Download App

मैदान के बाहर अपने राज्य झारखंड में धोनी ने बना डाला यह रिकौर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी मैदान में तो अक्सर ही नए-नए रिकौर्ड बनाते रहते हैं लेकिन अब उन्होंने मैदान के बाहर भी एक रिकौर्ड बनाया है. जी हां दरअसल धोनी वित्तीय वर्ष 2017-18 में झारखंड के लिए सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने 2017-18 के लिए 12.17 करोड़ रूपए टैक्स जमा किया है. बिहार और झारखंड में महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक टैक्स देने वाले शख्स बने हैं. बिहार और झारखंड के आयकर विभाग हेडक्वार्टर की ज्वाइंट कमिश्नर निशा अरोन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि धोनी ने वित्त साल 2017-2018 में बिहार-झारखंड क्षेत्र से सबसे अधिक टैक्स जमा किया है.’

धोनी पिछले कई सालों से लगातार बिहार और झारखंड में ये रिकौर्ड अपने नाम कर रहे हैं. धोनी ने 2016-17 में भी सबसे अधिक 10.93 करोड़ टैक्स जमा किया था. फोर्ब्स के अनुसार धोनी की 2017 में धोनी की कमाई लगभग 63.77 करोड़ थी.

sports

आपको बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वन डे की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हैं. क्रिकेट से सैलेरी के अलावा धोनी कई ब्रैंड को एंडौर्स करते हैं और साथ ही धोनी की इंडियन सुपर लीग में भी एक टीम है.

वहीं अगर संस्था की बात करें तो झारखंड में सबसे अधिक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने टैक्स अदा किया है. रांची स्थित आयकर भवन में आयोजित एक प्रेस कौन्फ्रेंस में प्रधान आयकर आयुक्त वी महालिंगम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर संग्रह के मामले में वित्तीय वर्ष 2017-18 में झारखंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा आयकर संग्रह किए गए हैंवी महालिंगम के मुताबिक व्यक्तिगत आयकर संग्रह के मामले में भी राज्य ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार 88 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कराते हुए 2217 करोड़ रुपये संग्रह किये गये हैं. वहीं अगले वर्ष के लिए 2560 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है.

अगर भारत ने मानी ट्रंप की यह शर्त, तो पेट्रोल डीजल पर खड़ा हो सकता है संकट

भारत अब सऊदी अरब की बजाय ईरान से ज्‍यादा तेल खरीद रहा है. सऊदी अरब भारत को तेल आयात करने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर था लेकिन ईरान ने तेल आयात की आकर्षक वित्‍तीय योजना के जरिए सऊदी अरब को इस मामले में पछाड़ दिया. तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बताया कि ईरान चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की सरकारी तेल कंपनियों को कच्चे तेल का निर्यात करने वाला दूसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता रहा है.

हालांकि अमेरिका की सख्‍ती के कारण भारत को ईरान से तेल आयात रोकना पड़ सकता है. क्‍योंकि ईरान के खिलाफ इस समय अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं. इससे उसके साथ कोई भी देश कारोबारी गतिविधि नहीं कर सकता.

अमेरिका ने मई में तोड़ दिया था करार

अमेरिका ने 8 मई 2018 को ईरान के साथ हुए संयुक्त वृहद कार्य योजना वाले अंतरराष्ट्रीय समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी इसके साथ ही कच्चे तेल का आयात करने सहित ईरान के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों पर फिर से प्रतिबंध लगाने संबंधी आम पूछे जाने वाले कुछ सवाल भी जारी किये थे.

business

ईरान से 56 लाख टन कच्‍चा तेल आयात हुआ

पिछले वित्त वर्ष में सरकारी तेल कंपनियों ने ईरान से आयात होने वाले कच्चे तेल में कटौती की थी. इस साल पहली तिमाही अप्रैल-जून में इन तेल कंपनियों ने ईरान से 56.70 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया. यह मात्रा सऊदी अरब से अधिक रही.

इराक के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने सबसे ज्यादा कच्चा तेल ईरान से खरीदा. धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में कहा कि 2017-18 के दौरान तेल विपणन कंपनियों ने कुल 98 लाख टन कच्चे तेल की खरीदारी की जबकि इससे पिछले साल में इन कंपनियों ने कुल एक करोड़ 30 लाख टन कच्चा तेल आयात किया.

