Download App

कोई सिनेमा छोटा नहीं : पायल रोहतगी

हिंदी फिल्मों की जानीमानी हीरोइन और ‘बिग बौस’ व ‘नच बलिए’ में प्रतियोगी रह चुकी पायल रोहतगी की शोख व बोल्ड अदाएं अब पूरे 2 साल बाद रमेश नैयर की भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचा के गईल’ में भी देखने को मिल रही हैं. पायल रोहतगी इस भोजपुरी फिल्म में एक स्पैशल डांस में नजर आएंगी. इस गाने की शूटिंग मुंबई से 50 किलोमीटर दूर नायगांव के आरडीएल स्टूडियो में लगाए गए भव्य सैट पर की गई जिस में पायल रोहतगी के साथ फिल्म के हीरो राघव नैयर ने भी हिस्सा लिया.

इस गाने में पायल रोहतगी का बिंदास रूप दिखेगा. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म के निर्माता रमेश नैयर ने जब मुझे इस फिल्म का औफर दिया तो मैं इनकार न कर सकी. ‘‘फिल्म ‘हल्फा मचा के गईल’ भोजपुरी जरूर है, मगर मेरे डांस नंबर के बोल हिंदी में हैं. गाने के बोल बहुत अच्छे हैं. मैं ने तो इसे पूरी तरह से हिंदी आइटम सौंग मान कर किया है. यह एक क्लब के अंदर हो रहा डांस है जहां फिल्म के हीरो राघव नैयर एंजौय करने के लिए आते हैं.

‘‘जब मैं किसी फिल्म से जुड़ती हूं तो इस बात पर ध्यान देती हूं कि वह फिल्म अच्छी है या नहीं, क्योंकि सिनेमा का अच्छा होना जरूरी है. मेरी नजर में कोई सिनेमा छोटा नहीं होता.’’

पायल रोहतगी पिछले 4 सालों से किसी फिल्म में काम करते हुए नजर नहीं आईं. इस की क्या वजह रही?

इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी काम कर रही हूं. अब हम ‘संग्राम सिंह फाउंडेशन’ के लिए भी काफी समय देते हैं.

‘‘इस के अलावा मैं फिल्म और टैलीविजन में ऐक्टिंग कर रही हूं. एक नारी प्रधान गुजराती फिल्म में मैं लीड किरदार निभा रही हूं. इस फिल्म में लोगों को पहली बार मेरी ऐक्टिंग में कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे.’’

‘संग्राम सिंह फाउंडेशन’ के बारे में पायल रोहतगी ने कहा, ‘‘हमारे देश में क्रिकेट व हौकी के अलावा दूसरे खेलों से लोगों को ज्यादा पैसे नहीं मिल पाते हैं. बाकी खेलों से जुड़े खिलाड़ी मेहनत करते हैं, पर उन्हें मनचाहे पैसे नहीं मिल पाते हैं. नतीजतन, उन्हें कई तरह की पैसे संबंधी मुसीबतों से जूझना पड़ता है. ऐसे खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से अपनी रोजीरोटी कमा पाते हैं. हम चाहते हैं कि कुश्ती भी क्रिकेट के आईपीएल की तरह एक मशहूर खेल बन जाए.

‘‘अब तो सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े कलाकारों ने कुश्ती जैसे खेल पर फिल्में भी कर ली हैं. इस से लोगों के बीच एक जागरूकता पैदा हुई है.

‘‘इस फाउंडेशन के तहत हम ने कुछ बच्चों को एडौप्ट भी किया है. संग्राम सिंह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. हम दोनों चाहते हैं कि उभरते हुए उन बच्चों के लिए कुछ किया जाए जो कुश्ती में दिलचस्पी रखते हैं. ‘‘इस फाउंडेशन ने सब से पहले केडी जाधव मैमोरियल टूर्नामैंट कराया था. यह पिछले साल की बात है, जहां हम ने उभरते हुए पहलवानों के मैच कराए थे. जो पैसा जमा हुआ था, वह उन में बांटा गया था.’’

क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों की बदहाली के लिए भारतीय सोच पर बात करते हुए पायल रोहतगी ने कहा, ‘‘यह हमारे देश की बदकिस्मती है वरना कुश्ती भारत देश का सब से पुराना खेल है.

