की बात सुन सीताराम हंसते हुए अंदर बैंक में चला गया.
सीताराम ने बैंक के अंदर पहुंच कर देखा तो उस के साथी पुलिसकर्मी रतिराम और मानसिंह रेस्टहाउस में थे. सीताराम ने अपनी बंदूक संभाली और ड्यूटी पर खड़ा हो गया.
सीताराम को बैंक के अंदर आए हुए करीब आधा घंटा ही हुआ होगा कि उस ने बैंक के बाहर मेनगेट से किसी के कूद कर आने और कुछ टूटने जैसी आवाज सुनी. सीताराम चौंकन्ना हो गया. वह बैंक के अंदर बनी खिड़की से मुंह बाहर निकाल कर चिल्लाया, ‘‘कौन है?’’
सीताराम के चिल्लाने पर जवाब में कोई आवाज नहीं आई तो उस ने बाहर झांक कर देखा. उसे 4-5 लोग नजर आए. रात करीब ढाई बजे बैंक के अंदर लोगों को देख कर सीताराम एक बार तो घबरा गया, लेकिन तुरंत ही उस ने खुद को संभाला और हिम्मत से काम लेते हुए बंदूक ले कर थोड़ा बाहर तक आया.
बाहर देखा तो उसे 10 से भी ज्यादा लोग नजर आए. उन के हाथों में हथियार थे. किसी ने रूमाल से तो किसी ने मंकी कैप से और किसी ने मफलर से चेहरे ढंक रखे थे. इन में से 4-5 लोग बैंक का मेनगेट फांद कर अंदर आ गए थे. इन्होंने बैंक की बिल्डिंग का चैनल गेट भी खोल लिया था.
इतने सारे हथियारबंद लोगों को देख कर सीताराम समझ गया कि उन लोगों के इरादे ठीक नहीं हैं. वे बदमाश हैं और बैंक लूटने आए हैं. सीताराम ने इधरउधर देखा कि बैंक का गार्ड प्रमोद कहीं नजर आ जाए, लेकिन उसे वह कहीं नजर नहीं आया. सीताराम को लगा कि इन बदमाशों को नहीं रोका गया तो ये लोग बैंक लूट ले जाएंगे और हो सकता है किसी को मार भी डालें.
सीताराम का समय पर लिया गया निर्णय सही साबित हुआ
सीताराम ने एक पल सोचा कि अंदर रेस्टहाउस से अपने साथी पुलिसकर्मियों रतिराम व मानसिंह को बुलाने जाए या नहीं. इतना समय नहीं था. अगर वह साथी पुलिसकर्मियों को बुलाने जाता तो हो सकता था तब तक बदमाश बैंक के अंदर चेस्टरूम तक पहुंच जाते. सीताराम ने तुरंत फैसला लिया. उस ने बदमाशों को ललकारा और अपनी बंदूक से हवाई फायर कर दिया.
फायर होते ही बदमाश हड़बड़ा गए और तेजी से मेनगेट फांद कर वापस भागने लगे. उन के साथी जो बैंक के बाहर खड़े थे, वे भी फटाफट वहां खड़ी गाड़ी में बैठ गए. इस के बाद सभी बदमाश गाड़ी से भाग गए.
बदमाशों के भागने पर सीताराम बैंक की बिल्डिंग से बाहर निकला तो देखा बाहर ड्यूटी पर तैनात बैंक के गार्ड प्रमोद के हाथपैर बंधे हुए थे. सीताराम ने उस के हाथपैर खोले. प्रमोद बेहद घबराया हुआ था. वह सीताराम से लिपट कर बोला, ‘‘भाईसाहब, आज तो आप ने हमारी जान बचा ली वरना वे बदमाश हमें मार सकते थे.’’
सीताराम ने उसे ढांढस बंधाते हुए कहा कि चिंता मत करो, जो बदमाश आए थे, वे भाग गए हैं. तब तक हवाई फायर की आवाज सुन कर बैंक के रेस्टहाउस से पुलिसकर्मी रतिराम व मानसिंह भी वहां आ गए.
यह सारा घटनाक्रम मुश्किल से 3 मिनट में हो गया था. कांस्टेबल सीताराम ने सब से पहले फोन कर के पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना देने के 5-7 मिनट में ही पुलिस गश्ती दल बैंक के बाहर पहुंच गया.
पुलिस के गश्ती दल ने बैंक के निजी सुरक्षा गार्ड प्रमोद कुमार से पूछताछ की. करौली के रहने वाले प्रमोद ने बताया कि एक्सिस बैंक प्रशासन ने उसे बाहरी हिस्से में सुरक्षा की जिम्मेदारी दे रखी है.
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि रात करीब ढाई बजे वह बैंक के बाहरी हिस्से में राउंड ले रहा था. जब वह पीछे की ओर चैकिंग करने गया था, तभी बैंक के आगे वाले हिस्से के गेट से किसी के कूदने की आवाज आई. इस पर वह मेनगेट की तरफ आया तो देखा कि 2 युवकों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था और उन के हाथों में पिस्तौलें थीं.
मैं उन्हें रोक ही रहा था कि 3 और युवक मेनगेट से बैंक के अंदर आ गए. उन लोगों ने पिस्तौल कनपटी पर लगा कर मुझे पकड़ कर नीचे गिरा दिया. मुझ से चाबी छीन ली, उसी चाबी से एक युवक ने चेस्ट ब्रांच के गेट से पहले वाले चैनल गेट का ताला खोल लिया. एक युवक ने मेरा मुंह बंद कर दिया और 2 युवक मेरे ऊपर बैठ गए. बाकी बचे एक युवक ने मेरे हाथ बांध दिए.