इंडियन औयल व एचपीसीएल ने किया तेल आयात

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 3 माह के दौरान सरकारी तेल कंपनियों ने 56.70 लाख टन कच्चा तेल आयात किया. इसका मूल्य 19,978.46 करोड़ रुपये रहा. ईरान से कच्चे तेल का आयात करने वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल), इंडियन औयल कौरपोरेशन (आईओसी) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कौरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) शामिल हैं.

अभिनय प्रशिक्षण के पक्षधर हैं नवाजुद्दीन सिद्दिकी

समय के साथ बहुत कुछ बदलता रहा है. समाज व सिनेमा भी बदला. एक वक्त वह था जब कोई भी युवक अभिनय के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने लगता था. पर अब ऐसा नही है. अब हर कलाकार बौलीवुड का हिस्सा बनने से पहले काफी तैयारियां करके आता है. वह देश विदेश से अभिनय का प्रशिक्षण लेता है. सिनेमा इन दिनों बौलीवुड में हर कलाकार अभिनय का प्रशिक्षण लेकर ही आ रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भी अभिनय से जुड़ने से पहले ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’से प्रशिक्षण लिया था. उनकी राय में अभिनय का प्रशिक्षण वर्तमान समय में हर कलाकार के लिए बहुत मददगार साबित होती है..

‘आइफा अवार्डस’’ में फिल्म ‘‘मौम’’ के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद एक खास मुलाकात के दौरान अभिनय प्रशिक्षण की चर्चा चलने पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा-‘‘मुझे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय को लेकर शून्य से पूरी जानकारी दी गयी. वहां पर विश्व साहित्य के साथ साथ अभिनय के हर पक्ष और थिएटर का प्रशिक्षण मिला. हम तरह तरह की फिल्में देखते हैं, उन पर बहस करते हैं. इस तरह हम फिल्म निर्माण के तमाम पक्षों को सीखते हैं. मेरी राय में जिस क्षेत्र में आप काम करना चाहते हैं, उसकी जानकारी हासिल करना, उसका प्रशिक्षण हासिल करना सदैव लाभदायक सिद्ध होता है.’’

वह आगे कहते हैं- ‘‘देखिए, वक्त व सिनेमा काफी बदल चुका है. अब सेट पर ट्रेनिंग देने वाला मसला नहीं रहा. अब सिर्फ चेहरे की खूबसूरती के आधार पर आपको फिल्मों में अभिनय करने का मौका नहीं मिल सकता. एक वक्त वह था, जब चाकलेटी चेहरे वाले कलाकार को फिल्में मिल जाती थीं, पर अब ऐसा संभव नहीं है. इसलिए जरूरी है कि यदि आपको अभिनय करना है, तो पूरी तरह प्रशिक्षित होकर ही अपनी किस्मत आजमाएं. मेरी राय में अभिनय का प्रशिक्षण कलाकार को हर मायने में मदद करता है.’’

वर्ल्ड कप 2019 : जानिए कब, कहां और किसकी होगी भिडंत

अगले साल यानी 2019 में इंग्लैंड में होने वर्ल्डकप के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में पांचवी बार खेला जाएगा. 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इस साल 10 टीमें  हिस्सा लेंगी. ये मैच ओवल में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा. उसका पहला मुकाबला अफ्रीका के साथ साउथंप्टन के हैंपशायर में होगा.

भारत 5 जून से शुरू करेगा अभियान

1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया टीम इंडिया 2019 वर्ल्डकप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और अपने नौ राउंड रॉबिन लीग मैचों को छह अलग-अलग स्थलों पर खेलेगी. भारतीय टीम साउथेम्प्टन (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान), बर्मिंघम (इंग्लैंड और बांग्लादेश) और मैनचेस्टर (पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) में दो-दो मैच जबकि ओवल (औस्ट्रेलिया), नौटिंघम (न्यूजीलैंड) और लीड्स (श्रीलंका) में एक-एक मैच खेलेगी.