‘‘अफसोस की बात है कि जब दूसरे देशों के खिलाडि़यों ने कुश्ती में नाम कमाया तब हम ने उस पर ध्यान दिया. ‘‘हमारे यहां सब से बड़ी समस्या यह है कि हम लोग सबकुछ बाहर से आयात करना चाहते हैं. हम अपने घर की चीजों की अनदेखी करते हैं. पर जब वह चीज विदेशों में मशहूर हो जाती है, तो हम उसे अपना लेते हैं. यह हमारी भारतीय सोच की कमी है.’’

कम समय में बनानी हो लजीज डिश, तो बहुत काम आएंगे ये किचन टूल्स

वर्किंग कल्चर होने के कारण आज महिलाओं का शैड्यूल इतना बिजी हो गया है कि वे खाना बनाने पर ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं. मन होने के बावजूद सब्जियां वगैरा काटने के झंझट से बचने के लिए शौर्टकट तरीका ही अपनाना पसंद करती हैं. ऐसे में वे कम समय में ज्यादा चीजें और अपनी पसंद का खाना बना सकें इस के लिए पेश हैं स्मार्ट किचन टूल्स:

क्विक चौपिंग एेंड डाइसिंग

फूड चौपर: सब्जियों को मिनटों में काट कर आप के समय की बचत करते हैं फूड चौपर. यही नहीं सब्जियां भी एक ही साइज की कटती हैं. न किचन गंदी होने का झंझट, न ही हाथ कटने का डर और काम करने में भी काफी आसानी. तो हुआ न मैजिक फूड चौपर. कीमत भी पौकेट फ्रैंडली यानी यह आप को क्व300 से क्व500 में आसानी से मिल जाएगा.

चौपर स्लाइसर डाइसर: आप पार्टियों आदि में बहुत ही डैकोरेटिव वे में सलाद को सजा देख सोचती होंगी कि काश मैं भी घर पर ऐसा सलाद तैयार कर सकती. जी हां, आप भी घर पर ऐसा सलाद डिफरैंट शेप वाले डाइसर से तैयार कर सकती हैं.

फ्रैश जूस कुछ ही पलों में

इलैक्ट्रौनिक जूसर से जूस निकालने के झंझट से बचने के लिए अधिकांश लोग बाहर से ही जूस पीना पसंद करते हैं. लेकिन वे इस बात से अनजान रहते हैं कि इस से जूस का तापमान बढ़ जाता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता. मैन्युअल जूसर से जूस निकालना काफी आसान ही नहीं होता, वरन वह टेस्टी व सेहतमंद भी होता है. फिर जूसर को धोने में भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती. बस मन किया और तैयार कर लिया जूस. आप को क्व150 से ले कर क्व400 तक अच्छा जूसर मिल जाएगा.

फटाफट करें लंच की तैयारी

पूरी मेकर: घर में ज्यादा मेहमान आ जाएं और आप यह सोचसोच कर परेशान हैं कि खाने में क्या बनाया जाए तो घबराएं नहीं. पूरी मेकर से मिनटों में तैयार करें ढेरों पूरियां और वह भी बिना किसी की मदद लिए. यकीन मानिए इस से बनी पूरियां मेहमानों को आप की तारीफ करने को मजबूर कर देंगी और फिर कीमत भी सिर्फ क्व300 से क्व500 के बीच.

रोटी मेकर दे रोटियों को परफैक्ट शेप: रोटियों को परफैक्ट शेप देना बड़ा मुश्किल काम होता है. ऐसे में आप ने लंच के लिए डिशेज तो एक से बढ़ कर एक तैयार कर लीं लेकिन रोटियां कहीं टेड़ीमेड़ी न बन जाएं यह सोच कर घबरा रही हैं तो शांत हो जाएं, क्योंकि रोटी मेकर है न, जो रोटियों को परफैक्ट शेप देने के साथसाथ आप का समय भी बचाएगा.

सेहत वाले शेक्स मिनटों में

हैंड ब्लैंडर: परिवार का कोई सदस्य कब क्या फरमाइश कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता और फिर आप की भी कोशिश उन्हें हैल्दी चीजें परोसने की रहती है, तो फिर सोचना कैसा. उन्हें रोज हैंड ब्लैंडर से उन की पसंद के शेक्स सर्व कर उन्हें सेहतमंद बनाएं. बजट की चिंता भी नहीं क्योंकि यह आप को वाजिब कीमत में मिल जाएगा.