वे मेरे पैर बांध रहे थे, तभी बैंक के अंदर से सीताराम के चिल्लाने की आवाज आई. इस पर बदमाश घबरा गए. इस के कुछ सैकेंड बाद ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली चलने की आवाज सुन कर सभी बदमाश बैंक के गेट को फांद कर बाहर भाग गए. प्रमोद ने बताया कि जो बदमाश बैंक के अंदर घुसे थे, उन्होंने आपस में कोई बात नहीं की थी. फायरिंग की आवाज सुन कर सिर्फ इतना कहा कि भागो यहां से. इस के बाद सीताराम ने आ कर मुझे संभाला और पुलिस को सूचना दी.
926 करोड़ रुपए थे लुटेरों के निशाने पर
रात को ही एक्सिस बैंक के अफसरों को मौके पर बुलाया गया. राजधानी जयपुर में बैंक लूटने के प्रयास की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर रात को ही मौके पर पहुंच गए. बैंक के अफसरों ने बताया कि राजस्थान में एक्सिस बैंक की सभी शाखाओं में इसी चेस्ट ब्रांच से पैसा जाता है.
पूरे राज्य से जमा हो कर पैसा भी इसी चेस्ट ब्रांच में आता है. बैंक अफसरों से पुलिस अधिकारियों को पता चला कि इस चेस्ट ब्रांच में वारदात के समय 926 करोड़ रुपए रखे हुए थे. इतनी बड़ी रकम की बात सुन कर पुलिस अफसर हैरान रह गए.
अगर पुलिस कांस्टेबल सीताराम हिम्मत दिखा कर गोली नहीं चलाता तो शायद बदमाश बैंक लूटने में कामयाब हो जाते. अगर यह बैंक लुट जाती तो यह भारत की अब तक की सब से बड़ी बैंक डकैती होती. सीताराम के गोली चलाने से यह बैंक डकैती होने से बच गई थी.
कांस्टेबल सीताराम की ओर से बदमाशों को ललकारने के लिए चलाई गई गोली बैंक के सामने बाईं ओर एक मकान की खिड़की में जा कर लगी. गोली लगने से खिड़की का कांच टूटा तो मकान मालिक और उन के परिवार की नींद खुल गई. उन्होंने बाहर आ कर पता किया तो बैंक में डकैती के प्रयास का पता चला. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस ने रात को जयपुर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी करवा दी. 6 फरवरी को कांस्टेबल सीताराम की रिपोर्ट के आधार पर जयपुर के अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
6 फरवरी को सुबह से पुलिस और एक्सिस बैंक के आला अफसरों का मौके पर जमावड़ा लगा रहा. जयपुर के पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंच कर बैंक के सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी ली. पुलिस को जांचपड़ताल के दौरान 4 बड़े खाली कट्टे (बोरी) मिले. ये कट्टे बदमाश अपने साथ लाए थे, लेकिन गोली की आवाज सुन कर भागते समय छोड़ गए.
बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने बैंक के अंदरबाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पता चला कि बदमाश 7 सीटर इनोवा गाड़ी से आए थे. इस गाड़ी से 11 बदमाश बाहर निकले और 2 बदमाश अंदर ही बैठे रहे. बाहर निकले सभी बदमाशों के चेहरे ढंके हुए थे. इन में से 4-5 बदमाशों के हाथ में पिस्तौल और बाकी के हाथों में डंडे और सरिए थे. इस इनोवा का नंबर तो साफ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन राजस्थान के नागौर जिले की नंबर सीरीज जरूर नजर आ रही थी.
पुलिस की जांच में पता चला कि बैंक की इस चेस्ट ब्रांच में लिमिट से करीब 3 सौ करोड़ रुपए ज्यादा रखे हुए थे. नियमानुसार बैंक को यह राशि रिजर्व बैंक में जमा करानी चाहिए थी. यह बात सामने आने पर करेंसी चेस्ट में सुरक्षा मापदंडों को ले कर चूक और लिमिट से ज्यादा कैश रखने के मामले में रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक करेंसी पी.के. जैन ने एक्सिस बैंक से रिपोर्ट मांगी.
बहरहाल, एक्सिस बैंक में देश की सब से बड़ी डकैती टल गई थी. कांस्टेबल सीताराम की सूझबूझ से बदमाशों को भागना पड़ा. सीताराम जयपुर का हीरो बन गया था. सीताराम की सतर्कता और बहादुरी से 926 करोड़ रुपए की बैंक डकैती टल जाने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा से बात की और कांस्टेबल सीताराम को पुरस्कृत करने की सिफारिश की.
पुलिस के लिए आसान नहीं था लुटेरों का सुराग ढूंढना
डकैती तो टल गई थी, लेकिन जयपुर पुलिस के लिए बैंक में घुसने वाले बदमाशों का पता लगाना सब से पहली चुनौती थी. इस के लिए पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने अपने मातहत अधिकारियों की मीटिंग कर के वारदात के लिए आए बदमाशों का पता लगाने को कहा.
विचारविमर्श में यह बात सामने आई कि 7 सीटर इनोवा में 13 लोगों का बैठना आसान नहीं है. इस का मतलब बदमाशों के पास कोई दूसरा वाहन भी रहा होगा, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दूसरा वाहन नजर नहीं आ रहा था. इनोवा गाड़ी भी चोरी की होने या उस पर फरजी नंबर प्लेट होने की आशंका थी. इस बात पर भी विचार किया गया कि बैंक में वारदात करने से पहले बदमाशों ने रैकी जरूर की होगी. अगर उन्होंने रैकी की थी तो उन्हें इस बात का पता रहा होगा कि बैंक की इस चेस्ट ब्रांच में 3-4 पुलिसकर्मी हमेशा मौजूद रहते हैं.