टीम इंडिया के वर्ल्डकप में इन टीमों से होंगे मुकाबले

5 जून : दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून : औस्ट्रेलिया ( ओवल )

13 जून : न्यूजीलैंड ( नौटिंघम )

16 जून : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

sports

22 जून : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून : वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून : इंग्लैंड (बर्मिंघम)

दो जुलाई : बांग्लादेश (बर्मिंघम)

छह जुलाई : श्रीलंका (लीड्स)

नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)

11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)

14 जुलाई : फाइनल (लौर्ड्स)

16 जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रौफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलने के 2 साल बाद भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का मौका होगा. साल 2015 की सेमीफाइनलिस्ट टीम इंडिया इस बार विराट कोहली ने अगुवाई में वर्ल्ड कप खेलेगी.

यहां खेले जाएंगे मैच

2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं. सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लौर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टौन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन, कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट. विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

7 मैच डे-नाइट होंगे

पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच डे-नाइट होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में औस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा. उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

अफगानिस्तान भी खेलेगा वर्ल्ड कप

मौजूदा चैंपियन औस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को क्वॉलिफायर चैंपियन अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो ब्रिस्टल में डे/नाइट मैच खेला जाएगा. मौजूदा आईसीससी चैंपियंस ट्रौफी विजेता और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 बार की पूर्व चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगा. विंडीज टीम मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन है और उसका पाक के खिलाफ मैच 31 मई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर विराट को बताया बदमाश बिल्ला

टीम इंडिया इस वक्त अपने इंग्लैंड दौरे पर है. 3 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर इस दौरे का आगाज किया, लेकिन वन-डे सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद बाकी दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अब 1 अगस्त से भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जो 11 सितंबर तक चलेगी. वन-डे सीरीज के खत्म होने और टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी खाली वक्त में इंग्लैंड में मस्ती कर रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस खाली वक्त में परिवार और साथियों के साथ वक्त बिता रहे हैं. खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी इस मस्ती की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिखर धवन ने भी कप्तान विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है और कोहली का एक कार्टून कैरेक्टर बताया है.

शिखर धवन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की और मजेदार अंदाज में विराट कोहली को एक कार्टून कैरेक्टर (टौम एंड जेरी) के साथ जोड़ दिया. इस तस्वीर में विराट कोहली एक लाल रंग की कैप पहने हुए हैं. शिखर धवन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन लिखा- टौम एंड जेरी वाला बदमाश बिल्ला@ विराट कोहली….और मैं जग्गा जट्ट.

Tom nd jerry waala badmaash billa @virat.kohli main jagga jatt>

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. शिखर धवन ने इंग्लैंड से इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे है. शिखर धवन ने अपनी पत्ना आयशा मुखर्जी, दोनों बेटियों और बेटे के साथ  बकिंघम पैलेस के बाहर की तस्वीर भी शेयर की थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट एक अगस्त से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट क्रिकेट के ‘मक्का’ कहे जाने वाले लौर्ड्स में होगा. टी-20 और वन-डे सीरीज में शिखर धवन बहुत अच्छी फौर्म में नहीं दिखे. टीम इंडिया के मध्यक्रम में भी स्थायित्व दिखाई नहीं पड़ा. सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास नहीं कर पाए.

अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी लाइव ट्रेन की जानकारी

सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अब कई सारी सेवाएं औनलाइन दी जाने लगी हैं. लोगों के लिए किसी भी चीज की जानकारी को औनलाइन लेने में काफी सुविधा होती है. अब लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे ने भारत के 20 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है.

सूत्रो के अनुसार अब आपको व्हाट्सऐप पर ही जानकारी मिल जाएगी कि आपकी ट्रेन कहां है और कितनी देर में आपके स्टेशन पर आएगी. रेलवे की इस सेवा से देश की आम जनता को इंक्वायरी के लिए 139 पर कौल करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

व्हाट्सऐप पर ट्रेन की जानकारी के लिए करें ये काम

अगर आप भी अपने व्हाट्सऐप पर ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं कि आपकी ट्रेन कहां है तो फटाफट इस नंबर 7349389104 को अपने फोन में सेव कर लीजिए. अब आपको सिर्फ इतना करना है कि जिस ट्रेन का आप लाइव स्टेटस जानना चाहते हैं उस ट्रेन का नंबर इस फोन नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए भेजना है. मैसेज भेजने के बाद 10 सेकेंड के भीतर में आपको आपकी ट्रेन का लाइव अपडेट मिल जाएगा. मैसेज में आपको ट्रेन कहां है, कितनी देर में अगले स्टेशन पर पहुंचेगी और कितनी देरी से चल रही है. ऐसी सभी जानकारियां आपको मिल जाएगी.

इंस्टाग्राम बताएगा कौन औनलाइन है और कौन औफलाइन…

इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने प्लेटफौर्म पर लाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है. इसी कड़ी मे इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर जारी किया गया है जिसकी मदद से यह पता चल सकेगा आपके फौलोवर्स कब औनलाइन और कब औफलाइन हैं. फौलोवर्स और दोस्तों को औनलाइन दिखाने के लिए इंस्टाग्राम ब्लू डौट का इस्तेमाल करेगा. हालांकि यह फीचर कितने काम का है यह तो समय ही बताएगा.

वैसे किसी के भी औनलाइन होने के पता आपको तभी चले सकेगा जब आप उन्हें डायरेक्ट मैसेज करेंगे. ऐसा लगता है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अपने ऐप को फोटो शेयरिंग के साथ चैटिंग ऐप बनाने की तैयारी कर रहा है. साथ ही आपको बता दें कि आप सिर्फ उन्हीं फौलोवर्स को औनलाइन देख सकते हैं जो आपको फौलो करते हैं और आप उन्हें फौलो करते हैं.

हालांकि अगर आप यह चाहते हैं कि आपको कोई औनलाइन ना देखे तो आप इसकी सेटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर एक्टिविटी स्टेटस को औन और औफ करना होगा. यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों प्लेटफौर्म के लिए उपलब्ध है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमां ने बनाया ये रिकौर्ड

आजकल जबरदस्त फौर्म में चल रहे पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां ने एक और रिकौर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 5वें वनडे के दौरान उन्होंने वनडे इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरे कर लिए हैं, फखर ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स का रिकौर्ड तोड़ा.

रिचर्ड्स ने 21 पारियों में ये इस आंकड़े को पार किया था लेकिन फखर ने इसके लिए केवल 18 पारियां ली. अब तक फखर अपने छोटे से वनडे करियर में कई रिकौर्ड्स तोड़ चुके हैं. रिचर्ड्स के अलावा कई और बल्लेबाज है जिन्होंने 21 पारियों में ही एक हजार रन पूरे किए हैं. इनमे इंग्लैंड के केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रौट, साउथ अफ्रीका के डि कौक, पाकिस्तान के ही बाबर आजम शामिल है. भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है. विराट ने 23 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.

इससे पहले फखर ने चौथे वनडे में नाबाद 210 रन की पारी खेली थी, वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज है. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोर सइद अनवर ने बनाया था. अनवर ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 194 रन की पारी खेली थी.

sports

दोहरा शतक लगाने के साथ फखर ने चौथे वनडे में ही इमाम उल हक के साथ 304 रन की साझेदारी की थी. यह वनडे इतिहास में पहले विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी. इससे पहले किसी ने भी पहले विकेट के लिए 300 रनों की साझेदारी नहीं की थी. फखर और इमाम से पहले ये रिकौर्ड श्रीलंका के उपुल तरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी की थी.

वनडे में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन

इस मैच में फखर ने कई रिकौर्ड्स अपने नाम किए. फखर ने वनडे में बिना आउट हुए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. फखर इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में आउट हुए थे. इसके बाद उन्होंने नाबाद 117, 43 और 210 रन की पारी खेली थी. इस बीच वह एक बार भी आउट नहीं हुए और 5वें वनडे में उन्होंने जैसे ही 38 रन बनाए, वह बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में टौप पर पहुंच गए. इससे पहले ये रिकौर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद युसुफ के नाम था, इस पूर्व बल्लेबाज ने बिना आउट हुए 405 रन बनाए थे.