इस तरह के स्मार्ट किचन टूल्स अपना कर आप जो समय बचाएंगी वही आप का अपनों के साथ बिताया क्वालिटी टाइम बन जाएगा.

रणवीर व दीपिका की शादी इटली या स्विटजरलैंड में..?

बौलीवुड के गलियारों में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी 18-19 नवंबर को होने की खबरे गर्म हैं. हम भी यहां पर कुछ समय पहले इस बात को बता चुके हैं. मगर इन दोनों की शादी को लेकर हर दिन एक नया शगूफा खड़ा होता रहता है अथवा कोई न कोई नई खबर आती रहती है, जिससे रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण की शादी अपने आप में एक पहेली सी बनती जा रही है. अब इसे खुद रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण महज खुद को हर दिन चर्चा में रखने के लिए पहेली बना रहे हैं या यह किसी प्रचारतंत्र का हिस्सा है? इसका सही जवाब तो रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण ही दे सकते हैं..पर इन दोनों ने चुप्पी साधी हुई है.

bollywood

मजेदार बात यह है कि एक तरफ इनकी शादी की तैयारी की खबरें आती हैं, तो दूसरी तरफ शादी कहां होगी, इसको लेकर अटकलें लगायी जाती हैं. तो तीसरी तरफ बार बार यह खबर आती रहती है कि रणबीर कपूर की वजह से दीपिका पादुकोण अपनी शादी को लेकर किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही हैं? पर सच किसे पता? जबकि हाल ही में दीपिका पादुकोण व उनकी मम्मी मुंबई के बांदरा इलाके में ज्वेलरी खरीदते हुए भी नजर आयीं.

बहरहाल, इन दिनों बौलीवुड में अटकलों का बाजार गर्म है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 18-19 नवंबर को मुंबई या बंगलोर की बजाय इटली में होगी. कुछ सूत्रों का दावा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण खुद भारत की बजाय विदेशी धरती पर एक्सौटिक लोकेशन पर अपनी शादी की रश्मों को अंजाम देना चाहते हैं. इस तरह वह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह भारतीय मीडिया की चकाचैंध से दूर रहकर शादी के बंधन में बंध सकेंगे.

सूत्र दावा कर रहे हैं कि इटली सरकार ने तो इन दोनों के पास संदेश भी भिजवा दिया है कि वह अपने देश में इनकी शादी समारोह के लिए आयोजक बनने के लिए तैयार है.

तो वहीं चर्चाएं हैं कि स्विटजरलैंड सरकार भी इनकी शादी को अपने देश की तमाम सुंदर लोकेशनों में से किसी भी लोकेशन पर आयोजित करने के लिए तैयार है. ज्ञातब्य है कि रणवीर सिंह का स्विस सरकार के संग रिश्ता बना हुआ है. वह स्विस पर्यटन के ब्रांड अम्बेसेडर भी हैं.

तो दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह की शादी को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है. देखना ये है कि अगले कुछ माह में तस्वीर किस तरह से उभरकर सामने आती है.

घूंघट उठाना भी है एक कला

कहावत है कि शादी एक ऐसा लड्डू है, जिसे खाने वाला भी पछताता है और न खाने वाला भी. इसलिए हमारी राय है कि जब दोनों ही सूरत में पछताना है, तो फिर लड्डू क्यों छोड़ा जाए?

अब अगर आप ने शादी करने का फैसला कर ही लिया है, तो हमें आप से पूरी हमदर्दी है और इसी हमदर्दी के तहत हम आप को अपने तजरबों से हासिल किए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन पर गौर कर आप अपनी दुलहन के मन पर अपनी मुहब्बत की मुहर लगा सकते हैं.

हां यह बात अलग है कि हम अपने तजरबों का फायदा न उठा सके, कम से कम आप ही फायदा उठा सकें तो हमें संतोष होगा.

शादी के बाद दूल्हे के इम्तिहान की पहली घड़ी तब आती है जब सुहागरात में उसे दुलहन का घूंघट उठाना पड़ता है. तो जानिए इस इम्तिहान में अच्छे नंबरों से पास होने के ये टिप्स:

– दुलहन का घूंघट उठाना भी एक कला है और जिस तरह दूसरी कलाओं को साधने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह घूंघट उठाने के लिए भी प्रैक्टिस की जरूरत होती है. अब यह प्रैक्टिस किस के साथ करें, यह फैसला तो आप ही कर सकते हैं. हम सिर्फ इतना बता सकते हैं कि घूंघट जरा नजाकत के साथ उठाना सीख लें ताकि ऐन वक्त पर आप के हाथ न कांपने लगें.