एक सवाल यह भी उठा कि बदमाशों की संख्या करीब 13 थी और उन में 4-5 के पास पिस्तौल भी थी तो वे केवल एक गोली चलने से घबरा क्यों गए? बैंक में डकैती डालने की हिम्मत करने वाले बदमाश डर कर भागने के बजाय मरनेमारने पर उतारू हो जाते हैं. इस से संदेह हुआ कि बदमाश कहीं नौसिखिया तो नहीं थे. इस के अलावा बदमाशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बैंक में 926 करोड़ रुपए होंगे.
पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जयपुर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी थी. फिर भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला था. इस से यह बात भी उठी कि बदमाश जयपुर शहर के ही रहने वाले तो नहीं हैं.
पचासों तरह के सवालों का हल खोजने के लिए पुलिस कमिश्नर ने 4 आईपीएस अधिकारियों के सुपरविजन में एक दर्जन टीमें गठित कीं. इन टीमों में सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. अलगअलग टीमों को अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
पुलिस टीमों ने मुख्य रूप से बैंक कर्मचारियों और वहां तैनात गार्डों से पूछताछ, बैंक से रुपए लाने ले जाने वाली 3 निजी सिक्योरिटी एजेंसियों के मौजूदा और पुराने कर्मचारियों से पूछताछ, जयपुर से निकलने वाले रास्तों पर स्थित टोल नाकों पर सीसीटीवी फुटेज, जयपुर के आसपास हाइवे और कस्बों में स्थित होटल, ढाबों पर हुलिए के आधार पर बदमाशों की जानकारी हासिल करने, इस तरह की वारदात करने वाले गिरोहों की जानकारी जुटाने आदि बिंदुओं पर अपनी जांचपड़ताल शुरू की.
दूसरी ओर, पुलिस कमिश्नर ने रिजर्व बैंक में जयपुर के सभी पब्लिक सैक्टर और निजी सैक्टर के बैंक अधिकारियों, रिजर्व बैंक के अधिकारियों और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी बैंक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में रिजर्व बैंक की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें.
इस के अलावा उन्होंने सुरक्षा के खास प्रबंधों के साथसाथ अलार्म और हौटलाइन की आवश्यक व्यवस्था करने को भी कहा. कैश लाने ले जाने से पहले मौकड्रिल करने की भी बात की. उन्होंने राय दी कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे अपग्रेड किए जाएं, जिन में कम से कम 90 दिन का बैकअप होना चाहिए. अलार्म सिस्टम भी जरूर लगाए जाएं.
हताशा में आशा की किरण नजर आई पुलिस को
वारदात के दूसरे दिन पुलिस के अधिकारी और जवान सभी बिंदुओं पर विचार कर जांचपड़ताल करते रहे, लेकिन यह भी पता नहीं चल सका कि बदमाश किस रास्ते से वापस गए. दूसरे और तीसरे दिन भी पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा. इस बीच जयपुर से पुलिस की टीमें नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर व झुंझुनूं आदि जिलों में गईं और संदिग्ध बदमाशों की तलाश की.
9 फरवरी को जयपुर पुलिस को इस मामले में उम्मीद की कुछ किरणें नजर आईं. कई जगह फुटेज में नजर आया कि बदमाशों की इनोवा गाड़ी के पीछे वाली बाईं ओर की लाइट टूटी हुई थी. इसी वजह से गाड़ी चलने पर यह लाइट नहीं जलती थी. इसी आधार पर पुलिस जयपुर से अजमेर की ओर टोल नाकों पर ऐसी इनोवा कार की तलाश में जुटी रही.
इसी दिशा में पुलिस आगे बढ़ी तो पता चला कि दूदू के पास एक बार के बाहर इनोवा कार रुकी थी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ लोगों की तसवीर आ गई थी. इन लोगों ने कानों में सोने की मुर्की पहन रखी थीं. चेहरे भी ढंके हुए नहीं थे. इस से यह अंदाजा लगाया गया कि बदमाश जोधपुर-पाली की तरफ के हो सकते हैं. दूदू में होटल पर रुकने के बाद यह गाड़ी ब्यावर की ओर चली गई थी.
इसी बीच जांचपड़ताल में पता चला कि एक्सिस बैंक में बदमाश जो कट्टे छोड़ गए थे, वे पाली जिले की रायपुर तहसील के बर गांव में एक दुकान से खरीदे गए थे. इन कट्टों पर बर गांव की परचून की दुकान का नाम लिखा था. पुलिस उस दुकानदार तक पहुंची. हालांकि दुकानदार से बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन इस से यह अंदाजा जरूर लग गया कि बदमाशों का पाली जिले से कोई न कोई संबंध जरूर था.
पुलिस को बदमाशों की इनोवा कार की लोकेशन ब्यावर तक मिल गई थी. इस बीच महाराष्ट्र के नंबरों का पता चलने पर एक पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई. ब्यावर से पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनोवा कार का पीछा करते हुए जोधपुर तक पहुंच गई.
10 फरवरी को पाली जिले की पुलिस को कुछ जानकारियां मिलीं. इस के अगले दिन 11 फरवरी को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थानाप्रभारी सीताराम को सूचना मिली कि जोधपुर के कुछ बदमाश कहीं बाहर कोई बड़ी वारदात कर के आए हैं.
आखिर पकड़ में आ ही गए लुटेरे
इस पर जोधपुर पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में जुटी और शाम तक 6 बदमाशों प्रकाश जटिया, पवन जटिया, धर्मेंद्र जटिया, जयप्रकाश जटिया, दिनेश लुहार और प्रमोद बिश्नोई को पकड़ लिया. ये छहों लोग जोधपुर के रहने वाले थे. जोधपुर पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ ने इस की सूचना जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को दी. इस पर जयपुर से एक टीम रवाना हो कर रात को ही जोधपुर पहुंच गई.