5 वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकौर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवे वनडे में फखर ने एक और उपलब्धि हासिल की. फखर 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस सीरीज में वह अब तक 475 रन बना चुके हैं. इससे पहले ये रिकौर्ड जिम्बाब्वे के हैल्मिटन मासाकाद्जा के नाम था, जिन्होंने साल 2009/10 में केन्या के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 467 रन बनाए थे.

फखर ने इस मैच से पहले वनडे करियर में 17 मैचों में 75 से ज्यादा की औसत से 980 रन बनाए हैं, खास बात ये हैं कि इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है. फखर ने सबसे पहले अपनी पहचान दुनिया को साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रौफी के फाइनल बताई थी. उस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक जड़ कर अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

राम गोपाल वर्मा पर आग बबूला हुई नम्रता दत्त

राम गोपाल वर्मा और विवादों का चोली दामन का साथ है. राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने बयानों की वजह से खुद को सूर्खियों में बनाए रखते हैं. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘‘संजू’’ के प्रदर्शन के तीन सप्ताह बाद राम गोपाल वर्मा ने ऐलान किया है कि वह संजय दत्त पर दूसरी बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें वह संजय दत्त की वास्तविक कहानी को पेश करेंगें. राम गोपाल वर्मा के इस ऐलान के बाद बौलीवुड और संजय दत्त के परिवार के अंदर भूकंप सा आ गया है. मजेदार बात यह है कि राम गोपाल वर्मा ने उस वक्त संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जब संजय दत्त फिल्म‘संजू’में पत्रकारों को गलत ढंग से चित्रित किए जाने के सवालों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. अब संजय दत्त और उनके परिवार के लोगों को लग रहा है कि यदि मीडिया व सारे पत्रकार इसी तरह फिल्म ‘संजू’ में मीडिया के गलत चित्रण को आधार बनाकर हंगामा खड़ा करते रहे, तो उनकी और राज कुमार हिरानी की संजय दत्त के ईमेज को साफ सुथरा बनाने की सारी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा.

इसी डर के चलते अब संजय दत्त ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में यह कह कर मामले को दबाने का प्रयास किया है कि ‘सिर्फ ईमेज सुधारने के लिए कौन 50 करोड़ खर्च करेगा.’ मगर मामला शात नही हुआ. उल्टे राम गोपाल वर्मा के ऐलान ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है. अब संजय दत्त और उनकी बहनों को लग रहा है कि यदि राम गोपाल वर्मा ने संजय दत्त का कटु सत्य अपनी फिल्म में पेश कर दिया, तो क्या हो सकता है, इसी कारण संजय दत्त की बहन और अभिनेता कुमार गौरव की पत्नी नम्रता दत्त ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कह दिया है कि राम गोपाल वर्मा को यह कदम नहीं उठाना चाहिए.

नम्रता दत्त का कहना है कि, ‘‘संजय दत्त की जिंदगी का अतीत अब अतीत हो चुका है. वह सब खत्म हो चुका है. संजय दत्त अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. इसलिए अब उन्हें उसी को पुनः बाहर लाने का कोई हक नहीं है.’’

इससे पहले फिल्म ‘‘संजू’’ देखकर नम्रता दत्त ने कहा था कि ‘‘मैं फिल्म में परेश रावल को अपने पिता के साथ जोड़कर नहीं देख पायी. कोई भी इंसान मेरे पिता जैसा नहीं हो सकता.’’

बहरहाल, नम्रता दत्त द्वारा राम गोपाल वर्मा के संजय दत्त की बायोपिक बनाने पर एतराज जताने पर बौलीवुड का एक तबका सवाल कर रहा है कि यदि संजय दत्त अपने अतीत को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, तो फिर उन्हें राज कुमार हिरानी के माध्यम से अपनी बायोपिक फिल्म बनाने की जरुरत क्यों पड़ी. जब राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’बनायी, तब नम्रता दत्त ने ऐतराज क्यों नही किया था?

वास्तव में नम्रता दत्त के एतराज की वजह सभी जानते हैं. सभी को पता है कि राम गोपाल वर्मा की पहचान डार्क फिल्म बनाने वाले फिल्मकार के तौर पर है. इसलिए वह संजय दत्त की बायोपिक बनाते समय भी संजय दत्त के जीवन की हर सच्चाई को फिल्म में जरुर पेश करेंगे, जो कि नम्रता दत्त ही क्यों संजय दत्त के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं चाहेगा.