– कुछ खूबसूरत शेर याद कर लें, जिन्हें दुलहन के चांद से मुखड़े को देखते ही फटाफट बोलना शुरू कर दें. हां, शेर का मतलब जरूर समझ लें वरना पोल खुलने का खतरा हो सकता है.

– अपने चेहरे पर कम से कम डेढ़ सैंटीमीटर मुसकान जरूर रखें, क्योंकि दुलहन भी तो आप का चेहरा देखेगी.

– दुलहन की सुंदरता की तारीफ करने के लिए कुछ फिल्मी संवाद अच्छी तरह याद कर लें. इन में कुछ सुंदर उपमाओं का होना भी जरूरी है. जैसे चांद सा मुखड़ा, हिरनी सी आंखें, गुलाब की पंखुडि़यों जैसे होंठ, सुराहीदार गरदन, रेशमी जुल्फें वगैरहवगैरह.

– घूंघट उठाने से पहले अपनी आवाज साफ और मधुर रखने की कोशिश करें. आवाज को धीमा और रोमांटिक रखें. हकलाने से काम बिगड़ सकता है.

– घूंघट उठाने में न जल्दबाजी करें और न ही इतनी देर लगाएं कि दुलहन खुदबखुद घूंघट उठा कर कहे, लो देखो मेरा चांद सा मुखड़ा.

– घूंघट उठाते समय अपने चेहरे पर मासूमियत का मुरब्बा चढ़ा कर रखें ताकि दुलहन पहली नजर में ही आप को शरीफ इनसान समझने का धोखा खा जाए.

– दुलहन का चेहरा देखने के बाद उसे कोई न कोई कीमती तोहफा जरूर दें, भले ही आप को इस के लिए दोस्त से रुपए उधार लेने पड़ें.

– दुलहन से बातें करते समय उस के मायके वालों की तारीफ के जितने पुल बांध सकें, बांधें.

– दुलहन के सामने भूल कर भी अपनी प्रेमिकाओं का जिक्र न करें वरना सुहाग की सेज जंग का अखाड़ा बन सकती है.

– दुलहन का हाथ अपने हाथ में ले कर प्यार से चूमें और मन ही मन कामना करें कि यह हाथ कभी बेलन या सैंडल को हथियार न बनाए.

– दुलहन के आगे सिर झुका कर बातें करें. आखिर आगे भी तो आप को ऐसा करना है न.

– दुलहन से चांदतारे तोड़ कर लाने और धरती को आकाश से मिलाने का वादा करें, मगर भूल कर भी साड़ीजेवर दिलाने का ऐसा वादा न करें, जिसे पूरा करने में आप गंजे हो जाएं.

– भले ही आप की जेब का दिवाला निकल चुका हो, मगर दुलहन को यही यकीन दिलाएं कि आप उस की हर फरमाइश पूरी करने की ताकत रखते हैं.

– प्यारमुहब्बत के मामले में खुद को अनाड़ी जाहिर करें ताकि दुलहन की गलतफहमी बनी रहे कि आप उस की मुट्ठी में रहेंगे.

– बातबात पर अपनी जिंदादिली का सुबूत पेश करें, हंसीमजाक से दुलहन का मनोरंजन करें, क्योंकि शायद यह आप के हंसने का आखिरी मौका हो.

– दुलहन की अदाओं पर मरने की ऐक्टिंग करें, बाद में भले ही खुदकुशी का इरादा करना पड़े.

– दुलहन को भविष्य के रंगीन सपने जरूर दिखाएं, चाहे आप के सपने ब्लैक ऐंड व्हाइट भी न रहें.

– दूसरों के सामने खुद को निडर भले ही जाहिर करें, मगर दुलहन के सामने अकड़ने का नाम भी न लें वरना जिंदगी भर अकड़ने की नौबत नहीं आएगी.

– दुलहन को अच्छी तरह यकीन दिला दें कि शादी के बाद आप किसी दूसरी लड़की को आंख उठा कर भी नहीं देखेंगे. आप के सिर और आंखों की सलामती इसी में है.