पकड़े गए 6 बदमाशों से बाकी लुटेरों का भी पता चल गया. जयपुर व जोधपुर पुलिस उन की तलाश में जुट गई. 12 फरवरी को पुलिस ने 2 और बदमाशों को पकड़ लिया. इन में अनूप बिश्नोई को जोधपुर के बनाड इलाके से पकड़ा गया, जबकि झुंझुनूं के बदमाश विकास चौधरी को जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया. विकास चौधरी आजकल जैसलमेर के शिकारगढ़ इलाके में रह रहा था.
लादेन था गिरोह का सरगना
इन बदमाशों से की गई पूछताछ में सामने आया कि लूट की योजना जोधपुर के ओसियां के सिरमंडी निवासी हनुमान बिश्नोई उर्फ लादेन ने बनाई थी. लादेन ही इस गिरोह का सरगना है. लादेन ने जयपुर में एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच की रैकी कर रखी थी. तिजोरी के ताले तोड़ने के लिए उस ने प्रमोद बिश्नोई के सहयोग से जोधपुर की जटिया कालोनी के रहने वाले प्रकाश, पवन, धर्मेंद्र व जयप्रकाश को तैयार किया था.
तिजोरी तोड़ने के लिए ये बदमाश जोधपुर से ही औजार ले कर चले थे. हनुमान उर्फ लादेन इस योजना में प्रकाश बिश्नोई से बराबर का हिस्सा मांग कर पार्टनर बना था. बाकी बदमाशों को 20 हजार से 10 लाख रुपए तक का लालच दिया गया था. लादेन और प्रकाश ने अपने भाड़े के साथियों को यह नहीं बताया था कि जयपुर में बैंक लूटने जाना है. उन्हें बताया गया था कि जयपुर में हवाला की रकम लूटनी है.
5 फरवरी को लादेन के नेतृत्व में 15 बदमाश जोधपुर से 2 गाडि़यों में सवार हो कर जयपुर के लिए चले. उन्होंने रास्ते में जयपुर-अजमेर के बीच दूदू के पास एक गाड़ी छोड़ दी. इनोवा गाड़ी से सभी बदमाश उसी रात जयपुर पहुंचे और एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच पर धावा बोल दिया. बैंक में तैनात पुलिस कांस्टेबल के गोली चलाने से सभी बदमाश डर कर भाग निकले थे.
प्रकाश बिश्नोई जनवरी 2014 में राइकाबाग में रोडवेज बस स्टैंड पर रात्रि गश्त कर रहे पुलिस के एक एएसआई राजेश मीणा की हत्या का भी अभियुक्त था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के समय वह जमानत पर छूटा हुआ था.
पुलिस को लादेन के अन्य साथियों के नामपता चल गए हैं. कथा लिखे जाने तक जयपुर व जोधपुर पुलिस उस की तलाश में जुटी थी. गिरफ्तार किए गए आठों बदमाशों को पुलिस जोधपुर से जयपुर ले आई. बदमाशों से उन के साथियों और आपराधिक वारदातों के बारे में पूछताछ की गई.
सीताराम को किया गया सम्मानित
एक्सिस बैंक में लूट के प्रयास के दौरान उपयोग किए गए हथियारों के बारे में भी पता लगाया गया. गिरफ्तार व फरार बदमाशों का आपराधिक रिकौर्ड भी खंगाला गया. यह भी पता लगाया गया कि इस वारदात में बैंक के किसी नएपुराने कर्मचारी का सहयोग तो नहीं था.
देश की सब से बड़ी बैंक लूट की वारदात को विफल करने का हीरो कांस्टेबल सीताराम ही रहा. हालांकि जयपुर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों से जांचपड़ताल के जरिए बदमाशों को पकड़ कर अपनी साख जरूर बचा ली.
यह भी दिलचस्प रहा कि 11 फरवरी को जोधपुर में जब 6 बदमाश पकड़े जा रहे थे, उसी समय जयपुर में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने कांस्टेबल सीताराम को हैडकांस्टेबल के पद पर विशेष पदोन्नति दी. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित समारोह में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर के सीताराम ने राजस्थान पुलिस की शान बढ़ाई है.
राजस्थान के सीकर जिले के पूनियाणा गांव के रहने वाले सीताराम के मातापिता पढ़लिख नहीं सके थे. वे मेहनतमजदूरी करते थे. पिता टोडाराम व मां प्रेम ने अपने एकलौते बेटे सीताराम को अपना पेट काट कर पढ़ाया लिखाया. सीताराम ने सीनियर सेकैंडरी तक की पढ़ाई सीकर में दांतारामगढ़ से की. 12वीं में वह क्लास टौपर रहा. कालेज की पढ़ाई रेनवाल से की. मातापिता की ख्वाहिश थी कि सीताराम शिक्षक बन जाए. सीताराम ने बीएड करने के साथ शिक्षक बनने की तैयारी शुरू भी की थी, लेकिन तभी उस का कांस्टेबल भर्ती में चयन हो गया.
उस ने साल 2015 में नौकरी जौइन की. प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद उसे बैंक की चेस्ट ब्रांच में सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया था. डेढ़ साल पहले ही उस की शादी हुई थी. सीताराम के मातापिता और गांव के लोगों ही नहीं, आज राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल से ले कर पुलिस महानिदेशक तक सभी को उस पर गर्व है.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
ननद दृष्टि के साथ बौंडिंग वही ननदभाभी वाली है या फिर दोस्त जैसी?
वह मेरी ननद बाद में बनी हैं. हम दोस्त पहले से थे. इंडस्ट्री में हमारी ऐंट्री लगभग साथ हुई है. उस ने शुरुआत ऐड से की थी. मैं ने शो पहले साइन किया, इसलिए मैं टीवी शोज में पहले आ गई थी. हमारी बौंडिंग तो पहले से ही काफी अच्छी है. अब हम एकदूसरे के साथ अपने काम से ज्यादा परिवार और बच्चों के बारे में बातें करती हैं. ननदभाभी वाला रिश्ता है, लेकिन टशन वाला नहीं फ्रैंडशिप वाला.
