कार निमर्ता कंपनी हुंडई ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए समय-समय पर गाड़ियों के फीचर्स में बदलाव करती रही है. इस बार हुंडई वरना के इंटीरियर ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. नई वरना में कार कनेक्टेड ब्लूलिंक दिया गया है.

वहीं 20.32-सेमी-एवीएनटी टचस्क्रीन है जिसके जरिए सभी इन्फोटेनमेंट फंक्शन को चलाना काफी आसान हो गया है.

वहीं नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से ड्राइविंग भी काफी आसान हो गई है, क्योंकि इसमें इंस्ट्ररक्शन की जानकारी को आसानी से पढ़ा भी जा सकता है. यानी नई वरना टेक्नोलोजी के मामले में #BetterThanTheRest है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...