– अपनी समय की पाबंदी का सुबूत दें ताकि दुलहन समझे कि आप औफिस से सीधे घर ही आएंगे.

– अपनी आदतों के बारे में यही कहें कि आप को झूठ बोलने के अलावा और कोई बुरी आदत नहीं है. यही आप का सब से बड़ा झूठ होगा.

– दुलहन से गाना सुनाने की फरमाइश जरूर करें. अगर वह गाने लगे तो आप झूमने लगें, लेकिन गलती से भी संगीतप्रेमी बनने की कोशिश न करें वरना रात भर गाने सुनने पड़ सकते हैं.

– हो सके तो अपने घर वालों की बुराई करें ताकि दुलहन आप को अपना सच्चा हमसफर समझे.

– दुलहन के लाख पूछने पर भी अपनी असली आमदनी बताने की भूल न करें वरना सारी जिंदगी उस के सामने हाथ फैलाना पड़ेगा.

मात्र 84 रुपये जमा करें, मिलेगी 24,000 रुपये की सालाना पेंशन

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक अहम योजनाओं में से एक है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2015 में की गई थी. यह पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लोगों और ऐसे निवेशकों पर केंद्रित है जिनकी निवेश करने की क्षमता बेहद कम होती है. इस योजना का लाभ उन परिवारवालों को सबसे ज्यादा होगा जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं हैं या वो वृद्ध आश्रम में रहे हैं.

कोई भी इस पेंशन प्लान की शुरुआत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच कर सकता है. इस दौरान किए गए निवेश पर वो 60 वर्ष की उम्र में 1000 से 5000 तक की मासिक पेंशन सुनिश्चित करवा सकता है. हालांकि इस पर मिलने वाला रिटर्न योगदानकर्ता (सब्सक्राइबर) के योगदान और योगदानकर्ता की ओर से कब इस योजना की शुरूआत की गई है इस पर निर्भर करता है.

इस तरीके से करें 24,000 रुपये की सालाना पेंशन: अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सब्सक्राइबर अपने योगदान के लिए मासिक, तिमाही या फिर छमाही आधार के विकल्प को चुन सकता है. ऐसे में अगर आप 84 रुपये का मासिक योगदान भी देते हैं तो 60 वर्ष की उम्र तक आप 2000 रुपये की प्रतिमाह पेंशन सुनिश्चित करवा सकते हैं. वहीं अगर आपका निवेश 42 सालों तक हुआ है, यानी आपने 18 वर्ष की उम्र से ही इस योजना को शुरू करवा दिया था तो आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद 24,000 रुपये की सालाना पेंशन मिलने लग जाएगी. वहीं अगर आपने 18 साल की उम्र से 210 रुपये के मासिक योगदान से शुरुआत की है तो 42 वर्षों बाद आपको 5,000 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी. यह जानकारी एनएसडीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

business

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर फौर्म सभी बैंकों की वेबसाइट पर औनलाइन उपलब्ध हैं. आपको फौर्म डाउनलोड करना होगा और इसमें दिए गए सभी जरूरी कौलम को भरकर उसे बैंक को देना होगा. इसके साथ कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी जमा कराने होते हैं. इतना करने के बाद आवेदक आसानी से अपना अटल पेंशन योजना का अकाउंट खोल सकता है.

देरी से निवेश पर जुर्माना: इस योजना में मासिक, तिमाही या फिर छमाही आधार पर निवेश या भुगतान करना होता है, लेकिन अगर आप इसमें देरी करते हैं तो आपको डिले पेमेंट के लिए अतिरिक्त अमाउंट (राशि) देना होता है. ये अमाउंट 1 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति माह तक हो सकता है.

अटल पेंशन योजना के बारे में जरूरी बातें

  • अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है.
  • अटल पेंशन योजना में आपको तीन मोड में योगदान करना होता है, मासिक, तिमाही और अर्धवार्षिक आधार पर.
  • अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स को 60 वर्ष की उम्र से पहले निकासी की अनुमति मिलती है.
  • अगर आपने अटल पेंशन योजना में निवेश कर रखा है तो आपको आयकर की धारा 80CCD (1B) के अंतर्गत 50,000 रुपये तक की कर छूट मिलती है.