शादी करने के बाद लाइफ में ट्विस्ट आया?
शादी करने तक तो ठीक था, लेकिन मां बनने के बाद जिंदगी बदल गई. अब मेरी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई हैं. मां बनने का एहसास कितना सुखद होता है यह मैं ने मां बनकर ही जाना. हमारी शादी भी एक ट्विस्ट ही थी. हम लोग कई सालों से एकदूसरे को जानते थे. जब लगा कि इस दोस्ती को कोई नाम दे दिया जाए तो शादी कर ली. मेरी सासूमां बहुत अच्छी हैं. बेटे के जन्म के बाद उन्हीं ने मुझे दोबारा ऐक्टिंग में आने को प्रोत्साहित किया. वह कहती हैं कि अगर काम नहीं करोगी तो कोई आगे पहचानेगा नहीं.
क्या बड़ी उम्र की महिला और कम उम्र के लड़के की शादी संभव है?
जब इस शो ‘आप के आ जाने से’ की कहानी मेरे पास आई तो मैं भी सोच में पड़ गई. लेकिन कलाकार होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम ऐसे विषयों को सामने लाएं. मुझे 42 साल की महिला का किरदार निभाना है. जिस की 15 साल की बेटी है और उसे 24 साल के लड़के से प्यार करना है. मैं ने एक कलाकार होने के नाते हां कर दी. लेकिन मेरी डांस टीचर का उदाहरण मेरे सामने था, जिन्होंने डायवोर्स के बाद जिस लड़के से शादी की थी उस से वे 12 साल बड़ी थीं.
हमारे समाज में सैकड़ों लोग होंगे जो समाज के डर से ऐसे रिश्ते को स्वीकारने से डरते हैं. मैं ने ऐसे भी कपल्स देखे हैं जो समान उम्र के होते हुए भी शादी को नहीं निभा पाते. इस से तो यही अच्छा है कि जिस से प्यार हो उसी से शादी की जाए. भले उम्र में कितना ही अंतर हो.
बौलीवुड जाने की जल्दी नहीं
2005 में ही ऐक्टिंग में अपना कैरियर बनाने वाली सुहासी ने बहुत हिंदी शोज किए हैं. लेकिन बौलीवुड के लिए वे अभी भी उत्साहित नहीं हैं. उन का कहना है कि उन्हें यहां काफी पहचान मिल रही है फिल्मों में जा कर कहीं भीड़ में न खो जाऊं.
ऐक्ट्रैस न होती तो डांसर होती
मैं ने बचपन से अपनी मम्मी को ऐक्टिंग करते हुए देखा है, उन्होंने गुजराती और हिंदी थिएटर के साथसाथ टीवी के लिए भी काम किया है. ऐसा नहीं है कि मैं उन्हीं की वजह से ऐक्टिंग में आई. मैं तो डांस के लिए पागल थी. जब ऐक्टिंग की तो मुझे मजा आया. फिर तो मैं पूरी तरह से इसी में रम गई.
मैच्योर दिखना बड़ी चुनौती है
42 साल की महिला का किरदार निभाने का औफर मिलने पर सुहासी सोच में पड़ गईं. वे कहती हैं, ‘‘सिंगल मदर की भूमिका की प्रेरणा मुझे अपनी नानी से मिली है, क्योंकि उन्होंने जिंदगी अकेले रह कर बिताई है. मैं हर शौट करने से पहले तुरंत उन के जीवन को याद कर लेती थी.’’
कंपीटिशन की भावना कभी नहीं रही
सुहासी का अफेयर ऐक्ट्रैस दृष्टि धामी के भाई जयशील के साथ रहा. बाद में दोनों ने शादी कर ली. सुहासी कहती हैं, ‘‘जयशील प्रोफैशनल आईटी इंजीनियर हैं. हम दोनों ने कभी एकदूसरे के प्रोफैशन में टांग नहीं अड़ाई. मेरा और मेरी ननद का प्रोफैशन सेम है, लेकिन हम लोगों में कंपीटिशन जैसी भावना कभी नहीं रही है.’’
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
सुप्रीम कोर्ट ने एक नए फैसले में मरने का हक भी बुनियादी हकों में शामिल कर लिया है. इस का मतलब है कि अब न तो आत्महत्या एक जुर्म रहेगा और न ही बीमार पड़े हिलनेडुलने लायक न रहे आदमियों को मरने देने पर डाक्टरों को कातिल माना जाएगा. इस नए हक के बारे में बहुतकुछ अभी धुंधला है पर धीरेधीरे कानून और नियम बनने लगेंगे तो साफ हो जाएगा कि कब कौन सा मरना सम्मानजनक माना जाएगा और कब डाक्टर मरीज को जहालत व जिल्लत की जिंदगी से आसानी से छुटकारा दिला सकेंगे.
पहले कानून साफ था कि अस्पताल, डाक्टर, मातापिता या बच्चे किसी बीमार को अपनेआप मरने नहीं दे सकते थे और जहां तक कोशिश हो सके उसे बचाने के लिए लगना पड़ेगा. अब यदि किसी ने अपनी वसीयत कर रखी है कि उसे शांति से मरने दिया जाए तो डाक्टर वैसा फैसला ले सकते हैं.
ऐसा नहीं कि डाक्टर पहले ऐसा नहीं करते थे. जब मरीज को ठीक न किया जा सके तो हर अस्पताल में डाक्टर अपनेआप मरीज का इलाज बंद कर देते हैं. कई बार पूरा पैसा न मिलने पर ऐसा कर दिया जाता है.
