सर्दियों के मौसम में हम में से कई लोगों को सुबह उठने, तैयार होने, मेकअप करने और हेयरस्टाइल बनाने में काफी आलस आता है. उस वक्त तो बिना मेहनत किये ही घर से बाहर निकल जाना ज्यादा आसान लगता है. मेकअप तो छोड़िए कई बार हम अपनी स्किन और बालों की भी अच्छे से देखभाल भी नहीं कर पाते ऐसे में हमारे सामने रूखे सूखे बाल, ड्राई स्किन जैसी कई समस्याएं आने लगती हैं. अगर आप उन्हीं लोगों में से एक हैं तो चिंतित ना हों.

ठंडे पानी का इस्तेमाल

सर्दियों में ठंडे पानी से चेहरा धोना एक अच्छा और असरकारी उपाय है. सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. इससे ना केवल आपको फ्रेश महसूस होगा बल्कि इससे आपके पोर्स बंद हो जायेंगे और स्किन टाइट नजर आएगी. ये चेहरे की त्वचा को डीहाईड्रेशन से बचा कर आपके एजिंग प्रोसेस को भी धीमा करते हैं.

रेड लिपस्टिक है आपका परफेक्ट साथी

गर्मी, सर्दी चाहे कोई भी मौसम हो, रेड लिपस्टिक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होती है. अगर आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं या फिर कम मेकअप से ही काम चलाना चाहती हैं तो ये बेस्ट आईडिया है. बस रेड लिपस्टिक लगाकर आप घर से बाहर निकलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वजह से आप कहीं पर भी जाएं अपनी रेड लिपस्टिक साथ रखना ना भूलें.

बालों का काम एक रात पहले ही निपटा लें

सुबह सुबह बालों को धोना काफी भारी काम लग सकता है, खासतौर से सर्दियों के मौसम में. अगर अगली सुबह आपको कोई खास प्रोग्राम अटेंड करना है बेहतर होगा कि ये काम आप एक रात पहले ही कर लें. अगली सुबह सिर्फ आपको अपने बालों को कंघी करनी होगी और आप प्रोग्राम में जाने के लिए तैयार हों जाएंगी. इससे ना सिर्फ आपका समय बचेगा, आप सुबह बालों को गिला करने के डर से भी बच जाएंगी.

करें ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल

आपके पास हौट वाटर बाथ लेने का टाइम नहीं है तो ऐसे समय में ड्राई शैम्पू आपकी मदद कर सकता है. आप बस अपने बालों में ड्राई शैम्पू लगा लें. इससे आपके बाल सौफ्ट और सिल्की बनेंगे और उनका चिपचिपापन भी खत्म हो जाएगा.

अपनी स्किन को भी पहले से करें तैयार

सुबह सुबह स्किन केयर के लिए पूरा रूटीन फौलो करना मुश्किल हो सकता है और इसमें वक्त भी काफी लगता है. आप रात में ही चेहरे की क्लींजिंग, मौइश्चराइजिंग, फेस पैक और सीरम लगाने का काम कर सकती हैं ताकि अगली सुबह आपको ज्यादा समय ना लगे. इससे आपकी त्वचा इस मौसम में भी स्वस्थ रहेगी और अगले दिन घर से बाहर निकलते वक्त ग्लो भी करेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...