सुजुकी ने लौन्च किया अपना नया स्कूटर, खूबियां हैं दमदार

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने इंडियन मार्केट में नया स्कूटर लौन्च किया है. एक्सेस 125 (Access) नाम से लौन्च किए गए स्कूटर को कंपनी ने सीबीएस से लैस किया है, साथ ही इसमें कई कलर औप्शन भी दिए गए हैं. कंपनी ने एक्सेस 125 सीबीएस को 58,980 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. दिल्ली में इसके स्पेशल एडिशन की एक्स शोरुम कीमत 60,580 रुपये है.

पावर और परफौर्मेस दोनों ही दमदार

कंपनी का दावा है कि एक्सेस 125 में एडवांस्ड एसईपी टेक्निक है, जो ईंधन की बचत करती है. ईंधन की बचत होने के साथ ही इसकी पावर और परफौर्मेस दोनों ही दमदार हैं. नए एक्सेस 125 का सीबीएस बाएं ब्रेक लीवर से दोनों ब्रेक्स को चलाता है, जिससे आगे और पीछे के ब्रेक्स के बीच अच्छा संतुलन बना रहता है. सुजुकी एक्सेस 125 सीबीएस में लंबी एवं आरामदेह सीट, अधिक अंडर सीट स्टोरेज, सुविधाजनक फ्रंट पौकेट, वैकल्पिक डीसी सौकेट और ड्यूअल यूटिलिटी हुक्स दिए गए हैं.

sports

एक्सेस 125 7,000 rpm पर 7 पीएस पावर और 10,500 rpm पर 10 न्यूटर मीटर टौर्क जेनरेट करता है. सेफ्टी के लिए इसमें स्टील फ्रंट फेंडर और लेग शील्ड हैं. एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन मैटेलिक सोनिक सिल्वर के अलावा मौजूदा रंगों जैसे मैटेलिक मैट ब्लेक और पर्ल मिराज व्हाइट में भी आता है. एक्सेस 125 सीबीएस सभी मौजूदा 6 प्रीमियम रंगों – पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, कैंडी सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक फाइब्रोइन ग्रे, मैटेलिक सोनिक सिल्वर और पर्ल मिराज व्हाइट में उपलब्ध होगा.

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सजीव राजशेखरन ने बताया ‘एक्सेस 125 अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूटरों में से एक है. उन्होंने कहा कि यह स्कूटर पावर, इकोनौमी और प्रीमियम अपील का शानदार मिक्सअप है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नए बदलावों के साथ, हम सुजुकी परिवार में अधिक से अधिक ग्राहकों को शामिल करने में कामयाब होंगे.’

वाईफाई राउटर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय धीमे नेटवर्क से समझौता कर सकते हैं पर ज्यादातर लोग बेहतर की उम्मीद करते हैं. वे अपनी सुविधा के अनुसार कई सिस्टमों पर इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं, साथ में इंटरनेट स्पीड भी तेज हो और घर के हर कमरे में नेटवर्क मिले, इसके लिए वो Wi-Fi राउटर खरीदते हैं पर सही जानकारी के अभाव में उन्हें उनके मन मुताबिक राउटर नहीं मिल पाता. ऐसे में राउटर खरीदने से पहले उसके बारे में कई चीजे ऐसी है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

इंटरनेट के साथ भी और उसके बिना भी

Wi-Fi राउटर को मुख्यतः इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, लेकिन यह इसकी एक मात्र खासियत नहीं है. अगर आपके पास एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप अपने स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, टीवी और कंम्प्यूटर को इसके जरिए कनेक्ट कर सकते हैं.

ज्यादातर यूजर्स को राउटर की जरूरत कई डिवाइसेज पर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए होती है. आपका इंटरनेट कनेक्शन या तो केबल वाला होगा या फिर ADSL. केबल कनेक्शन होने की स्थिति में आपको अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से पूछ लेना चाहिए कि आपका कनेक्शन कैसा है. सामान्य तौर पर आपको एक राउटर के अलावा किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपके पास DSL कनेक्शन है और BSNL, MTNL और एयरटेल जैसी कपंनी सर्विस प्रोवाइडर हैं तो आपको राउटर के साथ ADSL मौडेम की भी जरूरत पड़ेगी. ऐसी परिस्थिति में बिल्ट इन ADSL मौडेम वाला राउटर खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. वैसे तो आपको मार्केट में कई किस्म के और अलग-अलग फीचर्स वाले राउटर उपलब्ध हैं, लेकिन इसे खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान.

