घर पर अगर आप भी बनाना चाहते हैं सबसे कम समय में आसान नाश्ता तो वेजिटेबल पफ से बेहतर ऑप्शन कुछ और नहीं हो सकता है.

 

सामग्री:

1 पेकेट रेडीमेड पफ पेस्ट्री शीट

2 टेबलस्पून तेल

1/2 टीस्पून जीरा

1 मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ (लगभग 1/2 कप)

1 छोटा उबला हुआ आलू, कटा हुआ (लगभग 1/2 कप)

1/3 कप कटा हुआ गाजर

1/3 कप हरे मटर (ताजे या फ्रोजन)

1/3 कप कटी हुई हरी बीन्स, वैकल्पिक

चुटकीभर चाट मसाला पाउडर

1/3 टीस्पून आमचूर पाउडर या 1/2 टीस्पून नींबू का रस

1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

चुटकीभर हल्दी पाउडर

चुटकीभर गरम मसाला पाउडर, वैकल्पिक

1 टीस्पून धनिया – जीरा पाउडर

नमक - स्वाद अनुसार

ये भी पढ़ें- FOOD TIPS: खाने का स्वाद बढ़ाते हैं ये 10 खुशबूदार मसाले

भरावन के लिये:

  • एक कडाई/पैन में 2 टेबलस्पून तेल को मध्यम आंच पर गरम करें. उसमें 1/2 टीस्पून जीरा डालें; जब वे सुनहरा हो जाये तब उसमें 1/2 कप बारीक कटे हुए प्याज डालें. प्याज को पारदर्शी होने तक भून लें.
  • उसमें 1/3 कप कटे हुए गाजर, 1/3 कप हरे मटर, 1/3 कप कटी हुई हरी बीन्स और चुटकी भर नमक डालें.
  • सब्जियों को थोडी नरम होने तक मध्यम आंच पर पकाये. इसमें 3-4 मिनट का समय लगेगा.
  • उसमें 1/2 कप कटे और उबले हुए आलू डालें.
  • अच्छे से मिला लें और 1 मिनट के लिये पकने दें.
  • उसमें चुटकीभर चाट मसाला पाउडर, 1/3 टीस्पून आमचूर पाउडर, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, चुटकीभर हल्दी पाउडर, चुटकीभर गरम मसाला पाउडर और 1 टीस्पून धनिया–जीरा पाउडर डालें. मसालो को चख लें और जरुरत लगे तो नमक डालें.
  • अच्छे से मिला लें और एक मिनट के लिये पकने दें. गेस बंध कर दें. वेज पफ के लिये मसालेदार भराई तैयार है. उसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें.

 विधि

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...