यह मुसीबत आमतौर पर कैंसर, एचआईवी, दिल, किडनी, फालिज, याददाश्त खोने जैसी बीमारियों के मरीजों के साथ होती है जिन के ठीक होने की उम्मीद बहुत कम होती?है जब मरीज अपनेआप मर भी न रहा हो या बहुत धीरेधीरे तड़पतड़प कर मर रहा हो. डाक्टरों और घर वालों के लिए सांपछछूंदर की सी हालत हो जाती है न छोड़ते बनता है, न मरने देने के लिए हां करते बनता है. यदि थोड़ीबहुत जमीनजायदाद हो तो वह डाक्टरों या देखभाल करने में स्वाहा हो जाती है. बेहद बीमार जने की देखभाल एक आफत हो जाती है और घर वाले बेहद थक जाते हैं.
इस तरह के बीमारों से छुटकारा क्या मिल सकेगा, यह इस फैसले को ढंग से पढ़ने पर और सरकार के इसे लागू करने के तौरतरीकों पर तय होगा. इतना जरूर है कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान में दिए गए अनुच्छेद 21 में जीने के हक को और फैला दिया है.
दुनिया के कम ही देशों में इस हक का इस्तेमाल हो रहा है. आज जहां भी अपने हकों की जागरूकता है वहां इतना पैसा है कि बरसों तक डाक्टर बेहोश पड़े जने को जिंदा रख सकते हैं. जिन देशों में गरीब ही गरीब हैं, जैसे भारत, वहां जिंदगी की कीमत ही क्या है?
इस हक का सब से बड़ा फायदा धर्म से जुड़े लोग उठाएंगे. जैन धर्म में तो यह प्रथा बाकायदा मौजूद है जिस में लोग खानापीना छोड़ कर मौत का इंतजार करने लगते हैं. बनारस में मुक्ति घाट में रह कर लोग अपनी इच्छा से मरने का इंतजार करते हैं. क्या इस तरह के पागलपनों को अब कानूनी हक मिलेगा? क्या बाबा स्वामी लोग अमीर भक्तों को बहलाफुसला कर राजी कर लेंगे कि उन का आखिरी समय आ गया है और बजाय तिलतिल कर के मृत्युदान कर के पैसा उन्हें दे कर विदा हो जाएं?
हमारे यहां कानूनों का गलत इस्तेमाल बहुत होता है. छेड़छाड़ के बारे में कानून को जम कर पैसा लूटने के लिए आजमाया जा रहा है. दहेज कानून का डर दिखा कर औरतें पतियों और उन के घर वालों को जम कर धमकाती हैं.
इस नए कानून में भी लोभ हो सकते हैं फिर भी यह अच्छा है. जैसे पेट गिराने का कानून करोड़ों औरतों के लिए वरदान साबित हुआ कि उन्हें अनचाहे बच्चों का बोझ नहीं सहना पड़ रहा वैसे ही लाखों घर वाले आखिरी सालों में अपने सगों से छुटकारा आसानी से पा सकेंगे और उन्हें तड़पना नहीं पड़ेगा.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
डैस्टिनेशन वैडिंग यानी वैडिंग के दौरान पूरी मस्ती और रोमांच. आजकल सैलिब्रिटीज हों या आमजन सभी अपनी शादी के लमहों को यादगार और खुशगवार बनाने के लिए डैस्टिनेशन वैडिंग का चुनाव करते हैं.
हाल ही में फिल्म अदाकारा अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की डैस्टिनेशन वैडिंग काफी चर्चा में रही. शादी का कार्यक्रम इटली में संपन्न हुआ. अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ इन्होंने फेयरी टेल की तरह अपने सात फेरों का सफर यादगार बनाया.
लग्जरी वैडिंग कंसल्टैंट और मेकओवर के क्षेत्र में जानामाना नाम बन चुकीं आशमीन मुंजाल ने हाल ही में अपनी बेटी ऐनी मुंजाल के साथ मिल कर अपने वैडिंग वैंचर स्टार्सट्रक वैडिंग की शुरुआत की है.
बतौर वैडिंग डिजाइनर, आशमीन मुंजाल बताती हैं कि डैस्टिनेशन वैडिंग का मतलब अपने घर और शहर से दूर (कम से कम 100 मील) किसी खूबसूरत जगह पर जा कर विवाह कार्यक्रम संपन्न करना है. यहां दूल्हादुलहन अपने परिवार, चुनिंदा रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ 3-4 दिन क्वालिटी टाइम बिताते हैं और कुछ इस तरह का अनुभव प्राप्त करते हैं जिस का उन्होंने कभी सपना देखा था.
थीम पर आधारित डैस्टिनेशन वैडिंग
डैस्टिनेशन वैडिंग किसी न किसी खास थीम पर आधारित होती है. शादी के अलगअलग फंक्शनों के लिए भी अलगअलग थीम चुनी जा सकती है. कुछ प्रमुख थीम हैं- हवाइन थीम, बौलीवुड थीम, रजवाड़ा और मुगल थीम, फेयरी टेल थीम, जंगल बुक थीम, वाटर, कोरल और रैड कारपेट थीम.
लोकेशन का चयन
आप चाहें तो अपने शहर के आसपास की लोकप्रिय लोकेशन का चुनाव कर सकते हैं. मसलन गोवा, केरल, जयपुर, आगरा, उदयपुर, वगैरह या फिर विदेशी लोकेशंस जैसे मैक्सिको, हवाई, यूरोप, दुबई जैसे ड्रीम प्लेसेज में से किसी एक स्थान, जो आप के बजट में हो, का चयन कर सकते हैं.
आशमीन कहती हैं कि डैस्टिनेशन वैडिंग का मतलब यह नहीं कि आप को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. आप हर बजट में अपने मनोनुकूल शादी का आनंद ले सकते हैं.
जब बजट 2 लाख से कम हो: बेवजह के खर्चे बचाते हुए आप कम बजट में ही अधिक से अधिक रोमांचक शादी का आनंद उठा सकते हैं.
वैन्यू: आसपास स्थित बैंक्वेट हौल, फार्म हाउस, कम बजट के विला आदि बहुत से विकल्प होते हैं जहां ज्यादा सजावट की भी आवश्यकता नहीं होती. रात के बजाय शादी दोपहर में की जाए तो बिजली का खर्च बचाया जा सकता है. गरमी के मौसम में शाम के समय ओपन एरिया में शादी का कार्यक्रम रख कर बेकार के तामझाम से बचा जा सकता है.
सजावट: सजावट का काम असली फूलों के बजाय बनावटी फूलों से भी किया जा सकता है. इस में पैसे कम लगेंगे पर सौंदर्य में कमी नहीं आएगी. इसी तरह सजावट के लिए रिबन, गोटा, पेपरवाल, ग्लास फ्लौवर, आर्टिफिशियल प्लांट आदि का इस्तेमाल कर कम खर्च में खूबसूरत नजारा पाया जा सकता है.
कैटरिंग: नौनवैज के बजाय वैजिटेरियन खाना कम कीमत में तैयार होता है. वैजिटेरियन खाने में भी काफी वैराइटी मिलती है.
ढोल के साथ डीजे: जरूरी नहीं कि डीजे महंगा ही हो. राजस्थानी थीम लिया तो ढोलमजीरे के साथ बेहतर संगीत का आनंद लिया जा सकता है. इस में ज्यादा कोरियोग्राफी की भी जरूरत नहीं होती.
थीम: राजस्थानी थीम लिया जाए तो हर तरह का खर्च कम किया जा सकता है. मसलन, इस थीम में मेहमानों के बैठने के लिए सोफों, चेयर्स के बजाय तख्त और झूलों का इस्तेमाल होता है. मेहमानों के लिए पगडि़यां किराए पर ली जा सकती हैं. साडि़यां और लहंगाचोली भी किराए पर मिल जाती हैं. जयपुरिया थीम के तहत दुलहन द्वारा पहना जाने वाला लहरिया लहंगा भी महंगा नहीं होता. आभूषण भी आर्टिफिशियल लिए जा सकते हैं.
वीडियोग्राफी: यादों को संभाल कर रखना है तो वीडियोग्राफर और कैमरामैन शादी के आवश्यक हिस्से हो जाते हैं. यह काम भी कम खर्च में हो सकता है. शादी वाले दिन ही सिंपल वीडियोग्राफी हो सकती है. इस से प्रीशूट का खर्च बच जाता है.
30 लाख तक की शादी
30 लाख तक की शादी में आप के पास बहुत से विकल्प होते हैं. आप अपना हर अरमान पूरा कर सकते हैं.
वैन्यू: आप चाहें तो करीब 200 लोगों के लिए मानेसर, अलवर, जयपुर, दिल्ली, एनसीआर में फार्महाउस, फाइवस्टार होटल वगैरह बुक कर सकते हैं.
थीम: आप मुगल थीम, विक्टोरियन थीम, इटैलियन थीम आदि का चयन कर लैविश अरेंजमैंट का आनंद ले सकते हैं. थीम के अनुरूप ही आप को खाना भी सर्व किया जाएगा.
अलगअलग फंक्शन में अलगअलग थीम प्ले हो सकते हैं. मैजिकल अलादीन नाइट, बौलीवुड नाइट, ओम शांति ओम, इटैलियन हवाइन, ऐंजिल्स और डैविल्स, फ्रेंचरवीरा जैसे कितने ही थीम हैं जिन का आनंद लिया जा सकता है.
चाहें तो दूल्हादुलहन की ड्रैस जोधाअकबर स्टाइल में रखी जा सकती है.
कैटरिंग: आप इतने बजट में वैज और नौनवेज दोनों तरह का भोजन पूरी वैराइटी के साथ रख सकते हैं.
पैसा खर्च कर लग्जीरियस वैडिंग चाहते हैं तो आप थाइलैंड, मौरिशस, दुबई, मैक्सिको, इटली, स्विट्जरलैंड जैसी जगहों पर लैविश अरेंजमैंट करा कर अपने मन की मुरादें पूरी कर सकते हैं.
इन शादियों में आप सिंगर्स, टेलीविजन स्टार्स, मौडल्स, बौलीवुड स्टार्स से ले कर दूसरे सैलिब्रिटीज को भी बतौर गैस्ट या परफौर्मर बुला सकते हैं.
सिक्युरिटी से ले कर गैस्ट हैंडलिंग, वीडियोग्राफी, प्रीवैडिंग शूट और मीडिया में प्रचार आदि सारी जिम्मेदारियां वैडिंग प्लानर की होती हैं.
यूनीक वैडिंग टिप्स
हम सभी ऐसी शादी का सपना देखते हैं जो हमेशा के लिए हमारी यादों में रह जाए. मैरिज ऐक्सपर्ट शिंजिनी चावला बता रही हैं कुछ आसान तरीके जो आप की शादी को स्पैशल बनाएंगे:
निमंत्रणपत्र: शादी में रचनात्मक निमंत्रणपत्र आज के समय की मांग है. मखमली कागजों वाले गोल्डन कार्ड्स अब बोरिंग हो गए हैं, जिन में केवल आप के उपनाम की स्पैलिंग लिखी होती है. इस तरह के कार्ड्स में कपल के नाम के अलावा उन के बारे में कुछ भी नहीं होता. व्यावहारिक तौर पर यह काम एक एसएमएस भेज कर भी हो सकता है.
कुछ रचनात्मक बनिए: अपने निमंत्रण पत्र में इस बारे में भी जानकारी दीजिए कि आप कौन हैं, आप के होने वाले जीवनसाथी में क्या स्पैशल है. कार्ड में एक प्यारी सी कविता डाल कर उस की कीमत बढ़ाइए.