राउटर का वाई-फाई स्टेंडर्ड (802.11 a/b/g/n/ac)

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि राउटर किस वाई-फाई स्टेंडर्ड को सपोर्ट करता है. पुराने मौडल पर 802.11 ‘b’ or ‘g’ का सपोर्ट मिलता है जबकि नए राउटर्स ‘n’ को भी सपोर्ट करते हैं. 802.11n स्टेंडर्ड पर आप 600Mbps (mega bits per second) के स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, हालांकि कुछ 802.11n राउटर्स की टौप स्पीड 300Mbps होती है (इसका मतलब डाउनलोड स्पीड 37.5MBps or mega bytes per second).

802.11ac लेटेस्ट स्टेंडर्ड है. इस पर आपको 1.3Gbps का ट्रांसफर स्पीड मिलती है. वैसे अभी बेहद ही कम मोबाइल फोन और लैपटौप 802.11ac को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा यह टेक्नोलौजी 802.11n की तुलना में काफी महंगी है. फिलहाल आप ‘n’ स्टेंडर्ड वाले राउटर पर भरोसा जता सकते हैं. भारत के इंटरनेट कनेक्शन के लिए यह काफी तेज है और साथ में सभी डिवाइसेज पर इसका सपोर्ट मिलता है. और साथ में पैसों की बचत भी.

राउटर की वायरलेस फ्रिक्वेंसी (2.4GHz या 5GHz)

राउटर की फ्रिक्वेंसी से यह निर्धारित होता है कि आपका नेटवर्क कितना पावरफुल है. राउटर के दो मुख्य स्टेंडर्ड हैं 2.4GHz और 5GHz. दोनों के बीच मुख्य अंतर रुकावट और रेंज का है. 2.5 GHz स्टेंडर्ड राउटर की तुलना में 5GHz स्टेंडर्ड राउटर में नेटवर्क तो बेहतर मिलता है, पर यह इसकी कीमत भी ज्यादा है. अगर नेटवर्क इंटरफेरेंस मुख्य मुद्दा नहीं है तो आप 2.5GHz वाला राउटर ही खरीदें.

राउटर की स्पीड

किसी भी राउटर की स्पीड उस मौडल में इस्तेमाल किए गए हार्डवेयर पर भी निर्भर करती है. वैसे हर डिवाइस में स्पीड का जिक्र “High Speed Upto” सेक्शन में किया रहता है. जो राउटर स्लो होंगे उनकी कीमत भी कम होगी. अगर जरूरत सिर्फ इंटरनेट से जुड़ने की है तो आप सस्ता राउटर खरीदें. अगर लेपटौप पर हाई डेफिनेशन वीडियो देखने या उसे अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम करने का शौक है तो आपका 300 Mbps राउटर से काम चल जाएगा.

राउटर के एंटीना का रेंज

किसी Wi-Fi राउटर का रेंज जानने का कोई सीधा तरीका नहीं है क्योंकि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है. हालांकि, राउटर के पीछे उसके एंटीने के dBi रेटिंग्स का जिक्र रहता है. अमेरिका के एक नेटवर्क कंसल्टेंट प्रणव राजपारा का कहना है कि किसी छोटे से मिडिल साइज अपार्टमेंट के लिए 2-4dBi रेंज वाला राउटर पर्याप्त है. हालांकि आपके घर में फ्रीज, माइक्रोवेव ओवन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं और तो आपको ऊंची रेंज वाला राउटर लेना होगा. वाई फाई सिग्नल रोकने में दीवारों का भी अहम रोल है. चाहे दीवार कंक्रीट की हो या फिर लकड़ी की, एक स्टडी के मुकाबिक 3 से 4 दीवारों के बाद सिग्नल का स्ट्रेंथ और कमजोर हो जाता है. इसलिए राउटर खरीदने से पहले उसकी dBi प्रापर्टी पर जरूर ध्यान दें.

वैसे इंटरनेट प्रोवाइडर आपको मुफ्त में राउटर उपलब्ध करा रहा है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं,  लेकिन आप बार-बार नेटवर्क और रेंज की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको खुद ही राउटर खरीदने के बारे में सोचना चाहिए. साधारण इंटरनेट कनेक्शन के लिए 150Mbps या 300Mbps वाला राउटर फिट है. इसके लिए आपको 800 रुपये से ऊपर के रेंज में खर्चना होगा. वैसे Netgear, Asus, D-Link और Cisco Linksys पर ही भरोसा दिखाएं.

