राम गोपाल वर्मा और विवादों का चोली दामन का साथ है. राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने बयानों की वजह से खुद को सूर्खियों में बनाए रखते हैं. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘‘संजू’’ के प्रदर्शन के तीन सप्ताह बाद राम गोपाल वर्मा ने ऐलान किया है कि वह संजय दत्त पर दूसरी बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें वह संजय दत्त की वास्तविक कहानी को पेश करेंगें. राम गोपाल वर्मा के इस ऐलान के बाद बौलीवुड और संजय दत्त के परिवार के अंदर भूकंप सा आ गया है. मजेदार बात यह है कि राम गोपाल वर्मा ने उस वक्त संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जब संजय दत्त फिल्म‘संजू’में पत्रकारों को गलत ढंग से चित्रित किए जाने के सवालों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. अब संजय दत्त और उनके परिवार के लोगों को लग रहा है कि यदि मीडिया व सारे पत्रकार इसी तरह फिल्म ‘संजू’ में मीडिया के गलत चित्रण को आधार बनाकर हंगामा खड़ा करते रहे, तो उनकी और राज कुमार हिरानी की संजय दत्त के ईमेज को साफ सुथरा बनाने की सारी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा.
इसी डर के चलते अब संजय दत्त ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में यह कह कर मामले को दबाने का प्रयास किया है कि ‘सिर्फ ईमेज सुधारने के लिए कौन 50 करोड़ खर्च करेगा.’ मगर मामला शात नही हुआ. उल्टे राम गोपाल वर्मा के ऐलान ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है. अब संजय दत्त और उनकी बहनों को लग रहा है कि यदि राम गोपाल वर्मा ने संजय दत्त का कटु सत्य अपनी फिल्म में पेश कर दिया, तो क्या हो सकता है, इसी कारण संजय दत्त की बहन और अभिनेता कुमार गौरव की पत्नी नम्रता दत्त ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कह दिया है कि राम गोपाल वर्मा को यह कदम नहीं उठाना चाहिए.