अपनी कहानी बताएं: आप विवाहस्थल के प्रवेश द्वार या फिर सभी जगहों पर स्क्रीन, फोटो फ्रेम्स टांग सकते हैं. इस में एक के बाद एक आते हुए फोटो हो सकते हैं. यह बड़ी स्क्रीन पर बौलीवुड गाने पर चलने वाली शो रील से बेहतर होगा.
मेहमानों के आगमन को यादगार बनाएं: आप के मेहमान जब विवाहस्थल में प्रवेश कर रहे हों तो उन की उम्र, लुक, ड्रैस आदि पर आधारित कुछ मस्त व खास गाने चलवाएं. उन्हें खास महसूस कराएं.
मंडप का डिजाइन: मंडप भी स्पैशल होना चाहिए. इसे बिलकुल फ्लोरल लुक दे सकते हैं या मंडप की दीवारों पर कपल्स की तसवीरें लगा सकते हैं.
मेहंदी: अपनी मेहंदी में कुछ अलग करें. अपनी पारंपरिक मेहंदी के साथसाथ मेहमानों के लिए नेल आर्ट और हैंड आर्ट के साथसाथ मेहंदी डिजाइन लगवाएं.
परिधान: शादी में लाल ब्राइडल लहंगा और क्रीम शेरवानी तो आम पहनावा है. आप कुछ और आजमाएं. जमदानी वर्क से ले कर इक्कत सिल्क तक पारंपरिक एैंब्रौयडरी डिमांड में हैं. कुछ अनोखा ट्राई करें.
कलर थीम: अपनी शादी में एक थीम और कलर स्कीम चुनें. मेहमानों को भी खास कलर या स्टाइल के कपड़े पहन कर आने को कह सकते हैं.
सजावट: सजावट में रचनात्मकता लाएं. मसलन विवाहस्थल में कंदीलों के रूप में टंगे फूलों के गुच्छों के अंदर लगे बल्ब सजीले भी लगेंगे और रचनात्मक भी.
समर वैडिंग टिप्स
गरमी का मौसम शादी के लिए उपयुक्त होता है. लोग इस मौसम में शादी ऐंजौय करते हैं. खुल कर हर रस्म का आनंद लेते हैं. पर गरमी की शादी की भी अपनी चुनौतियां हैं. इस समय शादी प्लान करने से पहले इन बातों का खयाल जरूर रखें:
– वैडिंग के लिए इनडोर अरेंजमैंट या आउटडोर अरेंजमैंट में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. बेहतर होगा कि आप कुछ रस्में इनडोर रखें और कुछ आउटडोर. मसलन, सगाई के लिए पूरी तरह इनडोर अरेंजमैंट बेहतर होगा. मगर मेहंदी जैसी रस्में आउटडोर ही अच्छी लगती हैं. पूल साइट या लौन के खुले माहौल में मेहंदी, संगीत आदि का आनंद ही कुछ और होता है.
– इस मौसम में भी कभीकभार बारिश हो जाती है. अत: थोड़ा बैकअप प्लान जरूरी है.
– गरमी में गहरे रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए. आप रिफ्रैशिंग कलर्स जैसे पेस्टल, यलो, कोरल आदि का ज्यादा प्रयोग करें.
– फ्लोरल रेंज में भी ऐसे फूलों का चयन करें जो जल्दी खराब नहीं
होते जैसे आर्किड,
लिली वगैरह.
– फंक्शन का समय भी सही चुनना जरूरी है. दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय अवौइड करें, क्योंकि इस समय सब से ज्यादा धूप होती है. लेट ईवनिंग फंक्शन काफी ऐंजौय किए जा सकते हैं.
– अंब्रैला कवर सिटिंग या टैंट आदि का अरेंजमैंट रखें.
– अपने मेहमानों को ऐसे यादगार तोहफे दें जिन्हें वे उपयोग में ला सकें. सनग्लासेज, स्टाइलिश फैन, बच्चों के कलरफुल कैप जैसे तोहफे उपयोगी साबित होंगे.
– फंक्शन स्मार्टली प्लान करें, फ्लो औफ इवेंट्स और रिफ्रैशमैंट टाइम का खयाल रखें. पूरा दिन लगातार वैडिंग फंक्शन होने पर मेहमान थक जाते हैं.
कैटरिंग पार्ट: बहुत लैविश खाने के बजाय स्नैक्स और बेवरेजेज ऐसे रखें जो लाइट और रिफ्रैशिंग हों. फ्रूट चाट, आइसक्रीम, रिफ्रैशिंग कौकटेल जैसे विकल्प चुनें.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
काफी समय से चले आ रहे आरक्षण विरोध का असर बुधवार को देखने मिला जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोटा समाप्त करने पर अपनी मुहर लगा दी.
बांग्लादेश के प्रधान मंत्री शेख हसीना ने बुधवार को घोषणा की कि वे सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त कर देंगी. यह निर्णय आरक्षण नीति के विरोध में हजारों छात्रों और नौकरी चाहने वालों की जीत के रूप में देखा जा रहा है. यह सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक था, जिसमें हसीना के एक दशक से पुराने शासन के दौरान और इस तरह के पैमाने पर एकजुट जन विरोध प्रदर्शन देश में शायद ही पहले कभी देखा गया होगा.
ढाका में छात्रों की भीड़ ने प्रमुख सड़कों और ढाका विश्वविद्यालय को अवरुद्ध कर दिया था, जिसने 15 लाख की आबादी वाली राजधानी को पूरी तरह से ठप्प कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति के परिसर के निवास में प्रवेश किया, जिससे उनके परिवार को छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा. प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, उन्हें दंडित किया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों को ढाका की सड़कों पर रोकने के लिए, पुलिस ने रबर की गोलियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें करीब सौ लोग घायल हो गए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान जो पाकिस्तान से आज़ादी मिलने के बाद बांग्लादेश के आर्किटेक्ट भी थे ने कोटा ख़त्म करने की अपने समय की सभी मांगों को खारिज कर दिया था.