पौप अप कैमरे के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन हुआ लौन्च

वीवो ने आखिरकार अपने पौप अप कैमरे के साथ वीवो नेक्स एस (Vivo Nex S) और वीवो नेक्स ए (Vivo Nex A) नाम से दो अनोखे स्मार्टफोन को लौन्च कर दिया है. इसमें दिया गया पौप अप कैमरा यानि सेल्फी कैमरा, फोटो क्लिक करते समय कैमरा फोन के सबसे ऊपरी हिस्से से निकलकर बाहर आएगा और फिर अंदर चला जाएगा. इनमें से वीवो नेक्स एस प्रीमियम मौडल है.

वीवो नेक्स एस (Vivo NEX S) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Nex S में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रायड ओरियो 8.1, 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है. फोन में क्वलकाम का स्नैपड्रगैन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256GB व 128GB की स्टोरेज मिलेगी. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. फोन में 4000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा. फोन के 8GB रैम+128GB मौडल की कीमत 4,498 चीनी युआन यानि करीब 47,400 रुपये और 8GB रैम +256GB मौडल की कीमत 4,998 चीनी युआन यानि करीब 52,600 रुपये है.

tech

वीवो नेक्स ए (Vivo NEX A) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रायड ओरियो 8.1, 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है. फोन में क्वालकाम का स्नैपड्रगैन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. फोन में 4000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा. इस फोन की कीमत 3,898 चीनी युआन यानि करीब 41,000 रुपये होगी.

टीवी के दो कलाकारों रिया दीपसी व अभय रायचंद की पहली फिल्म ‘‘भागते रहो’’

छोटे परदे के दो कलाकारों रिया दीपसी और अभय रायचंद ने अंततः बौलीवुड में कदम रख दिया है. इन दोनों की पहली एक्शनरोमांटिक हास्य फिल्म ‘‘भागते रहो’’ प्रदर्शन के लिए तैयार है.

‘‘साक्षी’’ क्रिएशंस के बैनर तले निर्माता सुनील तिवारी व सह निर्माता रिखब जैन तथा निर्देशक प्रफुल तिवारी की फिल्म ‘‘भागते रहो’’एक हास्य फिल्म है, जिसका मोशन पोस्टर और ट्रेलर मशहूर कलाकार मुकेश खन्ना के हाथों लोकार्पित किया गया.

इस फिल्म में रिया दीपसी व अभय रायचंद के साथ ही राजपाल यादव, सुनील पाल, गोपी भल्ला, दिनेश हिंगू, शेखर शुक्ला, नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, भूपेंद्र व अन्य.

bollywood

फिल्म‘‘भागते रहो’’की कहानी फिल्म के नायक फतेह सिंह यानी कि अभय रायचंद के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि भोलेपन व मूर्खता की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता है. तब वह अपने पैतृक शहर आ जाता है, जहां वह नौ अलग अलग किरदारों से मिलता है और फिर उसकी जिंदगी में जो कुछ होता है, वह लोगों को हंसाने के लिए काफी है.

तो ‘‘कलंक’’ में इस किरदार में होंगी सोनाक्षी सिन्हा

करण जोहर की महत्वाकांक्षी एपिक पीरियड ड्रामा वाली फिल्म ‘‘कलंक’’ में छह नामचीन कलाकार अभिनय कर रहे हैं. इन्ही कलाकारों में एक हैं सोनाक्षी सिन्हा. सूत्रों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा तेरह जून, बुधवार से मुंबई में फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

bollywood

उन्होंने हाल ही में आनंद एल रौय निर्मित फिल्म ‘‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’’ की शूटिंग पूरी की है. सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘कलंक’’ में सोनाक्षी सिन्हा एक बंजारन के किरदार में नजर आने वाली हैं. वैसे वह इस फिल्म में आदित्य रौय कपूर के किरदार की पत्नी के किरदार में होंगी.

bollywood

वैसे सोनाक्षी सिन्हा का दावा है कि वह ‘कलंक’ में जैसा किरदार निभा रही हैं, वैसा किरदार अब तक उन्होनें किसी भी फिल्म में नहीं निभाया है. फिल्म ‘‘कलंक’’ में सोनाक्षी सिन्हा व आदित्य रौय कपूर के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट व वरूण धवन हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें