नई हुंडई वरना कार ग्राहकों को काफी लुभा रही है. कंपनी ने पुराने मौडल की जहग इस गाड़ी को ज्यादा बोल्डएडवांस्ड, अट्रैक्टिव और परफॉर्मेंस अवतार में उतारा है.

नई हुंडई वरना अब डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील 16-इंच रबर में मिलेगी. वहीं इसके बाहरी लुक को कंपनी ने काफी लग्जरी लुक दिया है. साथ ही कार को नए रियर बंपर के साथ अपडेट भी किया है.

वरना पहली ऐसी ऐसी कार है जो लुक के मामले से पहले से ही अट्रैक्टिव है. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ट्विन टिप मफलर का इस्तेमाल किया है. यानी इसकी डिजाइन ऐसी है जो आपको हैरान कर सकती है. तो अब आपको कोई और कार देखने की जरूरत नहीं हैक्योंकि Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...