असम, तमिलनाडु, बंगाल, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावो में से भारतीय जनता पार्टी को केवल असम में जीत हासिल हुई. खेल की बोली में बात करे तो खेल का परिणाम 5-1 से भाजपा के पक्ष में रहा. भाजपा जीत की खुशी का शोर इस तरह से मचा रही है जैसे खेल का परिणाम उसने सभी मैच जीत लिये हो. जीत के शोर में भाजपा ने यह जताने की कोशिश की कि उसके 2 साल के कार्यकाल से पूरा देश खुश है. केन्द्र में मोदी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.

भाजपा जीत के शोर में दिखाई देने वाले सच को भूल जाना चाहती है. यह कहा जा रहा है कि असम में जिस टीम और मुद्दों ने जीत दिलाई उसको उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी जाये. 5 राज्यों के इन विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा में भाजपा के प्रदर्शन को देखा जाये तो जीत के शोर में न दिखाई देने वाला सच सामने आ जायेगा.

चुनाव परिणामों को थोडा आंकडों की नजर से देखे तो तमिलनाडु में भाजपा को 234 सीटो में 0 सीट, पुडुचेरी में 30 सीट में से 0, केरल में 140 सीट में से 1 बंगाल में 294 में से 3 और असम में 126 में से 88 सीट ही मिली है. महज एक राज्य मे मिली जीत को पूरे देश का जनादेश बताकर केन्द्र सरकार के 2 साल के कामकाज को सर्वश्रेष्ठ बताया जा रहा है.

सीट के अलावा 5 राज्यों के चुनाव परिणामों को पार्टी को मिलने वाले वोट प्रतिशत से देखे तो भी साफ दिखाई देगा कि 2014 के मुकाबले इन चुनावों में भाजपा की लोकप्रियता घटी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में असम में भाजपा को 7 सीटे मिली और उसको वोट प्रतिशत 36.86 था. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने असम में सरकार बनाई पर उसका वोट प्रतिशत घटकर 29.5 रह गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...