टेलीकौम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब रिलायंस जियो एक और बड़ा धमाल करने जा रही है. अब कंपनी की तैयारी सिम कार्ड वाला लैपटौप लौन्च करने की है. दरअसल, कंपनी अपना ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि सिम कार्ड वाले लैपटौप से जियो को अपना ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी. रिलायंस जियो ने पिछले साल ही अपना 4जी फीचर फोन लौन्च किया था. जियो के लौन्च से ही रिलायंस को तीसरी तिमाही में 500 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

क्वालकौम के साथ बनाएगी लैपटौप

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी जियो अमेरिका की बड़ी चिप निर्माता कंपनी क्वालकौम के साथ बातचीत कर रही है. रिलायंस जियो के ये लैपटौप विंडोज 10 औपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाजार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लौन्च किया जाएगा. क्वालकौम पहले ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही है.

business

सेल्युलर कनेक्टिविटी मिलेगी

क्वालकौम टेक्नौलजीज के प्रौडक्ट मैनेजमेंट, सीनियर डायरेक्टर Miguel Nunes ने एक खबर के माध्यम से बताया कि, 'हम जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं. वो हमसे डिवाइस लेकर इसे डेटा और कौन्टेंट के साथ जोड़ सकते हैं.' इसके अलावा, चिपनिर्माता Internet of Things (IoT) ब्रैंड स्मार्ट्रोन के साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी वाले स्नैपड्रैगन 835 वाले लैपटौप लाने पर भी बात कर रही है. स्मार्ट्रोन ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

दुनिया भर में टेक्नोलौजी की मांग

क्वालकौम पहले ही दुनिया की दिग्गज कंपनियां एचपी, आसुस और लेनोवो जैसे लैपटौप बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा दुनिया के 14 बड़े औपरेटर्स ने भी इस नई पहल के साथ जुड़ने में रुचि दिखाई है. इसमें वेरिजोन, AT&T और स्प्रिन्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा जर्मनी, इटली, यूके, फ्रांस और औस्ट्रेलिया जैसे देशों के औपरेटर भी इस तकनीक को चाहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...