क्यों आया संजय दत्त को गुस्सा..?

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘‘संजू’’ में मीडिया व पत्रकारों को जमकर कोसा गया है. संजय दत्त के गलत कारनामों के लिए भी पत्रकारों को ही कटघरें में खड़ा किया गया है. इतना ही नहीं फिल्म के अंत में मीडिया को गाली भी दी गयी है. वास्तव में यह फिल्म संजय दत्त की साफ सुथरी ईमेज बनाने व उनका महिमा मंडन करने वाली फिल्म है. फिल्म में जिस तरह से पत्रकारों को गालियां दी गयी है, उसे देखते हुए हर पत्रकार संजय दत्त से सवाल जरुर करना चाहेगा.

तो जैसे ही फिल्म ‘‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’’का प्रमोशन शुरू हुआ और संजय दत्त मुंबई में एक स्टूडियो में इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के सामने आए, वैसे ही पत्रकारों ने संजय दत्त से इस मसले पर सवाल कर ही दिया कि उनकी गलतियों को छिपाने के लिए फिल्म ‘संजू’ में मीडिया व पत्रकारों को गलत क्यों बताया गया. पत्रकारों को गाली क्यों दी गयी? सूत्र बताते है कि पहले तो संजय दत्त ने खुद को बचाते हुए चुप रहने का ही प्रयास किया पर ज्यादा सवाल किए जाने पर संजय दत्त ने कहा कि इसके लिए उन्हें दोष नहीं दिया जाना चाहए. क्योंकि फिल्म की पटकथा में मीडिया के खिलाफ कोई भी दृष्य उन्होंने नहीं लिखा है.

सूत्र बताते हैं कि मगर जब हर चैनल से जुड़े पत्रकारों ने संजय दत्त से पत्रकारों की गलत तस्वीर पेश किए जाने पर सवाल करना शुरू किया, तो संजय दत्त अपना आपा खो बैठे और गुस्से में पत्रकारों के साथ अभद्रता के साथ पेश आते हुए कह दिया कि अब वह किसी भी पत्रकार को इंटरव्यू नहीं देंगे. इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त ने फिल्म ‘साहेब बीबी ओर गैंगस्टर’ की प्रचार टीम से कह दिया कि अब वह इस फिल्म का प्रमोशन/प्रचार नहीं करेंगे. जबकि फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकार लगातार फिल्म के प्रचार में योगदान दे रहे हैं.

सूत्र बताते हैं कि जब फिल्म ‘‘साहेब बीबी और गैगस्टर’’ के निर्माता ने फिल्म को हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए संजय दत्त से गुजारिश की कि वह पत्रकारों से मिलें और फिल्म को प्रचारित करें, तब संजय दत्त ने फिल्म के प्रचारक पर कई तरह के आरोप लगाए. संजय दत्त के करीबी सूत्रों का दावा है कि सारी गलती संजय दत्त की नहीं बल्कि प्रचारक की भी है. फिल्म के प्रचारक ने पत्रकारों का सही ढंग से चयन नहीं किया. कई वरिष्ठ पत्रकारों की अनदेखी की. बहरहाल, अब सूत्र बता रहे हैं कि संजय दत्त इस शर्त पर फिल्म के लिए पत्रकारों से बात करने के लिए रजामंद हुए है कि प्रचारक द्वारा सुझाए गए पत्रकारों के नामों पर उनकी अपनी टीम विचार कर तय करेगी कि किस पत्रकार से संजय दत्त बात करेंगे. फिर उन पत्रकारों को लखनउ बुलाकर फिल्म ‘‘प्रस्थानम’’ के सेट पर संजय दत्त इंटरव्यू देंगे.

अब देखना यह होगा कि फिल्म ‘‘प्रस्थानम’’ के सेट पर संजय दत्त पत्रकारों को फिल्म‘संजू’को लेकर उठे जिन सवालों पर अभी गुस्सा आया है, उन सवालों का जवाब क्या देंगे या फिर उनका गुस्सा ही सामने आएगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें